18-09-2012, 03:54 AM | #14681 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इंदौर। देश की मौजूदा राजनीतिक पृष्ठभूमि में बेहद तीखे और आक्रामक कार्टून बनाने के ‘दुस्साहस’ पर गंभीर असहनशीलता के ‘शिकार’ होने वालों में असीम त्रिवेदी अकेले नहीं हैं। अभिव्यक्ति की आजादी पर गर्म बहस के बीच कार्टूनिस्टों की इस पीड़ित जमात में इंदौर के हरीश यादव भी शामिल हैं। यादव, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित अपने विवादित कार्टून को लेकर गिरफ्तारी के बाद यहां पुलिस हवालात में रात बिता चुके हैं। वह इस आपराधिक मामले में जमानत पर छूटने के बाद पिछले एक साल से अदालत में लम्बित मुकदमा झेल रहे हैं। शहर से प्रकाशित सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ के लिए ‘मुसव्विर’ के उपनाम से कार्टून बनाने वाले 33 वर्षीय शख्स पर आरोप है कि उसने 20 सितंबर 2011 को छपी अपनी विवादित कृति से एक धर्मविशेष के मजहबी जज्बात को ठेस पहुंचाई। लेकिन कार्टूनिस्ट के शब्दों में ‘उसका गुनाह सिर्फ यह है कि उसने अपनी इस कृति के जरिए मोदी की धर्मनिरपेक्षता के दावों पर तीखा सवाल उठाते हुए कूची चलाने की हिम्मत दिखाई थी। ‘मुसव्विर’ ने बताया कि ‘मेरा कार्टून जिस दिन छपा, ठीक उसी दिन पुलिस ने एक शिकायत पर असाधारण फुर्ती दिखाते हुए मेरे खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया। लेकिन मामला दर्ज करने से पहले न तो मुझसे कोई पूछताछ की गई, न ही मेरे संपादक का पक्ष जानने की कोशिश की गई। अपने खिलाफ कथित तौर पर बेहद हड़बड़ी में की गई पुलिस कार्रवाई से आहत कार्टूनिस्ट ने कहा कि मैं पिछले एक साल से हर 15 दिन में नियमित पेशी के लिए अदालत के चक्कर काट रहा हूं, जबकि पुलिस अब तक मेरे खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र पेश नहीं कर सकी है और मुकदमा जहां का तहां अटका हुआ है। कानून-कायदों के मुताबिक पुलिस के लिए किसी मुल्जिम की गिरफ्तारी के 90 दिन के भीतर अदालत में आरोप पत्र दायर करना जरूरी होता है। यादव के विवादित कार्टून में मोदी को कथित तौर पर आपत्तिजनक रूप से चित्रित करते हुए धार्मिक निशानों वाली टोपी से उनके शरीर के पिछले हिस्से को ढंका दिखाया गया था। कार्टूनिस्ट ने बताया कि उसने यह कार्टून ‘सद्भावना मिशन’ के तहत मोदी के उपवास के उस प्रकरण की पृष्ठभूमि में रचा, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री ने एक मौलाना की टोपी पहनने की सार्वजनिक पेशकश को विनम्रता से अस्वीकार कर दिया था। यादव ने कहा कि जैसे ही मोदी ने मुस्लिम टोपी पहनने से इंकार किया था, वैसे ही उनके जिस्म से धर्मनिरपेक्षता का लबादा अपने आप उतर गया था। मैंने अपने कार्टून में इसी मत को चित्रित करने की कोशिश की थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। वैसे भी समझदारी से देखा जाएं, तो मेरा कार्टून मुसलमानों के पक्ष में ही था। बहरहाल, ‘मुसव्विर’ का कार्टून किसी मोहम्मद शरीफ खान को पसंद नहीं आया था। खान ने इसके प्रकाशित होने के फौरन बाद कार्टूनिस्ट के खिलाफ मल्हारगंज पुलिस थाने में शिकायत कर दी थी। पुलिस ने इस शिकायत पर यादव के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा 295 के तहत तुरत्ां आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था। यादव याद करते हैं कि इस मामले में मुझे किसी हिस्ट्रीशीटर की तरह मेरे घर से गिरफ्तार किया