27-08-2012, 05:07 AM | #14081 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नई दिल्ली। गुट निरपेक्ष आंदोलन के 16वें शिखर सम्मेलन से पहले इसके मेजबान ईरान के राष्टñपति महमूद अहमदीनेजाद और वहां के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खमेनी से होने वाली प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाकात पर पूरी दुनिया विशेष रूप से अमेरिका की निगाहें टिकी हैं। डा. सिंह की ईरानी नेताओं से मुलाकात 29 अगस्त को होगी और अमेरिका चाहता है कि भारत उसके मित्र देश के नेता अमेरिकी चिंताओं को ईरानी नेतृत्व के सामने रखे। लेकिन भारत अमेरिका की ओर से कोई संदेश ईरानी नेताओं के लिए ले जाने का इच्छुक और उत्सुक नहीं है। विदेश सचिव रंजन मथाई ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की कि ईरान के सुप्रीम लीडर के साथ डा. सिंह की मुलाकात की पेशकश भारत ने ही की है और 29 अगस्त को होने वाली इस बैठक के दौरान भारत आपसी महत्व के सभी क्षेत्रीय और अंतर्राष्टñीय मुद्दों पर चर्चा करेगा। यह पूछने पर कि क्या भारत शांति और सुरक्षा सम्बंधी चिंताएं ईरानी नेताओं के सामने रखेगा, मथाई ने कहा कि अमेरिका से कहीं ज्यादा यह मामला भारत के लिए खुद सरोकार का विषय है क्योंकि उस क्षेत्र में भारतीयों की बड़ी आबादी है। भारत ने कूटनीति के क्षेत्र में एक बडी छलांग लगाते हुए गुट निरपेक्ष शिखर सम्मेलन के दौरान ईरान और अफगानिस्तान के साथ त्रिपक्षीय बैठक की भी पहल कर दी है जिसमें चाहबार बंदरगाह के विकास का मुद्दा प्रमुख है। अफगानिस्तान चारों ओर से जमीनी सीमाओं से घिरा है और पाकिस्तान का रास्ता वहां तक पहुंच के लिए सुगम नहीं है। ऐसे में भारत ईरान के रास्ते अफगानिस्तान में पहुंच बना सकता है और यह त्रिपक्षीय बैठक इस दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। रविवार को विदेश उप मंत्री स्तर पर यह बैठक होगी। मथाई ने कहा कि भारत ईरान के साथ व्यापारिक रिश्ते मजबूत करना चाहता है और व्यापारिक संतुलन सही करना चाहता है जो इस समय ईरान के पक्ष में झुका हुआ है। ईरान भारत को करीब 16 अरब डॉलर का निर्यात कर रहा है जबकि भारत से ईरान के लिए निर्यात 2.4 अरब डॉलर ही है। तेहरान में गुटनिरपेक्ष सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है जब कि अमेरिका ईरान को विश्व मंचों पर अलग-थलग कर देना चाहता था। लेकिन इस सम्मेलन ने एक बार फिर से ईरान को विश्व राजनीति के केंद्र में ला दिया है और इसमें भारतीय प्रधानमंत्री की हिस्सेदारी से ईरान का मनोबल और भी ऊंचा हो गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-08-2012, 05:08 AM | #14082 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हमशक्ल दिखने के लिए शादी से पहले सर्जरी कराएगा चीनी जोड़ा
बीजिंग । चीन में जल्द ही वैवाहिक सूत्र में बंधने जा रहे एक जोड़े ने हमशक्ल दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराने का फैसला किया है। शंघाई डेली की खबर में बताया गया कि हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान के इस जोडेþ ने चीनी वैलंटाइन डे कुइसी पर्व के दिन सर्जरी कराने का शुभ काम करेंगे। दोनों की शादी अक्टूबर में होने वाली है। पच्चीस वर्षीय झिाआयो या ने कहा कि उन्हें उन जोड़ों को देखकर रश्क होता है जो एक जैसे दिखते हैं। चीन में यह मान्यता है समान नैन-नक्श वाले जोड़ों का वैवाहिक जीवन सुखी होता है। वैज्ञानिक परीक्षणों से यह साबित भी हो चुका है शादी के कुछ वर्षों बाद पति-पत्नी के हाव-भाव और नैन- नक्श मिलने लगते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-08-2012, 05:09 AM | #14083 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
शीतलहर-पाला राष्ट्रीय आपदा सूची में शामिल
