11-08-2012, 09:14 PM | #13391 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अम्मान। सीरिया में विद्रोहियों और सेना के बीच जारी संघर्ष में आई तेजी के बीच शनिवार रात पड़ोसी देश जॉर्डन के सुरक्षाबलों के साथ भी एक सीमावर्ती इलाके में झड़प हो गई। सीरियाई विपक्षी समूह के सदस्य अन्दाल्ला ने बताया कि तेल शिहाब-तूरा इलाके में दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की यह घटना हुई। दरअसल सीरियाई संकट के कारण पड़ोसी देशों में शरण के लिए जा रहे लोगों के जार्डन की सीमा में घुसने की कोशिश करते समय यह वारदात हुई। जब जार्डन के सुरक्षाकर्मियों ने सीरियाई लोगों को अपने इलाके में घुसने से रोका तो गुस्से में आकर लोगों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू दी। हालांकि जार्डन के एक सुरक्षा अधिकारी ने दावा किया कि इस गोलीबारी में कोई भी सुरक्षाकर्मी नहीं हताहत हुआ है। उसने यह भी कहा कि जार्डन के सुरक्षाबलों ने सीरिया की तरफ से की गई गोलीबारी का माकूल जवाब दिया है। दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक गोलीबारी चलती रही। गौरतलब है कि सीरिया में गत डेढ वर्षों से जारी हिंसक संघर्ष के चलते बड़ी संख्या में लोग पड़ोसी देशों में जाकर शरण ले रहे हैं। सीरिया से जार्डन में भी अब तक हजारों लोग पहुंच चुके हैं लेकिन जार्डन इसे प्रोत्साहित नहीं करना चाहता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-08-2012, 09:21 PM | #13392 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
रोमनी ने उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए रयान को चुना
नोरफोक (अमेरिका)। रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार मिट रोमनी ने विस्कोंसीन के सांसद पॉल रयान को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। रिपब्लिकन पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। दरअसल, रोमनी डेमोक्रेटिक पार्टी के नकारात्मक चुनाव प्रचार के जरिए अपनी खराब हो चुकी छवि को ठीक करना चाहते हैं। रयान के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने से विस्कोंसीन में रोमनी मजबूत स्थिति में आ सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चार साल पहले इस क्षेत्र से आसान जीत हासिल की थी लेकिन इस बार नवंबर के चुनाव में कड़ा मुकाबला हो सकता है। अमेरिकी संसद के सदन की बजट समिति के अध्यक्ष होने के नाते रयान रोमनी को यह दलील पेश करने में मदद कर सकते हैं कि सिर्फ रिपब्लिकन पार्टी ही सुस्त आर्थिक विकास के बीच देश की तस्वीर बदल सकती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-08-2012, 09:22 PM | #13393 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सरकार में राहुल का स्वागत करूंगा : मनमोहन
नई दिल्ली। राहुल गांधी के लिए बड़ी भूमिका की कांग्रेस में बढ़ती मांग के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि राहुल का मंत्रिमंडल में शामिल होना एक स्वागत योग्य घटना होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि मैं राहुल गांधी के सरकार में शामिल होने का स्वागत करूंगा। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति भवन में संवाददाताओं से यह बात की। वह वहां हामिद अंसारी के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए थे। डॉ. सिंह की यह टिप्पणी उस समय आई है जब संकेत यह उभर रहे हैं कि राहुल गांधी पहले से ज्यादा बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। अभी राहुल पार्टी में युवा संगठन एवं छात्र संगठनों के मामलों को देख रहे हैं। पार्टी में एक वर्ग का मामना है कि राहुल अगर पार्टी में संगठन मामलों के प्रभारी महासचिव और साथ ही सरकार में कैबिनेट मंत्री बनते हैं तो वह पार्टी और सरकार में बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। पिछले महीने राहुल गांधी ने खुद कहा था कि वह कांग्रेस और सरकार में और ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाएंगे, इसका समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तय करेंगे। ऐसे उदाहरण हैं जब नेता पार्टी संगठन और सरकार दोनों जगह जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कांग्रेस के महासचिव गुलाम नबी आजाद और मुकल वासनिक कैबिनेट मंत्री भी हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि संसद के मानसून सत्र के बाद सरकार में बड़े स्तर पर फेरबदल हो सकता है। अगले महीने मंत्रिमंडल में विस्तार की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब यह होगा तो आपको पता चल जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-08-2012, 09:22 PM | #13394 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पुणे विस्फोट : बारिश के कारण सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं
