19-09-2012, 01:57 AM | #14741 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नयी दिल्ली ! चीन द्वारा भारत से लगी सीमा के आसपास निर्माण कार्य करने की खबरों की पृष्ठभूमि में सेना उत्तर और पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में सीमाओं पर तोपों और टैंकों को तैनात करने की योजना बना रही है। सेना ने हाल ही में एक माउंटेन स्ट्राइक कोर की स्थापना के साथ ही एक लाख सैनिकों को शामिल कर अपनी शक्ति बढाने का भी प्रस्ताव रखा। सेना के सूत्रों ने यहां कहा कि क्षमताओं को बढाने के लिहाज से लद्दाख और पूर्वोत्तर के क्षेत्र में रूस निर्मित टैंकों और इनफेंट्री कांबेट व्हीकल के साथ ब्रिगेडों को तैनात करने की योजना है। सेना उत्तराखंड और लद्दाख में दो स्वतंत्र बख्तरबंद ब्रिगेड तैनात करने पर भी विचार कर रही है। सैन्य मजबूती बढाने के मकसद से अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 10 हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की योजना है। आधुनिकीकरण और विस्तार की योजना में चीनी सीमा के पास सुदूर क्षेत्रों में नयी हवाई पट्टियों और हैलीपैड स्थापित करना भी शामिल है। चीन द्वारा एक बड़े सैन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के बाद भारत अपनी क्षमताओं को बढाने के लिए अनेक कदम उठा रहा है। चीन के साथ लगी सीमा पर भारत सामरिक महत्व वाली सड़कें बना रहा है और उसने अरुणाचल प्रदेश में सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलें तथा असम में सु..30 एमकेआई तैनात की हैं। भारत ने लद्दाख तथा पूर्वोत्तर से यात्री और लड़ाकू विमानों के संचालन के लिए वहां पुरानी हवाई पट्टियों को सुधारने का काम भी शुरू कर दिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-09-2012, 02:00 AM | #14742 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सैंतीस साल में भी संयुक्त राष्ट्र नहीं पंहुची हिन्दी
नयी दिल्ली ! आज से 37 साल पहले पहला विश्व हिन्दी सम्मेलन हुआ था जिसमें भारत की इस राजभाषा को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। उसके बाद तीन अन्य सम्मेलनों में भी ऐसे प्रस्ताव पारित हुए, लेकिन बात कोई खास आगे नहीं बढ पाई। इस महीने की 22 से 24 तारीख तक दक्षिणी अफ्रीका के जोहानसबर्ग में नौंवा विश्व हिन्दी सम्मेलन होने जा रहा है। यह देखने वाली बात होगी कि हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा बनने की मुहिम कितना आगे बढ पाती है। पहला विश्व हिन्दी सम्मेलन 1975 में नागपुर में हुआ था, जिसमें पारित प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी को आधिकारिक भाषा के रूप स्थान दिलाया जाए।’’ इसके बाद 1976 में मारिशस, 1999 में लंदन और 2003 में सूरीनाम में हुए ऐसे सम्मेलनों में भी इस आशय के प्रस्ताव को दोहराया गया। पूर्व विदेश राज्य मंत्री हरिकिशोर सिंह ने इस बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘‘जिस भाषा की अपने देश में ही दुर्गति बनी हुई हो वह संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा कैसे बन जाएगी। जब तक अपने देश में इसे सम्मान और प्राथमिकता नहीं दी जाती, दूसरे इसे बढावा क्यों देंगे।’’ उधर विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि हिंदी को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा बनाने के प्रयास में कमी नहीं की जा रही है लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि आठवां विश्व हिन्दी सम्मेलन न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में ही आयोजित करके इस मुहिम को विश्व संस्था की दहलीज तक ले जाने का प्रयास ही किया गया था। