11-10-2012, 01:53 AM | #15641 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
संयुक्त राष्ट्र। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भ्रष्टाचार की समस्या से ‘युद्धस्तर’ पर लड़ने की अपील करते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि यूएन कन्वेंशन अगेन्स्ट करप्शन को सभी देशों को मंजूरी देनी चाहिए ताकि दुनिया भर के सुरक्षित पनाहगारों में गुप्त रूप से रखे गए धन को बरामद किया जा सके । आडवाणी ने कहा कि भ्रष्टाचार की समस्या से विकासशील के साथ ही विकसित देश भी त्रस्त हैं लेकिन इसके दुष्परिणाम विकासशील देशों को सर्वाधिक भुगतने पड़ रहे हैं । विकासशील देशों में यह सेवा क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है और लोगों पर इसका सीधा असर होता है । जनरल डिबेट इन थर्ड कमिटी के दौरान आडवाणी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे का युद्धस्तर पर समाधान करने की जरूरत है और सरकारों के काम में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए । उन्होंने कहा कि अघोषित धन अथवा काले धन का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है क्योंकि उत्पादन क्षेत्र में यह वृद्धि और विनिवेश को सीमित करता है । उन्होंने भ्रष्ट तरीके से अर्जित और विदेशों में जमा किए गए धन को बरामद करने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सार्थक सहयोग करने का आह्वान किया । आडवाणी संयुक्त राष्ट्र महासभा के विभिन्न सत्रों में भाग लेने के लिए गए भारतीय सांसदों के दल का हिस्सा हैं । ‘सामाजिक विकास’ के मुद्दे पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि वैश्विक स्तर पर लगातार आर्थिक संकट से विकासशील देशों की आर्थिक प्रणाली प्रभावित हो रही है। एक अरब से ज्यादा लोग गरीबी और भुखमरी के शिकार हैं तो हमें समग्र विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए । कई देशों में गरीबी घटी है लेकिन वहां शिक्षा, भोजन और अन्य मूलभूत सुविधाओं की चुनौतियां बनी हुई हैं ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:53 AM | #15642 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
झुग्गी-झोपड़ियों वालों को भी चुकानी होगी आशियाने की कीमत
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार एक ऐसी नीति तैयार करने के बारे में सोच रही है जिससे मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को आशियाने की कीमत चुकानी होगी । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमने मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को मुफ्त आवासीय सुविधा देने का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला किया था । अब उस योजना को बरकरार रखना मुश्किल है । हम ऐसी नीति तैयार करने पर विचार कर रहे हैं जिससे झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को आवासीय सुविधा के लिए भुगतान करना होगा । मिल में काम करने वालों के लिए जिस तरह की नीति है उसी तर्ज पर मलिन बस्तियों में रहने वालों के लिए भी नीति तैयार की जाएगी । मिल में काम करने वाले श्रमिकों के लिए बनाई गई नीति के तहत उन्हें काफी कम कीमत पर आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाती है जिसका आधार ‘न नफा - न नुकसान’ है । महाराष्ट्र आवासीय एवं क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण(म्हाडा) ने जून में 6,925 मिल कामगारों को सब्सिडी वाली दर पर काफी कम कीमत के मकान उपलब्ध कराए थे । जनवरी में सरकार ने मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा देने का फैसला किया था । चव्हाण ने कहा कि मुंबई में करीब 14.6 लाख लोग मलिन बस्तियों में रहते हैं । यदि हम बांद्रा कुर्ला कॉप्लेक्स इलाके की झुग्गी-बस्तियों का मामला लें तो हर एक स्लम करीब एक करोड़ रुपए कीमत की है । इस इलाके की कीमत ही यही है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने उन्हें मुफ्त आवासीय सुविधा देने का फैसला किया ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:54 AM | #15643 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भेल भोपाल में लगी आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका
भोपाल। भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स (भेल) के भोपाल सयंत्र में बुधवार सुबह भयानक आग लग गई। आग ब्लाक नंबर तीन से शुरु हुई तथा देखते ही देखते पूरे ब्लाक में फैल गई। भेल के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह लगभग दस बजे ट्रांसफार्मर बनाने वाले ब्लाक नंबर तीन में आग लग गईी। फिलहाल आग के कारण किसी प्रकार की जनहानि का समाचार नहीं है। हालंकि आग के कारण सयंत्र को करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है। प्रवक्ता ने बताया कि भेल की निजी दमकल गाडियों के अलावा भोपाल नगर निगम एवं एयरपोर्ट की एक दर्जन से अधिक दमकल गाडियं मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रही हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:54 AM | #15644 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
