28-12-2011, 04:55 PM | #1331 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
लंदन। सौर ऊर्जा चलित जुड़वां नासा अंतरिक्ष यान लांच होने के करीब तीन महीने बाद नववर्ष की पूर्व संध्या पर चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश करने की तैयारी में है। यह अंतरिक्ष यान चंद्रमा के आंतरिक क्षेत्र के चित्र लेने के मिशन पर है। वाशिंग मशीन जैसे आकार का ग्राइल अंतरिक्ष यान सितम्बर में फ्लोरिडा तट से लांच किया गया था और यह यान चंद्रमा के आंतरिक क्षेत्र का पिछले मिशन के मुकाबले 100 से 1000 गुना ज्यादा करीबी से चित्र लेगा। ग्राइल मिशन प्रमुख और मैसाचुसेट्टस प्रौद्योगिकी संस्थान वैज्ञानिक मारिया जुबेर ने कहा कि चंद्रमा की स्पष्ट गुरुत्वीय माप से वैज्ञानिकों को चंद्रमा के बारे में बेहतर समझने में मदद मिलेगी। मारिया ने कहा कि इन निष्कर्षों से यह भी पता चलेगा कि चंद्रमा के मूल में ठोस लोहा है या संभावित टाइटैनियम आक्साइड।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-12-2011, 04:57 PM | #1332 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बांध विरोधी प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने हवा में की गोलीबारी
चौलधोवा (असम)। लखीमपुर में जल विद्युत परियोजना के निर्माण के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को दूसरे दिन भी हवा में गोलियां चलानी पड़ीं और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। बहरहाल गतिरोध को तोड़ने के लिए केएमएसएस के नेता अखिल गोगोई के साथ अधिकारियों ने वार्ता की। असम के लखीमपुर-धेमाजी सीमा पर एनएच-52 को जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। यह राजमार्ग राज्य को अरुणाचल प्रदेश से जोड़ता है। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया। प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष के समाधान के लिए लखीमपुर जिले के उपायुक्त अनवारूद्दीन चौधरी ने कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के महासचिव अखिल गोगोई के साथ बैठक की। ग्यारह दिनों से चल रहे जाम को हटाने के लिए गोगोई ने तीन शर्तें रखीं। जिनमें सरकार प्रदर्शनकारियों से वार्ता करे, गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को रिहा किया जाए और लाठीचार्ज में घायल लोगों को चिकित्सा सुविधा दी जाए। उन्होंने साथ ही मांग की कि कल प्रदर्शनकारियों के तोड़े गए शिविरों को फिर से लगाने की अनुमति दी जाए। उपायुक्त प्रथम दो शर्तों पर सहमत हो गए, लेकिन अंतिम मांग को मानने से इन्कार कर दिया। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी 16 दिसम्बर से जाम लगाए हुए हैं। वे लखीमपुर के लोअर सुबानसिरी में 2000 मेगावाट के जल विद्युत परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन जाम के लिए आज सुबह वे फिर इकट्ठा हो गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-12-2011, 05:00 PM | #1333 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मैं मां के सपने को कभी नहीं छोडूंगा : बिलावल
पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की चौथी पुण्यतिथि मनाई इस्लामाबाद। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी का कहना है कि वह अपनी मां और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के शांतिपूर्ण और प्रगतिशील पाकिस्तान के सपने को कभी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के प्रति बेनजीर की प्रतिबद्धता ने देश को कई तरीकों से शक्तिशाली बनाया है। बेनजीर की चौथी पुण्यतिथि पर बिलावल ने एक आलेख में लिखा कि मेरी मां पाकिस्तान की शांति, समृद्धि और विकास के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हुई हैं। मैं अपनी मां के पाकिस्तान के सपने को कभी नहीं छोडूंगा। मैं उस महिला के सपने को नहीं छोडूंगा, जिसने इसलिए अपने प्राणों की आहूति दे दी ताकि पाकिस्तान आजाद हो सके। अपने पिता राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के मेमोगेट कांड में घिरने के बाद पीपीपी में अहम भूमिका निभा रहे 23 वर्षीय बिलावल ने लिखा कि मेरा आपसे और उनसे वादा है कि उनका सपना अब मेरा सपना है। रावलपिंडी में चार साल पहले अपनी मां की आत्मघाती हमले में हुई मौत का हवाला देते हुए बिलावल ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में लिखा कि दुखद 27 दिसम्बर को क्या हमने विकास के बदले क्रांति का रास्ता चुना था, सेना और पीपीपी दोनों कमजोर हो जाते, एक मात्र हथियारबंद समूह आतंकवाद बचता और स्थिति का फायदा उठाने तथा देश पर नियंत्रण कर लेता। उन्होंने सरकार और शक्तिशाली सेना के बीच तनाव के मद्देनजर कहा कि हम अब भी लोकतांत्रिक पाकिस्तान के लिए प्रतिबद्ध हैं और संस्थानों में टकराव की बात को अस्वीकार करते हैं। बिलावल ने कहा कि पीपीपी ‘शक्तिशाली सेना’ और ‘स्वतंत्र न्यायपालिका’ दोनों चाहती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-12-2011, 05:02 PM | #1334 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सभरवाल ने की मलिक से मुलाकात
पाक न्यायिक आयोग के भारत दौरे पर आने का मामला इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक और भारतीय उच्चायुक्त शरत सभरवाल ने वर्ष 2008 में मुंबई आतंकी हमले की जांच से जुड़े प्रमुख अधिकारियों से पूछताछ के लिए पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के भारत दौरे की प्रक्रिया को लेकर बातचीत की। गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक सभरवाल ने मलिक से मुलाकात की और ‘मुंबई हमलों तथा न्यायिक आयोग के भारत दौरे के मुद्दों’ पर चर्चा की। विस्तृत जानकारी दिए बिना बयान में कहा गया है कि बैठक कल सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मलिक और सभरवाल ने न्यायिक आयोग के दौरे के तरीके के बारे में चर्चा की। पाकिस्तान मुंबई हमलों की जांच में अहम भूमिका निभाने वाले न्यायिक और पुलिस अधिकारियों से पूछताछ के लिए एक न्यायिक आयोग भारत भेजना चाहता है। उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग हमले की जांच से सम्बंधित पुलिस अधिकारियों, अजमल कसाब की स्वीकारोक्ति को दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट और हादसे का शिकार हुए लोगों तथा इस दौरान मारे गए नौ आतंकवादियों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ करेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-12-2011, 05:04 PM | #1335 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हजारे को काले झंडे दिखाए
मुंबई। अन्ना हजारे के अनशन से पूर्व मंगलवार को कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। संसद में ‘कमजोर’ लोकपाल विधेयक पेश किए जाने के विरोध में हजारे जब जुहू बीच स्थित महात्मा गांधी की प्रतीमा के तरफ जा रहे थे, तब करीब 20 लोगों ने काला झंडा और तिरंगा लिए हुए उनका रास्ता थोड़े समय के लिए रोका। वे सभी ‘अन्ना हजारे मुर्दाबाद’ का नारा लगा रहे थे। विरोध करने वाले लोगों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। बहरहाल, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उन्होंने फूल माला चढ़ाई और वहां कुछ देर मौन बैठे रहे। उसके बाद हजारे अपने प्रमुख सहयोगियों अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, मनीष सिसोदिया तथा कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े के साथ एमएमआरडीए मैदान के लिए रवाना हो गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-12-2011, 05:04 PM | #1336 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अनशन के विरोध में मुस्लिम संगठन
