02-10-2012, 07:44 AM | #15121 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। दिल्ली की एक सत्र अदालत ने एक टीवी कार्यक्रम निर्माता को अपनी पूर्व पत्नी को 33 हजार रुपए प्रतिमाह बतौर अंतरिम गुजारा भत्ता देने का मजिस्ट्रेट की अदालत का आदेश बरकरार रखा है। सत्र अदालत ने कहा कि इस निर्माता की तमाम संपत्तियों और उनकी कीमत से पता चलता है कि उसके पास आमदनी का पर्याप्त जरिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश टी आर नवल ने टीवी कार्यक्रम निर्माता-निर्देशक खुर्शीद आलम की अपील खारिज करते हुए कहा कि मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश में किसी प्रकार की त्रुटि या अवैधता नहीं है। खुर्शीद आलम दिल्ली दूरदर्शन के पैनल पर भी हैं। मजिस्टेñट की अदालत ने एक प्रमुख चिकित्सक के यहां खुर्शीद आलम के उपचार के तथ्यों का जिक्र करते हुए अपने आदेश में इस निर्माता-निर्देशक की भारी भरकम आमदनी का आकलन किया था। यही चिकित्सक देश के एक पूर्व राष्ट्रपति का भी इलाज करते हैं। अदालत ने कहा कि अपीलकर्ता के पास इस समय कोई आमदनी नहीं होने के तथ्य के बावजूद उसकी तमाम संपत्तियों और उनकी कीमत के मद्देनजर पहली नजर में दिखाई पड़ता है कि खुर्शीद आलम की पर्याप्त आमदनी है। खुर्शीद आलम ने मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए कहा था कि वह यकृत के कैंसर और हर्निया सहित तमाम बीमारियों से जूझ रहे हैं और इनके इलाज पर उन्हें बहुत अधिक धन खर्च करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि इन बीमारियों की वजह से वह 2003 से काम भी नहीं कर पा रहे हैं। उनका दावा था कि उन्होंने तीन बार तलाक कहकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। खुर्शीद आलम की पूर्व पत्नी ने 50 हजार रुपए प्रतिमाह गुजारा भत्ते की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। उनका तर्क था कि उनके पूर्व पति काफी संपन्न और समृद्ध हैं। खुर्शीद आलम का इस महिला से फरवरी, 1990 में विवाह हुआ था। इस शादी से उन्हें एक बच्ची भी है। यह दंपत्ति इससे पहले मालवीय नगर में एक साथ रहते थे। महिला का आरोप है कि उसका शौहर उसे शारीरिक और मानसिक यातनाएं देता थ। इस महिला का यह भी दावा है कि खुर्शीद आलम ताहुरा फिल्म्स के मालिक है। यह कंपनी फिल्म, टेलीफिल्म और टेली एलबम आदि बनाने का काम करती है। यही नहीं खुर्शीद आलम दिल्ली दूरदर्शन और श्रीनगर दूरदर्शन के नियमित निर्माताओं के पैनल पर है। खुर्शीद आलम ने तमाम दावों का विरोध करते हुए कहा था कि उसकी पूर्व पत्नी आरामदायक जिंदगी गुजार रही है ओैर उसका अपना एक बुटीक भी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नवल ने कहा कि मजिस्ट्रेट के इस निष्कर्ष को गलत नहीं माना जा सकता है कि उसने मेडिकल खर्च कम करने के बाद उसकी मासिक आमदनी एक लाख रुपए आंकी है। अदालत ने कहा कि मजिस्ट्रेट सभी संबंधित तथ्यों और सामग्री पर विचार के बाद ही इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि पूर्व पत्नी खुर्शीद आलम से 33 हजार रुपए प्रतिमाह गुजारा भत्ते की हकदार है। सत्र अदालत ने कहा कि मजिस्ट्रेट की यह राय एकदम सही है कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला दुबारा विवाह होने तक गुजारा भत्ता पाने की हकदार है और निचली अदालत द्वारा निर्धारित राशि एक अंतरिम व्यवस्था है जिसमें मुकदमे के अंतिम रूप से निबटारे के समय बदलाव हो सकता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 07:45 AM | #15122 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अब डेनमार्क की पत्रिका ने प्रकाशित की केट की तस्वीरें