पुणे। पुणे के जंगली महाराज रोड पर एक अगस्त को हुए बम धमाकों के समय हो रही जोरदार बारिश के कारण सीसीटीवी फुटेज प्रभावित हुई है और उनमें कुछ भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। ये फुटेज विस्फोट स्थलों के आसपास स्थित प्रतिष्ठानों से ली गई हैं। जांच में पता चला कि वास्तविक विस्फोट स्थलों बालगंधर्व थियेटर, मैकडोनाल्ड और देना बैंक की शाखा पर लगे अधिकतर सीसीटीवी कैमरे हादसे के समय काम नहीं कर रहे थे। जांचकर्ता अब समीप के अन्य सीसीटीवी कैमरों से ली गई फुटेज का विश्लेषण करने का प्रयास कर रहे हैं। उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज की गुणवत्ता खराब होने की पुष्टि करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जेएम रोड पर स्थित कुछ प्रतिष्ठानों से ली गई सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं हैं, क्योंकि विस्फोट की घटना की शाम को बारिश हो रही थी। सीसीटीवी फुटेज की स्पष्टता को लेकर आ रही समस्या की पुष्टि करने वाले पुलिस आयुक्त गुलाबराव पोल ने कहा कि उपलब्ध फुटेज की जांच करना काफी समय लेने वाला काम है। बालगंधर्व थियेटर के समीप एक अगस्त को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हुआ था। इन विस्फोटों की जांच महाराष्ट्र एटीएस और अपराध शाखा कर रही है। जांच टीम ने एकमात्र घायल व्यक्ति दयानंद पाटिल से पूछताछ की है। इसी के बैग में रखी विस्फोटक सामग्री में विस्फोट हुआ था। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में अभी तक कुछ ठोस उभर कर सामने नहीं आया है। सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्टता के अभाव के साथ ही उस दिन बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण भी कुछ स्थानों पर कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि अपराधियों ने विस्फोटों को अंजाम देने के लिए अमोनियम नाइट्रेट रसायन का इस्तेमाल किया, लेकिन पुलिस ने अभी तक आधिकारिक रूप से फोरेंसिक लैब रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है। विस्फोटों के कम तीव्रता का होने के पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि बरसात का मौसम होने के कारण बमों में इस्तेमाल किया गया रसायनिक पाउडर नम था। विस्फोटों के इलाके से किए गए फोन काल रिकार्ड्स की भी जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई ठोस सूत्र हाथ नहीं लगा है। इस बीच, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे शहर तथा आसपास के इलाकों में एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान करने की घोषणा की है। यह शहर वर्ष 2010 के जर्मन बेकरी विस्फोट कांड के बाद से ही आतंकवादियों के निशाने पर है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-08-2012, 09:23 PM | #13395 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सव्यसाची पांडा भाकपा माओवादी से निष्कासित
कोलकाता। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने अपनी ओडिशा इकाई के सचिव सव्यसाची पांडा को संगठन से निष्कासित कर दिया है। माओवादियों की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमारी केन्द्रीय समिति ओडिशा के पार्टी कामरेडों तथा क्रांतिकारी अवाम को बताना चाहती है कि हमने सव्यसाची पांडा को संगठन से निष्कासित करने का निर्णय लिया है। भाकपा (माओवादी) ने पांडा द्वारा पार्टी के महासचिव मुप्पला लक्ष्मण राव उफर्् गणपति के नाम लिखे गए 18 पृष्ठों के एक खत पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि पांडा सत्तारूढ़ वर्गों के साथ मिलकर भाकपा माओवादी और इसके नेतृत्व वाले क्रांतिकारी आंदोलन पर जहर उगल रहा था और उसने इस पत्र में हम पर कई आधारहीन और गंभीर आरोप भी लगाए थे। माओवादियों ने पांडा पर दुश्मनों जैसा अवसरवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने यह पत्र पार्टी और क्रांतिकारी आंदोलन में दरार डालने के उद्देश्य से लिखा था। उसने मार्क्सवाद, लेनिनवाद और माओवाद की विचारधारा की निंदा करते हुए हमारी पार्टी को छोड़ने का निर्णय लिया था। माओवादी नेतृत्व ने पांडा पर संशोधनवादी रास्ता अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पीपुल्स वार की नीति और क्रांतिकारी आचरण से दूर चला गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-08-2012, 09:26 PM | #13396 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अधर में लटका टेसो सम्मेलन
