02-10-2012, 02:15 AM | #15111 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। आम लोगों को यातायात के नियम-कायदों के पालन की सीख देने से लेकर, लम्बे वक्त से फरार असामाजिक तत्वों के सुराग तलाशने में इंदौर पुलिस इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ की बेहिचक मदद ले रही है। लोगों को ‘खाकी’ की ‘फेसबुकिया’ पहल पसंद भी आ रही है और सोशल नेटवर्किंग साइट पर पुलिस के दो आधिकारिक पेजों पर ‘लाइक्स’ व प्रतिक्रियाओं की भरमार है। पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) डॉ. आशीष ने कहा, ‘देश के कुछ शहरों में पुलिस को वारदातों के भंडाफोड़ और अपराधियों तक पहुंचने में सोशल नेटवर्किंग साइट से खासी मदद मिली है। लिहाजा हम भी अपराधियों के सुराग तलाशने के लिये पुलिस के पारंपरिक तौरतरीकों के इस्तेमाल के साथ सोशल मीडिया की सहायता ले रहे हैं।’ इसी कड़ी में पुलिस ने 12 दिसंबर 2008 को बैंक आफ महाराष्ट्र की कनाड़िया रोड स्थित स्थानीय शाखा पर दिनदहाड़े करीब 60 लाख रुपये की डकैती के दो आरोपियों की तस्वीरों को कुछ दिन पहले फेसबुक पर जारी किया है। इनकी गिरफ्तारी का सुराग देने वाले को साढे तीन लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है। इस बैंक डकैती को मध्यप्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी बैंक डकैती माना जाता है। इसकी गुत्थी सुलझाने के लिये पुलिस करीब चार बरस से पसीना बहा रही है। आशीष ने बताया, ‘हमने अपने फेसबुक पेज पर डकैतों की वे तस्वीरें जारी की हैं, जो बैंक शाखा के क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे में कैद हो गयी थीं।’ उन्होंने कहा, ‘फेसबुक पर ये तस्वीरें अपेक्षाकृत ज्यादा लोगों की निगाहों में आएंगी। नतीजतन फरार डकैतों के पकडे जाने की संभावना में इजाफा होगा।’ आशीष ने बताया कि उन्हें फरार डकैतों के बारे में अलग-अलग सूबों के पुलिस अफसरों से हाल ही में कुछ सुराग मिले हैं। इस बीच, पुलिस के साइबर अपराध निरोधक दस्ते के प्रमुख जितेंद्र सिंह ने बताया, ‘हमने फेसबुक पर जिन दो डकैतों की तस्वीरें जारी की हैं, उनके गिरोह का दो अन्य सनसनीखेज बैंक डकैतियों में भी हाथ है।’ पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने बताया, ‘फेसबुक उपयोगकर्ता बैंक डकैतों की तस्वीरों को लगातार शेयर कर रहे हैं। इससे उम्मीद है कि हमें डकैतों के बारे में जल्द अहम सुराग मिलेगा, जिससे हम उन तक पहुंच सकेंगे।’ बहरहाल, कुछ लोग फेसबुक पर इंदौर पुलिस के आधिकारिक पेज पर ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ के दुरुपयोग से बाज नहीं आ रहे है। सूत्रों के मुताबिक फेसबुक पर पुलिस के आधिकारिक पेज पर पिछले दिनों किसी सुभाष उपाध्याय के नाम वाली प्रोफाइल से गालियां पोस्ट कर दी गयी थीं। हालांकि, मीडिया के एक हिस्से में मामला उछलने के इस आपत्तिजनक पोस्ट को हटा दिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 02:15 AM | #15112 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हर पांच में से एक बुजुर्ग तलाश रहा है परिवार का साथ
नई दिल्ली। देश में करोड़ों बुजुर्गों की पथरायी नजरों को अपने परिजनों के साथ जीवन गुजारने का इंतजार है। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है कि हर पांच में से एक बुजुर्ग परिवार का साथ तलाश रहा है। विश्व वृद्धजन दिवस पर जारी की गयी रिपोर्ट में सामने आया है कि हर पांच में से एक बुजुर्ग व्यक्ति या तो अकेले जीवन गुजार रहा है या बस अपने दांपत्य साथी के साथ रह रहा है। सर्वेक्षण की रिपोर्ट में बताया गया कि इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि ऐसे अकेले रहने वाले बुजुर्गों के आंकड़ों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। सर्वेक्षण के अनुसार देश भर के सभी राज्यों में बुजुर्गों को इस उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। तमिलनाडु