लंदन ! केट मिडेलटन की टॉपलेस तस्वीर प्रकाशित करने को लेकर छिड़ा विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब डेनिस पत्रिका ने उनकी ‘बॉटमलेस’ तस्वीरें प्रकाशित कर दी है। डेनमार्क की सेलिब्रिटी पत्रिका ‘सी एंड हीयर’ ने 30 वर्षीया केट की तब की तस्वीरें प्रकाशित की है, जब वह अपने पति प्रिंस विलियम के साथ छुट्टियां मनाने के लिए फ्रांस के दौरे पर गयी थी। ‘डेली मेल’ के मुताबिक, पत्रिका ने खास तौर पर 16 पृष्ठों में तस्वीरें प्रकाशित की है जिसमें तीन तस्वीरों में डचेस आॅफ कैंब्रिज कपड़ा बदलते हुए दिखती हैं। माना जाता है कि चेताउ में सनबाथ का आनंद उठाते केट और विलियम की करीब 200 तस्वीरें उतारी गयी। बहरहाल, किसी भी तरह की संभावित कानूनी अड़चनों में फंसने से बेपरवाह प्रधान संपादक :सी एंड हीयर: किम हेनिंगसेन का कहना है, ‘‘यह ए क्लास सेलिब्रेटी की अनूठी तस्वीर है और इसे प्रकाशित करना हमारा दायित्व है।’’ उन्होंने यह बताने से भी इंकार कर दिया कि किसने उन्हें यह तस्वीर दी अथवा इसके लिए कितनी रकम चुकायी गयी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 07:46 AM | #15123 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हिटलर का पुश्तैनी घर पडा सूना, नहीं मिल रहा किरायेदार
वियना ! आस्ट्रिया और जर्मनी की सीमा पर स्थित ब्रानो कस्बे में स्थित जर्मन तानाशाह एडाल्फ हिटलर के जन्म के गवाह बने एक घर पर उसकी काली करतूतों का प्रभाव पडता दिखाई दे रहा है और कोई भी व्यक्ति बस वहां बसने का इच्छुक नहीं है। ब्रोनो शहर में स्थित 500 वर्ष पुरानी यह बिल्डिंग बेहद आकर्षक है और इसकी खासियत सिर्फ इसका इतना पुराना होना ही नहीं है।दरअसल हिटलर का जन्म अप्रैल ।889 में इसी घर में हुआ था। उस समय हिटलर के पिता सीमा शुल्क अधिकारी थे और उनकी नियुक्ति इसी शहर में थी। हिटलर के पिता का स्थानांतरण तीन वर्ष बाद दूसरी जगह हो गया और साथ में पूरा परिवार भी चला गया लेकिन यह घर हिटलर का पुश्तैनी मकान होने का भार ढोने के लिए हमेशा के लिए मजबूर हो गया। इस घर की मौजूदा मालकिन का नाम सार्वजनिक नहीं है ।आस्ट्रिया के गृह मंत्रालय ने ।972 में इस महिला से यह घर किराये पर लिया था।तब से इस घर में अपाहिजों के लिए आश्रम बना था लेकिन कुछ महीने पहले ही वह आश्रम दूसरी जगह शिफ्ट हो गया। हिटलर के पुश्तैनी घर में इसके बाद से कोई भी किरायेदार रहने के लिए तैयार नहींं हुआ।शहर के मेयर जोहान्स वैडबाशेर ने कहा..हमारे शहर पर पहले से ही हिटलर की जन्मभूमि होने का धब्बा लगा हुआ है। हालांकि हिटलर मात्र तीन साल की उम्र तक यहां रहा । हम द्वितीय विश्व युद्ध की शुरूआत करने का बोझ नहीं लेना चाहते।.. उन्होंने बताया कि हिटलर के मकान में कोई किरायेदार नहींं रहना चाहता इसलिए इस घर को तोडकर फ्लैट बनाया जाना चाहिए और इसे बेच देना चाहिए।हालांकि वैडबाशेर अपनी इस योजना के लिए चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रहे हे। वैडबाशेर के विरोधियों का कहना है कि फ्लैट बनाकर उसे बेचने से यहां नव नाजी समूहों का कब्जा हो जायेगा जो हिटलर की फासीवादी विचारधारा को पुनर्जागृत करने में लगे हुये है।। अब भी कई नव नाजी इस घर को देखने आते हैं।