पुलिस ने नहीं दी इजाजत, अदालत ने भी किया याचिका पर सुनवाई से इन्कार चेन्नई। ईलम समर्थक ‘तमिल ईलम सपोर्टर्स आर्गेनाइजेशन’ (टेसो) का श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर रविवार को होने वाला सम्मेलन होगा या नहीं इसका फैसला अधर में लटक गया है। मद्रास उच्च न्यायालय के एकल न्यायाधीश ने टेसो की ओर से उसके अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन पर प्रतिबंध को चुनौती देते हुए दायर याचिका पर शनिवार को सुनवाई करने से इन्कार कर दिया। न्यायमूर्ति एन. पॉल वसंतकुमार ने निर्देश दिया कि याचिका को एक पीठ को सौंपे जाने के लिए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम. वाई. इकबाल के समक्ष रखा जाए। न्यायमूर्ति वसंतकुमार ने कहा कि उनके लिए याचिका की सुनवाई करना उचित नहीं होगा, क्योंकि यह मुद्दा एक खंडपीठ के समक्ष है। न्यायाधीश का यह आदेश टेसो की ओर से दायर एक याचिका पर आया। टेसो ने यह याचिका सुरक्षा कारणों से चेन्नई के पुलिस आयुक्त द्वारा उसे सम्मेलन आयोजित करने की इजाजत देने से इन्कार किए जाने के खिलाफ दायर की थी। तमिलनाडु के महाधिवक्ता ए. नवनीत कृष्णन ने अदालत को बताया कि सरकार को गुप्तचर सूचनाएं मिली हैं और अन्य जानकारियां ‘अत्यंत विस्फोटक हैं।’ इस बीच ताजा घटनाक्रम में विदेश मंत्रालय ने सम्मेलन के आयोजकों को भेजे ताजा संदेश में कहा कि उनके स्पष्टीकरण को ध्यान में रखते हुए कि उन्हें ‘ईलम तमिल लाइलीहुड राइट्स प्रोटेक्शन कान्फ्रेंस’ विषयक सम्मेलन पर कोई आपत्ति नहीं है। अदालत के समक्ष पेश किए गए संदेश में कहा गया है कि आयोजकों को सलाह दी जाती है कि वे सुनिश्चित करें कि सम्मेलन ऐसा कोई घोषणापत्र आदि जारी नहीं करें जो किसी भी तरह से किसी ऐसे देश की संप्रभुता, प्रांतीय अखंडता या एकता पर प्रश्न खड़ा करता हो, जिसके साथ भारत के राजनयिक सम्बंध हैं। मंत्रालय ने टेसो को भेजे एक पत्र में कहा था कि उसे सम्मेलन के आयोजन को लेकर ‘राजनीतिक कोण’ से कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते इस संशोधन के साथ कि सम्मेलन के विषय से ‘ईलम’ शब्द हटा दिया जाए। सम्मेलन के आयोजन को अनुमति नहीं मिलना द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि के लिए एक झटका है, जो कि टेसो को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इस संगठन का गठन 1980 के दशक में श्रीलंका में अल्पसंख्यक तमिलों की हत्या के लिए होने वाले हमलों के मद्देनजर किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-08-2012, 09:27 PM | #13397 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भागवत के बारे में खबरें ‘मीडिया की बनाई’ हुई हैं : भाजपा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की सुशासन के मामले में बिहार को गुजरात से बेहतर बताने की कथित टिप्पणी से इन्कार करते हुए भाजपा ने कहा है कि यह ‘मीडिया की बनाई हुई खबरें’ हैं। विदेशी संवाददाताओं के समक्ष की गई भागवत की कथित टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि संघ इस बात से इन्कार कर चुका है कि उसके प्रमुख ने ऐसी कोई बात कही है। मीडिया द्वारा बनाई गई किसी खबर पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। बताया जाता है कि विदेशी संवाददाताओं द्वारा सुशासन वाले राज्यों के बारे में सवाल किए जाने पर संघ प्रमुख ने कहा कि बिहार, गुजरात, कुछ हद तक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्र इसमें शामिल हैं। इस सवाल पर कि सुशासन के मामले में इन राज्यों में क्या बिहार सबसे आगे है, उन्होंने कहा था कि ऐसा लोग कहते हैं। बाद में संघ के प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने कहा कि मोहन भागवत के हवाले से मीडिया में जो खबरें चलाई जा रही हैं वे पूरी तरह गलत हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-08-2012, 09:27 PM | #13398 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सरकारी अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर रोक