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पाले और शीतलहर को राष्ट्रीय आपदा सूची में शामिल कर लिया है जिससे इनसे फसलों के प्रभावित होने पर किसानों का सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सरकार ने शीत लहर और पाला को राज्य आपदा र्कारवाई निधि और राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई निधि से सहायता के लिए पात्र आपदाओं की सूची में शामिल करने सम्बंधी अधिसूचना गत 13 अगस्त को जारी कर दी है। सरकार ने 13 वें वित्त आयोग की सिफारिशों तथा कीमतों में बढ़ोत्तरी सहित विभिन्न मुद्दों को ध्यान में रखते हुए राज्य आपदा कार्रवाई निधि और राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई निधि से सहायतों के मदों और मानकों में संशोधन किया है। उत्तर भारत के राज्य पिछले काफी समय से पाला और शीत लहर को राष्ट्रीय आपदा सूची में शामिल करने की मांग कर रहे थे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर इस सम्बंध में जल्द से जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया था ताकि किसानों को फायदा पहुंचाया जा सके।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-08-2012, 05:11 AM | #14084 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
दक्षिण जापान की ओर बढ़ रहा है शक्तिशाली चक्रवात
टोक्यो। दो सौ सोलह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला शक्तिशाली चक्रवात दक्षिण जापान की तरफ बढ़ रहा है और दोपहर तक इसके यहां पहुंचने की संभावना है। यह अनुमान मौसम विज्ञानियों ने व्यक्त किया है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि चक्रवात बोलावन के कारण ओकीनावा द्वीप पर भारी बारिश और झंझावात आने की संभावना है और इस कारण समुद्र की लहरें 12 मीटर ऊंची तक जा सकती हैं। एजेंसी ने कहा कि बोलावन ओकिनावा के दक्षिण में 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और उत्तर-पश्चिम की तरफ 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-08-2012, 05:11 AM | #14085 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सोरी सोनी ने जेल प्रंबधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दक्षिण पश्चिम बस्तर इलाके के एस्सार नोट कांड के मामले के आरोपी सोरी सोनी ने जेल प्रबंधन पर शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित और लज्जित करने का गंभीर आरोप लगाया है। स्थानीय न्यायालय में इस मामले की सुनवाई के लिए रायपुर के केन्द्रीय जेल से यहां लाई गई इस मामले की आरोपी सोरी सोनी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जेल प्रबंधन द्वारा उसे निर्वस्त्र करने के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उसे देशद्रोही और नक्सली बताकर अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रताड़ना से तंग आकर वह पिछले तीन दिनों से जेल में अनशन कर रही है और इसे वह मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रत्यक्ष रूप से यहां आने तक इसे जारी रखेंगी। उल्लेखनीय है कि आरोपी सोरी ने इसके पूर्व दंतेवाडा जिले में पुलिस अभिरक्षा में दौरान भी पुलिस पर प्रताड़ित करने का अरोप लगाया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-08-2012, 05:13 AM | #14086 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण
बालेश्वर। भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेशी पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का शनिवार को ओडिशा तट पर स्थित समन्वित प्रक्षेपण स्थल से सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण सेना में इसके उपयोग के दौरान किया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली इस अत्याधुनिक मिसाइल को शनिवार सुबह 11 बजे समन्वित प्रक्षेपण स्थल (आईटीआर) के परिसर-3 में सचल प्रक्षेपक से प्रक्षेपित किया गया। यह परीक्षण परिचालन अभियान का हिस्सा है। स्वेदेशी मिसाइल के परीक्षण को सफल करार देते हुए आईटीआर के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने कहा कि यह पूरी तरह से सटीक प्रक्षेपण था। परीक्षण के दौरान मिशन के सभी उद्देश्य हासिल हुए। कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है। मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर प्रक्षेपण स्थल से उपयोग परीक्षण के तौर पर किया गया। इसकी निगरानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैज्ञानिक कर रहे हैं। रक्षा सूत्रों ने कहा कि इस अत्याधुनिक मिसाइल का परिचालन सामरिक कमान बल कर रही है। इस मिसाइल का परीक्षण यह पता लगाने के लिए किया गया है कि वक्त आने पर हथियार कितना प्रभावी होगा। नौ मीटर लम्बाई, एक मीटर व्यास एवं दो इंजन वाला तरल प्रणोदक संचालित पृथ्वी-2 मिसाइल पारंपरिक एवं परमाणु दोनों तरह के हथियारों को ले जाने में सक्षम है। यह 500 किलोग्राम का हथियार ले जाने और 350 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-08-2012, 05:14 AM | #14087 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
