05-09-2012, 01:23 AM | #14581 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ठाणे। मराठी फिल्मों एवं नाटकों को दिया जाने वाला पुरस्कार महेशकर मराठी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म एवं थिएटर अवार्ड (मिफ्टा) इस वर्ष सिंगापुर में पांच अक्टूबर को आयोजित समारोह में दिया जाएगा। प्रसिद्ध कलाकार एवं निर्देशक महेश मांजरेकर ने बताया है कि इससे पहले यह पुरस्कार समारोह दुबई और लंदन में आयोजित किया गया था। इसमें पुरस्कार की 44 अलग-अलग श्रेणियां हैं। सिंगापुर और दुबई में मराठी फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस समारोह को यहां आयोजित करने का फैसला किया गया है। मिफ्टा अवार्ड 15 अगस्त, 2011 से 14 अगस्त, 2012 के बीच प्रदर्शित हुई फिल्मों और नाटकों को दिया जाएगा। समारोह के पहले दिन एक नाटक का मंचन किया जाएगा और छह अक्टूबर को फिल्म ‘पलक’ का प्रीमियर शो होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-09-2012, 01:24 AM | #14582 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बम विस्फोट में बच्चा घायल
गया। बिहार में गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित मगध कॉलोनी में मंगलवार को हुए बम विस्फोट में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मगध कॉलोनी के रोड नम्बर तीन में कचरे में पड़ा एक बम अचानक फट गया, जिससे वहां कागज चुन रहा कृष्ण कुमार (10) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-09-2012, 01:29 AM | #14583 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इस्लामाबाद, रावलपिंडी में तालिबान के हमले की आशंका
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने अधिकारियों को आगाह किया है कि तालिबान आतंकवादियों का एक समूह इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कुछ जगहों पर हमले की योजना बना रहा है। इसमें वह जेल भी शामिल है जहां मुंबई हमले में शामिल होने के आरोप में लश्कर-ए-तैयबा के कुछ सदस्य बंद हैं। गृह मंत्रालय के नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट सेल (एनसीएमसी) ने एक खुफिया रिपोर्ट वितरित की है जिसमें आतंकी हमलों को लेकर विशेष चेतावनी का जिक्र है। अगले दो सप्ताह में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान के 16 सदस्य इसे अंजाम दे सकते हैं। सभी प्रांतीय गृह विभागों, प्रांतीय और संघीय पुलिस विभागों तथा इस्लामाबाद के आयुक्त को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि रावलपिंडी में अदियाला जेल आतंकियों का ‘मुख्य लक्ष्य’ हो सकती है, जो अपने साथियों को जेल से भगाना चाहते हैं। 2008 मुंबई हमले का साजिशकर्ता लश्कर-ए-तैयबा का आपरेशनल कमांडर जकीउर रहमान लखवी और 26/11 आतंकी हमला मामले में संलिप्त रहने पर छह अन्य आरोपियों को अदियाला जेल में रखा गया है। पश्चिमी और भारतीय खुफिया सूत्रों ने इससे पहले पुष्टि की थी कि जेल में लखवी की पहुंच मोबाइल तक है और वह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क में है। अच्छी तरह से प्रशिक्षित और पंजाब प्रांत के अटक में पनाह लिए तालिबान आतंकी इस्लामाबाद तथा रावलपिंडी में सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं और कुछ महत्वपूर्ण लोगों को अगवा कर सकते हैं। एनसीएमसी द्वारा अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजी गई एक अन्य खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रावलपिंडी में बेनजीर भुट्टो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगे इलाकों, पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल और चकलाला हवाई ठिकाने पर कुछ अन्य आतंकी संगठन हमले की योजना बना रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-09-2012, 01:36 AM | #14584 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हड़ताल से कश्मीर में जन जीवन प्रभावित