जयपुर/बीकानेर। राजस्थान सरकार ने सरकारी अस्पतालों के कुछ हिस्सों में रिपोर्टिंग के लिए मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी है। सवाई मान सिंह अस्पताल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार के आदेश पर मीडियाकर्मियों का सरकारी अस्पताल के आपातकालीन ईकाई, आपरेशन थियेटर, गहन इकाई कक्ष, (आईसीयू) बर्न यूनिट, और पोलीट्रोमा वार्ड और वार्ड में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सामान्य वार्ड से रोगी का फोटो लेने से पहले रोगी की अनुमति लेना कानूनन आवश्यक है और मांगे जाने पर मीडियाकर्मियों को परिचय पत्र दिखाना जरूरी होगा। राजस्थान के चिकित्सा शिक्षा सचिव मुकेश शर्मा ने इस बारे में कुछ भी कहने से बचते हुए सवाई मान सिंह अस्पताल के आचार्य से सम्पर्क करने की सलाह दी। राजस्थान जर्नलिस्टस यूनियन (आरजेयू) समेत अन्य पत्रकार संगठनों ने इस निर्णय की भर्त्सना की है। बीकानेर जिले के पत्रकार संगठनों ने आज बीकानेर में बैठक आयोजित कर राज्य सरकार के इस निर्णय की कड़ी भर्त्सना करते हुए इस आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है। आरजेयू के बीकानेर जिला इकाई के अध्यक्ष अपनेश गोस्वामी ने कहा है कि इस निर्णय के खिलाफ पत्रकार संगठन कानूनी राय लेकर अगली रणनीति तय करेगा और सोमवार को संभागीय आयुक्त को इस निर्णय के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर फैसले को वापस लेने की मांग की जाएगी। बैठक में मौजूद राजस्थान पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष श्याम मारू ने कहा कि राज्य सरकार ने इस निर्णय को तुरंत वापस नहीं लिया तो आन्दोलन की रणनीति तय करने के लिए पत्रकार संगठनों की बैठक बुलायी जाएगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-08-2012, 09:28 PM | #13399 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
प्रधानमंत्री की दौड़ में नहीं हूं : शरद यादव
धनबाद। राजग संयोजक और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि अगर 2014 आम चुनाव में राजग को बहुमत मिलती है तो वह प्रधानमंत्री की दौड़ में नहीं होंगे। मैथन में झारखंड जदयू राज्य इकाई की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए नई दिल्ली से यहां आए यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर चुनाव के समय राजग फैसला करेगा। अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। चूंकि सभी को बोलने की आजादी है इसलिए राजग प्रधानमंत्री उम्मीदवार के बारे में उन्हें बोलने दिजिए। यादव का यह बयान पार्टी नेता नीतीश कुमार के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजग प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम घोषणा करने पर जोर दिया है और उन्होंने इस शीर्ष पद के लिए अपनी अनिच्छा जाहिर की है। उन्होंने धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार पर भी जोर दिया है। गुरुवार को विदेशी मीडिया के साथ चर्चा में भागवत द्वारा गुजरात की तुलना में बिहार को बेहतर शासित राज्य बताए जाने पर उन्होंने कहा कि मोहन भागवत एक अनुभवी व्यक्ति हैं और बिहार के बारे में जो कुछ भी उन्होंने कहा वह सच्चाई है। उनके बयान से पुष्टि होती है कि नीतीश कुमार देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं, मोदी की तुलना में।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-08-2012, 09:28 PM | #13400 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अल्पसंख्यकों की चिंताओं के समाधान में अधिकारी विफल : एचआरसीपी
लाहौर। पाकिस्तान के अग्रणी मानवाधिकार संगठन ने देश से धार्मिक अल्पसंख्यकों के लगातार हो रहे पलायन पर गहरी चिंता जताई है और कहा है कि अधिकारी सिविल सोसायटी के बार-बार के आग्रह के बावजूद इन समुदायों की चिंताओं का समाधान करने में विफल रहे हैं। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने एक बयान में कहा कि सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों से पाकिस्तानी हिन्दुओं के भारत पलायन की खबरें नियमित तौर पर आ रही हैं। एचआरसीपी ने बयान में कहा कि अल्पसंख्यकों के प्रवक्ताओं का तर्क है कि गैर मुस्लिम नागरिकों को निहित स्वार्थों से डराया धमकाया जा रहा है, ताकि उन्हें भारत पलायन को विवश किया जा सके। इन तत्वों में से कुछ धार्मिक चरमपंथी बताए जाते हैं, जबकि अन्य की नजर अल्पसंख्यकों की संपत्ति पर है। इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि अल्पसंख्यक उम्मीद छोड़ बैठे हैं। एचआरसीपी ने कहा कि सिंध और बलूचिस्तान से धार्मिक अल्पसंख्यकों का पलायन इस बात का सबूत है कि देश हिंसा, भेदभाव और यहां तक कि युवतियों के जबरन धर्मांतरण जैसे घिनौने कृत्य से इन नागरिकों की रक्षा करने में विफल रहा है। हाल में रमजान के दौरान एक हिन्दू व्यक्ति के धर्मांतरण को टेलीविजन पर एक विशेष शो में दिखाए जाने का हवाला देते हुए आयोग ने कहा कि यह गैर मुसलमानों के प्रति ऐसी मनोवृत्ति को दर्शाता है जो निन्दनीय है और जिसका समर्थन नहीं किया जा सकता।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|