गया था। मैं रात भर पुलिस थाने की हवालात में रहा। हालांकि, अगले ही दिन मुझे अदालत से जमानत मिल गई। उन्होंने कहा कि जो मेरे साथ हुआ, उससे मैं स्वाभाविक तौर पर दुखी हूं। मुकदमा झेलने के कारण मुझ पर जो बीत रहा है, वह एक कलाकार के लिए मानसिक सजा से कम नहीं है। तीखे कार्टूनों को ‘परिपक्व’ और ‘सकारात्मक’ नजरिए से देखे जाने की गुजारिश के साथ ‘मुसव्विर’ सवाल करते हैं, अगर किसी कलाकार को बेवजह पुलिस थानों और अदालतों में उलझा दिया जाएगा, तो वह बढ़िया कलाकर्म कैसे कर पाएगा। उधर, पुलिस ने ‘मुसव्विर’ के आरोपों को सधे हुए अंदाज मे खारिज करते हुए कहा कि उसने ‘पर्याप्त सोच-विचार’ के बाद ही कार्टूनिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-09-2012, 03:54 AM | #14682 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
न्यायाधिकरण ने माफ की थलसेना अधिकारी की की सजा
नई दिल्ली। सरकारी धन के गबन के जुर्म में दो साल जेल की सजा पाए एक सैन्य अधिकारी की दो महीने की सजा सशस्त्र बल न्यायाधिकरण ने माफ करने का फैसला सुनाया है। खुद को मिली दो साल जेल की सजा के खिलाफ अप्रेल महीने में कैप्टन कुलवंत सिंह ने न्यायाधिकरण में अपील दायर की थी। अपील की सुनवाई के बाद न्यायाधिकरण ने कहा कि इस चरण में उन्हें कैद किए जाने से कोई मकसद पूरा नहीं होगा। न्यायाधिकरण ने कहा कि लिहाजा, पूरी तरह मानवीय आधार पर हम दो महीने की सजा माफ करते हैं। इसी अनुसार, दो महीने सश्रम कारावास की सजा माफ किए जाने की अनुमति इस अपील के तहत दी जाती है। सेना मेडल से नवाजे जा चुके कैप्टन सिंह पर सरकारी धन की अनियमितता का आरोप था। सितंबर 1998 में इलाहाबाद में तैनाती के दौरान सिंह पर यह आरोप लगाया गया था। कैप्टन सिंह के पास से 10.5 लाख रुपए चुरा लिए गए थे। गायब हुई धनराशि उनकी इकाई के सैनिकों की तनख्वाह की थी। इसी मामले में उनके खिलाफ जनरल कोर्ट मार्शल की कार्रवाई हुई थी। सिंह की याचिका के मुताबिक, उनसे कहा गया था कि वह गंभीर परिणामों से बचना चाहते हैं तो उन्हें 24 घंटे के भीतर गायब हुई धनराशि का इंतजाम करना होगा। इसके बाद उन्होंने अपने परिजन की मदद मांगी और वह ऐसा करने में कामयाब रहे। अधिकारी ने याचिका में दावा किया कि उन्होंने एक बैंक से 26.25 लाख रुपए निकाले और उसे अपने घर में रख दिया जहां उन्हें भोजन करना था। बाद में उन्होंने पाया कि 26.25 लाख रुपए में से 10.5 लाख रुपए गायब थे। इसकी सूचना उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। घटना के दो दिन बाद उनके भाई ने कैप्टन के घर में चोरी से जुड़ी एक प्राथमिकी दर्ज कराई। जुलाई 2001 में थलसेना ने कैप्टन सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया और उन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-09-2012, 03:55 AM | #14683 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
समर्थन पर विचार कर सकती है तृणमूल कांग्रेस