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून भी उस सम्मेलन में आए थे और हिन्दी में कहा था, ‘‘नमस्ते, मैं हिन्दी थोड़ी बहुत बोलता हूं। ...मुझे खुशी हो रही है समय देते हुए। मैं आप सबको शुभकामनाएं देता हूं।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-09-2012, 02:02 AM | #14743 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आरुषि हत्याकांड : नूपुर की जमानत मंजूर, 25 सितंबर को रिहा होंगी
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने नोएडा के बहुचर्चित आरुषि तलवार हेमराज दोहरे हत्याकांड मामले में मृतका की मां डॉ. नूपुर तलवार को 25 सितम्बर को जमानत पर रिहा करने का सोमवार को आदेश दिए। न्यायमूर्ति ए. के. पटनायक की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने निचली अदालत को आदेश दिया कि वह डॉ. नूपुर को 25 सितम्बर को जमानत पर रिहा करे। न्यायालय ने यह भी कहा कि इससे पहले बाकी बचे गवाहों से आवश्यक जिरह पूरी कर ली जाए। डॉ.नूपुर के वकील ने दलील दी कि अब लगभग सभी महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किए जा चुके हैं और गवाहों के बयान हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में याचिकाकर्ता द्वारा किसी को प्रभावित किए जाने की कोई आशंका नहीं है। इसके बाद खंडपीठ ने डॉ. नूपुर को 25 सितम्बर को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-09-2012, 02:07 AM | #14744 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
फेसबुक पर टिप्पणियों के लिए महिला के खिलाफ मामला दर्ज
चंडीगढ़। चंडीगढ़ यातायात पुलिस के फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट करने के आरोप में 22 वर्षीय एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक सेंधमार को पकड़ने के लिए एक दशक पहले गीता चोपड़ा बहादुरी पुरस्कार विजेता होने का दावा करने वाली हिना बक्शी तथा एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। हिना पर आरोप है कि उसने केंद्र शासित प्रदेश की यातायात पुलिस के फेसबुक पेज पर अपनी टिप्पणियों में कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया। यातायात पुलिस के एक अधिकारी की शिकायत पर हिना और एक व्यक्ति पर सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। हिना का कहना है कि 11 अगस्त को उसकी ‘बहुपयोगी गाड़ी’ (मल्टी यूटिलिटी वेहिकल) उसके मित्र के घर से चुरा ली गई और फिर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया बहुत तनावपूर्ण थी। उसका यह भी कहना है कि पुलिस ने न तो मामले के सिलसिले में उससे संपर्क किया और न ही उसके पूछताछ करने पर उसे संतोषजनक जवाब दिया। इसके बाद उसने चंडीगढ़ पुलिस के फेसबुक पेज पर टिप्पणियां पोस्ट कर दीं। बहरहाल, वह इस बात से इन्कार करती है कि उसने कोई आपत्तिजनक टिप्पणियां फेसबुक पेज पर डालीं। उसके मुताबिक, उसने यह बातें लिखकर केवल आम आदमी की परेशानी ही उजागर करने की कोशिश की है कि उसकी कार का पता लगाने के लिए पुलिस क्या कर रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-09-2012, 02:22 AM | #14745 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अरुणाचल में नवप्रस्तर युग की कुल्हाड़ी मिली
