01-10-2012, 04:01 PM | #15061 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
काठमांडू। नेपाल में सत्तारूढ़ माओवादी पार्टी से अलग हुए एक धड़े ने भारतीय नंबर प्लेट वाले वाहनों को रोकने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। भारत सरकार, नेपाल के राजनीतिक दलों और कारोबारी प्रतिष्ठानों की ओर से दबाव बनाए जाने के कारण सीपीएन-माओवादी के धड़े ने अपना फैसला वापस लिया। बीते बुधवार को इस दल ने चेतावनी दी थी कि वह भारतीय नंबर प्लेट वाले वाहनों को नेपाल में प्रवेश करने और थिएटरों में हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन को रोकेगा। पार्टी के प्रवक्ता पाम्फा भुषाल ने कहा कि हमने रसोई गैस, पेट्रोलियम उत्पाद और दूसरे जरूरी सामान ले जा रहे भारतीय टैंकरो-ट्रकों को जाने देने का फैसला किया है। उसने भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन को रोकने के अपने फैसले में कोई बदलाव नहीं किया है। न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने इस मामले को नेपाल के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ के समक्ष उठाया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-10-2012, 04:02 PM | #15062 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अर्द्धसैनिक बलों में अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ाएगी सरकार
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय किया है। इसके अलावा सरकार सुरक्षा बलों में महिलाओं की संख्या भी बढ़ाने जा रही है। इस पहल का महत्व इसलिए है कि गृह मंत्रालय ने महसूस किया कि वर्तमान भर्ती प्रक्रिया की दूरवर्ती इलाकों के लोगों तक पहुंच नहीं बन पा रही है। सीमावर्ती इलाकों एवं माओवाद प्रभावित इलाकों के लिए आरक्षित पद भरे नहीं जा सके हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों में अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि इस निर्णय से अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के बीच विश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारत में मुस्लिम समुदाय की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करने वाले न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) राजिंदर सच्चर ने कहा कि पुलिस बल में अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी ‘काफी कम’ है और अल्पसंख्यक इलाकों में शायद ही कोई अल्पसंख्यक समुदाय का पुलिस निरीक्षक तैनात होगा। उन्होंने कहा कि अगर अल्पसंख्यक समुदाय का निरीक्षक होगा तो इससे स्थानीय लोगों में विश्वास बढेþगा। गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशकों की बैठक आयोजित की थी ताकि सिपाही एवं अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया को दुरुस्त किया जा सके। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में की गई बैठक में एक रूपरेखा तय की गई ताकि दिसम्बर में शुरू हो रही अगली भर्ती प्रक्रिया में इन खामियों को दूर किया जा सके। देश के सात अर्द्धसैनिक बलों में करीब एक लाख पद खाली हैं, जिनमें बीएसएफ में 25 हजार और सीआरपीएफ में 17 हजार पद खाली हैं। इसके अलावा अर्द्धसैनिक बल के करीब 40 हजार जवानों ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली या पिछले पांच वर्षों में इस्तीफा दे दिया। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि अल्पसंख्यक एवं पिछड़े समुदाय के लोगों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की आवश्यकता है। इसी तरह महिलाओं को सुरक्षा बलों में शामिल करने के लिए उत्साहित करने की जरूरत है। इससे देश में कानून व्यवस्था की हालत सुधारने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय जल्द ही अर्द्धसैनिक बल के प्रमुखों और राज्य पुलिस प्रमुखों को पत्र लिखेगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। देश में सात अर्द्धसैनिक बल हैं- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और असम राइफल्स।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-10-2012, 04:03 PM | #15063 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सरिस्का में दिखाई दिए दो शावक
अलवर। जिले में स्थित सरिस्का अभयारण्य में बाघ के दो शावक दिखाई दिए हैं। वन विभाग के अधिकारियों को सरिस्का में लगाए गए फोटो ट्रेप में दो शावक दिखाई दिए। वन एवं पर्यावरण मंत्री बीना काक ने सरिस्का में दो नए मेहमानों के आमगन पर खुशी जाहिर की है। सूत्रों ने बताया कि गत आठ अगस्त को फोटो ट्रेप में बाघिन एसटी 2 के साथ विचरण करता हुआ एक ही शावक दिखाई दिया था। सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ कर पांच हो गई, जिनमें से तीन मादा और दो नर हैं। इन दो शावकों के दिखाई देने के बाद अब इनकी संख्या सात हो गई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-10-2012, 04:03 PM | #15064 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सूरज की लपटों का रुख पृथ्वी की ओर
