11-10-2012, 01:07 AM | #15591 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बांका। बिहार के बांका जिले में अपने साथी की मौत के बाद एक रिवाज के तहत शव के साथ विवाह करने और मांग में सिंदूर डालने को बाध्य की गयी आदिवासी महिला की मदद के लिए जिला प्रशासन आगे आया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि सहजीवन (लिव इन रिलेशन) में रहने वाली एक आदिवासी महिला को गांव वालों के दबाव के कारण बीते दिनों साथी की मौत के बाद उसके शव से विवाह कर ‘शमन’ की विधि की गयी थी। गरीबी से तंगहाल महिला को प्रशासन कई प्रकार की मदद देने के लिए आगे आया है। उन्होंने कहा कि चुरकी हेंब्रम (30) को उसके मृत साथी महालाल मरांडी के शव के साथ विवाह कर हिंदू विधि से ग्रामीणों द्वारा शमन की क्रिया की गयी थी ताकि विवाहपूर्व संबंधों को मान्यता दी जा सके और उसके चार बच्चों को पिता का नाम मिल सके। शव के हाथ से चुरकी की मांग में सिंदूर भरवाया गया था। बीते दिनों इस बात की सूचना मिलने के बाद प्रशासन द्वारा आदिवासी महिला को इंदिरा आवास, 200 रुपये प्रतिमाह विधवा पेंशन और अन्य सहायता दी गयी है। घोटुल प्रथा के तहत बिना विवाह आदिवासी युवक युवती का साथ रहना एक रिवाज है। बाद में इसे विवाह के बाद औपचारिक रूप दिया जाता है। चुरकी और महालाल मरांडी ने भी इसी घोटुल प्रथा का पालन किया था। वे साथ रह रहे थे। इस संबंध को आदिवासी समाज से औपचारिक मान्यता मिलने से पहले ही महालाल दुनिया से चल बसा। इसके बाद समाज ने चुरकी के साथ विधि करायी। अधिकारियों ने कटोरिया प्रखंड के रोसेया गांव का भ्रमण किया और चुरकी की पुत्री को पढाने लिखाने में मदद की पेशकश की। चुरकी का परिवार बेहद गरीब है और मजदूरी कर किसी प्रकार से गुजर बसर करता है। कटोरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा स्थानीय पदाधिकारियों ने चुरकी को वित्तीय मदद देने की पेशकश की है। शर्मा ने इस बात से इनकार किया कि मरांडी की मौत गरीबी के कारण हुई थी। किसी बीमारी के कारण मरांडी की मौत हुई थी। शव के हाथ से मांग में सिंदूर डलवाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह आदिवासियों की परंपरा होती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:10 AM | #15592 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाक लड़की के शरीर से गोली निकाली गई
सरकार ने हमले को ‘चेतावनी’ करार दिया इस्लामाबाद। पाकिस्तान में चिकित्सकों के एक समूह ने तीन घंटे की सर्जरी के बाद तालिबान हमले में घायल 14 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई के रीढ की हड्डी के पास लगी गोली को सफलतापूर्वक निकाल दिया है जबकि इस घटना को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है जबकि सेना प्रमुख ने ‘इस तरह की कू्रर मानसिकता’ के समर्थक लोगों के खिलाफ लड़ाई की जरूरत पर बल दिया है। अधिकारियों ने कहा कि पेशावर स्थित लेडी रीडिंग अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख मुमताज खान के नेतृत्व में चिकित्सकों के दल ने गोली निकालने के लिये सेना अस्पताल में रात्रि दो बजे से पांच बजे भोर तक सर्जरी की । खान ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें मलाला के स्वस्थ होने की उम्मीद है । तालिबान उग्रवादियों ने कल मलाला के उपर हमला कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि मलाला के सिर में सूजन को कम करने के लिए भी चिकित्सकों ने उपचार किया । भले ही गोली निकाल ली गई। सर्जरी के दौरान ‘काफी खून बहा’ है और मलाला की स्थिति अभी पूरी तरह स्थिर नहीं है। मलाला के चाचा अहमद शाह ने पेशावर में संवाददाताओं से कहा कि कल देर रात सेना के अस्पताल में सर्जरी हुई और गोली को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है । उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने मलाला को उपचार के लिए पाकिस्तान के बाहर नहीं ले जाने की सलाह दी है । चिकित्सकों ने कहा कि इस स्थिति में यात्रा करना उसके लिए ठीक नहीं है । उसे पाकिस्तान का पहला राष्ट्रीय शांति युवा पुरस्कार हासिल हुआ था । चिकित्सकों ने कहा कि अगले दस दिन उसके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। मलाला इस समय पेशावर स्थित सैन्य अस्पताल में सघन चिकित्सा कक्ष में है । पूरे पाकिस्तान में स्थानीय तालिबान उग्रवादियों द्वारा किशोर मानवाधिकार कार्यकर्ता की हत्या के प्रयास पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है जबकि विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि इसे देश के लिये ‘चेतावनी’ के रूप में देखना चाहिये । पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा कि मलाला उन मूल्यों का प्रतीक बन गई है जिसकी भविष्य की पीढियों के लिए संरक्षण करने के उद्देश्य से देश के साथ सेना संघर्ष कर रही है। कयानी ने कहा कि यह इस्लामी समाज का आंतरिक मूल्य है जो व्यक्ति के स्वतंत्रता, न्याय और समानता के सिद्धांत पर आधारित है। कयानी ने पेशावर में सैन्य अस्पताल का दौरा किया और 14 वर्षीय स्कूली छात्रा से मुलाकात की । उन्होंने इस अवसर पर उग्रवादियों को संदेश दिया कि मलाला जैसी घटना ने स्पष्ट रूप से ‘देश के द्वारा सामना की जा रही उग्रवादी मानसिकता को उजागर कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि उग्रवादियों ने लोगों के ‘निश्चय और लचीलेपन’ को कम करके आंका है। उन्होंने कहा, ‘यह समय हमारे और ज्यादा एकजुट होने तथा इस तरह की पशुवत मानसिकता के प्रचारकों और समर्थकों से संघर्ष के लिये उठ खड़े होने का है ।’ इस्लामाबाद में कौमी असेंबली या संसद के निचले सदन ने मलाला पर हुये हमले पर चर्चा के लिये अपना सामान्य कार्य निलंबित कर दिया। चर्चा के दौरान महौल बहुत भावुक हो गया और विदेश मंत्री हिना ने इस हमले को पाकिस्तान के लिये ‘चेतावनी’ करार दिया। हिना ने कहा, ‘देश के लिये यह चेतावनी है। यह हमसे मांग करता है कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर उठ खड़े हो।’ हिना ने उन लोगों की निंदा की जो इसको न्यायोचित ठहराने का प्रयास कर रहे हैं । स्वात में तालिबान की ज्यादातियों के खिलाफ साहसिक अभियान चलाने वाली चौदह वर्षीय मलाला यूसुफजई प्रथम राष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। मलाला को कल तालिबानी आतंकवादियों ने मिंगोरा में स्कूल बस के अंदर दो गोलियां मारी थीं । मिंगोरा इस्लामाबाद से 160 किलोमीटर दूर स्वात घाटी में है । पूरे देश में बच्चों और आम आदमी ने मलाला के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये विशेष प्रार्थना की । इस हमले के विरोध में स्वात में सभी निजी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं । यहां पर वर्ष 2009 में तालिबान का सफाया करने के लिये सेना ने अभियान चलाया था। पाकिस्तान के अखबारों ने भी लोगो के गुस्से को व्यक्त किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:11 AM | #15593 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाक क्रिकेट की छवि धूमिल करना चाहता है भारत : गौरी
लाहौर। मैच फिक्सिंग मामले में फंसे पाकिस्तानी अंपायर नदीम गौरी ने इस पूरे प्रकरण के लिये भारत को दोषी ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट की छवि धूमिल करने के लिये ऐसा किया गया। गौरी पर भारतीय टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन में धन के लिये गलत फैसले देने की हामी भरने का आरोप लगा है। पाकिस्तानी अंपायर ने पत्रकारों से कहा, ‘जो कुछ भी हुआ वह बीसीसीआई में भारतीय लाबी के कारण हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट की छवि खराब करने के लिये ऐसा किया गया। वे अक्सर हमारे खिलाड़ियों को इस तरह से फंसाते रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं कहीं नहीं गया, मैंने कुछ भी करने के लिये सहमति नहीं जतायी, तो मैं मैच कैसे फिक्स कर सकता हूं। मैं घर में बैठकर मैच कैसे फिक्स कर सकता हूं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:12 AM | #15594 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सेविले की कब्र से पत्थर हटाया गया
लंदन। कई लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न की बात सामने आने के बाद दिग्गज टेलीविजन प्रस्तोता जिमी सेविले की कब्र से समाधि-पत्थर हटा लिया गया ताकि कब्र की गरिमा बरकरार रखी जा सके। पुलिस ने कल कहा था कि सेविले ने 30 लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न किया है। स्कारबोरोग बोरोग काउंसिल ने कहा है कि बीती रात सेविले की कब्र पर पहचान से जुड़ा पत्थर हटा दिया गया। सेविले के परिवार ने कहा कि यह कदम कब्र की गरिमा को कायम रखने के लिए उठाया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:12 AM | #15595 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
रूस की अदालत ने पूसी राइट के तीन में से एक सदस्य को रिहा किया