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनासिरी जिले में हाल में नवप्रस्तर युग की पत्थर की एक कुल्हाड़ी मिली है। जिले के ताकसिंग इलाके में मिली यह कुल्हाड़ी डियोराइट पत्थर से बनी है। इसका रंग काला है और यह आयाताकार है। कुल्हाड़ी दोनों तरफ से अच्छी तरह घिसी हुई है और इस पर पालिश की गई थी। अनुसंधान निदेशक डॉ. तागे तादा ने बताया कि इस तरह के उपकरणों का इस्तेमाल नवप्रस्तर युग में संभवत: खेती और अन्य कृषि कार्यों में किया जाता था। यह कुल्हाड़ी सीसीआर ताकसिंग के धर्मप्रचारक तादे एबो को मिली थी और अब इसे इटाफोर्ट के राज्य संग्रहालय में रखा गया है। भारत चीन, तिब्बत, सीमा पर पहली बार पुरातात्विक महत्व की ऐसी कोई वस्तु मिली है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-09-2012, 04:04 PM | #14746 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
राजग कार्यकाल में स्पेक्ट्रम बढ़ाने सम्बंधी 15 फाइलें सीबीआई को सौंपी
नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में 2001 से 2003 के बीच एयरटेल व वोडाफोन के स्पेक्ट्रम बैंडविड्थ बढ़ाने के मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई को 15 से अधिक फाइलें सौंपी हैं। सीबीआई इस बारे में अक्टूबर के पहले सप्ताह में आरोप पत्र दाखिल कर सकती है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि तत्कालीन दूरसंचार मंत्री प्रमोद महाजन के कार्यकाल में इन कंपनियों के स्पेक्ट्रम में वृद्धि की गई थी और सीबीआई ने इससे जुड़ी फाइलों की सत्यापित प्रतियां मांगी थीं। इन कंपनियों के स्पेक्ट्रम को 4.4 मेगाहर्ट्ज से अधिक 6.2 मेगाहर्ट्ज तक, 6.2 मेगाहर्ट्ज से अधिक आठ मेगाहर्ट्ज तक और आठ मेगाहर्ट्ज से अधिक 10 मेगाहर्ट्ज बढ़ाया गया था। सीबीआई ने तत्कालीन दूरसंचार सचिव श्यामल घोष तथा उप महानिदेशक (वेल्यू एडेड सर्विसेज) जे. आर. गुप्ता के साथ-साथ भारती सेल्यूलर (अब भारती एयरटेल), हचिसन मैक्स व स्टर्लिग सेल्यूलर (अब वोडाफोन एस्सार) के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ नवंंबर 2011 में मामला दर्ज किया था। देश में मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने वाली दो प्रमुख कंपनियों भारती एयरटेल तथा वोडाफोन ने हालांकि अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वे निगमित प्रशासन और नियामकीय अनुपालन के उच्चतम मानकों का पालन करती हैं। सूत्रों के अनुसार सहायक परामर्शक (वायरलैस) एम. के. पटनायक ने सीबीआई के उपाधीक्षक आर. ए. यादव को लिखे पत्र में उन सभी 15 फाइलों का उल्लेख किया गया है, जो इन दो कंपनियों के स्पेक्ट्रम बैंडविड्थ बढ़ाने से सम्बद्ध हैं। सीबीआई ने लाइसेंसों, मंत्रालय की समन्वय शाखा द्वारा जारी संशोधन आदि से जुड़ी सभी फाइलों की सत्यापित प्रतियां मांगी थीं। सीबीआई का कहना था कि इन कंपनियों को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटन से जुड़े दस्तावेज तत्काल आधार पर उपलब्ध कराए जाने चाहिए। दूरसंचार विभाग ने सीबीआई को सूचित किया है कि मुंबई सेवा क्षेत्र के लिए भारती एयरटेल को कोई वायरलैस परिचालन लाइसेंस जारी नहीं किया गया था। ऐसा अनुमान है कि एजेंसी इस मामले में दूरसंचार विभाग तथा सम्बद्ध कंपनियों के तत्कालीन अधिकारियों को नामजद कर सकती है। सीबीआई ने अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में घोष, गुप्ता तथा दोनों कंपनियों एयरटेल व वोडाफोन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-09-2012, 04:05 PM | #14747 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भोपाल में बन रही ताज की प्रतिकृति सबसे अधिक प्रामाणिक: मोहम्मद
