20-09-2012, 06:52 PM | #14811 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सिडनी। आस्ट्रेलिया की संसद ने समलैंगिक विवाह के विरोध में मतदान कर इसे कानूनी मान्यता देने से इन्कार कर दिया। कुछ दिनों पहले ही एक सीनेटर ने समलैंगिकों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संघों से जुड़े होने के चलते इस्तीफा दे दिया था। समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने सम्बंधी विधेयक के विरोध में प्रतिनिधि सभा में 98 मत पड़े, वहीं इसके समर्थन में 42 मत रहे। प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड और विपक्ष के नेता टोनी एबोट ने भी इसके विरोध में मतदान किया। खास बात यह है कि गिलार्ड ने अपने सांसदों को अपने विवेक के आधार पर मतदान करने की अनुमति दी थी। उनके सांसदों को पार्टीलाइन के विरुद्ध जाकर भी मतदान का अधिकार था। इसके पक्ष में मतदान करने वाले लेबर पार्टी के सांसद एंथोनी अल्बानीज ने कहा कि भले ही इसे खारिज कर दिया गया हो, पर इसके समर्थन में पड़े मतदानों की संख्या भी प्रोत्साहन के संकेत देती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-09-2012, 06:52 PM | #14812 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
स्टार ट्रेक की कल्पना हकीकत भी बन सकती है : नासा
ह्यूस्टन। अब प्रकाश की गति से 10 गुना तेज रफ्तार भी मुमकिन हो सकती है। स्टार ट्रेक शो में दिखाई गई इस कल्पना को नासा के वैज्ञानिकों ने भी व्यावहारिक बताया है। ‘वार्प ड्राइव’ नामक इस विशेष वाहन की मदद से अंतरिक्ष यान को प्रकाश की गति से तेज भगाया जा सकेगा। हालांकि यह भौतिकी के उस सिद्धांत के विपरीत है जिसके अनुसार प्रकाश के कणों से तेज रफ्तार नहीं हो सकती। भौतिकी के विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी व्यवस्था की जा सकती है जिससे कम ऊर्जा की खपत पर भी यह चल सकता है। ऐसा होने पर ‘साइंस फिक्शन’ पर आधारित फिल्मों की कल्पनाओं को हकीकत बनाया जा सकेगा। नासा के जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र के हैरल्ड सोनी व्हाइट ने कहा कि कुछ उम्मीद जरूर है। इस विशेष वाहन में फुटबॉल के आकार का अंतरिक्ष यान एक गोले के बीच में होगा और यान की रफ्तार प्रकाश की गति से 10 गुना तेज हो जाएगी। व्हाइट ने कहा कि जो परिणाम मैंने प्रस्तुत किए, उनसे यह कल्पना हकीकत बन सकती है। इस तरह की अवधारणा 1994 में मैक्सिको के वैज्ञानिक मिगुल अल्क्यूबीरे ने भी की थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-09-2012, 06:53 PM | #14813 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दुल्हन के परिवार वालों ने दूल्हे को लड़की बताया
लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत में ‘प्रेम विवाह’ पर एक याचिका की सुनवाई के दौरान उस समय एक नाटकीय मोड़ आ गया, जब दुल्हन के परिवार वालों ने दावा किया कि दूल्हा एक लड़की है और अपने दावे की पुष्टि के लिए उन्होंने चिकित्सा जांच कराए जाने का अनुरोध किया। यह वाकया लाहौर हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान हुआ। दुल्हन पक्ष की ओर से किए गए दावे ने अदालत में मौजूद सभी लोगों को आश्चर्य में डाल दिया। आयशा और शहजाद बट लाहौर से 100 किलोमीटर दूर स्थित गुजरात जिले के रहने वाले हैं। इन दोनों ने आयशा के परिवार वालों द्वारा अपहरण के लिए शहजाद के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने के लिए एक याचिका दाखिल की थी। अपने वकील के जरिए आयशा ने अदालत को बताया कि उसने अपनी मर्जी से शहजाद के साथ निकाह किया है। उसने कहा कि किसी ने उसका अपहरण नहीं किया, जबकि उसके परिवार वालों ने उसके पति के खिलाफ ‘फर्जी’ मामला दर्ज कराया है। आयशा ने न्यायाधीश से कहा कि मैं अपने पति के साथ जाना चाहती हूं। सुनवाई के दौरान आयशा के चाचा आरिफ ने कहा कि शहजाद वस्तुत: एक महिला सोनिया बट का नकली नाम है। आरिफ ने सोनिया का जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र पेश कर कहा कि सोनिया एक आपराधिक गिरोह की सदस्य है जो लड़का बन कर लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेलते हैं। अदालत ने आयशा के बयान को देखते हुए प्राथमिकी रद्द करने तथा शहजाद की मेडिकल जांच कराने के आदेश दिए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-09-2012, 06:54 PM | #14814 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एकल विद्यालयों से लाखों छात्र हुए लाभान्वित