मुंबई। मुंबई में कल से सशक्त लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अन्ना हजारे के अनशन का विरोध करते हुए एक मुस्लिम संगठन ने दावा किया है कि इससे सांप्रदायिक ताकतों को मदद मिलेगी। जमीयत-ए-उलेमा हिंद के राज्य इकाई के महासचिव मौलाना हलीमुल्ला कासमी ने एक बयान में यहां पर कहा कि संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ है लेकिन हजारे के साथ जुड़े लोग संघ और सांप्रदायिक ताकतों के इशारों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हजारे का आंदोलन सांप्रदायिक ताकतों को मजबूत करने की एक साजिश है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-12-2011, 05:05 PM | #1337 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अनशन के खिलाफ जनहित याचिका पर सुनवाई स्थगित
मुंबई। बम्बई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी, जिसमें अन्ना हजारे के अनशन को ‘अवैध’ घोषित करने की मांग की गई है। याचिका पर सुनवाई टालते हुए अदालत ने कहा कि आंदोलन प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोग कानून तोड़ने के नतीजों से भलीभांति वाकिफ हैं। न्यायमूर्ति गिरीश गोडबोले और न्यायमूर्ति एम.एल. टाहलियानी की अवकाश पीठ ने सामाजिक कार्यकर्ता मंगलेश्वर त्रिपाठी द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि आंदोलन प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। याचिका में मांग की गई है कि 74 वर्षीय गांधीवादी द्वारा यहां के एमएमआरडीए मैदान में किए जा रहे अनशन को ‘अवैध एवं असंवैधानिक’ घोषित किया जाए। त्रिपाठी के वकील ने अदालत से कहा कि अनशन और ‘जेल भरो आंदोलन’ के तौर तरीके अवैध हैं और वह सरकार पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। वकील ने यह भी उल्लेख किया कि हजारे अस्वस्थ हैं और उन्हें अनशन नहीं करना चाहिए। अदालत ने कहा कि हजारे को उनके स्वास्थ्य के बारे में खुद चिंता करने दीजिए। इसने कहा कि हजारे और उनके समर्थक कानून तोड़ने के परिणामों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। अदालत ने याचिकाकर्ता द्वारा देर से याचिका दायर किए जाने पर भी सवाल उठाया। पीठ ने कहा कि आंदोलन की घोषणा काफी पहले हो गई थी। अब आप इस समय इसका विरोध क्यों कर रहे हैं जब अनशन शुरू हो गया है? याचिका में हजारे और उनके समर्थकों को यह निर्देश दिए जाने का भी आग्रह किया गया है कि वे कानून नहीं तोड़ें और आंदोलन को राजनीतिक मुद्दे में नहीं बदलें। इसमें हजारे को यह निर्देश देने की भी मांग की गई है कि वह किसी राजनीतिक दल के खिलाफ कोई बयान नहीं दें । इसमें दावा किया गया है कि यदि इस तरह की गतिविधियों को होने दिया जाता है और इन्हें प्रोत्साहित किया जाता है तो हमारे देश का लोकतंत्र तार तार हो जाएगा और पूरी तरह अफरा-तफरी तथा अराजकता फैल जाएगी। यह गलत है कि चुनावी जनादेश नहीं रखने वाले लोगों के किसी समूह को सरकार तथा निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके मन के किसी कानून के संस्करण को स्वीकार करने के लिए बाध्य करने दिया जाए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-12-2011, 05:06 PM | #1338 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
राजधानी में नहीं दिखा पहले जैसा रंग
टीम अन्ना के आंदोलन की शुरूआत धीमी रही नई दिल्ली। सरकारी लोकपाल विधेयक के विरोध में यहां टीम अन्ना का आंदोलन मंगलवार को हलके अंदाज में शुरू हुआ। सर्दी की वजह से ज्यादा लोग आंदोलन स्थल तक नहीं पहुंचे और अन्ना हजारे की गैर मौजूदगी के कारण भी लोग रामलीला मैदान पहुंचने को उतावले नजर नहीं आए। मुंबई में हजारे के आंदोलन के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए टीम अन्ना के सदस्यों ने राजधानी के रामलीला मैदान में आंदोलन करने का ऐलान किया था, लेकिन सर्दी की बेरहमी और पारा सामान्य से कम रहने के कारण शहर पर कोहरे की चादर तनी रही, जिसकी वजह से ज्यादा लोग नहीं पहुंचे और आंदोलन समय पर शुरू नहीं हो पाया। रामलीला मैदान में आंदोलन और क्रमिक अनशन सुबह दस बजे शुरू होना था, लेकिन यह 90 मिनट देर से शुरू हो पाया। पिछले आंदोलन के समय मंच पर अन्ना की मौजूदगी ने बहुत से लोगों को रामलीला मैदान की राह पकड़ने की प्रेरणा दी