वाशिंगटन। नासा ने सूर्य से निकलती उन लपटों की तस्वीर भेजी है, जिनका रुख पृथ्वी की ओर है। इन लपटों में अरबों टन सौर कण हैं। सूर्य की ऐसी लपटें कोरोनल मास इंजेक्शन (सीएमई) कहलाती हैं। प्रायोगिक नासा रिसर्च मॉडल का अनुमान है कि 1,120 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से आ रही ये सीएमई शनिवार को पृथ्वी पर पहुंच गर्इं। आम तौर पर इस गति की सीएमई नुकसानदायक नहीं होतीं। सीएमई वह प्रक्रिया है जिसके जरिए अंतरिक्ष में अरबों टन सौर कण पहुंचते हैं। ये कण एक से तीन दिन में पृथ्वी तक पहुंचते हैं तथा इनसे उपग्रहों की इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली और जमीन पर असर पड़ता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-10-2012, 04:03 PM | #15065 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जैन मंदिरों में लगी युवतियों के जींस, टॉप पहनने पर रोक
गुना (मप्र)। जैन समाज ने यहां अपने मंदिरों में जींस, टॉप एवं टी-शर्ट पहनकर आने वाली समाज की किशोरियों एवं युवतियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाकर एक नए विवाद को हवा दे दी है। नगर में चतुर्मास पर आर्इं आर्यिका गुरुमति माताजी ने वासुपूज्य जिनालय पर आयोजित धर्मसभा में यह मामला उठाया था, जिसके बाद जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन एवं मंत्री एलसी जैन ने हाल ही आयोजित समाज की एक बैठक में उनकी बात से सहमति जताते हुए समाज की युवतियों एवं किशोरियों के लिए फरमान जारी किया है कि वे मंदिरों में जींस, टॉप एवं टी-शर्ट पहनकर आने के बजाय शालीन वस्त्रों में आएं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही तत्सम्बंधी चेतावनी पटल सभी जैन मंदिरों एवं जिनालयों में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने अभिभावकों से भी अपेक्षा की है कि वे अपनी पुत्रियों को जींस, टॉप एवं टी-शर्ट पहनकर धार्मिक कार्यों एवं जैन मंदिरों में होने वाले अन्य आयोजनों में शामिल होने से हतोत्साहित करें। यदि इस चेतावनी के बाद भी ऐसा होता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि धर्मसभा में आर्यिका गुरुमति माताजी ने समाज में पाश्चात्य संस्कृति की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि भगवान के दरबार में युवतियों को शालीनता से आना चाहिए। किशोरियों एवं युवतियों को चाहिए कि वे जींस, टॉप एवं टी-शर्ट पहनकर मंदिरों में नहीं आएं और वे शालीन पहनावे में भगवान की अराधना के लिए आएं। उन्होंने कहा था कि मां बच्चों की पहली गुरु होती है, जो शिक्षा 100 शिक्षक मिलकर नहीं दे सकते, वह मां दे सकती है। उन्होंने जानवरों पर हिंसा के बाद बनने वाले सौंदर्य प्रसाधनों जैसे लिपस्टिक आदि का इस्तेमाल नहीं करने की भी अपील की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-10-2012, 04:07 PM | #15066 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
खेल शिक्षिका ने मिस वर्ल्डवाइड-2012 का खिताब जीता
नई दिल्ली। खेल शिक्षिका रिबिका लोगीन बेन को यहां एक भव्य कार्यक्रम में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड-2012 का खिताब प्रदान किया गया। प्रतिस्पर्धा में दिल्ली की निशा शर्मा और मुम्बई की प्रीति सिंह के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। दूसरी रनर अप नागपुर की सारिका सापरा रहीं। इस प्रतिस्पर्धा में भारत से 20 और दक्षिण अफ्रीका से 20 प्रतिस्पर्द्धियों ने हिस्सा लिया। पूर्व मिस वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकर ने लोगीन बेन को जीत का ताज पहनाया। प्रतिस्पर्द्धा के निर्णायक मंडल में गोवित्रिकर, टी. वी. स्टार सारा खान, अभिनेता नवाबशाह, पैंटालूंस फेमिना मिस इंडिया अर्थ-2011 हसलीन कौर, फैशन डिजाइनर सुलक्षणा मोंगा, साइं एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष भरत भ्रमर, आईआईएफटी के निदेशक आर. डी. लाल तथा लोटस फिल्म्स के निदेशक पी. मोहंती भी शामिल हैं। भ्रमर ने कहा कि यह प्रतिस्पर्द्धा भारत की सुंदर और मेधावी महिलाओं को ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश के लिए मंच उपलब्ध कराती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-10-2012, 04:18 PM | #15067 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गूगल, जीमेल का विकल्प लाएगा ईरान