श्रीनगर। कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के बंद से कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है। हुर्रियत ने अमरनाथ मंदिर जाने के लिए बनाई जाने वाली किसी भी सड़क निर्माण योजना के विरोध में यह बंद आयोजित किया है। अधिकारियों ने बताया कि कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के बंद के आह्वान के कारण यहां के लाल चौक इलाके के इर्र्द-गिर्द दुकानें, स्कूल, बैंक और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि, नजदीक के उपनगरों में जन जीवन लगभग सामान्य रहा और घाटी के अन्य जिलों में हड़ताल के आह्वान का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। उन्होंने बताया कि शहर और घाटी में अन्य जगहों के महत्वपूर्ण मार्गों पर परिवहन सामान्य रहा। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ मंदिर के लिए सरकार द्वारा सड़क बनाने की किसी भी योजना के विरोध में गिलानी ने एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है। हुर्रियत नेता ने वार्षिक यात्रा का आयोजन करने वाले श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) को सामाप्त करने और यह प्रबंधन कश्मीरी पंडितों को सौंपने की मांग की है। गिलानी ने कहा कि बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों के कारण घाटी के पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-09-2012, 01:47 AM | #14585 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कावेरी नदी प्राधिकरण की इस महीने होगी बैठक
नई दिल्ली। पिछले नौ साल में पहली बार कावेरी नदी प्राधिकरण की बैठक होने जा रही है। धान की खड़ी फसल को बचाने के लिए कर्नाटक द्वारा तुरंत पानी छोड़े जाने की तमिलनाडु की मांग पर विचार विमर्श करने के लिए इस महीने यह बैठक होगी। उच्चतम न्यायालय द्वारा इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री कार्यालय की खिंचाई किए जाने के एक दिन बाद यह फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाले प्राधिकरण की बैठक 19 या 20 सितम्बर को बुलाने का फैसला किया गया है। जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि केंद्र प्राधिकरण के सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के संपर्क में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बैठक में सभी भाग लेंगे। अधिक संभावना है कि यह बैठक इस महीने की 19 या 20 तारीख को होगी। बैठक नहीं बुलाए जाने को लेकर वह उच्चतम न्यायालय की प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी प्रतिकूल टिप्पणी के सम्बंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। प्राधिकरण की पिछली बैठक दस फरवरी, 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में हुई थी। अंतरिम आदेश के अनुपालन के लिए केंद्र ने 1997 में प्राधिकरण का गठन किया था। गौरतलब है कि कावेरी नदी जल बंटवारे को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक पिछले दो दशक से अधिक समय से एक-दूसरे से भिड़े हुए हैं। दोनों राज्य इस समय उच्चतम न्यायालय में अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। कावेरी जल विवाद पंचाट ने 2007 में सौंपी अपनी रिपोर्ट में सभी सम्बंधित राज्यों को जल का बंटवारा किया था। उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश डी. के. जैन और न्यायाधीश मदन बी. लोकुर की पीठ ने इस बात पर हैरानी जताई थी कि प्राधिकरण की बैठक इसलिए नहीं हो सकी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय सभी सदस्यों के अनुकूल तारीख का निर्धारण नहीं कर पाया है। प्राधिकरण में कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल के मुख्यमंत्री शामिल हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-09-2012, 07:45 PM | #14586 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
महोदय,
मेरे विचार से हिंदी फोरम में समाचारों की गुंजाईश नहीं है क्योंकि फोरम का फलक हिंदी साहित्य और उससे जुड़ी रचनात्मक गतिविधिओं को प्रोत्साहन देना है. निवेदन है कि समाचारों का विवरण स्थगित रखा जाये. धन्यवाद. |
11-09-2012, 11:29 PM | #14587 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
महोदय, अपनी धारणा अथवा विचार अन्यान्य पर थोपना बुद्धिमानों का लक्षण नहीं है ! संभवतः आपने देखा ही नहीं कि मेरा यह सूत्र फोरम के सर्वाधिक लोकप्रिय कुछेक सूत्रों में से एक है ! अभी मैं कुछ कार्यों में व्यस्तता के कारण सूत्र को अपडेट नहीं कर पा रहा, कुछ ही दिन में यह फिर अपनी पूर्व गति पर आ जाएगा ! अपनी रूचि स्पष्ट करने के लिए आपका धन्यवाद !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
13-09-2012, 04:40 AM | #14588 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दक्षिण एशिया के वैज्ञानिकों ने अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम करने का फैसला किया
