07-08-2012, 06:15 PM | #13071 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि देश के विभिन्न राज्यों में सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए वह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) तथा ऐसी ही अन्य योजनाओं को एक-दूसरे के साथ जोड़ेगी औ महंगाई से निपटने के लिए जरूरी वस्तुओं का आयात करेगी। देश में कमजोर मानसून की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि पीने के पानी और पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने के लिए आपात योजनाएं तैयार हैं। किसानों को वैकल्पिक फसलों में मदद देने के लिए भी आकस्मिक योजनाएं तैयार की गई हैं। चिदंबरम ने कहा कि दुर्भाग्यवश इस बार दक्षिण पश्चिम मानसून उम्मीद से कमजोर रहा है। देश के कई हिस्सों से सूखे जैसी स्थिति की रिपोर्टें मिल रही हैं। उल्लेखनीय है कि दक्षिण पश्चिम मानसून देश की कृषि के लिये काफी महत्वपूर्ण है। जितने हिस्से पर खेती होती है उसका केवल 40 प्रतिशत हिस्सा ही सिंचाई वाला है। इस साल जून-जुलाई के दौरान वर्षा सामान्य से 20 प्रतिशत कम रही है। खरीफ की फसलों विशेषकर मोटे अनाज और दलहन पर इसका असर हुआ है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-08-2012, 06:16 PM | #13072 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
चीन सागर पर अमेरिका पर आग उगली ड्रैगन ने, कहा-मुंह बंद रखो
बीजिंग। चीन ने अमेरिका पर दक्षिण चीन सागर पर क्षेत्र में तनाव पैदा करने के लिए आग में घी डालने का काम करने का आरोप लगाते हुए उसे इस मामले में मुंह बंद रखने की सख्त हिदायत दी है । चीन क ी कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र माने जाने वाले सरकारी समाचारपत्र पीपुल्स डेली के विदेशी संस्करण के संपादकीय में कहा गया, हम अमेरिका से चिल्ला चिल्ला कर रह रहे हैं वह इस मामले में अपना मुंह बिल्कुल बंद रखे। जो मामला चीन की संप्रभुता वाले क्षेत्र से जुडा है .उसमें किसी बाहरी देश का हस्तक्षेप कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है । इसी समाचार के घरेलू संस्करण में अमेरिका के खिलाफ और सख्त भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा गया कि क्षेत्र के देशों को बांटने के लिए उन्हें भडकाकर आग में घी डालने काम करके चीन के साथ जानबूझकर टकराव मोल लेना कोई नया गेम नहीं है, लेकिन पिछले कुछ समय से अमेरिका बार -बार इस तिकडम का इस्तेमाल कर रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-08-2012, 06:17 PM | #13073 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
प्रेमी ने गर्भवती प्रेमिका को ट्रेन से सुरंग में फेंका
जमशेदपुर/चाईबासा। प्रेम और विश्वास को कलंकित करने वाली एक घटना में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक युवक द्वारा अपनी पांच माह की गर्भवती प्रेमिका को चलती ट्रेन से सुरंग में फेंकने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। गंभीर रूप से घायल युवती को जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे पुलिस ने आज बताया कि चक्रधरपुर से पड़ोसी राज्य ओड़िशा के राउरकेला जाने वाली सारंडा पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी से बुधराम सुंडी ने अपनी प्रेमिका नीलमणि सोय को कल हावडा..