22-09-2012, 12:28 AM | #14851 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आधुनिकीकरण पर दो लाख करोड़ रुपए खर्च करने की योजना नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना अगले दस साल में 126 बहुद्देशीय लड़ाकू विमानों जैसे लड़ाकू जेट की खरीदी सहित आधुनिकीकरण पर दो लाख करोड़ रुपए से अधिक रकम खर्च करने की योजना बना रही है। भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख, एयर मार्शल आर. के. शर्मा ने यहां कहा कि हम अपनी संपत्तियों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं। पिछले पांच साल की योजना में भारतीय वायु सेना ने करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का सामान खरीदा और अगली दो योजना अवधि में हमारा इरादा करीब दो लाख करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति खरीदने का है। वह यहां भारत में ‘ऊर्जावान एयरोस्पेस उद्योग’ विषय पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। भविष्य में वायुसेना की योजना रूस के साथ करीब 50,000 करोड़ रुपए की लागत के 126 बहुद्देशीय लड़ाकू विमानों सहित अन्य बड़े समझौते करने की है। समझा जाता है कि कुल सौदे की लागत एक लाख करोड़ रुपए से अधिक हो जाएगी। इसके अलावा 5,000 करोड़ रुपए की अन्य परियोजनाएं भी हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-09-2012, 12:29 AM | #14852 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
340 हजार डॉलर में नीलाम हो सकता है चन्द्रमा से आया चट्टान का टुकड़ा
न्यूयॉर्क। नीलामी के लिए रखे गए चन्द्रमा के चट्टानी टुकड़े के बिकने से 3,40,000 डॉलर मिलने की संभावना है। नीलामी का आयोजन कर रही टेक्सास के डलास में हेरिटेज आक्शन के अनुसार, ‘दार अल गनी 1058’ नामक यह चट्टानी टुकड़ा अभी तक नीलामी में शामिल होने वाला चन्द्रमा का सबसे बड़ा हिस्सा है। स्पेस डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, 1,815 ग्राम का यह टुकड़ा सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध चौथा सबसे बड़ा चट्टान है। वैज्ञानिकों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह टुकड़ा चन्द्रमा से कब टूटा, लेकिन यह वर्ष 1998 में लीबिया में मिला। इसे एक अज्ञात व्यक्ति ने नीलामी के लिए रखा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-09-2012, 12:30 AM | #14853 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत अपनाए ‘सकल राष्ट्रीय खुशहाली’
अगाथा ने की वकालत शिलांग। केंद्रीय मंत्री अगाथा संगमा ने कहा है कि ब्रिटेन और भूटान की तरह भारत को भी सामाजिक प्रगति मापने के लिए ‘सकल राष्ट्रीय खुशहाली’ (जीएनएच) अपनानी चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर यहां एक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि खुशहाली सूचकांक अपनाने से यह सुनिश्चित होगा कि नागरिक ज्यादा संतुलित जीवन जीएंगे और ‘सकल राष्ट्रीय उत्पाद’ के बजाय उन्हें उन्हीं बातोंं में संतुष्टि मिलेगी जो वे कर रहे हैं। अगाथा ने कहा कि विभिन्न सामाजिक बुराइयों एवं असंतुलनों से मुक्ति पाने के लिए हमें अपने युवकों में संतुष्टि का बोध पैदा करने की जरूरत है। भूटान सरकार की सकल राष्ट्रीय खुशहाली वेबसाइट के अनुसार जीएनएच देश की गुणवत्ता को अधिक समग्र तरीके से मापता है और इसके तहत ऐसा विश्वास किया जाता है कि मानव समाज का विकास तब होता है, जब भौतिक और आध्यात्मिक विकास साथ साथ होते और वे एक दूसरे के पूरक होते हैं। इसकी अवधारणा वर्ष 1972 में भूटान के नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक ने दी थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-09-2012, 01:21 AM | #14854 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भिखारियों को किया ‘पिंजरों में कैद’