कोलकाता। केंद्र की संप्रग सरकार के कई फैसलों से नाराज मुख्य सहयोगी तृणमूल कांग्रेस सरकार से अपने मंत्रियों से वापस लेकर उसे बाहर से समर्थन देने पर विचार कर सकती है। तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने डीजल मूल्य में बढ़ोतरी और एलपीजी सिलेंडरों पर सब्सिडी को सीमित करने और बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के फैसले को वापस लेने के लिए सरकार को 72 घंटे का वक्त दिया है। ममता आगे की नीति तय करने के लिए मंगलवार को पार्टी नेताओं और सांसदों से विचार-विमर्श कर सकती हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में इस विकल्प पर गंभीरता से विचार किया जा सकता है कि केंद्र सरकार की ओर से मांगें नहीं माने जाने पर पार्टी सदस्य रेल मंत्री समेत छह अन्य राज्य मंत्रियों के पद से इस्तीफा देंगे। हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि पार्टी संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने के पक्ष में नहीं है। ममता ने शनिवार को एक रैली में कहा था, हम सरकार छोड़ने के पक्ष में नहीं हैं। हम हमेशा से गठबंधन नहीं तोड़ने के पक्षधर रहे हैं। लेकिन हम लोगों के प्रति वचनबद्ध हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-09-2012, 03:55 AM | #14684 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सीबीआई ने रेड्डी के सहायक के मकानों की तलाशी ली
बेल्लारी। सीबीआई ने लौह अयस्क के अवैध निर्यात की जांच के सिलसिले में रविवार को जेल में बंद खनन माफिया जी जनार्दन रेड्डी के एक साथी के दो परिसरों की तलाशी ली। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के आठ सदस्यीय दल ने कोप्पल के निकट कुंकेरी और गंगावती के निकट करतगी में स्थित दो ठिकानों पर बेलिकेरी बंदरगाह से करीब 50 लाख टन लौह अयस्क के अवैध खनन और निर्यात के सिलसिले में तलाशी ली। सीबीआई के दस सदस्यीय दल ने शनिवार को रेड्डी के साथी करपुडी महेश, स्वास्तिक नागराज और सोमशेखर के मकानों की तलाशी ली थी। एजेंसी ने उत्तर कन्नड़ जिले में बेलिकेरी बंदरगाह से लौह अयस्क के अवैध निर्यात पर 14 सितंबर को एक एफआईआर दर्ज की थी। सीबीआई को उच्चतम न्यायालय ने ऐसा करने के लिए कहा था। इससे पूर्व जांच एजेंसी ने पिछले वर्ष अक्टूबर में उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर रेड्डी और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, भ्रष्टाचार निरोधक कानून, भारतीय वन कानून और खान एवं खनिज विकास एवं नियमन कानून 1957 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-09-2012, 03:55 AM | #14685 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सलमान रुश्दी की जान पर बढ़ा इनाम
तेहरान। ईरान के ‘खोराद फाउंडेशन’ ने भारतीय मूल के प्रख्यात ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी की जान पर घोषित इनाम की धनराशि में इजाफा कर दिया है। फाउंडेशन की ओर से यह भी कहा गया कि यदि रुश्दी की हत्या पहले ही कर दी गई होती तो जिस इस्लाम विरोधी फिल्म पर मुसलमान आज गुस्सा हो रहे हैं वह बनाई ही नहीं गई होती। ‘खोराद फाउंडेशन’ के मुखिया और धर्मगुरु हसन सनेई के हवाले से ईरान की मीडिया ने खबर दी है कि जो कोई भी रुश्दी की जान लेगा उसे मिलने वाली इनाम की राशि में 500,000 अमेरिकी डॉलर का इजाफा कर दिया गया है। इनाम की राशि में इजाफे के बाद अब रुश्दी के हत्यारे को 33 लाख अमेरिकी डॉलर दिए जाने की घोषणा की गई है। रुश्दी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी किताब ‘दि सैटेनिक वर्सेस’ के जरिए मुसलमानों की आस्था को ठेस पहुंचाई। 65 वर्षीय रुश्दी की हत्या के लिए ईरान में उनके खिलाफ 1989 से ही फतवा जारी है। यह फतवा ईरान के आध्यात्मिक नेता दिवंगत अयातुल्ला रुहल्ला खोमैनी ने जारी किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-09-2012, 03:56 AM | #14686 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