मास्को। मास्को की एक अपीली अदालत ने आज अनपेक्षित ढंग से जेल में बंद ‘पूसी राइट’ दल की एक सदस्य को रिहा कर दिया लेकिन उसने राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ बेवजह विरोध प्रदर्शन करने वाली जेल में बंद दो अन्य सदस्यों की दो साल की सजा को बरकरार रखा । धार्मिक घृणा से प्रेरित शरारत के लिये तीनों ही महिलाओं को अगस्त में दोषी पाया गया था । इन लोगों ने आज अदालत में दलील दी कि बिना पूर्व तैयारी के मास्को के मुख्य चर्च में फरवरी महीने में किया गया अभिनय प्रकृति से राजनीतिक था न कि धर्म पर हमला । मास्को शहर की अदालत ने व्यवस्था दी कि येकतेरिना समुत्सेविच की सजा निलंबित किया जाये क्योंकि गिटार को उसके बक्से से निकालने और प्रदर्शन करने से पहले चर्च के सुरक्षा गार्डो ने उसे बाहर कर दिया था । येकतेरिना के वकील इरिना खरूनोवा ने कहा, ‘यह दंड अपूर्ण अपराध के लिये है जो एक पूर्ण अपराध की अपेक्षा बहुत हल्का है । उन्होंने उन कार्यो में हिस्सा ही नहीं लिया जिसे अदालत ने शरारत माना है ।’ उल्लेखनीय है कि निओन के रंग की मिनी स्कर्ट पहने इन तीनों ही महिला प्रदर्शनकारियों ने ‘पंक संगीत प्रार्थना’ की और वर्जिन मेरी से अनुरोध किया वे रूस को पुतिन से बचायें । पुतिन मार्च के चुनाव में तीसरी बार किस्मत आजमाने जा रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:13 AM | #15596 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गद्दाफी के बेटे को लीबिया में दे दी जाएगी फांसी : बचाव पक्ष
हेग। मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल इस्लाम की वकील ने कहा है कि लीबिया में मुकदमा चलाए जाने पर कि उनके मुवक्किल को मौत की सजा ही दी जाएगी। सैफ की वकील मेलिंडा टेलर ने इंटरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस (आईसीसी) ने कहा कि इस मुद्दे पर लीबिया की सरकार बात कर रही है, लेकिन मुझे स्पष्ट करने दीजिए। अगर सैफ अल इस्लाम को लीबिया में दोषी करार दिया जाता है तो उसे फांसी पर लटका दिया जाएगा। आईसीसी चाहती है कि सैफ के खिलाफ हेग में ही मुकदमा चलाया जाएगा, हालांकि लीबिया का मौजूदा प्रशासन अपने यहां मुकदमा चलाने पर जोर दे रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:14 AM | #15597 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
केजरीवाल ने सोनिया गांधी के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी
नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि वह कानून मंत्री एवं उनकी पत्नी द्वारा चलाये जाने वाले एक एनजीओ के अनियमितताओं में शामिल होने के आरोपों के कारण सलमान खुर्शीद के इस्तीफे की मांग पर विकलांग कार्यकताओं के साथ शुक्रवार को कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास का घेराव करेंगे। खुर्शीद से केन्द्रीय मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने की मांग करते हुए केजरीवाल ने अपने विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम की उस समय घोषणा की जब 35-40 विकलांग लोगों ने उनसे यहां उनके कार्यालय में मुलाकात की। केजरीवाल ने कहा, ‘कानून मंत्री की पत्नी द्वारा शुरू किये गये एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) द्वारा पैसा बनाया जाना शर्म की बात है। देश में इस तरह का कानून मंत्री होना दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘हम कानून मंत्री के इस्तीफे और उनकी पत्नी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हैं। हम सोनिया गांधी के आवास का घेराव कर खुर्शीद के इस्तीफे की मांग करेंगे।’ एक हिन्दी समाचार चैनल ने कल अपनी एक खबर में आरोप लगाया था कि एनजीओ ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करके विकलांग लोगों को उनके धन से वंचित कर दिया गया। खुर्शीद की पत्नी लुई खुर्शीद ने आरोपों से इंकार किया और कहा, ‘इसमें कोई दम नहीं है तथा ये गलत, दुर्भावनापूर्ण और आधारहीन हैं।’ लुई ने एक बयान में कहा कि उन्होंने स्वयं उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से 17 सितंबर को अनुरोध किया था कि जांच करायी जाये ताकि ‘सच का खुलासा हो सके और यह स्थापित हो कि ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश राज्य के किसी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर नहीं करवाये हैं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:14 AM | #15598 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कांग्रेस ने कहा, खुर्शीद दे चुके हैं स्पष्टीकरण