गुवाहाटी। कम खर्च पर शिक्षा उपलब्ध कराने वाले एकल विद्यालयों से देशभर में करीब 11 लाख छात्र लाभान्वित हुए हैं। ‘फ्रेंड्स आॅफ ट्राइबल्स सोसायटी’ (एफटीएस) द्वारा स्थापित इन एक शिक्षक वाले स्कूलों का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों, खासकर आदिवासियों में निरक्षरता को उखाड़ फेंकना तथा प्राथमिक स्वास्थ्य तक पहुंच उपलब्ध कराने, बच्चों की देखरेख और आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तीकरण के लिए लाभकारी स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम करना है। एफटीएस के राष्ट्रीय संयोजक सज्जन भजनका ने बताया कि 23 राज्यों में इस तरह के करीब 38 हजार 120 स्कूल हैं। इनमें विभिन्न शैक्षिक कार्यों से 10 लाख 76 हजार 691 छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। भजनका ने कहा कि गांवों में एकल विद्यालय या तो किसी पेड़ के नीचे चलते हैं या खुले स्थानों पर या अस्थाई इमारतों में चलते हैं। आदिवासियों को स्वस्थ और मजबूत बनाने व रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में स्कूलों में चार सूत्री कार्यक्रम चलाया जाता है। इस कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा, विकास शिक्षा और सशक्तीकरण शिक्षा शामिल है। गांव से या पड़ोस के किसी गांव का कोई युवक स्कूल के ‘आचार्य’ के रूप में काम करता है। छात्रों की सुविधा के हिसाब से रोजाना तीन घंटे स्कूल चलाने के लिए शिक्षक को आवश्यक शिक्षण सहायता मुहैया कराई जाती है। इस तरह के स्कूल में किसी छात्र को तीन साल तक पढ़ना होता है, जिसमें सात विषयों की पढ़ाई होती है। तीन साल पूरे करने के बाद छात्र को औपचारिक प्राथमिक स्कूल में तीसरी या चौथी कक्षा में दाखिला मिल जाता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-09-2012, 12:56 PM | #14815 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सरकार अपने निर्णयों की पृष्ठभूमि बताएगी तृणमूल को
नयी दिल्ली ! संप्रग सरकार डीजल की कीमतों में वृद्धि और खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सहित अपने उन फैसलों के बारे में तृणमूल कांग्रेस को स्पष्टीकरण देगी, जिसके चलते ममता बनर्जी की इस पार्टी ने सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है । प्रधानमंत्री आवास पर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद सूत्रों ने कहा कि सरकार तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों को उन परिस्थितियों के बारे में विस्तार से बतायेगी जिसके तहत ये फैसले किये गये । इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि सरकार एफडीआई के निर्णय को पूरी तरह वापस लेने, डीजल के दामों में पांच रूपए की वृद्धि में कमी करने और एक साल में रियायती रसोई गैस सिलंडर की संख्या छह से 12 किए जाने की तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की मांगों पर क्या रूख अपनाएगी। तृणमूल ने कहा है कि केन्द्र अगर उसकी मांगों को नहीं मानता है तो उसके छह मंत्री शुक्रवार को अपराहन मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे देंगे। सूत्रों ने बताया कि चार दिन पहले भी सरकार ने अपने निर्णयों की पृष्ठभूमि के बारे में ममता से बात करने का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने ममता से बात करने के लिए दो बार फोन किया लेकिन उनका जवाबी फोन नहीं आया। उसके बाद रेल मंत्री मुकुल राय से संपर्क किया गया जिसपर उन्होंने स्वीकार किया कि ममता को इस बाबत संदेश मिल चुका है। राय ने हालांकि, आज कहा कि सरकार से समर्थन वापस लेने के कल रात किए गए निर्णय के बाद से सरकार की ओर से किसी ने ममता से बात नहीं की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-09-2012, 12:56 PM | #14816 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सरकार ने ममता से संपर्क करने की कोशिश की : चिदंबरम