2017 तक सबसे तेज सुपर कंप्यूटर बनाने की योजना
नई दिल्ली। सरकार ने अगली पीढ़ी के सुपर कंप्यूटरों की रूपरेखा तैयार की है। ये सुपर कंप्यूटर मौजूदा मशीनों से 61 गुना तेज होंगे। बताया जाता है कि दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर ‘पेटाफ्लॉप और एक्साफ्लॉप सुपर कंप्यूटरों की रेंज’ की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी है। इन कंप्यूटरों का विकास अगले 5 साल में 4,700 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। पत्र मेंं सिब्बल ने कहा है कि सीडीएसी ने पेटाफ्लॉप और एक्साफ्लॉप रेंज के सुपर कंप्यूटर देश में विकसित करने की रूपरेखा का प्रस्ताव तैयार किया है। इन कंप्यूटरों का विकास अगले 5 साल में 4,700 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। पेटाफ्लॉप कंप्यूटर की गति मापने का मापक है। इस तरह के कंप्यूटर की गति काफी तेज होगी। वहीं एक एक्साफ्लॉप एक पेटाफ्लॉप से हजार गुना तेज होता है। दुनिया का सबसे तेज कंप्यूटर सिक्योइया है। इसकी सबसे तेज कंप्यूटिंग गति 16.32 पेटाफ्लॉप है। यह 7.8 लाख हाई एंड लैपटॉप की कुल कंप्यूटिंग गति के बराबर है। अधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार एक्साफ्लॉप सुपर कंप्यूटरों के विनिर्माण को मंजूरी दे देती है, तो इसकी गति दुनिया के सबसे तेज कंप्यूटर से 61 गुना अधिक होगी। फिलहाल, भारत का शीर्ष सुपर कंप्यूटर वैश्विक स्तर पर कंप्यूटिंग गति के मामले में 58वें स्थान पर है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-09-2012, 03:56 AM | #14687 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत समेत पांच देश ले रहे सैन्य अभ्यास में भाग
कोलंबो। भारत , चीन और पाकिस्तान समेत पांच देश श्रीलंकाई सशस्त्र बलों के साथ 16 दिनों के संयुक्त अभ्यास में भाग ले रहे हैं जिसका मकसद क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करना तथा आतंकवाद विरोधी उपायों पर ध्यान केंद्रित करना है। श्रीलंका के पूर्वी तट पर जारी ‘कोरमोरेंट स्ट्राइक थ्री’ नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास 10 सितंबर से शुरू हुआ था। सेना ने बताया है कि दो हजार श्रीलंकाई जवानों के साथ ही 16 दिनों के सैन्य अभ्यास में भारत, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव के 40 विदेशी जवान भी भाग ले रहे हैं। इन 40 विदेशी जवानों में से 11 अधिकारी स्तर के हैं। इस बीच श्रीलंकाई नौसेना के साथ संयुक्त अभ्यास में भाग लेने के लिए एक जापानी विध्वंसक पोत तथा दो प्रशिक्षण पोत भी श्रीलंका पहुंच गए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-09-2012, 03:56 AM | #14688 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
‘अकबर’ सरिस्का में पर्यटकों को बाघ दिखाने के लिए तैयार