शिक्षकों की कमी दूर करेगा राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क
त्रिशूर। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि ज्ञान आधारित सभी संस्थानों को आपस में जोड़ने से जुड़ी राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क परियोजना बेहतर प्रगति कर रही है और इसके एक बार पूरी हो जाने के बाद शिक्षकों की कमी की समस्या से निजात मिल सकेगी । सिब्बल ने कहा कि अब तक दुनिया भर की 400 विश्वविद्यालयों और 14,000 कॉलेजों को राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क के तहत जोड़ा गया है और जब परियोजना पूरी हो जाएगी तो 604 विश्वविद्यालयों और 35,000 कॉलेज इससे जुड़ जाएंगे । कांग्रेस सांसद पी. सी. चाको की पहल पर त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र में एसएसएलसी के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करने और 673 छात्रों के बीच टैबलेट कंप्यूटर वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में सिब्बल ने कहा कि राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क शुरू होने से शिक्षकों की कमी की समस्या से निजात मिल सकेगी । सिब्बल ने कहा कि ज्ञान अर्जित करने के लिए छात्रों के पास अभी कक्षा में शिक्षकों एवं पाठ्यपुस्तकों की मौजूदगी की मजबूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में कंप्यूटर के इस्तेमाल से पारंपरिक शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे और ज्ञान की अलग-अलग पसंद तक छात्रों की पहुंच कायम हो सकेगी ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:58 AM | #15645 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए पी. धनपाल
चेन्नई। सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक के प्रत्याशी पी. धनपाल को सर्वसम्मति से तमिलनाडु विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। 50 साल के दौरान वह पहले ऐसे दलित व्यक्ति हैं जो इस पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। अस्थायी अध्यक्ष सी. के .तमीझरासन ने धनपाल के सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हाल ही में डी जयकुमार के विधानसभा अध्यक्ष के पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद हुए चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले वह अकेले प्रत्याशी थे। सदन के नेता और वित्त मंत्री ओ पेनीरसेलवन और डीएमडीके विधायक दल के नेता पनरूती एस रामचन्द्रन धनपाल को आसन तक ले गए। ऐसा विपक्षी दल के नेता और उनके पार्टी के संस्थापक विजयकांत की अनुपस्थिति के कारण किया गया। उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देते हुए नामांकन भरने वाले धनपाल को दोनों विपक्षी दल डीएमडीके और द्रमुक ने बधाई दी और अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:59 AM | #15646 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
‘स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी की दौड़ में चीन को जीतने नहीं देगा अमेरिका’
वाशिंगटन। न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति चुनावों के सिलसिले में होने वाली ‘प्रेसीडेन्शियल बहस’ से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उनका देश स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी की दौड़ में चीन को जीतने नहीं देगा। ओबामा ने कहा कि वह चीन जैसे देशों से पहले प्रौद्योगिकियां विकसित करने के लिए लगातार जोर देते रहेंगे। ओहयो में प्रचार अभियान के दौरान ओबामा ने कहा कि मैं तेल कंपनियों को हर साल चार अरब डॉलर नहीं कमाने दूंगा। मैं चीन को स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी की दौड़ में जीतने नहीं दूंगा। ओबामा ने कहा कि उनकी योजना है कि वह कार्बन प्रदूषण को कम करें क्योंकि इससे पृथ्वी के तापमान में इजाफा हो रहा है। जलवायु परिवर्तन कोई झूठी बात नहीं है। ज्यादा बाढ़, सूखा और जंगलों में आग लगना कोई मजाक नहीं है। ये हमारे भविष्य के लिए खतरा हैं और हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम इन पर काबू पाएं। मैं इसलिए मैदान में हूं। राष्ट्रपति ने कहा कि मैं मानता हूं कि हमारे पास प्रत्येक के लिए दुनिया की सबसे