में अकेले रहने वाले बुजुर्गों का आंकड़ा 45 प्रतिशत तक है। वहीं एक ओर निरक्षर बुजुर्गों की हालत और भी दयनीय है। अपने गुजर बसर के लिये इस उम्र में भी 70 प्रतिशत से अधिक निरक्षर बुजुर्गों को घर के बाहर श्रम पर आश्रित रहना पड़ता है। घर के बाहर काम करने वालों में 80 साल से अधिक उम्र के लोगों में 20 प्रतिशत पुरुष और तीन प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष द्वारा 2011 में किये गये सर्वेक्षण में पाया गया कि 92 प्रतिशत बुजुर्गों को नहाने, शौच आदि जैसी अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिये भी सहायता नहीं मिलती। बुजुर्गों के स्वास्थ्य के बारे में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष का कहना है कि इस उम्र में बुजुर्गों कोे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। सर्वेक्षण में पाया गया कि अधिकतर बुजुर्ग मधुमेह, आंख संबंधी दिक्कतें, आर्थराइटिस और तनाव जैसी कई बीमारियों से पीड़ित हैं। साथ ही महीने मेंं उनके बीमार रहने की अवधि औसतन 11 दिन है। 90 प्रतिशत बीमारियों में उन्हें बाह्य उपचार कराना पड़ा। इस उपचार के लिये औसतन 1230 रुपये के खर्चे का वहन भी उन्हें खुद करना पड़ा। सर्वेक्षण की रिपोर्ट में बताया गया कि सरकार ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य में मदद के लिये 2008 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना शुरु की पर संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष का कहना है कि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बुजुर्गों को इस योजना की जानकारी ही नहीं है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जागरुकता पर्याप्त नहीं है। हालांकि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना और विधवा पेंशन योजना की जानकारी हर 10 में सात बुजुर्गों को थी। खास बात यह है कि सरकार की इन योजनाओं की जानकारी शहरी इलाकों में रहने वालों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को थी। हालांकि इन योजनाओं का लाभ उठाने वालों की संख्या कम पायी गयी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 02:16 AM | #15113 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कांग्रेस के प्रचार अभियान के मुकाबले भाजपा की श्रृंखलाबद्ध आयोजनों की तैयारी
नई दिल्ली। समय से पूर्व आम चुनाव होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए प्रचार की काट में भाजपा ने भी उसे घेरने और जनता के बीच जाकर अपने शासन वाले राज्यों की उपलब्धियों का बखान करने के लिए श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम चलाने की योजना तैयार की है। प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में खुदरा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई), डीजल मूल्य वृद्धि और रियायती एलपीजी सिलेंडरों की संख्या सीमित करने के फैसलों को उचित ठहराने के लिए दिये गये राष्ट्र के नाम संदेश के साथ सत्तारूढ पार्टी 100 करोड़ रुपये की लागत से व्यापक प्रचार अभियान चला रही है। भाजपा ने हरियाणा के सूरजकुंड में संपन्न अपने राष्ट्रीय अधिवेशन के मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को संदेश दिया कि वह अनेक कार्यक्रमों और योजनाओं के माध्यम से खुद को विकल्प के रुप में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने संकेत दिया कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के खिलाफ बने माहौल को भुनाने के लिए पार्टी किसी ना किसी आंदोलन, कार्यक्रम और प्रचार के जरिए जनता के बीच उपस्थिति बनाए रखेगी। उन्होेंने कहा कि विगत कुछ महीनों में हमने पार्टी संगठन को और सक्रिय करने के लिए अनेक गतिविधियां चलाई हैं और आने वाले दिनों में भी देश में तरह तरह के अभियान देखने को मिलेंगे। पार्टी के संगठन महामंत्री रामलाल ने बताया कि 2010 में इंदौर में हुए पार्टी अधिवेशन के बाद ढाई साल में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को जोड़ने में भी भाजपा पीछे नहीं रहना चाहती। पार्टी ने इंटरनेट पर ‘युवा टीवी’ की शुरूआत की है। पार्टी ने इस पर करीब डेढ लाख लोगों के जुड़ने का दावा किया है। आगामी एक दिसंबर से पार्टी के पोर्टल से ई...