मुंबई रेलमार्ग पर गोइलकेरा के पास एक रेलवे सुरंग में धोखे से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और खुद बाद में किसी स्टेशन पर उतर कर फरार हो गया। बुरी तरह घायल युवती को रेल पटरी का निरीक्षण कर रहे रेलकर्मियों ने पहले गोइलकेरा फिर चक्रधरपुर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन स्थित गंभीर होने पर रात को उसे जमशेदपुर लाया गया। बताया जाता है कि चक्रधरपुर के सुरगुड़ा पंचायत के हुड़ांगदा गांव की रहने वाली नीलमणि का पास के गांव किशुनपुर निवासी बुधराम से तीन चार वर्ष से प्रेम प्रसंग था। कुछ माह पूर्व वह गर्भवती हो गयी थी और बुधराम पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-08-2012, 06:17 PM | #13074 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हिलेरी ने नेल्सन मंडेला से भेंट की
कुनु (दक्षिण अफ्रीका)। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने नेल्सन मंडेला से उनके ग्रामीण निवास पर भेंट की जहां दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति सेवानिवृति के बाद रह रहे हैं। हिलेरी की दक्षिण अफ्रीका की यात्रा में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित नेता के साथ निजी भोज उनका पहला कार्यक्रम है। वह फिलहाल अफ्रीका की यात्रा पर हैं। दोनों नेताओं ने भोजन से पहले बातचीत की। मंडेला के साथ मुलाकात का ऐसा सम्मान बहुत कम लोगों को मिल पाता है क्योंकि वह उम्र ढलने के साथ ही बहुत ही कमजोर हो गए हैं और ईधर-उधर नहीं जा पाते। इस भेंट से पहले एक अमेरिकी अधिकारी ने मंडेला को महान शख्सियत बताते हुए कहा , ‘‘मादिबा...एक ऐसे शख्स हैं जिनसे उन्होंने (हिलेरी ने) काफी कुछ सीखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है, वह इस भेंट को लेकर बहुत रोमांचित हैं।’’ पिछले महीने मंडेला के 94 वें जन्म दिन पर हिलेरी के पति एवं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने उनसे मुलाकात की थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-08-2012, 06:18 PM | #13075 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
उपराष्ट्रपति चुनाव में जसवंत सिंह को समर्थन देगी अन्नाद्रमुक : जयललिता
चेन्नई। उपराष्ट्रपति चुनाव के एक दिन पहले तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने राजग उम्मीदवार जसवंत सिंह को अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि उनका दृढ मत है कि वास्तविक लोकतंत्र में विपक्ष होना चाहिए। अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने सिंह से मुलाकात करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अगर हमें वास्तविक लोकतंत्र कायम रखना है तो देश में विपक्ष होना चाहिए। सिर्फ इस दलील पर कि सत्तारूढ पक्ष के उम्मीदवार के जीतने की संभावना है, इसका यह मतलब नहीं है कि किसी दूसरे को यह चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।’’ जसवंत सिंह चुनाव में अन्नाद्रमुक से समर्थक मांगने यहां आए हुए थे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सिंह का समर्थन कर रही है क्योंकि ‘‘ मेरा दृढ विश्वास और सिद्धांत है कि किसी भी लोकतंत्र में विपक्ष होना चाहिए।’’ जयललिता ने कहा कि यही वजह है कि हमने जसवंत सिंह की उम्मीदवारी को समर्थन देने का फैसला किया। अन्नाद्रमुक नेता ने सिंह के साथ 1984 से 28 साल पुराने जुड़ाव को याद किया जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और वह दोनों राज्यसभा में थे। जयललिता ने सिंह को भारतीय राजनीति में बेहतरीन और भद्र नेता बताया। जयललिता ने कहा कि जसवंत सिंह के प्रति यह उनका निजी आदर और सम्मान है कि अन्नाद्रमुक ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्म्ीदवारी को समर्थन देने की घोषणा की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-08-2012, 06:18 PM | #13076 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ कांड में पुलिस इंपेक्टर को मिली जमानत