तेहरान। गूगल और उसकी जीमेल ई - मेल सेवाओं को हटाने के लिए ईरान अपना सर्च इंजिन तैयार करने की योजना बना रहा है । एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि इस्लाम विरोधी फिल्म के जवाब में जीमेल पर प्रतिबंध लगाने के विकल्प पर देश विचार कर रहा है । उप दूरसंचार मंत्री हाकिम जवादी के हवाले से ईरानी अखबारों ने आज अपनी खबरों में बताया कि उन्हें निकट भविष्य में फख्र सर्च इंजिन और फज्र ई - मेल शुरू होने की उम्मीद है । जवादी ने कहा कि गूगल के मालिकाना हक वाली यूट्यूब पर इस्लाम विरोधी फिल्म डाले जाने की प्रतिक्रिया में ईरानी अदालत द्वारा जीमेल पर लगाए गए प्रतिबंध पर विचार विमर्श कर रही है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-10-2012, 04:18 PM | #15068 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नीलाम होगी 100 साल पुरानी हाथी की आकृति
लंदन। लंदन में अगले महीने होने वाली एक नीलामी में सात फुट उंचे और 11 फुट लंबे अफ्रीकी हाथी के एक 100 साल पुरानी भूसे से भरे शरीर को बेचने के लिए पेश किया जाएगा। ‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार इस हाथी को 18 अक्तूबर को ब्रैडिंग में नीलामी के लिए पेश किया जाएगा। इस हाथी को नीलामी के लिए पेश करने वाले रेक्स गुली ने कहा कि इससे एक हजार पाउंड रकम मिल सकती है। उन्होंने बताया कि इसका वास्तविक वजन तो नहीं पता, लेकिन यह इतना भारी है कि चार लोग भी इसे उठा नहीं सके और क्रेन की सहायता से इसे उठाया गया। उन्होंने बताया कि लोग इंटरनेट के जरिए भी इस नीलामी में बोली लगा सकते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-10-2012, 04:23 PM | #15069 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
विकास के लिए एकजुट हों राजनीतिक दल : अंबिका
जालंधर। रोजगार की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करने की वकालत करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों को विचारधाराओं से ऊपर उठकर विकास के लिए एक साथ आकर काम करना होगा और संसद तथा विधानसभाओं में लोगों के विकास के लिए प्रस्ताव पारित करना चाहिए। आतंकवाद प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए हिंद समाचार समूह की ओर से आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अंबिका ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को व्यक्तिगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज और लोगों के विकास के लिए एक साथ एक मंच पर आना चाहिए। राजनीतिक फायदे से ऊपर होकर हमें उनके विकास के लिए काम करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस पवित्र और गैर राजनीतिक मंच पर बैठे नेताओं से अपील करता हूं कि हम सब जब यहां से उठें तो यह संकल्प लेकर उठें कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने तथा वंचितों और आम लोगों के विकास की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर काम करें। मेरा मानना है कि इस दिशा में देश की संसद में और सभी राज्यों की विधानसभाओं में प्रस्ताव पारित होना चाहिए ताकि लोगों का विकास हो सके। आज हमें गहराई से यह सोचने की आवश्यकता है कि आतंकवाद और नक्सलवाद क्यों फैलता है। हमारे नौजवान क्यों उनके चंगुल में फंस जाते हैं। जब तक हम ईमानदारी पूर्वक उनके लिए काम नहीं करेंगे, तब तक हमें ऐसे समारोहों का आयोजन हमेशा करते रहना होगा। राजनीतिक दलों और राजनेताओं का माखौल उड़ाए जाने सम्बंधी अन्य वक्ताओं के बयानों का समर्थन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इस बात पर विचार करना चाहिए, उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए कि उन लोगों ने युवाओं के लिए या देशहित में कौन सा काम ईमानदारी से किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास मौके नहीं हैं। उनके लिए मौके तलाशना राजनीतिक दलों का काम है। हम इस बारे में गंभीरतापूर्वक काम करें, ऐसा संकल्प लेकर यहां से जाएं तभी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और आतंकवाद या नक्सलवाद जैसी समस्या को हम समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-10-2012, 04:24 PM | #15070 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
साइबर सुरक्षा के लिए पेन ड्राइव मुख्य खतरा : सेना
नई दिल्ली। प्रतिबंध के बावजूद सुरक्षा बलों में पेन ड्राइव एक प्रमुख खतरे के रूप में सामने आया है, क्योंकि तीनों सैन्य सेवाओं में हुई सुरक्षा चूकों के 70 प्रतिशत मामलों में यही उपकरण जिम्मेदार है। सेना के एक अधिकारी ने यहां बताया कि हाल के दिनों में पेन ड्राइव का इस्तेमाल बढ़ गया है क्योंकि यह सूचना भंडारण और उन्हें आसानी से कहीं भी ले जाने वाला उपकरण है। आतंरिक रिपोर्टों में इस बात की पुष्टि हुई है कि सशस्त्र सेनाओं में 70 प्रतिशत साइबर सुरक्षा चूकें इसके अनधिकृत उपयोग के कारण हुर्इं। ये पेन ड्राइव, जिनमें से अधिकतर चीन में बने होते हंै, साइबर सुरक्षा प्रणाली के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं। सूत्रों ने बताया कि सेना मुख्यालय ने ताजा साइबर सुरक्षा दिशा निर्देश जारी किए हैं ताकि हैकिंग करने वालों से संवेदनशील सैन्य नेटवर्क की सुरक्षा की जा सके।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|