समुद्र में 25 नॉटिकल मील तक दुश्मनों पर नजर
एंटनी ने तटीय निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया मुम्बई। रक्षामंत्री ए. के. एंटनी ने शनिवार को महाराष्ट्र में समूचे तटवर्ती इलाके में निगरानी रखने के लिए स्थिर सेंसर शृंखला का उद्घाटन किया। तटरक्षक बल की स्थिर सेंसर परियोजना के तहत अभी तारापुर, कोरलई, तोल्केश्वर और देवगढ़ में राडार स्टेशनों के साथ संचालित हैं। परियोजना करगिल युद्ध के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सुधार पर बने मंत्री समूह की सिफारिशों पर आधारित है। परियोजना के पहले चरण में भारतीय तटवर्ती इलाकों के किनारे अत्यधिक संवेदनशील और यातायात घनत्व वाले क्षेत्रों के इर्द-गिर्द 25 नॉटिकल मील की दूरी तक समयोचित निगरानी कार्य शामिल है। इस परियोजना को 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई पर हुए आतंकी हमले के बाद तेज कर दिया गया। स्थिर सेंसर शृंखला अपनी तरह की पहली परियोजना है और यह मुख्य भूमि तथा लक्षद्वीप, मिनिकोय द्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप के स्थलों सहित कुल 46 स्थानों तक विस्तारित है। प्रत्येक स्थल पर या तो मौजूदा लाइट हाउसों या वहां खड़े किए गए खंभों पर फ्रीक्वेंसी डाइवर्सिटी राडार, इलेक्ट्रो-आॅप्टिक सेंसर, वीएएचएफ सेट्स और मौसम सम्बंधी उपकरण जैसे उच्च निगरानी क्षमता वाले उपकरण लगाए गए हैं। दूरस्थ नियंत्रण संचालन वाले स्थिर सेंसरों से मिला डाटा क्षेत्रीय गारद मुख्यालय पहुंचेगा जो इसे क्षेत्रीय संचालन केंद्रों को जारी करेगा। यह डाटा मुख्य बंदरगाहों की पोत परिवहन प्रबंधन प्रणाली और मछली पकड़ने वाली नौकाओं की निगरानी प्रणाली से भी संबद्ध होगा। स्थिर सेंसरों की शृंखला भारत के तटीय क्षेत्रों में पोतों की चोरी छिपे घुसपैठ को रोकने पर केंद्र्रित है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-08-2012, 05:14 AM | #14088 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बेहमई हत्याकांड : 31 साल बाद चार अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय
कानपुर। इकत्तीस साल पुराने बेहमई हत्याकांड मामले में पड़ोसी जिले कानपुर देहात की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को चार अभियुक्तों पर आरोप तय कर दिए। इस मामले की मुख्य अभियुक्त फूलन देवी की हत्या हो चुकी है। तीन अभियुक्त फरार चल रहे हैं और बाकी चार पर हत्या और डकैती के आरोप तय कर दिए गए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर निर्धारित की गई है। अभियोजन पक्ष के वकील राजाराम ने बताया कि 14 फरवरी 1981 को कानपुर देहात जिले के बेहमई गांव में सामूहिक रूप से 20 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसमें फूलन देवी सहित 35 लोगों को नामजद किया गया था। इनमें से ज्यादातर अज्ञात थे। इनमें मुख्य अभियुक्त फूलन देवी की 25 जुलाई 2001 को हत्या कर दी गई थी। बेहमई हत्याकांड में केवल सात अभियुक्त ही अब जिंदा बचे हैं। इनमें से तीन श्याम बाबू, विश्वनाथ और रामरतन फरार चल रहे हैं । इस मामले में आरोपी आठ डकैतों मुस्तकीम, लल्लू, बलवान, मोती, रमा शंकर, बलराम, श्याम और रामप्रकाश को अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस मार चुकी है। चार आरोपियों भीखा, पोशा उर्फ पोशे, विश्वनाथ और राम सिंह पर हत्या और डकैती के आरोप तय कर दिए गए। सभी चार आरोपियों को आरोप की प्रति मुहैया करा दी गई है, जबकि बाकी तीन फरार अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट और कुर्की के आदेश फिर जारी कर दिए गए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-08-2012, 05:15 AM | #14089 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पाक में अमेरिकी ड्रोन हमले में शीर्ष हक्कानी कमांडर की मौत