अमृतसर। देश में भाप से चलने वाले रेल के आखिरी इंजनों में से एक ‘अकबर’ गहन मरम्मत के बाद राष्ट्रीय राजधानी जाने के लिए तैयार है और वहां से यह पर्यटकों को लेकर अलवर जाएगा ताकि पर्यटक सरिस्का अभयारण्य में बाघों की झलक देख सकें। 47 साल पुराने, भाप से चलने वाले इस इंजन का नाम महान मुगल बादशाह ‘अकबर’ पर रख गया। वर्तमान में यह मरम्मत के लिए यहां स्थित एक रेल वर्कशॉप में है। इसे नवंबर में दिल्ली छावनी पहुंचना है। अमृतसर रेल वर्कशॉप के चीफ वर्क्स मैनेजर समरेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारे पास भाप से चलने वाले इंजन की मूल ड्राइंग नहीं है, लेकिन फिर भी हम सात सप्ताह में इंजन को काम करने योग्य बनाने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि 103 टन वजन वाला इंजन अकबर नवंबर से अप्रेल के बीच पर्यटक सीजन के दौरान लोकप्रिय पर्यटक ट्रेन को लेकर अलवर जाएगा। ये पर्यटक ‘टाइगर सफारी’ के लिए सरिस्का अभयारण्य जाते हैं। रेल वर्कशॉप खुद बहुत पुरानी है। यह वर्कशॉप रेलवे ने 1956 में पंजाब सरकार से ली थी। वर्तमान में यह उत्तर रेलवे में एकमात्र ऐसी वर्कशॉप है जिसमें भाप से चलने वाले इंजनों की मरम्मत करने की क्षमता है। अकबर करीब-करीब तैयार है और वर्कशॉप फिलहाल राष्ट्रीय रेल संग्रहालय के लिए 1907 में बनी भाप से चलने वाली मोनोरेल की मरम्मत कर रही है। कुमार ने बताया कि मोनो रेल एक विरासत संपत्ति है और समय-समय पर इसकी मरम्मत की जाती है। इसी सिलसिले में यह यहां आई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसे संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा। भाप से चलने वाले इंजनों की समय-समय पर मरम्मत के अलावा वर्कशॉप में स्टेनलेस स्टील की वैगनें और ब्रेक वैन भी तैयार की जाती हैं। अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित इस वर्कशॉप में वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित कोचों के लिए बोगियां भी बनाई जाती हैं। कुमार ने बताया कि नई चुनौतियों को देखते हुए कर्मचारियों के कौशल उन्नयन और प्रासंगिक उपकरण हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-09-2012, 03:57 AM | #14689 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इस्लाम विरोधी फिल्म पर प्रतिबंध के लिए पाक अदालत में याचिका
लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत में इंटरनेट पर उपलब्ध इस्लाम विरोधी फिल्म पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की अपील करते हुए एक याचिका दाखिल की गई है। हालांकि प्रशासन ने कहा है कि मुस्लिम देशों में हिंसक प्रदर्शनों को भड़काने वाले विवादास्पद वीडियो को दिखाने वाले सभी लिंकों पर रोक लगाई जा चुकी है। शोएब अहमद द्वारा दाखिल याचिका में कहा गया है कि ईशनिंदाजनक फिल्म ‘इनोसेंस आॅफ मुस्लिम’ को ‘यहूदीवादियों ’ ने बनाया है और उसे इंटरनेट पर डाला है। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह इस वीडियो को दिखाने वाले सभी लिंकों तक पहुंच को प्रतिबंधित करे। पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्यूलेटर अथॉरिटी, गृह मंत्रालय, विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय, धार्मिक मामलों के मंत्रालय, इस्लामिक विचारधारा परिषद तथा पंजाब पुलिस प्रमुख को इस याचिका में प्रतिवादी बनाया गया है। अहमद ने दावा किया है कि प्रतिवादी अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने में बुरी तरह विफल रहे हैं। उन्होंने अदालत से इन सभी पक्षों को तत्काल इंटरनेट पर इस फिल्म तक पहुंच को प्रतिबंधित करने का आदेश देने को कहा। हालांकि पीटीए पहले ही वीडियो के सभी लिंकों को प्रतिबंधित किए जाने के आदेश जारी कर चुकी है। गृह मंत्री रहमान मलिक ने कल कहा था कि फिल्म के सभी लिंकों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-09-2012, 03:57 AM | #14690 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पता लगाएं कि कुरान कितनी पुरानी
