10-08-2012, 10:11 PM | #13371 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पटना। बिहार पुलिस ने गया की एक छात्रा के साथ कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में कथित बलात्कार की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए आज कहा कि मामला प्रेम प्रसंग में भागने का था। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने आज संवाददाताओं से कहा कि गया की एक छात्रा के साथ कैमूर जिले के कुदरा में आठ अगस्त को सामूहिक बलात्कार की मीडिया में आयी खबरें गलत थी। लड़की प्रेम प्रसंग में विवाह के लिए परिवार पर दबाव बनाने के लिए मुगलसराय भाग गयी थी। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में किसी प्रकार से भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। मुगलसराय से ट्रेन से लौटते समय वह साथी महिला यात्रियों के साथ विवाद के कारण कुदरा में उतर गयी थी। उन्होंने बताया कि लडकी ने मनगढंत कहानी बनाकर उसे सामूहिक दुष्कर्म का रूप देने का प्रयास किया। अदालत के समक्ष बयान में लडकी ने किसी प्रकार से अपहरण और दुष्कर्म से इनकार किया है। कुमार ने बताया कि उसका गया के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी आशुतोष राज नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। लडकी के पिता के बयान पर गया पुलिस ने मामला दर्ज कर कैमूर जाकर मामले की छानबीन की और मामले का खुलासा किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-08-2012, 10:11 PM | #13372 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नौसेना ने तैयार किया वित्तीय सूचनाओं का हाईवे
‘वित्तीय सूचना प्रणाली’ से आनलाइन होगा पाई-पाई का हिसाब नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने सैन्य बलों में एक अनूठी पहल करते हुए अपने सभी वित्तीय कार्यकलापों को एक तरह के वित्तीय सूचना हाइवे से जोड़ दिया है। इसके जरिए नौसेना के मुख्यालय को हर विभाग में खर्च हो रही पाई-पाई का हिसाब मिलता रहेगा। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी शनिवार को इस ‘वित्तीय सूचना प्रणाली’ को राष्टñ को समर्पित करेंगे। नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस वित्तीय सूचना प्रणाली के जरिए नौसेना अब पूरी तरह आॅनलाइन बजट एवं खर्च प्रबंधन करेगी और इससे महत्वपूर्ण निर्णय लेने का समय काफी कम हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि नौसेना की 600 से अधिक यूनिटें अब 500 से अधिक श्रेणियों के खर्चों को एक ही प्रणाली से जोड़ देंगी और इससे नौसेना में नई वित्तीय क्रांति का सूत्रपात होगा। यह प्रणाली एक हजार घंटे के मानवीय परिश्रम से 22 महीने में तैयार हुई है और इस पर 32 करोड़ रुपए खर्च आया है। इसमें नौसेना के भीतर वित्तीय सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा और नई दिल्ली स्थिति सर्वर से यह प्रणाली संचालित होगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-08-2012, 10:11 PM | #13373 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नौसेना ने 56 हल्के हेलीकॉप्टरों के लिए वैश्विक निविदा जारी की
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने 56 हल्के हेलीकॉप्टरों (एलयूएच) की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी की है। इस पर करीब चार हजार करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। वे पुराने पड़ रहे चीता तथा चेतक हेलीकॉप्टरों का स्थान लेंगे। थलसेना और वायुसेना के लिए 197 एलयूएच की आपूर्ति प्रक्रिया के अगले चरण में पहुंचने के बाद नौसेना ने यह निविदा जारी की है। थलसेना और वायुसेना को एलयूएच की आपूर्ति के लिए यूरोप की यूरोकॉप्टर और रूस की कामोव कंपनी होड़ में हैं। नौसेना अधिकारियों ने यहां बताया कि दो इंजनों वाले 56 हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए निविदा इसी हफ्ते जारी की गई। यह निविदा प्रमुख हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनियों को भेजी गई है। इनमें