अच्छी शिक्षा प्रणाली होनी चाहिए। मैं यहां नहीं पहुंच पाता, अगर मुझे ऐसी शिक्षा नहीं मिली होती। मैं पैसे या शोहरत के लिए नहीं आया। मुझे बहुत अच्छी शिक्षा मिली, क्योंकि यह देश ऐसी शिक्षा मुहैया कराता है। यह कई लोगों के लिए अवसरों का द्वार है। ओबामा ने अपने भाषण में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि गवर्नर रोमनी की पांच हजार अरब डॉलर की कर कटौती की योजना से अमीर अमेरिकियों को ही लाभ पहुंचेगा। वह पूरे साल अपनी बहसों में इस योजना का प्रस्ताव रखते आ रहे हैं। उन्होंने गर्व से वादा किया कि उनकी इस कर कटौती की योजना में शीर्ष एक प्रतिशत लोग शामिल होंंगे। उन्होंने बताया कि कई अर्थशास्त्री मानते हैं कि रोमनी की इस योजना से या तो घाटा बढेþगा या मध्यम वर्गीय परिवारों पर कर में इजाफा होगा। पिछले सप्ताह रोमनी ने कहा था कि उनकी इस योजना से घाटा नहीं बढेþगा। ओबामा के अनुसार, यदि घाटे में इजाफा नहीं होगा तो सिर्फ एक ही विकल्प बचता है और वह है मध्यम वर्गीय परिवारों को अधिक कर देने के लिए कहना।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 02:00 AM | #15647 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अमेरिका में स्नातकोत्तर में चीन के मुकाबले भारतीय छात्र अधिक
वाशिंगटन। अमेरिका में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) विषयों में स्नातकोत्तर कर रहे भारतीय छात्रों की संख्या उनके चीनी समकक्षों से ज्यादा है। गृह सुरक्षा विभाग के लिए वर्ष 2009 में नेशनल साइंस फाउंडेशन के आंकड़ों के मुताबिक, एसटीईएम और स्नातकोत्तर करने के लिए स्नातक उतीर्ण छात्रों की ज्यादातर संख्या भारत से होती है। वर्ष 2009 में एसटीईएम की डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक ऐसे 56 प्रतिशत छात्रों ने आवेदन किया था। यह एक तथ्य है कि इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस का अध्ययन कर रहे भारतीय स्नातक छात्र आगे जा कर स्नातकोत्तर की डिग्री लेते हैं। चीन के छात्रों की संख्या यहां 15 फीसदी है और वह दूसरे नंबर पर हैं। इंजीनियरिंग को अपवाद स्वरूप छोड़ दें तो ऐसे छात्र पूरे एसटीईएम क्षेत्र में सामान रूप से हैं। हाल की एक रिपोर्ट में कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) ने बताया कि वर्ष 2009 में चीन के बाद एसटीईएम में स्नातकोत्तर करने के इच्छुक कुल 13 प्रतिशत विदेशी छात्रों की संख्या शेष आठ देशों से है। रिपोर्ट के मुताबिक, लेकिन जब डॉक्टरेट डिग्री की बारी आती है तब चीनी छात्र पहले स्थान पर हैं। इसमें बताया गया है कि वर्ष 2009 में चीन ने एसटीईएम में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने के लिए सबसे अधिक छात्रों को भेजा था। यह आंकड़ा 35 प्रतिशत का है। गणित और भौतिकी विज्ञान में पीएचडी करने वाले सभी छात्रों में चीनी छात्रों की संख्या लगभग आधी थी। यह संख्या मनोविज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान को छोड़ कर एसटीईएम के अन्य क्षेत्रों में पीएचडी कर रहे कुल विदेशी छात्रों की एक तिहाई थी। डॉक्टरेट की डिग्री लेने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 2009 में एसटीईएम में 16 फीसदी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि विज्ञान, इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्णकालिक स्नातक विदेशी छात्रों की संख्या 1990 में 91,150 थी जो 2009 में 138,923 हो गई। इस संख्या में सर्वाधिक वृद्धि 1999 के बाद हुई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 02:00 AM | #15648 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ड्रोन हमले में पांच आतंकवादियों की मौत
इस्लामाबाद। उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबीलाई इलाके में एक परिसर को निशाना बना कर किए गए ड्रोन हमले में पांच आतंकवादियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्य शहर मिरानशाह से 30 किलोमीटर दूर स्थित हुरमुज गांव के एक परिसर में सीआईए द्वारा संचालित ड्रोन विमानों ने चार मिसाइलें दागीं। स्थानीय कबीलाइयों ने बताया कि कुछ आतंकवादी देर रात इस परिसर में पहुंचे थे। सुबह होने से पहले किए गए इस हमले में पांच आतंकवादी मारे गए और तीन अन्य जख्मी हो गए। यह परिसर धार्मिक नेता मौलवी अब्दुल्ला का था जिसे नष्ट कर दिया गया। इस हमले के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। हाल ही में अमेरिकी ड्रोन हमलों के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ प्रमुख इमरान खान द्वारा निकाली गई एक रैली के बाद यह पहला मिसाइल हमला किया गया है। ड्रोन हमलों के खिलाफ जारी प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे खान को सेना ने सुरक्षा कारणों से दक्षिण वजीरिस्तान इलाके में दाखिल होने से रोक दिया था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस ड्रोन हमले में मारे गए आतंकवादियों में कोई शीर्ष है अथवा नहीं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 02:05 AM | #15649 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
