16-08-2012, 10:51 PM | #13611 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हरिद्वार। योगगुरू बाबा रामदेव के दिव्य योग मंदिर में चल रहे आयुर्वेदिक औषधियों के उत्पादन संस्थान पर आज दोपहर छापा मारकर कई उत्पादों के नमूने संग्रहित किए। दोपहर लगभग ढाई घंटे तक चली छापामारी की कार्रवाई में खाद्य विभाग के खाद्य निरीक्षक योगेंद्र पांडे सहित पांच सदस्यीय दल ने कई उत्पादों के नमूने लिए। बाबा रामदेव के संस्थान पर पहली बार हुई छापामारी के बारे में बाबा रामदेव ने कहा कि बाबा के उत्पाद पूरी प्रामाणिकता से बनाए जाते हैं। कोई चाहे तो दो चार नमूने नहीं, बल्कि पूरे उत्पादों के ट्रक भरकर ले जाए। रामदेव ने छापे की कार्रवाई के तुरंत बाद दिव्य योग मंदिर में संवाददाताओं से कहा, ‘दरअसल ये अभिजात्य वर्ग और सामान्य नागरिक के बीच की लड़ाई है। हम सामान्य नागरिक हैं और अभी हमारी जंग शुरू हुई है।’ रामदेव ने विदेशी कम्पनियों के नाम गिनाते हुए उन पर कभी छापामारी न होने की बात कही। रामदेव ने बालकृष्ण की रिहाई के आदेश को सत्य की विजय का नाम दिया और आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने सीबीआई का दुरुपयोग करते हुए आचार्य बालकृष्ण पर फर्जी पासपोर्ट मामले में फर्जी मुकदमा चलाकर उनका उत्पीड़न किया। रामदेव ने कहा, ‘हमारी सीधी लड़ाई व्यवस्था से है और व्यवस्था जिनके हाथ है, वो ताकतवर हैं, क्योंकि वो अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं।’ उन्होंने दावा किया कि अब तक उन्हें 100 से अधिक नोटिस भेजे जा चुके हैं। मगर हमें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है और हम जीतेंगे। रामदेव ने कहा कि बालकृष्ण जल्द ही आश्रम आएंगे और उन पर हुए जुल्मों का जवाब आगे हिन्दुस्तान देगा। बाबा ने कहा कि नौ अगस्त से पहले आचार्य बालकृष्ण की जेल में हत्या किए जाने और इल्जाम मेरे ऊपर डालने की साजिश रची जा रही थी, जो कामयाब नहीं हो सकी, क्योंकि आचार्य बहुत सतर्क थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-08-2012, 10:52 PM | #13612 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अदालत ने अखबारों, टीवी चैनलों से ममता की टिप्पणी पर मांगा हलफनामा
कोलकाता। न्यायपालिका के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज दो अखबारों और दो टीवी चैनलों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण की रिपोर्ट की प्रमाणिकता के बारे में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। न्यायपालिका के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस की नेता के खिलाफ आज एक याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने यह निर्देश दिया। न्यायमूर्ति केजे सेनगुप्ता और न्यायमूर्ति एके मंडल की सदस्यता वाली एक खंड पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता विकास भट्टाचार्य की याचिका पर दो राष्ट्रीय अंग्रेजी अखबारों और दो भाषाई समाचार चैनलों को ममता बनर्जी के 14 अगस्त के भाषण पर अपनी रिपोर्ट की प्रमाणिकता के बारे में तीन हफ्ते के अंदर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। वकीलों ने कहा कि इस मामले में अदालत द्वारा हलफनामों की जांच के बाद ही मुख्यमंत्री के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के बारे में कोई फैसला लिया जायेगा। न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई चार हफ्ते के लिए स्थगित कर दी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-08-2012, 10:53 PM | #13613 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
फिजा के दिल का दौरा पड़ने के कारणों का कोई निष्कर्ष नहीं : डाक्टर