नई दिल्ली। दक्षिण एशियाई देशों के अनेक वैज्ञानिकों ने अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम करने और स्वास्थ्य क्षेत्रों से लेकर ऊर्जा सुरक्षा जैसे क्षेत्रों की दिक्कतों के समाधान के लिए नीति निर्माताओं को सलाह देने का फैसला किया। साइंसेज एकेडमीज आॅफ साउथ एशिया के यहां आयोजित पहले सम्मेलन में एक नेटवर्क बनाने का भी फैसला किया गया और साथ ही तय हुआ कि अनुसंधान एवं अभिनव प्रयोगों में सुधार के लिए हर साल सम्मेलन आयोजित कर विचारों का आदान-प्रदान होना चाहिए। भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (इनसा) की मेजबानी में आयोजित पहले सम्मेलन के बाद जारी घोषणापत्र में कहा गया कि यह फैसला हुआ है कि दक्षिण एशियाई विज्ञान अकादमियों का एक नेटवर्क बनाया जाना चाहिए। हर साल इस तरह के सम्मेलनों का आयोजन होना चाहिए। यहां आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, नेपाल, पाकिस्तान, मॉरीशस और श्रीलंका के वैज्ञानिकों ने भाग लिया। अफगानिस्तान की विज्ञान अकादमी एएसए ने शिखरवार्ता में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय से अनुरोध किया कि उनके यहां विज्ञान क्षेत्र को फिर से दुरुस्त करने में मदद करें जो 30 साल से अधिक समय से अशांति के कारण प्रभावित हुआ है। एएसए के चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के निदेशक अहमद शाह उमर ने कहा कि अफगानिस्तान में 48 अनुसंधान प्रयोगशालाएं हैं जो सभी की सभी बुरी तरह तहस-नहस हो गर्इं। एएसए ने पिछले साल काबुल में सात मंजिला इमारत बनाई, जहां इन संस्थानों के वैज्ञानिकों को इकट्ठा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
13-09-2012, 04:41 AM | #14589 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ओबामा ने अपने जन्म प्रमाणपत्र पर सवाल उठाने वाले लोगों पर चुटकी ली
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन लोगों पर चुटकी ली जो उनके हवाई में जन्म लेने पर सवाल उठा रहे हैं। फ्लोरिडा में प्रचार अभियान के दौरान ओबामा एक बार में रुके, जहां उनकी मुलाकात हवाई में जन्मे एक लड़के से हुई। लड़के की मां ने जब ओबामा से कहा कि उसका जन्म हवाई में हुआ है, तो ओबामा ने तुरंत लड़के से पूछा कि क्या उसके पास जन्म प्रमाणपत्र है। इस सवाल के जरिए ओबामा ने उनके हवाई में जन्म होने पर शंका जाहिर कर जन्म प्रमाणपत्र मांगने वाले अपने विरोधियों पर चुटकी ली। गौरतलब है कि अपने जन्म स्थान पर काफी विवाद होने के बाद वर्ष 2011 में अपना जन्म प्रमाणपत्र जारी किया जिसके अनुसार उनका जन्म चार अगस्त, 1961 को हवाई के एक अस्पताल में हुआ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
13-09-2012, 04:42 AM | #14590 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नेताओं और दलों पर निर्भर करेगा जल्द लोकसभा चुनाव : प्रणव मुखर्जी
तिरुमला। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जल्दी लोकसभा चुनाव की संभावनाओं पर कहा कि यह पार्टियों और नेताओं के व्यवहार पर निर्भर करता है। राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कुछ दिन पहले ही संसद का मानसून सत्र लगातार बाधित रहने के बाद स्थगित हुआ है। मानसूत्र सत्र में हंगामे के चलते कार्यवाही ठप रहने के मद्देनजर जल्दी चुनाव की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि नेता, सदस्य और पार्टियां किस तरह का रवैया अपनाते हैं। राष्ट्रपति से यह भी पूछा गया कि क्या वह इस तरह की संभावना देखते हैं कि संसद का एक और सत्र इसी तरह बेकार जा सकता है। उल्लेखनीय है कि संसद के मानसून सत्र में कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की भाजपा की मांग के चलते हुए हंगामे के कारण कार्यवाही ठप रही। मानसून सत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को मतभेद सुलझाने की प्रणाली पर काम करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि संसद में कामकाज हो सके । उन्होंने याद करते हुए कहा कि पहले भी एक पूरा सत्र (जेपीसी की मांग को लेकर 2010 का शीतकालीन सत्र) बर्बाद हो गया। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के सुझावों के बारे में पूछे जाने पर प्रणव ने कहा कि यह फैसला राजनीतिक दलों को करना है क्योंकि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दल सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव कैसे होंगे, यह बहुत कुछ अनेक पहलुओं पर निर्भर करता है। संविधान में जब भी किसी राज्य में सरकार गिर जाती है तो छह महीने के अंदर चुनाव कराने होंगे या अगर राष्ट्रपति शासन है तो एक साल से ज्यादा समय नहीं लगा सकते। प्रणव ने कहा कि अगर चुनाव के तरीकों में बदलाव करना है तो संविधान में संशोधन करना होगा और यह एक दल द्वारा किया जाना संभव नहीं है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|