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गुजरात के बहुचर्चित सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ कांड में अभियुक्त पुलिस इंसपेक्टर बालकृष्ण चौबे को अंतरिम जमानत दे दी है ताकि वह अपनी बीमार मां की तीमारदारी कर सके। न्यायमूर्ति आफताब आलम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने आज पुलिस इंसपेक्टर चौबे की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उसे अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। चौबे का कहना था कि उसकी मां कैंसर से जूझ रही है और उसे उनकी देखभाल करनी है। गुुजरात पुलिस के इस इंसपेक्टर ने 2007 में अदालत में समर्पण किया था। इसके बाद से ही वह साबरमती जेल में बंद है। फर्जी मुठभेड़ कांड में चौबे की भूमिका की केन्द्रीय जांच ब्यूरो जांच कर रहा है। सोहराबुद्दीन और उसकी पत्नी कौसर बी को गुजरात के आतंक निरोधक दस्ते ने हैदराबाद से कथित रूप से अगवा कर लिया था। सोहराबुद्दीन को नवंबर, 2005 में फर्जी मुठभेड़ में मारने के बाद उसकी पत्नी की भी हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के चश्मदीद गवाह तुलसीराम प्रजापति का भी आतंक निरोधक दस्ते ने कथित फर्जी मुठभेड़ में सफाया कर दिया था। सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड में गुजरात के मुख्यमंत्री पूर्व गृह मंत्री अमित शाह भी अभियुक्त हैं। अमित शाह को केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने 25 जुलाई 2010 को गिरफ्तार किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-08-2012, 06:20 PM | #13077 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मंगल पर जीवन की संभावना का पता लगाने पहुंचा ‘क्युरियोसिटी’: नासा
ह्यूस्टन। अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र ‘नासा’ के सबसे आधुनिक अंतरिक्ष यान का पैर मंगल की धरती पर पड़ना मानव के अंतरिक्ष की खोज की चाहत और उसपर मिली विजय की खुशी का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था । दो वर्ष से चल रहे इस अनुसंधान कार्य का लक्ष्य यह पता लगाना है कि क्या मंगल पर कभी जीवन धारण करने के लायक परिस्थितियां थीं या फिर भविष्य में वहां कभी ऐसी स्थिति पैदा हो सकेगी । नासा का कहना है कि 2.5 अबर डॉलर की लागत से बना रोबोटिक ‘क्युरियोसिटी’ 4.8 किलोमीटर उंचे एक पर्वत के तल में बहुत आराम से उतरा । इस सफलता की खुशी से झूम रहे नासा के इंजीनियर एलेन चेन ने नियंत्रण कक्षा में दावा किया, ‘सतह पर उतरने की पुष्टि हो गई ।’ अमेरिका का अत्याधुनिक अंतर्ग्रहीय रोवर मंगल के हल्के वातावरण को चीरते हुए मानक समयानुसार सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर (भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे) सुरक्षित लाल ग्रह पर उतर गया । ‘क्युरियोसिटी’ के मंगल पर सुरक्षित उतरने की खुशी अभी लोगों के चेहरे पर दिख ही रही थी तभी उसने ग्रह की पहली श्वेत-श्याम तस्वीर भेजी । उसके तुरंत बाद एक बहुत बड़ी (256 बाई 256 पिक्सल) की तस्वीर प्रयोगशाला के स्क्रीन पर नजर आयी । यह अभी तक मंगल पर भेजे गए यानों में सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक है । एक कार के आकार का करीब एक टन भारी यह रोवर एक ‘स्काई क्रेन’ की मदद से