भोपाल। सुप्रसिद्ध पुरातत्ववेत्ता के के मोहम्मद ने यहां स्टार जेम्स एण्ड ज्वैलरी कंपनी द्वारा हीरा, सोना एवं चांदी से बनाए जा रहे 100 करोड़ रूपये के ‘ताजमहल’ को अब तक बनी सबसे बेहतरीन और प्रामाणिक प्रतिकृति बताया है । स्टार जेम्स एण्ड ज्वैलरी कंपनी के मालिक सैय्यद हनीफ के निमंत्रण पर ताज की इस अनोखी प्रतिकृति के निर्माण का अवलोकन करने आए मोहम्मद ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैने अपने जीवन में ताजमहल की अनेक प्रतिकृतियों को देखा है, लेकिन भोपाल में हीरा, सोना एवं चांदी से बनाई जा रही यह प्रतिकृति सबसे प्रामाणिक एवं बेहतरीन प्रतिकृति है’। यह पूछने पर कि आपने इस प्रतिकृति को निर्माणवस्था में देखा है और आप इसे 100 में से कितने नंबर देना चाहेंगे, उन्होने कहा, ‘इसे 100 में से 100 नंबर देना ही उचित होगा, क्योंकि सौ गुना छोटे आकार में ताजमहल की शतप्रतिशत प्रमाणिकता रखना हौसले और जुनून का काम है, जिसमें उसकी सभी भौतिक बारीकियों का पूरी संजीदगी से ख्याल रखा गया है’। यह ताजमहल यहां ऐतिहासिक ‘मिण्टो हाल’ में दीपावली से पहले जनता के सामने पेश किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के मेहमान, मीडिया और जानीमानी हस्तियों मौजूद रहेंगी। इसे बनते हुए अब तक पुरातत्ववेत्ता मोहम्मद के अलावा मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव एवं नगर प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर देख चुके हैं। मोहम्मद ने कहा कि भोपाल में 100 करोड़ रूपये का जो ताजमहल स्टार जेम्स कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है, उसके बारे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि भारत में इससे पहले ऐसा काम नहीं किया गया है। सुप्रसिद्ध पुरातत्ववेत्ता ने कहा कि वह स्टार जेम्स के निमंत्रण पर इसे देखने जरूर आए हैं, लेकिन इसके लिए उन्होने उनसे कोई यात्रा किराया नहीं लिया, क्योंकि वह यहां राज्य सरकार द्वारा आयोजित पर्यटन बोर्ड की बैठक में भाग लेने आए हुए हैं। उन्होने कहा कि ताजमहल की ऐसी प्रतिकृति तैयार करने की अवधारणा कोई भी बना सकता है, लेकिन ताज की प्रमाणिकता बरकरार रखने का हौसला हर किसी के पास नहीं होता है। इससे पहले स्टार जेम्स के मालिक हनीफ ने बताया कि इस प्रतिकृति में ताज की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए उन्होने उसकी हजारों तस्वीरें खिचवाई, लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण :एएसआई: ने अब तक किसी को उसकी छत की तस्वीर लेने की अनुमति नहीं दी थी। कंपनी ने जब मोहम्मद से इस बारे में बात की, तो उन्होने तत्काल इसकी अनुमति एएसआई से दिलवा दी, हम उनके इस कार्य के लिए आभारी हैं। छत का स्वरूप देखने के बाद अब उनके ताज की प्रामाणिकता अधिक बढ जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले स्टार जेम्स कंपनी एक करोड़ रूपये का ‘भोपाली बटुआ’ :पर्स: बनाने के बाद सुर्खियों में आई थी। इस ताज को कंपनी के तीस विशेषज्ञ कारीगरों ने 16 माह के समय में 21, 600 मानव दिवसों की मेहनत से इस अनूठी मिसाल को अंजाम दिया है। ताज का यह प्रतिरूप साढे पांच फुट लंबा, साढे पांच फुट चौड़ा और साढे तीन फुट ऊंचा है, जिसे बनाने में दस किलोग्राम सोना, 400 किलोग्राम चांदी और छह करोड़ रूपये के बेशकीमती हीरों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका वजन 750 किलोग्राम हो जाएगा। इस प्रतिकृति को रखने के लिए गुजरात के नवसारी के आहवाडांग के जंगल की शीशम से बने स्टैण्ड को वहां के कलाकारों ने तैयार किया है। इसकी कीमत दस लाख रूपये और वजन एक हजार किलोग्राम है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस प्रतिकृति के बिकने से जो भी लाभ होगा, उसका दस प्रतिशत हिस्सा वह धर्मार्थ काम में खर्च करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-09-2012, 04:05 PM | #14748 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