काश अंग्रेजी में लिखा होता डा. रामविलास शर्मा ने
नई दिल्ली। हिन्दी में आज तक किसी भी लेखक ने डा. रामविलास शर्मा जितना नहीं लिखा और अगर उन्होंने अंग्रेजी में लिखा होता तो वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लेखक माने जाते । उन्होंने भाषा संबंधी जो सिद्धांत आज से 60 वर्ष पहले दिए वह आज विश्वविख्यात अमेरिकी भाषाविद् नोम चॉमस्की दे रहे हैं। प्रख्यात आलोचक, इतिहासकार, भाषाविद् डा. रामविलास शर्मा की जन्मशती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में आज जाने-माने विद्वानों ने यह राय व्यक्त की । पिच्चासी पुस्तकों के लेखक एवं लखनऊ विश्व विद्यालय से अंग्रेजी में पीएचडी करने वाले डा. शर्मा ने हिन्दी में इसलिए लिखा कि वह चाहते थे कि लोग जाने कि हिन्दी में कितना महत्वपूर्ण लिखा जा रहा है। लेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि अंग्रेजी के साधारण लेखकों को महत्व दिया जाता है पर हिन्दी के लेखकों की पूछ नहीं होती । संगोष्ठी में डा. विश्वनाथ त्रिपाठी, रामदेव शुक्ल, डा. राजकुमार सैनी, डा. नित्यानंद तिवारी, डा. मैनेजर पांडेय व प्रणय कृष्ण आदि ने भाग लिया। दिल्ली विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्रोफेसर रह चुके डा. त्रिपाठी ने कहा कि रामविलास शर्मा के लिए भाषा का प्रश्न देश की मुक्ति का प्रश्न था। वे हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, बंगला, मराठी तथा फ्रेंच भी जानते थे तथा उन्होंने कुछ दिन तक लखनऊ में फ्रेंच का अध्यापन भी किया था। पूर्व राष्ट्रपति डा. शंकर दयाल शर्मा उनके शिष्य थे। डा. शर्मा का मानना था कि भाषा भेद अन्तत. वर्गभेद है और वह भाषा वैग्यानिकों की रूढ़ियों के खिलाफ थे । राजभाषा विभाग के पूर्व निदेशक डा. राजकुमार सैनी ने कहा कि वह संसद की राजभाषा समिति से भी सात वर्ष तक जुड़े रहे और संसदीय राजभाषा समिति की जो रिपोर्टें राष्ट्रपति को भेजी गर्इं उनमें अधिकांश महत्वपूर्ण विचार डा. रामविलास शर्मा के ही थे। यह अलग बात है कि उन रिपोर्टों का आज तक लागू नहीं किया गया । सैनी ने कहा कि डा. शर्मा का यह भी मानना था कि हिन्दी और उर्दू को विभाजित करने का काम अंग्रेजों ने किया। डा. रामदेव शुक्ल ने कहा कि आज अमेरिकी विद्वान नोम चॉमस्की जो भाषा चिंतन कर रहे हैं और जिनके कारण पूरी दुनिया में उनकी ख्याति फैली है। वह चिंतन डा. शर्मा 1954-55 में कर चुके हैं । अगर डा. शर्मा ने अंग्रेजी में लिखा होता तो वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लेखक होते। वक्ताओं का यह भी कहना था कि रामविलास शर्मा से नव जागरण, हिन्दी, जाति एवं इतिहास संबंधी अवधारणा से भले ही कुछ बिन्दुओं पर असहमत हुआ जा सकता है, पर वह आजीवन साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ते रहे ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 02:05 AM | #15650 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
2013 के अंत तक भारत को मिलेगा एडमिरल गोर्शकोव
नई दिल्ली। विमानवाहक पोत ‘एडमिरल गोर्शकोव’ दिए जाने में हो रही देरी पर भारत की ओर से गंभीर चिंता जताए जाने और युद्धस्तर पर इसकी जल्द आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कहे जाने के बाद रूस ने स्पष्ट किया कि साल 2013 के अंत तक गोर्शकोव भारत को सौंप दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी और उनके रूसी समकक्ष अनातोली सर्दियुकोव के बीच हुई बैठक के दौरान एडमिरल गोर्शकोव की आपूर्ति में हो रही देरी का मुद्दा उठा। बैठक के दौरान रूस ने कहा कि 45,000 टन के विमानवाहक पोत के इंजन में बड़ी खराबी आ गई है और इसे 2013 की आखिरी तिमाही में ही भारत को सौंपा जा सकता है। भारत ने 2004 में ही एडमिरल गोर्शकोव नाम का जंगी जहाज खरीदने के लिए रूस के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था। एडमिरल गोर्शकोव का नाम बदलकर अब ‘आईएनएस विक्रमादित्य’ कर दिया गया है। इसे 2009 में ही रूस की ओर से भारत को सौंपा जाना था। कीमतों में बार-बार हो रहे इजाफे के कारण एडमिरल गोर्शकोव की आपूर्ति का समय बढ़ाकर इस साल दिसंबर कर दिया गया, लेकिन मौजूदा समस्या की वजह से अब इसकी आपूर्ति में एक साल और देर हो जाएगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|