पटिआला। अनुराधा बाली उर्फ फिजा की मौत के पीछे रहस्य अभी भी बरकरार है जबकि एक स्थानीय अस्पताल का पैथालॉजी विभाग उनके दिल के दौरा पड़ने के कारणों पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है । राजेंद्र अस्पताल के विभागाध्यक्ष डाक्टर मनजीत सिंह बल के नेतृत्व में डाक्टर अनिल सूरी और विजय कुमार बोदना ने फिजा के दिल के नमूनों की जांच की है जो ‘बहुत ही सड़ी गली हालत’ में है । डाक्टर बल ने कहा, ‘हमने (फिजा के) दिल को बहुत सड़ी गलत हालत में पाया था।’ उन्होंने कहा कि पीड़ित का शरीर तीन से चार दिन तक सड़ जाने के कारण उसकी कोशिकाओं में स्वलयन हो गया था । डाक्टर बल ने कहा कि जिंदा इंसान की कोशिकाओं में स्वलयन असामान्य बात है । यह आमतौर पर घायल कोशिकाओं और मरते उतकों में होता है । डाक्टरों ने एक बार फिर से ह्दय का परीक्षण किया और इस नतीजे पर पहुंचे कि मौत का कारण स्वलयन था । उन्होंने कहा कि नमूनों से यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्यों दिल का दौरा पड़ा । उल्लेखनीय है कि हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन की तलाकशुदा पत्नी फिजा को छह अगस्त को उनके आवास पर मृत पाया गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-08-2012, 10:53 PM | #13614 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पोकरण में होगा ‘वायु शक्ति 2013’
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण में ‘वायु शक्ति 2013’ फरवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगा। रक्षा सूत्रों के अनुसार, वायु शक्ति 2013 में लडाकू विमान, हेलीकाप्टर, मालवाहक विमान हिस्सा लेंगे। इसकी तैयारियां आगामी नवम्बर से शुरू हो जायेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-08-2012, 10:54 PM | #13615 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
कम्प्यूटर की सहायता से देश में पहली बार डॉक्टरों ने बदला पूरे नितंब को
नई दिल्ली। देश में पहली बार एम्स के चिकित्सकों ने आज कम्प्यूटर की सहायता से एक शव के पूरे नितंब को बदल डाला। इस सफलता के बाद नितंब के जोड़ में क्षति से परेशान रोगियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा । आस्टियोआर्थराइटिस, सड़क दुर्घटनाओं, और शराब, नशे के कारण खून की आपूर्ति में कमी और स्पान्डलाइटिस की वजह से नितंब के जोड़ को नुकसान पहुंचता है लेकिन अब इन सबका बेहतर निदान हो सकेगा । चिकित्सक 18 अगस्त को कम्प्यूटर की सहायता से एम्स में सर्जरी करेंगे । एम्स के प्रोफेसर डॉ. राजेश मल्होत्रा ने बताया, ‘हमनें पहली बार कम्प्यूटर की सहायता से शव के नितंब बदलने की कार्यशाला का आयोजन किया । इस तरह की कार्यशाला का आयोजन अब तक एशिया में नहीं हुआ ।’ उन्होंने बताया कि जर्मनी के प्रोफेसर हार्अमुथ किफर ने नर्म उत्तकों का इस्तेमाल कर कम्प्यूटर की सहायता से शव के पूरे नितंब को बदला । उन्होंने बताया कि समान तकनीक का इस्तेमाल कर 18 अगस्त को नितंब बदलने की सर्जरी की जाएगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-08-2012, 10:54 PM | #13616 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पत्रकार को लाठी मारने वाला कांस्टेबल लाइन हाजिर
जयपुर। जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त योगेश दाधीच ने आज समाचार कवरेज कर रहे इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार पर लाठी मारने वाले गांधीनगर थाने के कांस्टेबल संजय को लाइन हाजिर कर दिया है। दाधीच ने बताया कि इस प्रकरण में शामिल गांधीनगर थानाधिकारी राजेश मलिक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी। गांधीनगर थानाधिकारी राजेश मलिक के साथ कांस्टेबल संजय ने पत्रकार पर उस समय लाठी मारी जब वे छात्र संगठन चुनाव का संकलन कर रहा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-08-2012, 11:01 PM | #13617 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मस्जिद विवाद: अखिल भारत हिंदू महासभा ने स्थानीय विधायक की अर्जी खारिज करने की मांग की
नई दिल्ली। अखिल भारत हिंदू महासभा ने दिल्ली उच्च न्यायालय से स्थानीय विधायक शोएब इकबाल की उस अर्जी को खारिज करने का अनुरोध किया है कि जिसमें सरकारी जमीन पर गैरकानूनी तरीके से बनाई गयी मस्जिद ढहाने से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को रोकने का आग्रह किया गया है। महासभा ने शोएब इकबाल की अर्जी पर दाखिल अपने जवाब में कहा है कि इसका मकसद उच्च न्यायालय के 30 जुलाई के आदेश के अनुपालन में देरी कराना है। गौरतलब है कि इससे पहले अदालत ने मस्जिद के निर्माण पर स्वत: संज्ञान लिया था और बाद में एएसआई को इसे ढहाये जाने की इजाजत दे दी थी और उसे इस बारे में एक स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। महासभा का जवाब उसके उपाध्यक्ष एसएस साईं बाबा ओम जी ने दाखिल किया है। मध्य दिल्ली में सुभाष पार्क के पास मेट्रो रेल परियोजना स्थल पर मस्जिद के अवैध निर्माण में सहयोग