लर्निंग के माध्यम से प्रशिक्षण भी शुरू किया जाएगा। भाजपा एक ‘विजन दस्तावेज’ भी तैयार कर रही है। ‘इंडिया विजन...2012’ नाम के इस दस्तावेज को 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पेश किया जाएगा। इस पर 250 लोग काम कर रहे हैं और पार्टी ने इसके लिए सुझाव भी मांगे हैं। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढचिरोली में कुपोषण के क्षेत्र में काम करने वाले डा अभय बंग के प्रसिद्ध ‘शोधग्राम’ में आगामी आठ अक्तूबर को भाजपा शासित राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाई गयी है जहां कुपोषण तथा शिशु एवं मातृ..मृत्यु दर को रोकने के एजेंडे पर चर्चा होगी। इसका उद्देश्य भाजपा शासित राज्यों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम होने की तस्वीर पेश करना है। राष्ट्रीय राजधानी के दीनदयाल मार्ग पर 50 करोड़ रुपये की लागत से एक शोध केंद्र बनाया जा रहा है जहां नीतिगत मामलों पर अनेक तरह के अनुसंधान और अध्ययन किये जाएंगे। पार्टी के मुखपत्र ‘कमल संदेश’ का प्रसार बढाने की भी कोशिशें हैं। इसके संपादक और मध्य प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष प्रभात झा ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं से ‘कमल संदेश’ का प्रसार बढाने में सहयोग के लिए कहा गया है। गडकरी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय परिषद के माध्यम से सदस्यता अभियान को बढाने पर जोर दिया है तो अलग अलग वर्गों के माध्यम से भी भाजपा का वोट..बैंक बढाने की रणनीति पर काम हो रहा है। मसलन भाजपा ने ‘भारतीय जनता मजदूर महासंघ’ नाम से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के बीच पैठ बनाई है और हाल ही में इसका सम्मेलन बड़ा सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया। मुस्लिम वर्ग को साथ लाने के प्रयास में पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के सहयोग से वक्फ बोर्डों और हज कमेटियों के मनोनीत सदस्यों की कार्यशाला भी हाल ही में की जा चुकी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 02:16 AM | #15114 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कला के विरोध की वजह है समाज में बढ रही असहिष्णुता
नई दिल्ली। जानेमाने साहित्यकार अशोक वाजपेयी का मानना है कि समाज में सहिष्णुता कम होती जा रही है जिसकी वजह से कला के विभिन्न आयामों की गहराई में गए बगैर उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने की घटनाएं बढ रही हैं। वाजपेयी ने कहा कि लोगों में बर्दाश्त करने की क्षमता दिनोंदिन घटती जा रही है और इसी कारण साहित्य में भी वह बेबाकी नहीं रह गई, जो मंटो जैसे लेखकों की कलम की पहचान थी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में भी मंटो की तरह बेबाकी एवं विद्रोही मिजाज के लेखक मौजूद हैं, लेकिन विरोध का स्वर अपेक्षा के मुताबिक बुलंद नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या साहित्यकार या लेखक वर्ग समाज में बढ रही असहिष्णुता के खौफ के कारण अपनी धार खोता जा रहा है, उन्होंने कहा, ‘‘लेखनी में बेबाकी के लिए कल्पनाशीलता बहुत जरूरी है, क्योंकि इसी के जरिए एक कलमकार अपनी बात कह पाता है। इसके अभाव के कारण ही आज के दौर में अपेक्षा के मुताबिक धार नहीं दिखती है।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 07:42 AM | #15115 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
देह व्यापार मामले में नाबालिग के आरोप की पुलिस करेगी जांच
