03-10-2012, 12:25 AM | #15211 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
लंदन। स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस का कहना है कि बराड़ पर हमला करने वालों ने लंबी काली जैकेट पहन रखी थी और उनकी लंबी दाढ़ी थी। पुलिस ने कहा कि मध्य लंदन के ओल्ड क्यूबेक स्ट्रीट पर हमले के बाद बराड़ और उनकी पत्नी की मदद करने वालों से वह बातचीत करना चाहती है। जांच अधिकारी इस हमले के मंसूबे का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। बीती रात तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई थी। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमला करने वाले चारों लोगों ने स्याह कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने ऊपर से एक लंबी काली जैकेट पहन रखी थी। एक व्यक्ति अन्य तीन हमलावरों के मुकाबले कम उम्र और दुबला-पतला था। बयान में कहा गया कि जांच अधिकारी उस क्षेत्र के लोगों से बात करना चाहते हैं जिनके पास इस घटना को लेकर कुछ जानकारी है। खासतौर पर उन लोगों से बात करने की कोशिश है जिन लोगों ने बराड़ और उनकी पत्नी की मदद की थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-10-2012, 12:26 AM | #15212 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नए राजनीतिक दल के लिए चार महीने का इंतजार करें : रामदेव
हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को यहां कहा कि नए राजनीतिक दल के लिए चार महीने का इंतजार करें। बाबा रामदेव ने गांधी जयंती के अवसर पर अपने आंदोलन को नए सिरे से शुरू करने के अवसर पर कहा कि वह भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ अपने पुराने रुख पर कायम हैं। बाबा से जब यह पूछा गया कि क्या वह नई पार्टी बनाएंगे तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि कम से कम तीन या चार महीने का इंतजार करें, आपको मालूम हो जाएगा। उन्होंने नई पार्टी के गठन से इन्कार नहीं किया। अन्ना हजारे टीम के पूर्व सदस्य अरविंद केजरीवाल के बारे में पूछे जाने पर बाबा ने कहा कि उन्हें पार्टी बनाने दो। उनका घोषणा पत्र आने दो फिर पता चलेगा। पार्टी तो एक मिनट में कोई भी बना सकता है, लेकिन सवाल यह है कि पार्टी बनाकर आप कितने लोगों को अपने में जोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार और कालेधन के मुद्दे पर जो लोग उनसे सहमत नहीं हैं, उनको हम हराएंगे। जो हमारे मुद्दे पर सहमत होंगे, ऐसे तीन-चार सौ लोगों को संसद में पहुंचाएंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-10-2012, 12:27 AM | #15213 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
देश में हर हफ्ते मारे जाते हैं चार तेंदुए : अध्ययन
ऋषिकेश। देश में वन्यजीवों की स्थिति पर अध्ययनरत संगठन ‘विश्व प्रकृति निधि’ की सहयोगी संस्था ‘ट्रैफिक’ ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि देश में अलग-अलग कारणों से औसतन चार तेंदुए हर हफ्ते मारे जा रहे हैं। उत्तराखंड के वन संरक्षक समीर सिन्हा तथा अन्य तीन वन्यजीव विशेषज्ञों की एक टीम ने ट्रैफिक संस्था के माध्यम से किए गए अपने अध्ययन में कहा है कि तेंदुओं तथा उसके अंगों के अवैध व्यापार के लिए देश में हर हफ्ते औसतन चार तेंदुए मारे जा रहे हैं। टीम ने कहा है कि तेंदुओं के अवैध व्यापार के लिए उत्तराखंड में भी अवैध शिकारी सक्रिय हैं, हालांकि टीम की इस राय से उत्तराखंड मे प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) सव्यसाची शर्मा सहमत नहीं हैं। टीम ने वर्ष 2001 से 2010 के बीच किए गए अपने अध्ययन में पाया है कि एशिया में पारंपरिक औषधियों के लिए जहां पहले बाघों की हड्डियों और अंगों का इस्तेमाल किया जाता था, अब तेंदुओं के अंगों और हड्डियों को इस्तेमाल शुरू किया गया है। इसी के चलते तेंदुओं का शिकार तेजी से बढ़ा है और औसतन हर हफ्ते चार तेंदुओं को शिकार बनाया जा रहा है। टीम में सिन्हा के अतिरिक्त राशिद एच. रजा, देवेन्द्र सिंह चौहान और एम. के. एस. पाशा शामिल थे। टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तेंदुओं के अवैध व्यापार में उत्तराखंड राज्य शिकारियों द्वारा प्रमुख स्रोत के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, हालांकि मुख्य वन संरक्षक शर्मा इससे असहमत हैं। शर्मा का मानना है कि इस अध्ययन रिपोर्ट को सही नहीं माना जा सकता है। प्रमुख वन संरक्षक शर्मा ने बातचीत में कहा कि यह रिपोर्ट