थी। शांतिभूषण खुद पहुंचे लेट दिल्ली के आंदोलन की अगुवाई कर रहे शांतिभूषण खुद ही साढ़े दस बजे मंच पर नमूदार हुए। हालांकि टीम अन्ना के अन्य सदस्य और शांतिभूषण के पुत्र प्रशांत भूषण आंदोलनस्थल पर मौजूद थे और मीडिया को आंदोलन के बारे में और इसके देर से शुरू होने के बारे में जानकारी दे रहे थे। शांतिभूषण तकरीबन एक घंटे तक मंच पर तनहा बैठे रहे और नेपथ्य में संगीत बजता रहा। प्रशांत और टीम अन्ना के बाकी सदस्य बाद में उनके पास पहुंचे। हजारे को दरअसल यहां अनशन पर बैठना था, लेकिन राजधानी में ठंड का प्रकोप देखते हुए उनका अनशन मुंबई में रखने का फैसला किया गया। प्रशांत ने बर्फीली ठंडक और कोहरे को लोगों की कम संख्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि लोग यहां आएंगे। आज सर्दी और कोहरा ज्यादा है। लोगों को यहां आने में थोड़ा समय लगेगा। वह आएंगे। चिंता मत कीजिए। कार्यकर्ता गोपाल राय ने कहा कि सर्दी और हजारे की गैर मौजूदगी के कारण शायद कम लोग आ रहे हैं। राय ने कहा कि यह सच है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार कम लोग पहुंचे हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आंदोलन को लेकर लोग भ्रम में हैं। आंदोलन की जरूरत का औचित्य समझाते हुए प्रशांत ने कहा कि मौजूदा स्वरूप में यह विधेयक अस्वीकार्य है। आंदोलन और इसके साथ ही जेल भरो आंदोलन जारी रहेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-12-2011, 05:06 PM | #1339 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
चंडीगढ़ में पुलिस ने लिया टीम अन्ना के 50 सदस्यों को हिरासत में
चंडीगढ़। लोकपाल विधेयक को लेकर बिना इजाजत के विरोध-प्रदर्शन कर रहे अन्ना हजारे के करीब 50 समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को अंतर्राज्यीय बस टर्मिनस सेक्टर 17 के पास हिरासत में लिया गया और सेक्टर 19 स्थित थाने में लाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि समूह के पास प्रदर्शन की कोई इजाजत नहीं थी और हमने उन्हें कानून के तहत हटाया है। हम उन पर आईपीसी की सम्बंधित धारा के तहत मामला दर्ज करेंगे। बहरहाल प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
28-12-2011, 05:07 PM | #1340 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सुषमा ने मनमोहन सिंह को बताया ‘सर्वश्रेष्ठ हिंदुस्तानी’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अकसर घेरने का प्रयास करने वाली विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने मंगलवार को लोकसभा में उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ हिंदुस्तानी’ बताया। मौका था लोकसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा का। सुषमा ने विधेयक में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण के प्रावधान को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि बिना आरक्षण के भी अल्पंसख्यक समुदाय के लोग देश में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , प्रधान न्यायाधीश और मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, लेकिन वह प्रधानमंत्री के पद पर अल्पसंख्यक होने के कारण नहीं पहुंचे हैं। वह इसलिए पहुंचे हैं, क्योंकि वह ‘सर्वश्रेष्ठ हिंदुस्तानी’ हैं। इस पर एआईएमआईएम के असादुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये कोई एहसान नहीं है। अल्पसंख्यक अपनी काबलियत से इन ओहदों पर पंहुचे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को शोभा देने वाले पद नहीं, बल्कि नौकरी और तालीम चाहिए। सुषमा ने कहा कि यह किसी का ‘कोई एहसान नहीं ’ है, बल्कि देश के लिए गर्व की बात है। सुषमा की टिप्पणी पर सदन में मौजूद मनमोहन सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वह शांत भाव से बैठे रहे। भाषण की समाप्ति पर वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा की पीठ थपथपाई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|