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने पुलिस को एक नाबालिग लड़की के उस आरोप की जांच करने का निर्देश दिया है, जिसके तहत उसने अपना अपहरण कर लिये जाने और अपने नियोक्ताओं द्वारा देह व्यापार के लिए मजबूर किये जाने की बात कही थी। नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि उसका यौन शोषण किया गया और उसे देह व्यापार के लिए मजबूर किया गया। यह नाबालिग लड़की नौकरानी का काम करती थी। वह अपने नियोक्ता की नाबालिग बेटी का अपहरण करने और उसे बंधक बना कर रखने के मामले में सह आरोपी है। हालांकि, उसका मामला दो अन्य आरोपियों के मामलों से अलग है और बाल न्याय बोर्ड के समक्ष लंबित है। उसने अदालत में अपने यौन उत्पीड़न के बारे में बयान दिया है। अदालत एक महिला और युवक के खिलाफ इस मामले में सुनवाई कर रही हैं। इन दोनों को भी उसके साथ आरोपी बनाया गया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने दिल्ली पुलिस को मानव तस्करी और देहव्यापार के पहलू की जांच करने को कहा है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने 60 वर्षीय महिला और 22 वर्षीय युवक को दो साल की सजा सुनाई है। इन्हें अपहृत पीड़िता को बिहार के पूर्णिया में रखने के आरोप में यह सजा सुनाई गई है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक इस लड़की को आरोपी उर्मिला और रूपेश ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिहार से दिल्ली भेजा था लेकिन उसे कई लोगों ने यहां देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया । यौन शोषण करने वाले लोगों में ओमप्रकाश नाम का एक व्यक्ति भी शामिल है, जिसके यहां वह नौकरानी का काम करती थी। इस लड़की (नौकरानी) को इन लोगों के चंगुल से निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था, तभी एक दिन वह ओमप्रकाश की बच्ची के साथ बाजार गई। वहां से लौटने की बजाय वह बच्ची को लेकर बिहार में दोनों आरोपियों के पास चली गई। इन दोनों आरोपियों ने ओमप्रकाश को फोन किया और फिरौती के रूप में 50,000 रूपये की मांग की। ओमप्रकाश ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज करा कर आरोप लगाया कि उसकी 10 साल की बच्ची और उसकी नौकरानी का अपहरण कर लिया गया है। बच्ची को बिहार से बरामद कर लिया गया और उर्मिला, रूपेश तथा नाबालिग नौकरानी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर मानव तस्करी निवारण अधिनियम के तहत उत्तर पश्चिम दिल्ली के सरस्वती विहार पुलिस थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। उसने बयान दिया था कि दिल्ली में उसका यौन शोषण किया गया और उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 07:42 AM | #15116 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
म.प्र में मंत्रियों के बड़बोलेपन से भाजपा के मिशन 2013 में पलीता लगने की आशंका
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जहां अगले वर्ष के चुनावी मिशन को लगातार तीसरी बार फतह करने की जी तोड़ कोशिश में जुटी हुई है वहीं इस सरकार के कुछ मंत्रियों के बडबोलेपन से इस मिशन में पलीता लगने की आशंका प्रबल होती जा रही है । राज्य के पर्यटन मंत्री तुकोजीराव पवार ने दो दिन पूर्व ही विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में महिलाओं के खिलाफ सार्वजनिक रुप से आपत्तिजनक टिप्पणी कर लोगों को हैरत में डाल दिया था स्थानीय जहांनुमा होटल में आयोजित समारोह में पवार ने पहली पंक्ति में बैठी महिलाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि उस ओर ‘टाईग्रेस’ (बाघिन) बैठी हैं जबकि स्वंय की ओर इशारा करते हुए उन्होने कहा कि इस ओर टाइगर खड़ा है। समारोह में पवार द्वारा की गयी उक्त टिप्पणी के बाद सन्नाटा छा गया और समारोह के बाद भी पवार अपनी टिप्पणी से पीछे हटते नजर नहीं आये और न न ही उन्होने अपनी टिप्पणी को लेकर किसी प्रकार का खेद व्यक्त किया। पवार के लिये यह पहला मौका नहीं है जब उनकी टिप्पणियों के चलते विवाद उठा हो । इससे पहले भी वह कई बार विवादों में घिर चुके हैं। वर्ष 2008 के चुनावों के दौरान वह देवास में तत्कालीन महिला एस.