करने के आरोपी इकबाल ने इससे पहले मस्जिद के ढांचे को ढहाये जाने के खिलाफ एएसआई को निर्देश देने के लिए अदालत में अर्जी दायर की थी। उन्होंने इस स्थान पर मुगलकालीन मस्जिद के अवशेष होने का पता लगाने में एएसआई को सहयोग करने के लिए प्रख्यात लोगों की समिति गठित करने की भी मांग की थी । कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एके सीकरी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ इस मामले पर संभवत: कल सुनवाई करेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-08-2012, 11:03 PM | #13618 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
दिग्गज उद्यमी वित्त मंत्री से मिले, ब्याज दरों में कटौती की मांग
नई दिल्ली। भारतीय उद्योग जगत ने आज वित्त मंत्री पी चिदंबरम से ब्याज दरों में कटौती तथा कर कानूनों में स्पष्टता लाने की मांग की। विनिर्माण क्षेत्र में आ रही गिरावट के बीच देश के प्रमुख उद्योगपतियों ने वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान यह मांग रखी। चिदंबरम के साथ अलग-अलग बैठकों में उद्योगपतियों ने वित्त मंत्री को कई सुझाव दिए। वित्त मंत्री की उद्योगपतियों के साथ यह बैठक 18 अगस्त को उनकी सार्वजनिक क्षेत्र के शीर्ष बैंक अधिकारियों के साथ बैठक से पहले हुई है। उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष आर वी कनोड़िया ने कहा, ‘उद्योग को अंतत: ब्याज दरों में कटौती की दरकार है। जब तक राजकोषीय घाटे में कमी नहीं होती है, उद्योग इस दिशा में कतई आगे नहीं बढ सकता। इसके अलावा हमारी वित्त मंत्री के साथ निवेश को प्रोत्साहित करने पर भी बात हुई।’ महंगाई की दर में कमी तथा औद्योगिक उत्पादन में गिरावट के मद्देनजर उद्योग जगत ब्याज दरों में कटौती की मांग कर रहा है। मुद्रास्फीति में पिछले दो माह में गिरावट आई है। जुलाई में यह घटकर 32 माह के निचले स्तर 6.87 प्रतिशत पर आ गई। एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए ब्याज दरों को नीचे लाया जाना चाहिए। हमें ऐसी नीति की जरूरत है, जो विदेशी निवेशक को आकर्षित कर सके। हाल के समय में भारत की जो नकारात्मक छवि बनी है, उसे बदला जाना चाहिए। कर व्यवस्था में भी स्पष्टता की जरूरत है।’ इसी माह वित्त मंत्री का प्रभार संभालने के बाद चिदंबरम ने कहा था कि उंची ब्याज दरें निवेशक को रोकती है। यह सभी श्रेणी के कर्ज लेने वाले लोगों के लिए बोझ होती हैं। उन्होंने कहा था कि ब्याज दरों को नीचे लाने तथा निवेश के माहौल को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। चिदंबरम के साथ बैठक के बाद सीआईआई के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने कहा, ‘हमने सुझाव दिया कि उन्होंने जो बातें उठाई हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। मेरी निगाह में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर बढाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुधार वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: है। हमें जीएसटी को तत्काल लागू करने के प्रयास करने चाहिए।’ इससे पहले दिन में उद्योग मंडलों ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा से भी मुलाकात की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-08-2012, 11:15 PM | #13619 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
चचेरे भाई की हवस का शिकार हुई युवती ने आत्महत्या की
संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र में चचेरे भाई की हवस का शिकार हुई एक युवती ने कल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने पुलिस में लिखाई अपनी प्राथमिकी में कहा है कि उसकी 20 वर्षीय बहन के साथ चचेरे भाई शिव कुमार ने दुराचार किया, जिससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-08-2012, 11:16 PM | #13620 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
शिया बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी सपा से निष्कासित
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने लखनउ महानगर के पूर्व पार्षद एवं शिया बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां बताया कि रिजवी को पार्टी विरोधी कार्य करने तथा अनुशासनहीन आचरण के कारण समाजवादी पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|