अमेरिका की सिकोरस्की, यूरोकाप्टर, कामोव और इटली की अगस्ता वेस्टलैंड शामिल हैं। निविदा में नौसेना ने स्पष्ट किया है कि 4.5 टन के हेलीकॉप्टरों में दो इंजन होने चाहिए, जिससे वह खराब मौसम में भी काम कर सके। नौसेना की योजना जलदस्युओं (पायरेसी) और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में भी इन हेलीकॉप्टरों के उपयोग करने की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-08-2012, 10:12 PM | #13374 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हील-हुज्जत के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत में प्रवेश करने की मिली इजाजत
लाहौर/इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आव्रजन अधिकरियों ने शुक्रवार को हील-हुज्जत के बाद तकरीबन 250 पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत में प्रवेश करने की इजाजत दे दी। वाघा सीमा पर पहले इन हिन्दू परिवारों को पाक में रोक दिया गया था। पाकिस्तानी अधिकारियों को पहले लगा था कि वे बसने के लिए भारत जा रहे हैं, जबकि उनका मकसद तीर्थयात्रा था। सूत्रों ने बताया कि हिंदुओं से आव्रजन अधिकारियों ने कहा कि वैध वीजा होने से पहले उन्हें सीमा पार नहीं करना चाहिए, क्योंकि उन्हें सुरक्षा सम्बंधी मंजूरी नहीं मिली है। पाकिस्तानी हिंदुओं ने उस वक्त विरोध जताया जब उन्हें वाघा सीमा पर रोका गया। ज्यादातर हिंदू परिवार सुबह आठ बजे वाघा सीमा पर पहुंचे थे, लेकिन ज्यादातर को दोपहर तक सीमा पार करने की इजाजत नहीं दी गई। बहरहाल, आवज्रन अधिकारियों ने अंत में तकरीबन ढाई बजे अपराह्न हिंदुओं को सीमा पार करने की इजाजत दी। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें आंतरिक सुरक्षा मंत्री से करीब ढाई सौ हिंदुओं को भारत की यात्रा करने की इजाजत देने का आदेश मिला। सभी के पास वैध यात्रा दस्तावेज थे। अधिकारी ने बताया कि हिंदुओं के पास विभिन्न भारतीय शहरों के लिए 33 दिन का वीजा है। हमने उन्हें इन मीडिया रिपोर्टों के बाद अस्थाई रूप से रोका था कि वे यहां जो कुछ समस्याओं का सामना कर रहे हैं उनके चलते वे (पाकिस्तान) नहीं लौटेंगे। एफआईए ने हिंदुओं से साक्षात्कार करने के लिए विशेष दल भेजे थे। अधिकारी ने बताया कि हिंदुओं ने अपने बारे में मीडिया रिपोर्टाें को खारिज कर दिया और दल को आश्वासन दिया कि वे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलेंगे। पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि एफआईए दल ने हिंदुओं से किसी तरह का हलफनामा नहीं मांगा था। उसने कहा कि उन्होंने वादा किया कि पाकिस्तान को बदनाम नहीं करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-08-2012, 10:13 PM | #13375 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
‘भारतीय डांस’ पर कैमरन की टिप्पणी पर उठा विवाद
लंदन। लंदन ओलंपिक में ब्रिटेन की टीम (टीम जीबी) के अच्छे प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने यह कह कर विवादों को न्योता दिया कि स्कूल प्रतियोगी खेलों की बजाय दो घंटे ‘भारतीय डांस’ पर खर्च कर रहे हैं। कैमरन ने आज सुबह टेलीविजन पर कहा कि उन्होंने स्कूलों में खेल पर दो घंटे खर्च करने के लक्ष्य को हटा दिया है, क्योंकि कुछ युवा ये समय खेलने के लिए इस्तेमाल करने की जगह भारतीय डांस पर खर्च करते हैं। गौरतलब है कि ब्रिटेन में ‘बॉलीवुड डांस’ के नाम से मशहूर भारतीय डांस काफी चर्चित हो रहा है और हिन्दी सिनेमा के मशहूर गानों पर ऐसे डांस सिखाने वाली कई कार्यशालाएं चल रही हैं। ब्रिटेन में इसे व्यायाम के तौर पर भी देखा जाता है, लेकिन स्कूलों में इसे नियमित तौर पर सिखाने के कुछ ही उदाहरण हैं। कैमरन ने कहा कि इस दो घंटे के लक्ष्य के साथ अभी तक समस्या यह हुई कि कई स्कूल इस वक्त को भारतीय डांस या किसी अन्य काम में खर्च करते हैं, जिसे आप और मैं एक खेल के तौर पर नहीं देख सकते। इसलिए इस बात की सोच पनपने का खतरा है कि सिर्फ धन और एक लक्ष्य की जरूरत है। कैमरन के इस बयान के बाद इंटरनेट पर टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है। ये टिप्पणियां उन लोगों की है जो भारतीय डांस को एक तरह का व्यायाम मानते हैं। एक पाठक ने गार्डियन अखबार को लिखा कि सत्तर के दशक में हमने प्राथमिक स्कूलों में काउंटी डांस किए। भारतीय डांस काफी ऊर्जावान है और अगर यह एक बॉल के साथ दौड़ने में उत्साह नहीं रखने वाले लोगों में भी उत्साह लाता है, तो क्यों नहीं? कैमरन की टिप्पणी मुझे नस्ली लगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-08-2012, 10:13 PM | #13376 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पेरिस मोटर शो में जलवा बिखेरेगी एफ टाइप जगुआर
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जेएलआर 27 सितंबर को पेरिस मोटर शो में दो सीटों वाली स्पोर्ट्स कार एफ टाइप जगुआर पेश करेगी। जगुआर कार्स के वैश्विक ब्रांड निदेशक एड्रियान हालमार्क ने एक बयान में कहा, ‘एफ टाइप को पेरिस में पेश करना जगुआर के इतिहास में सचमुच एक अहम दिन होगा क्योंकि उस दिन कंपनी स्पोर्ट्स कार बाजार में वापसी करेगी।’ उन्होंने कहा कि एफ टाइप जगुआर एक अद्भुत प्रौद्योगिकी की मिसाल पेश करेगी और इसकी विश्वस्तरीय डिजाइन सभी को अपनी ओर खींचेगी। कंपनी एफ टाइप जगुआर को पेट्रोल इंजन के तीन संस्करणों में लांच करेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-08-2012, 03:35 PM | #13377 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा आज करेंगे रोमनी
वॉशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा वर्जीनिया में चुनाव प्रचार के दौरान करेंगे। उनका नायब बनने की दौड़ में भारतीय मूल के दो अमेरिकी नागरिक शामिल हैं। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे स्मार्ट फोन अप्लीकेशन के जरिए घोषणा की जाएगी। रोमनी की तरफ से इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा वही मीडिया की खबरों में संकेत मिला है कि विस्कॉन्सिन से कांग्रेसी पॉल रयान संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं। रयान के अलावा उपराष्ट्रपति के अन्य संभावित उम्मीदवारों में बॉबी जिंदल और निक्की हेली हैं । दोनों क्रमश: लुइसियाना और दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर हैं और भारतीय मूल के हैं। रोमनी ने एक बयान में कहा कि शनिवार को मिट रोमनी ‘द रोमनी प्लान फॉर ए स्ट्रांगर मिडल क्लॉस’ बस टूर की शुरुआत करेंगे और वीर्जिनिया के नेरफॉक में उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे। रोमनी और उनके उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्वारा सुबह में एकसाथ दिखने के बाद दोनों वर्जीनिया में कई सभाओं को संबोधित करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-08-2012, 03:43 PM | #13378 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
रोमनी पर ओबामा की बढ़त हुई नौ प्रतिशत
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से नौ प्रतिशत मतों से आगे चल रहे हैं। ओबामा दूसरी बार इस पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। फॉक्स न्यूज द्वारा कराए गए हालिया राष्ट्रीय सर्वेक्षण के मुताबिक, अगर आज चुनाव कराए जाते हैं तो राष्ट्रपति ओबामा को 49 प्रतिशत मत मिलेगा जबकि रोमनी की झोली में 40 प्रतिशत मत ही आएगा। सर्वेक्षण में बताया गया है कि पिछले महीने ओबामा को रोमनी पर चार प्रतिशत की बढ़त थी।ओबामा को जहां 45 प्रतिशत मत मिला था वहीं रोमनी को 41 प्रतिशत मत ही मिला था। फॉक्स न्यूज का सर्वेक्षण सीएनएन-ओआरसी के सर्वेक्षण के एक दिन के बाद आया है। सीएनएन-ओआरसी ने अपने सर्वेक्षण में रिपब्लिकन के मुकाबले ओबामा को सात प्रतिशत की बढ़त दी थी। ओबामा को यह लाभ स्वतंत्रों के बीच बढ़ रहे समर्थन के कारण है, यहां पर ओबामा को रोमनी से 11 प्रतिशत अधिक मत मिल रहा है। न्यूज चैनल ने बताया कि लगभग 30 प्रतिशत स्वतंत्र अभी दुविधा की स्थिति में हैं। हालांकि रोमनी के अभियान में लगे लोगों ने हालिया चुनावी सर्वेक्षण को लेकर कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-08-2012, 03:47 PM | #13379 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