वाशिंगटन/इस्लामाबाद। अलकायदा से जुड़े हक्कानी नेटवर्क के एक प्रमुख कमांडर बदरूद्दीन हक्कानी और शीर्ष पाकिस्तानी तालिबान कमांडर मुल्ला दादुल्ला की अफगानिस्तान और पाकिस्तान के एक कबायली इलाके में एक अमेरिकी ड्रोन और हवाई हमले में मौत हो गई । अफगान कबिलाई नेता जलालुद्दीन हक्कानी का बेटा बदरूद्दीन हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख और अपने भाई सिराजुद्दीन के बाद दूसरे नंबर पर माना जाता है। बदरूद्दीन के बारे में कहा जा रहा है कि वह पाकिस्तान के तालिबान नियंत्रित कबायली एजेंसी में 18 अगस्त से किए गए पांच ड्रोन हमलों में से किसी एक में मारा गया। उत्तरी वजीरिस्तान में हक्कानी नेटवर्क के परंपरागत गढ़ माने जाने वाले शावल घाटी में चार मिसाइल हमले किए गए । अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि वह संभवत: 21 अगस्त को मिरानशाह के नजदीक हमले में मारा गया। इन लगातार हमलों के बाद इस्लामाबाद में हाल के दिनों में सबसे कड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ और विदेश मंत्रालय ने एक अमेरिकी राजनयिक को समन किया गया और हमलों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया। बदरूद्दीन करीब 30 साल का था और मिरानशाह शूरा परिषद का सदस्य था । मिरानशाह शूरा परिषद अफगानिस्तान तालिबान के चार क्षेत्रीय कमांड में से एक है जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान में उग्रवादियों के सभी क्रिया-कलापों को नियंत्रित करता है । न्यूयार्क टाइम्स समचार पत्र ने वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि उन्हें इस बात के स्पष्ट संकेत मिले हैं कि पिछले वर्षो में अमेरिकी ठिकानों और अफगानिस्तान के शहरों में हमलों के जिम्मेदार हक्कानी नेटवर्क का प्रमुख कमांडर एक ड्रोन हमले में मारा गया है । इस बीच अफगानिस्तान में गठबंधन सेना ने एक बयान में कहा कि कुनार प्रांत में शिगर वा शेल्तान जिले में शुक्रवार को हवाई हमले में मारे गए 20 लोगों में तहरीक ए तालिबान नेता मुल्ला दादुल्ला भी शामिल था। बयान में कहा गया है कि दादुल्ला का असली नाम मौलाना मोहम्मद जमालुद्दीन है और वह वर्ष 2010 में पाकिस्तान के बाजूर एजेंसी में तालिबान का कमांडर बना था। पाकिस्तान सेना द्वारा शुरू किए गए अभियान से बचने के लिए वह अफगानिस्तान भाग गया था। उसका सहयोगी शाकिर भी हवाई हमले में मारा गया है। बदरूद्दीन हक्कानी परिवार के नौ सदस्यों में शामिल था जिसे अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादी करार दिया है। उसका भाई सिराजुद्दीन पूरे मिरामशाह शूरा का प्रमुख है। अमेरिकी विदेश विभाग ने सिराज के बारे में सूचना देने वाले को 50 लाख डॉलर देने की घोषणा की है। इससे पहले शुक्रवार शाम पाकिस्तान के कबायली इलाके में बदरूद्दीन हक्कानी की मौत की खबर फैल गई थी। उत्तरी वजीरिस्तान के शावल इलाके में इस ताजा हमले ने पाकिस्तान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा दिया है। इन हमलों मारे गये 40 संदिग्धों में कश्मीरी जिहादी ‘इंजीनियर’ अहसन अजीज भी मारा गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-08-2012, 05:16 AM | #14090 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सीरिया में बागियोंका मददगार फिल्मकार गिरफ्तार
अम्मान। सीरिया में बशर अल असद के समर्थकों द्वारा बेघर और बेरोजगार किए जा चुके सत्ताविरोधी कार्यकर्ताओं को मदद देने वाले फिल्मकार अरवा नैरेबिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। दमिश्क डाक्स बाक्स डाक्यूमेंट्री के संस्थापक 35 वर्षीय नैरेबिया के परिजनों और मित्रों ने बताया कि वह मिस्र की राजधानी काहिरा के लिए उड़ान भरने वाले थे लेकिन इसके ठीक पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि नैरेबिया की यह गिरफ्तारी सीरिया में सत्ता विरोधी संगठनों पर सरकारी दमन का ही हिस्सा है। उनके मित्र और परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर आशंका जता रहे हैं तथा शीघ्र रिहाई की मांग कर रहे है। वह 17 माह पूर्व शुरू हुए सत्ता विरोधी प्रदर्शनों में भी सक्रिय रहे थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|