फ्लैट बन जाने पर उन्हें नव नाजी खरीद लेंगे और इस शहर पर एक बार फिर नाजियों का अधिपत्य हो जायेगा। उल्लेखनीय है कि हिटलर को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान लाखों की संख्या में यहूदियों. सोवियत नागरिकों और विभिन्न मत एवं विचार धाराओं में आस्था रखने वालों के कत्लेआम का जिम्मेदार माना जाता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 07:51 AM | #15124 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तेलंगाना : सोनिया के आवास के बाहर कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन चाहता है टीडीटीएफ
हैदराबाद ! तेलुगू देशम तेलंगाना फोरम ने आज क्षेत्र के कांग्रेसी सांसदों को चुनौती दी कि अगर वे अलग राज्य तेलंगाना की मांग को लेकर ईमानदार हैं तो वे नयी दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन करें । टीडीटीएफ के संयोजक इराबिली दयाकर राव ने कहा, ‘‘ लोगों के साथ छल बंद कीजिए । अगर आपमें ईमानदारी है तो सोनिया गांधी के आवास के सामने धरना प्रदर्शन कीजिए और उन्हें तेलंगाना की मांग मानने पर मजबूर कीजिए । ’’ फोरम की आज हुई बैठक के बाद दयाकर राव ने मांग की कि केंद्र सरकार को तत्काल तेलंगाना राज्य के गठन के लिए विधेयक संसद में पेश करनी चाहिए । उन्होंने कहा, ‘‘ आग लगा कर मत रखिए । सर्वदलीय बैठक बुलाइए या तेलंगाना पर विधेयक संसद में पेश कीजिए । ’’ राव ने कहा कि तेदेपा विधेयक का समर्थन करेगी ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 07:52 AM | #15125 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
राष्ट्रपति ने अपने नाम के साथ सामान्य आदरसूचक शब्द इस्तेमाल करने की इच्छा जताई
दरभंगा ! राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी चाहते हैं कि उनके नाम के साथ सामान्य आदरसूचक शब्द का इस्तेमाल किया जाए और ‘महामहिम’ के स्थान पर ‘श्री’ का इस्तेमाल किया जाए। राष्ट्रपति सचिवालय से ललित नारायण मिश्र विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) को भेजे एक पत्र में यह बात कही गई है। एलएनएमयू के रजिस्ट्रार विजय प्रसाद सिंह ने पीटीआई को बताया कि राष्ट्रपति सचिवालय ने हाल ही में विश्वविद्यालय को एक पत्र भेजकर कहा है कि राष्ट्रपति चाहते हैं कि उनके नाम के शुरू में लगाए जाने वाले आदरसूचक उपसर्ग ‘महामहिम’ की बजाय सामान्य शब्द ‘श्री’ का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने निर्देश का पालन किया है और तीन अक्तूबर को होने वाले विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के आमंत्रण पत्र में राष्ट्रपति के नाम से पहले लगाए जाने वाले आदरसूचक शब्द ‘महामहिम’ के बजाय ‘श्री’ का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए छपवाये गए आमंत्रण पत्र के पहले लॉट में मुखर्जी के नाम के लिए ‘महामहिम’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है, इसे कुछ गणमान्य लोगों को भेजा गया है। वहीं, ‘‘हमने आमंत्रण पत्र के दूसरे लॉट को छपवाने के लिए उपयुक्त संशोधन किए हैं।’’ सिंह ने बताया कि पत्र में यह भी कहा गया है कि दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति के बैठने के लिए खास तरह की और अधिक बड़ी कुर्सी नहीं रखी जाए और इसके मुताबिक विश्वविश्वविद्यालय ने मंच बैठने वाले सभी अतिथियों के लिए समान उंचाई की कुर्सियों की व्यवस्था की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 07:54 AM | #15126 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
राज ठाकरे महत्व देने ‘लायक’ नहीं : उच्च न्यायालय