माने जाने योग्य नहीं है। जब भी अवैध शिकार की रिपोर्ट कहीं से मिलती है तो वन विभाग उस पर त्वरित कार्यवाही करता है। दूसरी और अध्ययन दल के सदस्य तथा उत्तराखंड में वन संरक्षक समीर सिन्हा ने कहा कि अध्ययन के दौरान उपलब्ध आंकड़ों तथा सूचनाओं के विश्लेषण पर यह रिपोर्ट आधारित है। जहां तक हर हफ्ते चार तेंदुओं के अवैध शिकार का आंकड़ा है, वह अध्ययन के विश्लेषण पर आधारित है। टीम की रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तराखंड में अकेले वर्ष 2001 से 2010 के बीच अवैध व्यापार के लिए 176 तेंदुओं का शिकार किया गया था। वन्यजीव अपराध को लेकर टीम ने अपनी रिपोर्ट में उत्तराखंंड को ‘अग्रणी’ राज्य का दर्जा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में तेंदुओं के अवैध शिकार के बाद की गई कार्यवाही में तेंदुओं की जो खालें तथा अन्य अंग बरामद किए गए उसमें उत्तराखंड का बीस प्रतिशत हिस्सा है। अंगों के अवैध व्यापार के मामले में उत्तराखंड का हिस्सा 15 दशमलव छह प्रतिशत पाया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि तेंदुओं के अंगों से जो पारंपरिक औषधियां बनाई जाती हैं, उसमें यौन वर्धक दवाएं प्रमुख रूप से हैं, जिनकी चीन में काफी अधिक मांग है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-10-2012, 12:27 AM | #15214 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने का कार्यक्रम बना रही है सरकार
अलीगढ़। केन्द्र सरकार पृथ्वी पर हो रहे जलवायु परिवर्तन के कारण मानव स्वास्थ्य के लिए उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम बना रही है। यहां केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण सचिव पीके प्रधान ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी। प्रधान ने कहा कि पृथ्वी पर जलवायु में हो रहे बदलाव के कारण कीटाणुओं एवं जीवाणुओं के व्यवहार में बदलाव हो रहा है, जिसका असर इनके कारण होने और फैलने वाली बीमारियों पर भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बीमारियों के लिए जिम्मेदार पर्यावरणीय कारकों के व्यवहार में आ रहे बदलाव के प्रति सतर्क है और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इनके प्रभाव तथा उनसे निपटने के उपाय के लिए उनका सिलसिलेवार अध्ययन करके दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। प्रधान ने बताया कि केन्द्र सरकार ने देश की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा संरचना को मजबूत करने के लिए पैरा मेडिकल (चिकित्सा सहायक) कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए एक दूरगामी रणनीति तैयार की है। उन्होंने कहा कि इस रणनीति के तहत पैरा मेडिकल के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम चलाने के लिए दिल्ली में पैरा मेडिकल विज्ञान राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना की जाएगी। ऐसे ही संस्थान लखनऊ, चंडीगढ़, हैदराबाद, भोपाल, कोयम्बटूर, भुवनेश्वर, पटना और औरंगाबाद में भी स्थापित किए जाएंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए प्रधान ने कहा कि हाल में कराए गए अध्ययन से यह पता चला है कि राष्ट्रीय शिक्षा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में बहुत गहरा सम्बंध है। उन्होंने कहा कि अध्ययन से इस बात के स्पष्ट संकेत मिले हैं कि 18 वर्ष से पहले जिन लड़कियों की शादी हो जाती है उनमें मृत्यु दर उन महिलाओं की अपेक्षा अधिक है, जो पढ़ी-लिखी हैं और जिनकी शादी देर से होती है। इससे पूर्व जेएन मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस संस्थान के दो पूर्व छात्रों डॉ. मेहदी हसन और डॉ. अशोक सेठ को ‘लाइफ टाइम अचीवमेन्ट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जेएन मेडिकल कॉलेज के छात्र रह चुके प्रो. हसन को शरीर संरचना विज्ञान और डॉ. सेठ को हृदयरोग चिकित्सा के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-10-2012, 12:28 AM | #15215 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जयराम रमेश और विद्या बालन बुधवार को शुरू करेंगे ‘निर्मल भारत यात्रा’
नागपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं स्वच्छता मंत्री जयराम रमेश एवं अभिनेत्री विद्या बालन बुधवार को महाराष्ट्र में ‘निर्मल भारत यात्रा’ शुरू करेंगे। पड़ोसी वर्धा जिले के सेवाग्राम आश्रम से यह अभियान शुरू होगा। इस अवसर पर महाराष्ट्र के स्वच्छता मंत्री लक्ष्मणराव धोबले एवं अन्य सरकारी अधिकारी मौजूद होंगे। यह यात्रा 56 दिनों में 2000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इस दौरान पांच राज्यों के नौ करोड़ लोगों को स्वास्थ्यवर्धक स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। यात्रा का समापन 19 नवंबर को बिहार के बेतियां में होगा। विद्या बालन सरकार के स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबैसडर हैं। विज्ञप्ति के अनुसार सिक्किम पहले ही खुले में शौच से मुक्त राज्य बन चुका है, जबकि केरल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा एवं महाराष्टू आने वाले वर्षों में स्वच्छता लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु Last edited by Dark Saint Alaick; 03-10-2012 at 01:09 AM. |
03-10-2012, 12:46 AM | #15216 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
संघ ने नाजी परंपरा में मोदी को किया है प्रशिक्षित : दिग्विजय
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि आरएसएस ने दुष्प्रचार की ‘नाजी परंपरा’ में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘अच्छी तरह’ प्रशिक्षित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी दौरों पर हुए खर्च के बारे में मोदी के आरोपों के कारण उन पर हमला बोलते हुए कांगे्रस नेता ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे का राजनीतिकरण करने से भाजपा की ‘सस्ती मंशा’ साबित हो गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री की तुलना जर्मनी की नाजी सरकार के प्रचार मंत्री जोसेफ गोएबेल्स से करते हुए सिंह ने अपने पसंदीदा निशाने आरएसएस पर फिर प्रहार किया तथा आरोप लगाया कि वह अपने कार्यकर्ताओं को दुष्प्रचार अभियान में प्रशिक्षित करते हैं। ट्विटर पर अपने ताजा पोस्ट में सिंह ने कहा कि संघ अपने कार्यकताओं को दुष्प्रचार में प्रशिक्षित करता है। स्वाभाविक है कि मोदी को अच्छा प्रशिक्षण मिला है। संघ ने अपने को नाजी परंपरा में ढाला है। दिग्विजय ने कहा कि संघ अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देता है ... झूठ बोलो, जोर से बोलो और बार-बार बोलो। क्या इससे आप को हिटलर के गोएबेल्स की याद नहीं आती। सिंह का मोदी के खिलाफ यह हमला गुजरात के मुख्यमंत्री द्वारा सोनिया गांधी के खिलाफ बोलने के बाद आया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी से और क्या उम्मीद की जा सकती है जिन्होंने हजारों लोगों की मौत के लिए भी माफी नहीं मांगी। उन्होंने यह कहकर 2002 के गुजरात दंगों के बारे में संकेत किया। सिंह ने कहा कि मुझे तो माफी की उम्मीद नहीं है। इस बीच, इस मुद्दे पर राजग के सहयोगी जदयू ने भी मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि यह 120 करोड़ लोगों का देश है। लोगों को बोलने की आजादी है। इस आजादी के कारण कुछ अच्छी चीज होती हैं और कुछ खराब। इस आजादी के चलते कुछ बेतुकी बातें फैलाई जा रही हैं, यदि कोई इलाज है तो मैं चाहूंगा कि लोगों का इलाज हो। यह पूछे जाने पर कि क्या यह कह रहे हैं कि मोदी किसी समस्या से ग्रस्त हैं, जदयू अध्यक्ष ने कहा कि हमारा गठबंधन है। क्या आप हमारे बीच संघर्ष चाहते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-10-2012, 01:10 AM | #15217 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जैविक चाय के बाजार में धाक जमाने को तैयार मेघालय
शिलांग। मेघायल में अच्छी बारिश और उपजाऊ जमीन होने का प्राकृतिक लाभ उठाते हुए प्रदेश में असम और दार्जीलिंग की तर्ज पर चाय का अच्छा उत्पादन हो रहा है और उच्च गुणवत्ता वाली जैविक चाय की फसल भी उगाई जाने लगी है। चाय उत्पादकों ने यूं तो करीब दो सदी पहले ही इलाके में अनुकूल परिस्थितियों को पहचान लिया था, लेकिन बाद में आई सरकारों ने चाय उत्पादन को कभी गंभीरता से नहीं लिया। ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 19वीं सदी में चाय उत्पादन के लिए एक दल भेजा था, लेकिन उस समय उनकी सलाह पर अमल नहीं किया गया। वर्ष 1974 में भारत के चाय बोर्ड द्वारा मेघालय का दौरा करने के बाद हालात बदले। चाय बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने अपने दौरे के बाद रिपोर्ट दी कि यहां चाय उत्पादन की अपार क्षमताएं हैं और असम तथा दार्जीलिंग से चाय की किस्मों को लाकर यहां उगाया जा सकता है। इसके बाद दोनों राज्यों से चाय की किस्मों को लाकर भोरी जिले के उम्सनिंग में, वेस्ट गारो हिल्स जिले के तेबरोनगर और वेस्ट खासी हिल्स जिले के रियांगदो में बागानों में प्रायोगिक तौर पर फसलें उगार्इं। राज्य के चाय विशेषज्ञों के अनुसार इन प्रायोगिक बागानों में चाय की गुणवत्ता को देखकर राज्य सरकार ने किसानों के निजी खेतों में चाय के व्यावसायिक उत्पादन के लिए मदद देना शुरू किया। अब मेघालय की चाय को इसकी अच्छी गुणवत्ता, खुशबू तथा स्वाद के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहचान मिली है। राज्य के बागबानी अधिकारी एम. लिंगदोह ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पैठ बनाने के लिए जैविक चाय के उत्पादन को तरजीह दी है। प्रदेश में 100 हैक्टेयर चाय उत्पादन क्षेत्र को जैविक काली चाय, जैविक सीटीसी चाय और जैविक हरी चाय के लिए प्रमाणित किया गया है। प्रमाणित जैविक चाय को घरेलू के साथ ही अमेरिका, यूरोप तथा ब्रिटेन समेत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अच्छी कीमत मिलती है। उद्यमी जॉन ने 1993 में ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरिंगखाम में अपना चाय बागान लगाया था। शारावन ब्रांड से उनकी ब्लैक टी और ग्रीन टी अच्छी खासी कीमत में बेची जाती है। जॉन की पुत्री और उनके बागान की देखभाल कर रहीं शारिती सीम ने कहा कि मेरे पिता ने टी-378 किस्म के 600 पौधे लगाकर काम शुरू किया था और 1995 में पहली खेप टेस्टिंग के लिए भेजी। अच्छी रिपोर्ट मिलने पर वह पूरी तरह से चाय के उत्पादन में उतर गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-10-2012, 01:17 AM | #15218 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ममता बनर्जी के विचारों को जदयू ने नहीं दी तवज्जो
सरकार गिर रही होगी तो हम इसे धक्का जरूर मारेंगे : शरद नई दिल्ली। राजग के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड ने ममता बनर्जी के क्षेत्रीय (फेडरल) फ्रंट के विचारों को कोई खास तवज्जो नहीं दिया। पार्टी ने यह भी कहा कि अगर केन्द्र की संप्रग सरकार गिर रही होगी तो हम इसे धक्का जरूर मारेंगे। पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने मंगलवार को यहां कहा कि बगैर धूरी के कोई गठबंधन नहीं चल सकता। गठबंधन के लिए कोई धूरी चाहिए। चक्की तभी चलती है जब कोई धूरी रहती है। जब जनता दल बड़ी पार्टी हुआ करती थी तो थर्ड फ्रंट बनता था। उन्होंने कहा कि अभी राजग की धूरी है भाजपा उसी तरह कांग्रेस संप्रग की और माकपा वाममोर्चें की धूरी है। ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना और केन्द्र सरकार की स्थिरता के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि राजग अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएगी, लेकिन अगर कोई यह प्रस्ताव लाता है तो हम उसे तौलेंगे और निर्णय करेंगे। सरकार को गिराना राजग का मकसद नहीं है, लेकिन अगर यह गिर रही होगी तो धक्का मारेंगे। गौरतलब है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने बहु ब्रांड खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई और महंगाई के मुद्दे को लेकर राजधानी में कल एक विरोध रैली का आयोजन किया था। इस रैली में ममता ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और संकेत दिए कि उनकी पार्टी संसद के अगले सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों से उसका समर्थन करने की अपील की। ममता की इस रैली में शरद यादव भी मौजूद थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-10-2012, 01:18 AM | #15219 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
छेड़छाड़ के आरोपी अफसर को बचाने की कोशिश करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ मेल ट्रेन में एक युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप में पकड़े गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को गिरफ्तारी से बचाने की कथित तौर पर कोशिश करने वाले अन्य अफसरों की फेहरिस्त तैयार करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मामले के प्रकाश में आते ही आरोपी को निलम्बित कर दिया गया। मुझे यह भी पता लगा है कि नीली बत्ती लगी गाड़ी पर सवार होकर आए कई अधिकारी भी आरोपी अफसर को बचाने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। मैं उन अफसरों की एक सूची तैयार करवा रहा हूं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनका अनादर करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात वर्ष 2001 बैच के आईएएस अधिकारी शशिभूषण सुशील के खिलाफ मंगलवार को एक युवती की शिकायत पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 354, 376, 506 और 511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कथित पीड़ित लड़की के साथ ही सफर कर रही उसकी मां द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक भूषण गाजियाबाद स्टेशन पर परसों रात लखनऊ मेल ट्रेन के द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे में सवार हुए थे। आरोप है कि सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने वाली उस महिला की मां जब शौचालय गई तो भूषण ने अकेली पाकर उस युवती से दुष्कर्म की कोशिश की। इसकी शिकायत ट्रेन में तैनात सुरक्षा जवानों तथा कंडक्टर से की गई। ट्रेन के कल सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने भूषण से करीब चार घंटे तक पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी थाना प्रभारी निलंबित युवती से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी वरिष्ठ अधिकारी शशिभूषण सुशील मामले में लापरवाही बरतने पर जीआरपी चारबाग थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (रेलवे) आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि इस सिलसिले में जीआरपी चारबाग थाना प्रभारी अनिल राय को मामले के प्रति गंभीर नहीं होने पर हटाकर गोरखपुर जीआरपी भेज दिया गया था, लेकिन बाद में उसे निलंबित कर दिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-10-2012, 01:20 AM | #15220 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बिहार में जदयू को चुनौती देने की तैयारी में भाजपा
लोकसभा की सभी 40 सीटों पर पांव कर रही है मजबूत, राजग टूटने की आशंका बढ़ी पटना। बिहार में अपने पांव को मजबूत करने के लिए भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कमर कस ली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. ठाकुर ने कहा कि सभी प्रकार की संभावनाओं के मद्देनजर हमने बिहार में आगामी लोकसभा चुनावों में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इन आशंकाओं में सहयोगी दल जदयू द्वारा गठबंधन से अलग होने की बातें भी शामिल हैं। हम इसे ध्यान में रखे हुए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि जदयू और भाजपा के रास्ते अलग-अलग होना केवल आशंका भर है। भाजपा नेता ने कहा कि सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने की बात करना जायज है, क्योंकि भाजपा और जदयू का सम्बंध यदि अक्षुण्ण रहते है तो अंतिम समय में दोनों दल सीटों का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं। ठाकुर ने कहा कि हम चुनाव की तैयारियों के मामले में पीछे नहीं रहना चाहते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने सूरजकूंड (हरियाणा) में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुए रणनीतिक विचार-विमर्श के बारे में अधिक खुलासा करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में क्या चर्चा हुई इस बारे में सार्वजनिक मंच पर चर्चा करना ठीक नहीं होगा। भाजपा की तैयारियों के सम्बंध में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में विधानसभा की 243 सीटों और लोकसभा की 40 सीटों के लिए तैयार रहना किसी भी पार्टी के लिए बहुत जरूरी है। संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने के साथ साथ चुनाव के लिए तैयार रहना जरूरी है, तभी हम अपने गठबंधन सहयोगी को भी मदद कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ महीनों से भाजपा और जदयू के बीच सम्बंध सहज नहीं हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध के कारण दोनों दलों के नेताओं के बीच विरोध के बाण चले थे। सम्बंधों में दरार की आशंका को लेकर दोनों ही पार्टियां आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी रणनीतियां बना रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अधिकार यात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण के बेतिया में दिए गए बयान से भी राजनीति गर्म हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि जदयू बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग जोर शोर से उठा रही है। आगामी लोकसभा चुनावों में 40 सीटें उनके दल को मिलेगी। जदयू केंद्र में उसी पार्टी को समर्थन देगा, जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|