मंगल की सतह पर उतरा । ‘क्युरियोसिटी’ से पहली तस्वीर मिलने के बाद ‘ल कनाडा फ्लिंट्रिज’ स्थित ‘जेट प्रोपल्शन लैबरोटरी’ के परिसर में और मिशन के नियंत्रण कक्ष में मौजूद इंजीनियरों की तालियों की गूंज सुनायी देने लगी । उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे और एक दूसरे को बधाई देते हुए गले मिल रहे थे । उल्लास से भरे नासा के प्रशासक चार्ल्स बोल्डेन ने कहा, ‘‘आज तक का बना सबसे अत्याधुनिक रोवर क्युरियोसिटी अब लाल ग्रह :मंगल: के सतह पर पहुंच गया है । वह यह पीढियों पुराने सवालों जैसे मंगल पर कभी जीवन था... या फिर भविष्य में कभी उसमें जीवन धारण करने की क्षमता आ सकेगी का जवाब खोजेगा ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्युरियोसिटी का उतरना मंगल पर मानव के पांव पड़ने की ओर महान कदम है ।’’ आशा की जा रही है कि ‘क्युरियोसिटी’ मंगल से जीवन के चिन्हों के बारे में सबूत एकत्र कर ग्रह के बारे में मानव की समझ को क्रांतिकारी मोड़ देगा । यह यान मंगल के बारे में मानव की समझ को और बढाएगा और वहां के चट्टानों और मिट्टी पर विस्तृत विश्लेषण के लिए नमूनों को पृथ्वी पर वापस लेकर भी आएगा । नासा की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘क्युरियोसिटी’ में 10 वैज्ञानिक उपकरण लगे हुए हैं... इनमें से कुछ का उपयोग मंगल पर पहली बार होगा । इसमें दूर से ही चट्टानों के तत्वीय प्रकृति के बारे में पता लगाने के लिए ‘लेजर फायरिंग इंस्ट्रूमेंट’ जैसा उपकरण शामिल है । रोवर अपने रोबोटिक बाहों के अंत पर बने ड्रिल का उपयोग कर ग्रह से चट्टानों के भीतरी भागों के नमूने एकत्र करेगा और उसे अपने भीतर बनी विश्लेषण प्रयोगशाला में भेजेगा । ‘क्युरियोसिटी’ के उतरने के तुरंत बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नासा को भेजे अपने संदेश में कहा, ‘आज रात, मंगल ग्रह पर, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (अमेरिका) ने इतिहास बनाया है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक ऐसा कदम है जिसने इस अंतरिक्ष एजेंसी को जरूरत के वक्त बढावा दिया है, यह साबित करता है कि तमाम समस्याएं और बाधाएं भी अमेरिका के हौसलों को पस्त नहीं कर सकते हैं।’ उन्होंने मौके पर चौका मारते हुए अभिनव प्रयासों, प्रौद्योगिकी और प्राथमिक अनुसंधान में बुद्धिमतता के साथ निवेश करने की बात भी कही, जिसने हमारे देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में अग्रणी बनाया है । ओबामा ने वर्ष 2030 तक मानव को मंगल पर भेजने का लक्ष्य रखा है । दूसरी ओर नासा के सह-प्रशासक जॉन ग्रुन्सफेल्ड ने कल कहा था कि हो सकता है एक दिन मानव वहां रहने भी सक्षम हो। वैज्ञानिकों को मंगल पर जल के प्रमाण मिले थे हालांकि आज यह ग्रह सूखा है, इसका वातावरण बहुत पतला है, यहां बहुत ठंड होती है और धूल भरी तेज आंधियां चलती हैं। ‘क्युरियोसिटी’ में जीवन या अवशेषों को खोजने के लिए कोई उपकरण नहीं है । अपनी इस यात्रा के दौरान वह जीवन के लिए आवश्यक मूलभूत तत्वों जैसे कार्बन, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, सल्फर और आॅक्सीजन की खोज करेगा । नवंबर में अपनी यात्रा शुरू करने वाली ‘क्युरियोसिटी’ ने मंगल पर पहुंचने के लिए 57 करोड़ किलोमीटर की यात्रा की है । यह पुराने रोवर्स ‘स्पीरिट’ और ‘आॅपरचुनिटी’ के मुकाबले दो गुना लंबा और पांच गुना भारी है । इस अभियान को सफल बनाने वाली टीम में शामिल भारतीय वैज्ञानिक अमिताभ घोष का कहना है, ‘हम बहुत, बहुत चिंतित थे । यह बहुत मुश्किल काम था । कल्पना कीजिए आप सतह पर उतरने की कोशिश कर रहे हैं और आप तकनीकों के गुच्छों के बीच घिरे हैं और उनका उपयोग कर रहे हैं जिन्हें इससे पहले कभी साथ में इस्तेमाल नहीं किया गया और सबसे बड़ी बात आपको वातावरण के बारे में बहुत कम जानकारी है ।’ उन्होंने एनडीटीवी से कहा, ‘यह बहुत बड़ा काम था । यह एक ऐसा क्षण है जो पांच-छह वर्षों से काम कर रहे हजारों लोगों की मेहनत का परिणाम है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-08-2012, 06:20 PM | #13078 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
‘क्युरियोसिटी’ के मंगल अभियान में प्रमुख भूमिका निभाई एक भारतीय वैज्ञानिक ने
ह्यूस्टन। नासा के महत्वकांक्षी मंगल परियोजना के अंतरिक्ष यान ‘क्युरियोसिटी’ को ग्रह पर उतारने के लिए जगह चुनने में भारतीय वैज्ञानिक अमिताभ घोष की महत्वपूर्ण भूमिका रही । नासा के ‘मार्स एक्सप्लोरेशन रोवर मिशन’ के ‘साइंस आपरेशंस वर्किंग ग्रुप’ के प्रमुख घोष ने रोवर के उतरने के स्थान को ‘बेहद रोमांचक’ और ‘महान संभावनाओं’ से भरपूर बताया । सफलता से खुश घोष ने मिशन की चुनौतियों के बारे में कहा, ‘हम बहुत बहुत चिंतित थे । यह बहुत मुश्किल काम था । कल्पना कीजिए आप सतह पर उतरने की कोशिश कर रहे हैं, आपके सामने तमाम ऐसी तकनीकों का गुच्छा है जिनका आपने पहले कभी एक साथ उपयोग नहीं किया है, आप उनका परीक्षण कर रहे हैं और वहां के वातावरण के बारे में भी आपको बहुत कम जानकारी है ।’’ उन्होंने एक निजी टीवी चैनल को कहा, ‘‘यह बहुत बड़ा काम था । यह क्षण हजारों लोगों के पांच-छह वर्ष की मेहनत के बाद आया है । अगर यह क्रैश हो जाता तो फिर उसके बाद कुछ नहीं बचता।’ घर से (पृथ्वी से) 24, 78, 38, 976 किलोमीटर दूर ‘गेल क्रेटर’ को रोवर उतारने के लिए चुना गया क्योंकि कक्षा से देखने पर वहां चिकनी मिट्टी (क्ले) और सल्फेट खणिज का संकेत मिला था । घोष ने कहा, ‘‘क्ले जल से संबंधित वातावरण में ही पैदा होता है । हमें इस क्रेटर में परतों जैसी संरचना भी दिखी थी । पृथ्वी पर हमें अवसादी चट्टानों में परतें दिखाई देती हैं जो जल के मौजूद होने का सबूत है।’ ‘क्यूरियोसिटी’ रोवर के सफलतापूर्वक मंगल ग्रह की सतह पर उतरने को असाधारण और अद्भुत उपलब्धि करार देते हुए भारतीय अंतरिक्ष विशेषज्ञों ने इसकी सराहना की। इस बीच कोलकाता में जानेमाने परमाणु वैज्ञानिक विकास सिन्हा ने कहा कि ‘क्यूरियोसिटी’ के सफलतापूर्वक मंगल पर उतरने से सौर तंत्र के मूल को समझने में मदद मिलेगी। साहा परमाणु भौतिकी संस्थान के पूर्व निदेशक सिन्हा ने कहा कि हमारे सौर तंत्र और ब्रह्मांड के रहस्यों से पर्दा उठाने में मनुष्य जाति को मदद मिलेगी।’ इस बीच बिड़ला तारामंडल के निदेशक डी पी दुआरी ने कहा कि ‘क्यूरियोसिटी’ पूरी तरह रासायनिक प्रयोगशाला है जिसमें छह स्पेक्ट्रम एनालाइजर और पांच अलग-अलग क्षमताओं के कैमरे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-08-2012, 06:21 PM | #13079 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
संप्रग ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में समन्वय समिति गठित की