डी.एम से भिड गये थे। हालांकि यह बात दूसरी है कि सरकार ने इस घटना के बाद एस.डी.एम का ही तबादला कर दिया था। पवार एक बार उस समय भी विवादों में पडे थे जब वह पर्यटन मंत्री की हैसियत से पर्यटक निगम की एक होटल में रात 12 बजे के बाद अपने मित्रों के साथ पहुंचे थे तथा वहां हंगामा कर दिया था । प्रदेश कांगे्रस ने पवार द्वारा की गयी टिप्पणी को अत्यंत गंभीरता से लिया है और उनसे अपनी टिप्पणी के लिये माफी मांगे जाने की मांग की है। प्रदेश कांगे्रस के मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल ने भाषा से कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री बेलगाम हो गये हैं और सत्ता के मद में चूर होकर वे आपत्तिजनक टिप्पणियां करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होने कहा कि यदि पवार ने अपनी टिप्पणी के लिये माफी नहीं मांगी तो प्रदेश कांगे्रस द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जायेगा। राज्य सरकार में पवार अकेले मंत्री नहीं हैं जिनकी टिप्पणियों के चलते विवाद उठा हो । प्रदेश के किसान कल्याण मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया भी पिछले साल ओला पाला प्रभावित किसानों द्वारा बडी संख्या में की गयीं आत्महत्या के बीच यह कहकर विवादों में फंस गये थे कि किसान अपने पापों के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। कुसमरिया ने बाद में अपने बयान को तोडमरोडकर पेश करने का आरोप लगाते हुए सफाई दी थी । उन्होने स्पष्टीकरण देते हुये कहा था कि किसानों द्वारा पूर्व में अत्याधिक मात्रा में उपयोग में लाये गये रासायनिक खाद के कारण भूमि की उर्वरा शक्ति कम हुई है और किसान इसी का फल भुगत रहे हैं। स्थानीय शासन मंत्री बाबूलाल गौर भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खडा कर चुके हैं जबकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री राई नृत्य को लेकर की गयी टिप्पणी से विवादों में आ चुके हैं। मंत्रियों द्वारा समय समय पर की गयी टिप्पणियों से जहां सरकार पशोपेश में पड जाती है वहीं अगले वर्ष होने वाले चुनाव के मद्देनजर भी पार्टी को जवाब देने के लिये अपने को तैयार करना होगा ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 07:43 AM | #15117 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
‘द इलिसिट’ एक बेहतर उपन्यास है : मनु जोसेफ
नई दिल्ली। पत्रकार-लेखक मनु जोसेफ हमेशा एक ऐसे मनुष्य के बारे में लिखना चाहते थे जो इस बात का प्रमाण बन सके कि लोग पूर्ण समझदारी और स्पष्टता को ढंग से समझ ही नहीं पाते। उन्होंने कहा कि इस बारे में भरोसा पैदा होने के बाद ही उन्होंने ‘‘इलिसिट हैपीनेस आफ अदर पीपुल’’ लिखी है। जोसेफ ने कहा, ‘‘सीरियस मैन लिखने से काफी पहले से मैं एक व्यक्ति के बारे में लिखना चाहता था जिससे मेरी पहचान मद्रास में हुई। वह व्यक्ति इस बात का प्रमाण है कि लोग पूर्ण समझदारी और स्पष्टता की आकांक्षा करते हैं लेकिन तथ्य यह है कि वे इसे समझ ही नहीं पाते। ये बेहद खतरनाक ताकतें हैं। अपने को बरकरार रखने, हर दिन जीने के लिए उन्हेंं भ्रम का सुख चाहिए।’’ उन्होंनें कहा, ‘‘मैं जब युवा था तो शायद मेरे पास यह कहानी कहने की दक्षता नहीं थी। इसके अलावा मैं अपने आसपास के लोगों के प्रति मजाक भरा अवमानना का रुख रखता था। ऐसे लोग उपन्यासों के नाम पर अपनी आत्मकथा लिखते थे। मैंने जब ‘सीरियस मैन’ लिखी तो मुझे उपन्यास लेखन के बारे में थोड़ा बहुत पता चला और मेरे अंदर ‘द इलिसिट’ लिखने का भरोसा पैदा हुआ।’’ गौरतलब है कि जोसेफ की पहली पुस्तक ‘‘सीरियस मैन’’ को मैन एशियन पुरस्कार 2010 के लिए छांटा गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 07:43 AM | #15118 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मैंने कैंसर को पराजित कर दिया: शावेज