मुंबई ! बंबई उच्च न्यायालय ने आज कहा कि राज ठाकरे महत्व देने ‘लायक’ नहीं हैं और मनसे प्रमुख के खिलाफ मामले दर्ज होने से उनका महत्व बढता है जिसकी जरूरत नहीं है । मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह और न्यायमूर्ति नितिन जामदार की खंडपीठ ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान यह बात कही । वकील एजाज नकवी द्वारा दायर याचिका में राज ठाकरे के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की मांग की गई थी । उच्च न्यायालय के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बात करने के लिए अवमानना याचिका दायर की गई थी । शाह ने कहा, ‘‘वह (राज ठाकरे) महत्व देने लायक नहीं हैं । इस तरह की याचिका दायर कर आप उन्हें महत्व दे रहे हैं जिसकी जरूरत नहीं है ।’’ कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी का उदाहरण देते हुए अदालत ने कहा, ‘‘असीम त्रिवेदी ने कुछ कार्टून बनाए थे । जब उनकी गिरफ्तारी हुई तब लोगों को उनके कार्टूनों के बारे में पता चला । तब तक कोई नहीं जानता था कि असीम कौन है ।’’ असीम से तुलना करते हुए शाह ने कहा, ‘‘अगर इस व्यक्ति (राज ठाकरे) के बयान को मीडिया तवज्जो नहीं दे तो कोई नहीं जानेगा कि वह क्या कह रहे हैं ।’’ पीठ ने याचिका पर सुनवाई स्थगित करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर बाद में विचार करेगी । इस वर्ष पांच फरवरी को इसी पीठ ने मनसे द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें शिवाजी पार्क में रैली करने की अनुमति मांगी गई थी । शिवाजी पार्क को नगर निगम ने ‘शांत क्षेत्र’ घोषित कर रखा है । नकवी ने अवमानना याचिका में आरोप लगाया कि अदालत के आदेश के तुरंत बाद राज ने संवाददाता सम्मेलन किया और अदालत के आदेश को ‘‘भेदभावपूर्ण’’ बताया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 07:58 AM | #15127 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
वृंदा करात छह अक्टूबर को उदयपुर में
उदयपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पोलित ब्यूरो सदस्य एवं राज्य सभा सांसद वृंदा करात छह अक्टूबर को उदयपुर जिले के गोगुन्दा कस्बे में एक रैली को संबोधित करेंगी। अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वावधान में आयोजित यह पैदल रैली केन्द्र सरकार द्वारा नव घोषित कुंभलगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य में उदयपुर एवं राजसमंद जिले के 128 गांवों को शामिल करने एवं उनके बेदखल करने के विरोध में आयोजित की जा रही है। किसान सभा के सदस्य बी. एल. छानवाल ने बताया कि इसके अलावा कुंभलगढ़ एवं गोगुन्दा तहसील क्षेत्र में आदिवासियों को जनजाति उपक्षेत्र (टाडा) का लाभ दिलाने के लिए भी यह आंदोलन किया जा रहा है। रैली को करात के अलावा अखिल भारतीय किसान महासभा राजस्थान के अध्यक्ष एवं विधायक धूलीचंद मीणा भी संबोधित करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 07:58 AM | #15128 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ब्रजेश मिश्र पंचतत्व में विलीन