किसी राजनीतिक दल से बात नहीं करेंगे : पाक तालिबान
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी तालिबान ने सरकार को ‘उदार और धर्मनिरपेक्ष’ बताया है और कहा है कि वह पश्चिमोत्तर खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत पर शासन करने वाली आवामी नेशनल पार्टी सहित किसी राजनीतिक दल से बात नहीं करेंगे। तहरीक-ए-पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानउल्लाह एहसान ने कहा कि एएनपी की तरफ से बातचीत की पेशकश गुमराह करने वाली है और उग्रवादी मौजूदा शासकों को उदार और धर्मनिरपेक्ष मानते हैं इसलिए वह इस्लाम की भलाई के प्रति संजीदा नहीं है। एहसान ने एक अज्ञात स्थान से फोन के जरिए संवाददाताओं को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया कि एएनपी सहित पाकिस्तान के सत्तारूढ गठबंधन के सभी नेता अमेरिका के गुलाम हैं और आजादी से फैसले लेने की हालत में नहीं हैं। प्रवक्ता ने दावा किया कि तालिबान दक्षिणी वजीरीस्तान में एक मजबूत ताकत बने हुए हैं और उनकी देशभर में हमले करने की क्षमता अभी बरकरार है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में नाटो की सेनाओं के लिए सामान लेकर जाने वाले वाहनों पर हमले रोके नहीं जाएंगे। एहसान ने दावा किया कि तालिबान इस्लाम के मुकद्दस रमजान माह में संयम बरत रहे हैं और इस अवधि में सिर्फ अपनी हिफाजत के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के भीतर टकराव से इंकार किया और कहा कि संगठन के मुखिया हकीमुल्लाह महसूद और दक्षिणी वजीरीस्तान के कमांडर वलिउर रहमान में कोई मतभेद नहीं हैं। उन्होंने खुफिया एजेंसियों पर आरोप लगाया कि वह तालिबान को बदनाम करने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर हिंसा फैलाने की योजना बना रही हैं। उन्होंने दावा किया कि तालिबानी बाजारों और आम लोगों के इकट्ठा होने की जगहों पर बम हमले नहीं करते।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-08-2012, 05:32 PM | #13380 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
‘इंकार के मोड’ से बाहर निकलें प्रधानमंत्री : भाजपा
नई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था के हालात के बारे में मूडीज के आकलन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह ‘इंकार के मोड’ से बाहर आकर इसे पटरी पर लाने के प्रभावशाली कदम उठाएं। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री का यह बयान आश्चर्यजनक है कि देश की अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है। यह इस बात का साफ संकेत है कि प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था की सचाई को मानने से इंकार के मोड में हैं।’ उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री का आचरण ऐसे मरीज जैसा है जो इस बात को मानने से इंकार करता है कि वह बीमार है और इसलिए वह इलाज कराने से मना करता है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि देश और विदेश दोनोें के विशेषज्ञ अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था संकट में जा रही है, लेकिन सिंह उसे मानने को तैयार नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मूडीज द्वारा भारत की आर्थिक वृद्धि दर की भविष्यवाणी को कम करना चिंता की बात है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि देश पिछले साल की 6.5 प्रतिशत की तुलना में बेहतर आर्थिक वृद्धि हासिल करेगा। मूडीज की अनुसंधान इकाई ने इस सप्ताह के शुरु में भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया। सिंह ने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद काफी मजबूत है। निवेश और बचत की दर दुनिया में सबसे ज्यादा दरों में से एक है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम पिछले साल की 6.5 प्रतिशत की तुलना में बेहतर वृद्धि दर हासिल करेंगे।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|