बीजिंग। चीन में एक बौद्ध मंदिर में भीख मांग रहे लोगों को अधिकारियों द्वारा वहां से हटाकर पिंजरे जैसे बाड़ों में रखने की घटना की सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कड़ी आलोचना की है। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ऐसा भिखारियों को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से बचाने के लिए किया है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने नानचांग क्षेत्र में एक धार्मिक मेले के दौरान मंदिर में भिखारियों को पिंजरे में रहने के आदेश पर नाराजगी जाहिर की है। बीजिंग न्यूज की खबर के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि ऐसा उन्होंने भिखारियों को, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से बचाने और श्रद्धालुओं को परेशान न करने के लिए, पिंजरे जैसे दिखने वाले बाड़ों में रखा गया है। चीन के इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने इसकी आलोचना की और इसे अपमानजनक और अमानवीय बताया है। इंटरनेट पर लगभग 100 भिखारियों की लोहे की सलाखों के पीछे हाथ में कटोरे लिए खड़े तस्वीरों के पोस्ट होने के बाद नानचांग के एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह जमीन पर लेट जाते हैं, ऐसे में भीड़ उन्हें कुचल सकती है। और वह श्रद्धालुओं को भी बहुत पेरशान करते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-09-2012, 01:25 AM | #14855 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ममता ने फोन टैपिंग के आरोप लगाए
कोलकाता ! खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को लेकर केंद्र और तृणमूल कांग्रेस में विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर निशाना साधा और कहा कि पहले उनके फोन टैप किए गए थे । बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं केंद्र सरकार में थी । मैं जानती हूं कि गृह मंत्रालय के सहयोग से किसी के भी फोन टैप किए जा सकते हैं ।’’ उन्होंने कहा कि करीब पांच वर्ष पहले नंदीग्राम आंदोलन के चरम पर होने के दौरान ‘‘मेरा भी फोन टैप किया गया ।’’ मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए कि उनके सिम कार्ड में गड़बड़ी हुई थी । उन्होंने कहा कि जब वह कोलाघाट पारकर पूर्वी मिदनापुर जिले में प्रवेश करती थीं तो टैपिंग के कारण उनका फोन काम नहीं करता था। यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली जाने की उनकी कोई योजना थी, ममता ने जवाब दिया, ‘‘मुझे बताइए कि मैं दिल्ली क्यों जाउंगी? 100 करोड़ रूपया? विज्ञापन? क्या सौदेबाजी है? मैं इन पर यकीन नहीं करती। हमारा परिचय हमारी प्रतिबद्धता है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह इन मुद्दों पर अन्य राजनीतिक पार्टियों से मशविरा करेंगी, उन्होंने कहा, ‘‘जब आप राह पकड़ लेंगे, तब आपको आगे का रास्ता दिख जाएगा। हमारा सभी से सौहार्दपूर्ण संबंध है और आप खुद ब खुद पाएंगे कि सभी अपने आप एक हो गए हैं।’’ खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश :एफडीआई: की इजाजत के विरोध के अपने रूख पर अडिग रहते ममता ने कहा, ‘‘हम खुदरा कारोबार में यह स्वीकार नहीं करेंगे और हम भविष्य में इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। हम इसके (एफडीआई) प्रवेश का प्रतिरोध करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला अवास्तविक और जन विरोधी हैं। आप अपने देश को एफडीआई के जरिए नहीं बेच सकते। खुदरा कारोबार में जो लोग एफडीआई का समर्थन कर रहे हैं, जनता उनको चुप कर देगी। हम जनता की आवाज का सम्मान करते हैं। जनता को फैसला करने दिया जाए। देश को फैसला करने दिया जाए।’’ ममता से जब संवाददाताओं ने पूछा कि पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा था कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस नीत सरकार में शामिल कांग्रेस उससे संबंध तोड़ लेगी, इस पर ममता ने कहा, ‘‘उन्हें यह लिखित में देने दीजिए और मैं इससे खुश होउंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना है कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है या पार्टी :कांगे्रस: का विचार है।’’ ममता ने कहा कि खुदरा कारोबार में एफडीआई और केंद्र की जन विरोधी नीतियों के विरोध में उनकी पार्टी कोलकाता की सड़कों पर उतरेगी। दिल्ली में रैली तथा प्रदर्शन करेगी। खुदरा कारोबार में एफडीआई, डीजल की कीमत में वृद्धि और सब्सिडी प्राप्त रसोई गैस सिलिंडर की संख्या सीमित करने के फैसले पर वाम पार्टियों की ओर से किए गए बंद का विरोध कर रही ममता ने कहा कि हम राजनीतिक रूप से लड़ेंगे न कि माकपा की तरह। उन्होंने कहा कि बंद से किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होती। इससे भारी आर्थिक नुकसान होता है। बंगाल में हम पहले लोग हैं जिसने अपना विरोध दर्ज कराया। इसके लिए हमने सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया। हमे इस बात के लिए गर्व है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-09-2012, 01:25 AM | #14856 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
केंद्र ने ममता के आरोपों को नकारा कि उनके फोन टैप किए गए
नयी दिल्ली ! केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों से इंकार किया है कि करीब पांच वर्ष पहले जब वह नंदीग्राम में एक आंदोलन का नेतृत्व कर रही थीं तो उनके फोन टैप किए गए थे । बनर्जी के आरोपों पर गृह मंत्री शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने किसी का फोन टैप नहीं किया।’ बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर हमला करते हुए कहा कि पहले उनके फोन टैप किए गए थे । उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार में रही हूं। मुझे मालूम है कि गृह मंत्रालय के सहयोग से किसी के भी फोन टैप किए जा सकते हैं।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब पांच वर्ष पहले नंदीग्राम में आंदोलन के दौरान ‘मेरा फोन टैप किया गया था।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-09-2012, 01:27 AM | #14857 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गडकरी और जोशी के साथ एक मंच पर नजर आए वामदलों के नेता
नयी दिल्ली ! खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन करते हुए वाम दलों के नेता सीताराम येचुरी और ए बी बर्धन भाजपा के नितिन गडकरी और मुरली मनोहर जोशी के साथ एक ही मंच पर नजर आए। इस विरोध प्रदर्शन को भाजपा समर्थक व्यापारिक संस्थाओं ने जंतर मंतर पर आयोजित किया था। व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद येचुरी और बर्धन वामदलों, सपा, जद (सेकुलर), बीजद और तेदेपा की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान प्रदर्शन में शामिल हुए। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने राजनैतिक दलों के इस साझे विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। हालांकि वे व्यापारियों के प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए। बाद में यादव, वाम नेता प्रकाश करात, येचुरी, बर्धन, जद (सेकुलर) से एचडी देवेगौड़ा और तेदेपा के चंद्रबाबू नायडु ने संसद मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी में अपनी गिरफ्तारी दी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-09-2012, 01:28 AM | #14858 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दुनिया के 80 करोड़ लोग हिन्दी बोल या समझ सकते हैं
नयी दिल्ली ! भारत की राजभाषा हिन्दी दुनिया में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। बहु भाषी भारत के हिन्दी भाषी राज्यों की आबादी 46 करोड़ से अधिक है। 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत की 1 2 अरब आबादी में से 41 03 फीसदी की मातृभाषा हिंदी है । हिन्दी को दूसरी भाषा के तौर पर इस्तेमाल करने वाले अन्य भारतीयों को मिला लिया जाए तो देश के लगभग 75 प्रतिशत लोग हिन्दी बोल सकते हैं। भारत के इन 75 प्रतिशत हिंदी भाषियों सहित पूरी दुनिया में तकरीबन 80 करोड़ लोग ऐसे हैं जो इसे बोल या समझ सकते हैं । भारत के अलावा इसे नेपाल, मारिशस, फिजी, सूरीनाम, यूगांडा, दक्षिण अफ्रीका, कैरिबियन देशों, ट्रिनिडाड एवं टोबेगो और कनाडा आदि में बोलने वालोें की अच्छी खासी संख्या