नयी दिल्ली ! सरकार ने कहा कि वह पिछले चार दिन से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश कर रही है क्योंकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एफडीआई और डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी की वजह बताना चाहते हैं , लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘हमने चार दिन पहले उनसे बात करने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने उनसे बात करने की कोशिश की। हमने उनके लिए संदेश छोड़ा ताकि वे बात कर सकें। उनकी तरफ से कोई संदेश नहीं मिला।’’ चिदंबरम, तृणमूल कांग्रेस द्वारा खुदरा क्षेत्र में एफडीआई और डीजल की कीमत में बढोतरी के विरोध में सरकार से समर्थन वापस लेने के फैसले के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। कांग्रेस कोर ग्रुप की यहां हुई बैठक के बाद उनका यह बयान आया है। इस बैठक में तृणमूल द्वारा संप्रग से समर्थन वापस लेने के मसले पर चर्चा की हुई। इस बैठक में तय किया गया कि तृणमूल को अब भी इन फैसलों की पृष्ठभूमि बताने की कोशिश की जाएगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-09-2012, 12:57 PM | #14817 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
प्रधानमंत्री को इस्तीफा देकर ताजा जनादेश लेना चाहिये :तृणमूल सांसद
कोलकाता ! तृणमूल कांग्रेस के सांसद कुनाल घोष ने जोर देकर कहा कि संप्रग सरकार ने सत्ता में बने रहने का नैतिक आधार खो दिया है और मांग की कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस्तीफा दें और ताजा जनादेश लें । सांसद ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार करने से पहले प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिये और उनकी नीतियों को देश की स्वीकृति है या नहीं, इसकी जांच के लिये ताजा जनादेश लेना चाहिये ।’’ उन्होंने सरकार की ‘जन विरोधी नीतियों’ की आलोचना करते हुये कहा, ‘‘कांग्रेस को यह याद रखना चाहिये कि यह उनकी निजी सरकार नहीं है । उन्हें उन नीतियों को जारी रखने का कोई अधिकार नहीं है ।’’ उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने कल संप्रग सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था और शुक्रवार को औपचारिक रूप से केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटने का फैसला किया है । इस तरह उसने सरकार के पास अभी भी अपने फैसले पर पुर्नविचार के लिये रास्ता खुला रखा है । कुणाल ने कहा, ‘‘महाभारत की याद करें । दुर्योधन ने कृष्ण से समूची नारायणी सेना ली थी और अर्जुन ने केवल सारथी के रूप में कृष्ण को लिया और विजय हासिल की थी । इसलिये संप्रग आंकड़ों के लिये जा सकती है । हमारे पास दीदी :ममता बनर्जी: हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी के बिना संप्रग दो को बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है । उसे ममताजी द्वारा उठाये गये विषयों पर जनादेश लेना चाहिये।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-09-2012, 12:58 PM | #14818 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सरकार का अडियल रवैया कांग्रेस को कमजोर करेगा. मुलायम
नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी .सपा. के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार के अडियल रवैये से कांग्रेस बहुत कमजोर होगी। केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को बाहर से समर्थन दे रही सपा के अध्यक्ष ने संप्रग से तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी के बाहर आने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कांग्रेस को सोचना चाहिए कि उसने देश को दिया क्या है। किसानों और आम आदमी का भार बढाया है। श्री यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में डीजल के दामों में वृद्धि. रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेण्डरों की संख्या छह तक सीमित करने तथा खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने जैसे फैसलों को जनविरोधी बताते हुये कहा कि सरकार को सद्बुद्धि आनी चाहिए। उन्होंने सपा की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनकी पार्टी के संसदीय बोर्ड की कल बैठक होगी जिसमें उचित फैसला लिया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस के सरकार से मंत्रियों की वापसी और संप्रग से बाहर आने के फैसले के बाद सपा के रुख पर सरकार के अस्तित्व की निर्भरता बढ गयी है। सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने भी एक टीवी चैनल में कहा था कि सरकार ऐसे फैसले ले रही है जैसे यह सरकार सिर्फ कांग्रेस की हो और उसे दो तिहाई बहुमत हासिल हो। उन्होंने हालांकि सरकार से सपा के समर्थन के भविष्य पर एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि वह इस स्थिति का लाभ भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. को नहीं उठाने देंगे। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सरकार अपने फैसले सुधारे और अगर वह ऐसा नहीं करती है तो फिर सपा कोई गारंटी नहीं दे सकती। मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-09-2012, 12:59 PM | #14819 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कांग्रेस मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार-दिग्विजय
जबलपुर । तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा केन्द्र की कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा के बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में यदि मध्यावधि चुनाव की नौबत आयी तो कांग्रेस इसके लिए तैयार है। सिंह ने यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि सुश्री बनर्जी राजनीति कर रही हैं। उन्हें ऐसा नही करना चाहिए । हालाकि उन्होंने उम्मीद जताई कि सुश्री बनर्जी को मना लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातों में यदि मध्यावधि चुनाव की नौबत आई तो कांग्रेस इसके लिए तैयार हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-09-2012, 04:03 PM | #14820 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कांग्रेस कोर ग्रुप की आज शाम को होगी बैठक
नई दिल्ली। संप्रग सरकार से तृणमूल कांग्रेस के बाहर होने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता आज शाम भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे । तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा आज इस्तीफा सौंपे जाने की खबरों के बीच सोनिया की अध्यक्षता में आज शाम कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक निर्धारति की गई है । ममता बनर्जी द्वारा समर्थन वापसी की घोषणा किए जाने के बाद कांग्रेस कोर ग्रुप की यह दूसरी बैठक है । सरकार लोकसभा में 19 सदस्यों वाली तृणमूल के समर्थन वापस लिए जाने के बाद भी अपने पास पर्याप्त बहुमत होने को लेकर आश्वस्त हंै । पंद्रह सदस्यीय संप्रग गठबंधन में तृणमूल कांग्रेस दूसरा सबसे बड़ा घटक दल थी । डीजल के दामों में वृद्धि, रियायती सिलेंडरों की संख्या घटाए जाने तथा खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने के फैसले को वापस लिए जाने की अपनी मांग पर केंद्र को झुकते न देख ममता ने कल कोलकाता में कहा था कि उनकी पार्टी के सभी छह मंत्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस्तीफे सौंपेंगे । संप्रग सरकार में तृणमूल कांग्रेस के एक कैबिनेट मंत्री सहित कुल छह मंत्री हैं । तृणमूल के समर्थन वापस लेने के बाद लोकसभा में संप्रग की संख्या 273 से घटकर 254 रह जाएगी और गठबंधन को सदन में बहुमत के लिए समाजवादी पार्टी :22: तथा बसपा :21: पर निर्भर रहना पड़ेगा । साधारण बहुमत के लिए सरकार को 545 सदस्यों वाले सदन में कम से कम 273 सांसदों के समर्थन की आवश्यकता है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|