नई दिल्ली। कांग्रेस ने विधि मंत्री सलमान खुर्शीद की एक स्वयंसेवी संस्था पर लगे वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों पर कुछ कहने से इन्कार करते हुए आज कहा कि वह स्वयं इस बारे में स्पष्टीकरण दे चुके हैं। कांग्रेस की प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस बार में खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद स्पष्टीकरण दे चुके हैं कि उन पर गलत आरोप लगाये गये हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वे पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस बारे में जांच की बात कह चुके हैं। प्रवक्ता ने कहा इस स्थिति में पार्टी कुछ नहीं कहना चाहती। आरोप है कि खुर्शीद की स्वयंसेवी संस्था ने विकलांग लोगों को उपकरण उपलब्ध कराने के लिए लिये गये धन से उपकरण नहीं खरीदे और इस तरह वित्तीय धांधली की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:14 AM | #15599 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
खुर्शीद की पत्नी ने एनजीओ के खिलाफ आरोपों से किया इंकार
लखनऊ/नई दिल्ली। इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ (आईएसी) ने आज केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुई खुर्शीद द्वारा चलाये जा रहे जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के कामकाज में वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप लगाया जिसे लुई ने खारिज कर दिया है। आईएसी के सदस्य संजय सिंह ने आज लखनउ में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केन्द्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शारीरिक रूप से बाधित लोगों के कल्याण के लिए ट्रस्ट को दिये गये अनुदान में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आयी हैं। सिंह ने आरोप लगाया कि विकलांग लोगों को मदद देने के बजाय फर्जी शिविर लगाकर एवं अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करके धन का गबन किया गया। दिल्ली में जारी एक बयान में लुई खुर्शीद ने कहा कि आरोपों को ‘कोई दम नहीं है तथा वे दुर्भावनापूर्ण और आधारहीन’ हैं। लुई ट्रस्ट की परियोजना निदेशक हैं। उन्होंने एक समाचार चैनल में लगाये गये इसी तरह के आरोपों के जवाब में यह बात कही। सिंह ने आरोप लगाया कि विकलांगो को उपकरण वितरण के लिए कथित रुप से लगाये गये शिविरो के बारे में छानबीन करने पर पता चला कि इटावा के मुख्य चिकित्साधिकारी की तरफ से फर्जी हस्ताक्षर बनाये गये थे और मैनपुरी के विकलांग कल्याण अधिकारी तपस्वी लाल को तो इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि शिविर लगाने के बारे में उनके हस्ताक्षर से एक पत्र दिल्ली तक पहुंच चुका है। एक बयान में लुई ने कहा, ‘यह अप्रासंगिक एवं विचित्र है क्योंकि ट्रस्ट ने कोई ऐसा दस्तावेज किसी अन्य अधिकारी को नहीं सौंपा, जिसमें उसने दावा किया या जिस पर हस्ताक्षर हो या जिस पर किसी तपस्वी लाल के हस्ताक्षर बताये गए हों।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:15 AM | #15600 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सलमान खुर्शीद बर्खास्त हों... उनकी पत्नी गिरफ्तार हों-केजरीवाल
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाले संगठन इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद पर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विकलांगों को सहायता उपकरण वितरित करने की आड में बडे पैमाने पर वित्तीय घपले करने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई किये जाने तथा केन्द्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। आईएसी की ओर से आज जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि खुर्शीद के इस्तीफे तथा उनकी पत्नी लुईस की गिरफतारी की मांग को लेकर शुक्रवार को कांर्गेंस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास का घेराव किया जायेगा। एक निजी टेलीविजन चैनल के आपरेशन दुर्योधन नामक अभियान के तहत पता चला कि खुर्शीद के ट्रस्ट द्वारा केन्द्रीय समाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्रालय से मिली धनराशि से प्रदेश के 17 जिलों में विकलांगो को वैशखियां, तिपहिया साइकिल, सुनने की मशीन सहित अन्य सामग्री वितरित की जानी थी, मगर ट्रस्ट की डाइरेक्टर लुईस खुर्शीद ने अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर से फर्जी शिविरों का आयोजन दिखाकर लाखों रूपये का गबन कर लिया। आईएसी के सदस्य संजय सिंह ने उत्तर र्पंदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग की है कि वे जाकिर हुसैन ट्रस्ट के कर्ताधर्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा कर सारे मामले की जांच करवायें और जो दोषी हो उनके विरूद्ध समुचित कार्रवाई हो। उन्होंने प्रधामनंत्री मनमोहन सिंह और श्रीमती गांधी से मांग की है कि वे खुर्शीद को मंत्री पद हटायें।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|