नई दिल्ली। देश के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र का पार्थिव शरीर सोमवार को यहां पंचतत्व में विलीन हो गया। उनके अंतिम संस्कार के मौके पर कई प्रमुख नेता और नौकरशाह मौजूद थे। मिश्र का शुक्रवार को निधन हो गया था। लोधी रोड इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में उनके बेटे राकेश मिश्र ने अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की। इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केन्द्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह और भाजपा नेता अरुण जेटली तथा रवि शंकर प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। मिश्र की पत्नी पुष्पा, बेटी ज्योत्सना और वरिष्ठ नौकरशाह, उनके मित्र तथा रिश्तेदार भी इस दौरान मौजूद रहे। मिश्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के प्रधान सचिव रहे थे, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया। उन्होंने राजग शासनकाल के दौरान 1998 में परमाणु परीक्षणों सम्बंधी और विदेश नीति तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 08:01 AM | #15129 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गडकरी के व्यापारिक सौदों पर होगा और शोध : दिग्विजय
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले का कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा, बल्कि उन्होंने कहा है कि वह भाजपा अध्यक्ष के व्यापारिक सौदों पर और ‘शोध’ करेंगे। इस बारे में पूछे जाने पर सिंह ने फोन पर पे्रस ट्रस्ट से कहा, ‘‘जब सम्मन आएंगे तो देखूंगा...मुझे अब उनके :गडकरी के: और उनके मित्रों के व्यापारिक सौदों पर कुछ और शोध करना होगा।’’ गडकरी ने आज दिग्विजय के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया। उनका कहना है कि उन्होंने यह आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाई है कि उनके एक कथित व्यवसायिक साझीदार ने कोयला ब्लॉक आवंटन में करीब 500 करोड़ रूपए का लाभ कमाया। इससे पूर्व वरिष्ठ एडवोकेट पिंकी आनंद ने एक मजिस्ट्रेट को बताया कि सिंह ने हाल ही में बयान दिया था कि अजय संचेती ने कोयला ब्लॉक आवंटन में करीब 500 करोड़ रूपए का लाभ कमाया। संचेती कथित रूप से उनके मुवक्किल :गडकरी: के व्यापार भागीदार हैं। वकील ने कहा कि सिंह का बयान मीडिया में प्रमुखता से आया और इसके पीछे कांग्रेस नेता की उनके मुवक्किल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की स्पष्ट मंशा थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-10-2012, 08:01 AM | #15130 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
वर्तमान मिसाइल कार्यक्रम को ‘स्थिरता’ प्रदान करेगा भारत : एंटनी
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने संकेत दिया कि भारत 5500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक मार करने वाले नए मिसाइल कार्यक्रमों को शुरू करने से पहले अपने वर्तमान मिसाइल कार्यक्रम को ‘‘स्थिर’’ करेगा । उनसे जब पूछा गया कि क्या भारत अग्नि पांच की सफलता के बाद अग्नि छह कार्यक्रम शुरू करेगा तो उन्होंने कहा, ‘‘अधीर मत होइए । वर्तमान अग्नि श्रृंखला को स्थिर होने दीजिए ।’’ अग्नि पांच मिसाइल की मारक क्षमता 5500 किलोमीटर तक है । रक्षा मंत्री डीआरडीओ उत्कृष्टता पुरस्कार देने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे । डीआरडीओ ने अग्नि पांच का अभी तक सिर्फ एक परीक्षण किया है और भविष्य में इस तरह के और परीक्षण करने की योजना बना रहा है । अनुसंधान एजेंसी की प्रशंसा करते हुए एंटनी ने कहा कि डीआरडीओ द्वारा 42 हजार करोड़ रुपये मूल्य की विकसित प्रणालियों को सेना में शामिल किया जा चुका है लेकिन उन्होंने आत्मसंतुष्टि के प्रति चेताया ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|