नई दिल्ली। केंद्र में सत्तारूढ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में समन्वय समिति के गठन की घोषणा की ताकि गठबंधन का कामकाज सुचारू रूप से चलाया जा सके । इस संबंध में राकांपा की मांग पर कुछ समय तक कांग्रेस के साथ उसका गतिरोध था। गठबंधन के सभी सहयोगी इस समिति का हिस्सा हैं हालांकि द्रमुक, तृणमूल और राकांपा ने अपने प्रतिनिधि के नाम की अभी तक घोषणा नहीं की है। समन्वय समिति की पहली बैठक आठ अगस्त को बुलायी गई है। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी इस समिति की अध्यक्ष है जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री ए के एंटनी, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे आदि सदस्य हैं। संप्रग सरकार के आठ वर्षो के कार्यकाल में पहली बार सहयोगी दल की सदस्यता वाले समन्वय समिति का गठन किया गया है। संप्रग के पहले कार्यकाल के दौरान केवल कांग्रेस और वामदलों के बीच समन्वय समिति थी। संप्रग समन्वय समिति का गठन एक पखवाड़े पहले उस समय किया गया था जब राकांपा नेता शरद यादव और प्रफुल्ल पटेल ने सरकार से हटने की धमकी दी थी। राकांपा की मांग को मानते हुए कांग्रेस ने 24 जुलाई को समन्वय समिति गठित करने पर सहमति व्यक्त की थी। समन्वय समिति की स्थापना तब की गई थी राकांपा प्रमुख शरद पवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और इस विषय पर चर्चा की। इस विषय पर करीब एक सप्ताह तक गतिरोध रहा था और पवार एवं पटेल ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। दोनों दलों की ओर से बाद में जारी बयान में कहा गया कि ऐसी व्यवस्था बनायी जायेगी ताकि संप्रग के सहयोगी महीने में कम से कम एक बार मिले और नीतियों एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करें। गठबंधन सहयोगियों में केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह की रालोद, आईयूएमएल के ई अहमद और नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला समिति में प्रतिनिधित्व करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-08-2012, 06:21 PM | #13080 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
स्पेक्ट्रम नीलामी कराने का काम टाइम्स इंटरनेट को
नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी कराने का काम गुड़गांव की टाइम्स इंटरनेट लि. (टीआईएल) को सौंपा है। मामले से जुड़े डॉट के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। स्पेक्ट्रम नीलामी कराने वाली कंपनियों के चयन की दौड़ में तीन कंपनियां थीं। तकनीकी बोली प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिर्फ टीआईएल ही वित्तीय बोली में सफल रही। मुंबई की एनसीडीईएक्स स्पाट एक्सचेंज तथा बेंगलूर की कर्नाटक स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन ने भी बोली लगाई थी। वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अगुवाई वाला मंत्रियों का अधिकार प्राप्त समूह नीलामी की समय सारिणी पर विचार करेगा। डॉट इसे टीआईएल के साथ मिलकर तैयार करेगा। अगले कदम के तहत डॉट सूचना ज्ञापन (आईएम) जारी करेगा, जो अंतिम दस्तावेज होगा। इसमें स्पेक्ट्रम की नीलामी की पूरी जानकारी होगी। पिछले कार्यक्रम के अनुसार डॉट की योजना आईएम 27 अगस्त को जारी करने की है, जो उच्चतम न्यायालय द्वारा नीलामी की प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा 31 दिन से चार दिन पहले ही है। ऐसे में सरकार के पास 13 प्रक्रियाआें को पूरा करने के लिए सिर्फ चार दिन का समय होगा। स्पेक्ट्रम की नीलामी सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज, यूनिनॉर तथा वीडियोकॉन जैसी कंपनियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इन कंपनियों का लाइसेंस उच्चतम न्यायालय के आदेश से रद्द हो गया है। लेकिन ये कंपनियों नीलामी के जरिये स्पेक्ट्रम खरीदकर अपना परिचालन जारी रखना चाहती हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|