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक स्थानीय अदालत के आदेश के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से यह पता लगाने का अनुरोध किया है कि उस व्यक्ति से जब्त की गई कुरान की प्रति कितनी पुरानी है, जो उसे एक करोड़ रुपए में बेचने की कोशिश कर रहा था। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनीष यदुवंशी की अदालत के समक्ष दाखिल अपनी रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने एएसआई से यह पता लगाने का अनुरोध किया है कि कुरान कितनी पुरानी है। हालांकि न्यायाधीश ने संकेत दिया कि रिपोर्ट में यह उल्लेख नहीं है कि अगर किताब 75 साल से ज्यादा पुरानी हुई और यदि उसका कोई साहित्यिक अथवा कलात्मक महत्व है तो आगे जांच में कितना समय और लगेगा। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) ने अदालत के पूर्ववर्ती आदेश के अनुसार रिपोर्ट दाखिल की थी। अदालत ने पहले अपने आदेश में पुलिस को इसलिए फटकार लगाई थी कि पहले कुरान को जब्त करके अदालत के आदेश पर भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार में यह बताकर जमा किया गया कि यह पुरा महत्व की है, लेकिन बाद में कुरान को यह कहते हुए मांगा गया कि यह 100 साल से ज्यादा पुरानी नहीं है। अदालत ने तब कहा था कि ऐसा लगता है कि जांच अधिकारी इस नतीजे पर हड़बड़ी में पहुंचे कि पवित्र कुरान 100 साल से अधिक पुरानी नहीं है तो यह ‘प्राचीनता और कला कोष अधिनियम, 1972’ के तहत नहीं आती और इसलिए कोई अपराध नहीं हुआ। मामला छह जुलाई, 2011 का है, जब अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि पुरानी दिल्ली निवासी एजाज अहमद शकील अपनी प्राचीन कुरान को राजघाट में किसी शख्स को एक करोड़ रुपए में बेचने वाला है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजघाट से शकील को गिरफ्तार कर लिया और कुरान को जब्त कर लिया। पूछताछ के दौरान शकील ने बताया कि उसे एक परिचित ने बिक्री के लिए पवित्र पुस्तक दी थी जो अभी विदेश में रह रहा है। हालांकि अदालत ने बाद में इस बात को संज्ञान में लिया कि पुलिस ने शकील के परिचित का पता लगाने की कोई कोशिश नहीं की। अदालत ने राष्ट्रीय अभिलेखागर (एनएआई) में 15 जुलाई, 2011 को कुरान को जमा करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने अदालत में एनएआई के वरिष्ठ पुरालेखपाल जाकिर हुसैन की रिपोर्ट दी जिसके मुताबिक जब्त की गई पुस्तक प्राचीन महत्व की वस्तुओं के अधिनियम के दायरे में आती है। बहरहाल, पुरालेख महानिदेशक के दफ्तर ने नौ जून, 2012 को पुलिस को एक और रिपोर्ट दी जिसमें कहा गया कि पुस्तक प्राचीन महत्व की नहीं है और इस रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस ने पुस्तक को मांगा और शकील को छोड़ने की मांग की। बाद में अदालत ने रिपोर्ट में अनेक खामियों की ओर इशारा किया और इस सम्बंध में पुलिस की जांच में भी अनियमितताओं की ओर इशारा किया कि किताब कितनी पुरानी है। अदालत ने पुस्तक मांगने और आरोपी को छोड़ने के लिए पुलिस के अनुरोध के आधार को भी संदेह के घेरे में लिया। अदालत ने अब संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) से कहा है कि जांच पर निगरानी रखें और समय-समय पर इसकी रिपोर्ट भेजें।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|