कराकास ! वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने भरोसा जताया है कि उन्होंने कैंसर को मात दे दी है और सात अक्तूबर को होने वाले चुनाव में फिर से निर्वाचित होने पर अगले छह साल तक पूरे दमखम के साथ शासन करेंगे। शावेज ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह कम से कम वर्ष 2019 तक शासन करने को तैयार हैं। यह पूछे जाने पर कि वह बीमारी से पूरी तरह निजात पा चुके हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा सोचता है, मैं बड़ा अच्छा महसूस करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘अगर खुद को मजबूत महसूस नहीं करता तो मैं यहां नहीं होता। हम पहले से ज्यादा तेज गति से आगे बढेंगे।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 07:43 AM | #15119 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पादरी विवाह की जोड़िया बनाने में लगे
तिरुवनंतपुरम ! घोषित रूप से अविवाहित कैथोलिक पादरी अब थोड़ा विवाह की जटिलताओं के बारे में जान रहे हैं। केरल में कैथोलिक पादरियों के एक समूह ने वैवाहिकी बेवसाइट शुरू करके जोड़ियां बनाने को अपना उद्देश्य बनाया है। यह समूह समुदाय विशेष के लिए पिछले 16 साल से वैवाहिक बेवसाइट चला रहा है। चवरमैट्रीमोनीडाटकाम नाम की यह बेवसाइट ईसाई समुदाय में विवाह के लिए सबसे प्रमुख बेवसाइट बन गयी है। यह सीधे तौर पर पादरियों द्वारा चलायी जाने वाली प्रमुख बेवसाइट हो गयी है, जबकि इसके संचालक पादरी घोषित रूप से अविवाहित रहते हैं। बेवसाइट के संयोजकों ने बताया कि बेवसाइट की प्राथमिकता में केवल विवाह कराना ही नहीं है, बल्कि विवाह के बाद भी उन्हें भरपूर मदद मुहैया कराना है। चवरा कल्चरल सेंटर की ओर से इस पोर्टल को 1996 में शुरू किया गया था, जबकि इसका प्रबंधन मेरी के अविवाहित फादर एवं रोमन कैथोलिक तपस्वी द्वारा किया जा रहा था। बाद में इस पोर्टल को कुरियाकोसे उर्फ चवरा ने संभाला। वह साइरो मालाबार कैथोलिक चर्च के सह.संस्थापक भी थे। उन्हें मैरी के अविवाहित पिता के रूप में भी जाना जाता है। अपने साठ साल के आध्यात्मिक जीवन के बाद उन्होंने ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार और समुदाय के उत्थान के लिए कार्य किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 07:44 AM | #15120 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हिंदी सिनेप्रेमियों को फिल्मों में भाती है इंग्लैंड की जगहें
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा पे्रमियों को फिल्मों में इंग्लैंड की जगहें सबसे ज्यादा पसंद आती है । यह दावा एक सर्वेक्षण में किया गया है। सर्वेक्षण के मुताबिक हिंदी फिल्में देखने वाला तबका सिनेमा में स्विट्जरलैंड के ‘अल्पाइन’ देखने की बजाय लंदन के ‘मिलेनियम ब्रिज’ या ‘एंजेल अंडरग्राउंड स्टेशन’ का दीदार करना ज्यादा पसंद करता है । ‘स्काइस्कैनर’ नाम की वेबसाइट की ओर से किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक बॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसक सिनेमा में ब्रिटेन के स्थान देखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले 5,500 लोगों से जब यह सवाल किया गया कि वह फिल्मों में किस यूरोपीय देश के स्थानों को ज्यादा तवज्जो देंगे, तो करीब 54 फीसदी लोगोें का जवाब ब्रिटेन था । ब्रिटेन के बाद जर्मनी को सबसे ज्यादा 19 फीसदी लोगों ने पसंद किया । बॉलीवुड फिल्मों में अब तक सबसे ज्यादा स्विट्जरलैंड के दृश्यों को पेश किया गया है लेकिन यह खूबसूरत देश सर्वेक्षण में शामिल लोगों की पंसद में तीसरे पायदान पर है । स्विट्जरलैंड को 10 फीसदी लोगों ने वोट किया । इटली महज चार फीसदी वोट के साथ चौथे स्थान पर आया ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|