है। इसके आलावा इंग्लैंड, अमेरिका, मध्य एशिया में भी इसे बोलने और समझने वाले अच्छे खासे लोग हैं। इसे देखते हुए हिंदी को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा बनाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। वैसे यूनेस्को की सात भाषाओं में हिन्दी पहले से ही शामिल है। वैश्वीकरण और भारत के बढते रूतबे के साथ पिछले कुछ सालों में हिन्दी के प्रति विश्व के लोगों की रूचि खासी बढी है। देश का दूसरे देशों के साथ बढता व्यापार भी इसका एक कारण है। हिन्दी के प्रति दुनिया की बढती चाहत का एक नमूना यही है कि आज विश्व के लगभग डेढ सौ विश्वविद्यालयों में हिन्दी पढी और पढाई जा रही है। विभिन्न देशों के 91 विश्वविद्यालयों में ‘हिन्दी चेयर’ है। इसके बढते रूतबे की एक बानगी यही है कि आज चीन के छह, जर्मनी के सात, ब्रिटेन के चार, अमेरिका के पांच, कनाडा के तीन और रूस, इटली, हंगरी, फ्रांस तथा जापान के दो दो विश्वविद्यालयों सहित तकरीबन 150 विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों मेें यह किसी न किसी रूप में शामिल है। विश्व में हिन्दी के प्रसार को और बढावा देने के उद्देश्य से इस महीने की 22 से 25 तारीख तक दक्षिण अफ्रिका के जोहांसबर्ग में नौंवा विश्व हिन्दी सम्मेलन आयोजित किया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की ओर से इसका संयुक्त उद्घाटन होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-09-2012, 01:28 AM | #14859 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एचएमटी की घड़ियां अब डाकघरों में भी मिलेंगी
देहरादून ! कलाई घड़ियों की प्रमुख निर्माता कंपनी एचएमटी ने डाक विभाग से गठजोड़ करते हुए यहां डाकघरों के माध्यम से अपने उत्पादों की बिक्री आरंभ की। यहां जनरल पोस्ट आफिस में एचएमटी घड़ियों के एक काउन्टर का उत्तराखंड के चीफ पोस्टमास्टर जनरल एम एस रामानुजम और एचएमटी के प्रबंध निदेशक एस पॉलराज ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया । डाकघर की कर्मचारी भागीरथी कुकरेती काउंटर से खरीदारी करने वाली पहली ग्राहक बनीं जिन्हें पॉलराज ने घड़ी प्रदान की। बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पॉलराज ने बताया कि डाकघर विभाग के माध्यम से एचएमटी घड़ियों की बिक्री अक्टूबर 2010 में कर्नाटक की राजधानी बंगलरू से की गयी थी और असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ के बाद उत्तराखंड इस क्रम में सातवां राज्य है। उन्होंने बताया कि एचएमटी की योजना डाकघरों के सघन नेटवर्क के माध्यम से पूरे देश में खासतौर से ग्रामीण इलाकों तक में पैठ बनाने की है और अगले महीने मध्य प्रदेश में भी घड़ियों की बिक्री शुरू कर दी जायेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-09-2012, 02:01 AM | #14860 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
रूशदी की नयी किताब ब्रिटेन में पुरस्कारों की लंबी सूची में शामिल
लंदन ! भारत में जन्मे विवादास्पद लेखक सलमान रूशदी की आत्मकथात्मक पुस्तक ‘जोसेफ एंटोन’ वर्ष 2012 के सैम्युअल जॉनसन प्राइज फोर नॉन फिक्शन में शामिल 14 दावेदारों की सूची में शामिल हो गयी है । इस पुरस्कार के तहत 20 हजार पाउंड का पुरस्कार प्रदान किया जाता है । पुरस्कारों के दावेदारों की लंबी सूची में कैथरीन बू की ‘बिहाइंड द ब्यूटीफुल फोरएवर्स’ भी शामिल है जो मुंबई की झुग्गी बस्तियों की जिंदगी को बयान करती है । इसमें अर्थशास्त्र और परमाणु उर्जा जैसे विषयों पर लिखी गयी पुस्तकों को भी शामिल किया गया है । आयोजकों ने बताया कि विजेता की घोषणा 12 नवंबर को की जाएगी। रूशदी की इस सप्ताह बाजार में आयी नयी पुस्तक लेखक के खिलाफ कई दशक पहले जारी किए गए फतवे के बाद अपनी जान बचाने की जद्दोजहद को बयां करती है । पुरस्कार विजेता का चयन करने वाले जजों के पैनल के अध्यक्ष डेविड विलेट्स ने कहा, ‘‘ गैर गल्प विषयों के लिए यह साल बेहद मुफीद है और बतौर जज हम नए विषयों से रूबरू हो रहे हैं ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|