क्युरियोसिटी रोवर ने मंगल सूर्य ग्रहण की भेजीं अद्भुत तस्वीर
लंदन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के क्युरियोसिटी रोवर ने मंगल की सतह से उसके सूर्यग्रहण की पहली तस्वीर भेजी है जिसमें मंगल के दो चंद्रमाओं में से एक ‘फोबोस’ को मंगल ग्रह की परिक्रमा लगाते हुए सूर्य के सामने आते हुए दिखाया गया है। मंगल की सतह से ली गई तस्वीर में उसके चंद्रमा को सूर्य के एक हिस्से को ढके हुए दिखाया गया है जैसा कि रोवर ने गेल क्रेटर से देखा होगा। डेली मेल के अनुसार यह अद्भुत तस्वीर नासा के रोवर क्युरियोसिटी ने ली है जो कि वर्तमान में मंगल ग्रह पर भ्रमण कर रहा है। मंगल से रोवर की ओर से ली गई यह तस्वीर आंशिक सूर्य ग्रहण की है। मंगल की सूर्य से दूरी पृथ्वी से कुछ अधिक है लेकिन इसके बावजूद ग्रहण को सीधे देखना खतरनाक हो सकता था। यदि रोवर ने अपना नियमित लेंस सीधे सूर्य की ओर किया होता वह नष्ट हो सकता था। एनबीसी के अनुसार इसलिए रोवर ने न्यूट्रल घनत्व वाले फिल्टर का इस्तेमाल किया। रोवर ने आंशिक सूर्य ग्रहण की सैकड़ों तस्वीरें लीं लेकिन उसमें से कई पृथ्वी पर अभी भेजी नहीं गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रोवर की डाटा संचारित करने की क्षमता सीमित है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-09-2012, 04:06 PM | #14749 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मौके की ताक में है लालू : नीतीश
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला करते हुए आज कहा कि वह केंद्र सरकार से कुछ मिलने के मौके की ताक में हैं इसलिए खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश का समर्थन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को समर्थन देने से लालू प्रसाद के फैसले पर कोई अचरज नहीं हुआ है। यह बिल्कुल स्वाभाविक है। वह तो इसमें कोई मौका देखते हैं। शायद केंद्र से कुछ चांस (मौका) मिल जाए।’’ उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद ने बीते दिनों खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया था और कहा था कि इससे किसानों को लाभ मिलेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-09-2012, 04:06 PM | #14750 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सात लोगों ने दलित महिला के साथ किया सामूहिक दुराचार
शाजापुर (म.प्र)। शाजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर कालापीपल थानान्तर्गत खरगौन कला गांव में एक दलित महिला के साथ व्यक्तियों द्वारा सामूहिक रूप से दुराचार किये जाने का मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह गिरडे ने बताया कि चार माह पूर्व खरगौन कला की 22 वर्षीया दलित महिला रानी .परिवर्तित नाम. अपने ससुराल जामनिया गढे जा रही थी तभी गांव के रईस खां, इमरान, खलील और अन्नू ने उसे ससुराल छोड देने का झांसा देकर उसका अपहरण कर लिया और गांव के ही एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इस दौरान उक्त चार के अलावा गफ्फार, जावेद और यूनुस ने भी उसके साथ बलात्कार किया। उन्होने बताया कि रानी कल किसी तरह उनके चंगुल से मुक्त होकर कालापीपल थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाते हुए उक्त सातों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|