My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > New India > India & World
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 11-10-2012, 02:06 AM   #15651
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

अनन्या नृत्य उत्सव में गणिका की गाथा प्रस्तुत की गई

नई दिल्ली। जानी मानी नृत्यांगना विजयलक्ष्मी ने गणिका के बारे में कही सुनी जाने वाली कथा और देवी दुर्गा की प्रतिमा के निर्माण की प्रक्रिया में उनके योगदान के बारे में कल जब अपनी प्रस्तुति पेश की तो ऐसा लगा कि यहां दशहरा कुछ पहले ही आ गया। पुराना किले के समीप मोहिनीअटट्म नृत्यांगना ने अनन्या नृत्य उत्सव के दौरान कल शाम ‘पर्याप्ति’ प्रस्तुत किया। दिल्ली के इस प्रोडक्शन हाउस ने कालावधि में गणिका के पतन तथा उंचे दर्जे से समाज द्वारा बहिष्कार तक की गाथा प्रस्तुत की और उसके बाद उन्होंने भगवान शिव से क्षमादान मांगा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और कहा कि यदि गणिका के घर की मिट्टी प्रतिमा बनाने में नहीं उपयोग की जाती है तो देवी दुर्गा की वह प्रतिमा अपूर्ण होगी। विजयलक्ष्मी ने कहा, ‘हमने पहली बार तीन साल पहले अपनी प्रस्तुति दी थी और अब यह चौथी प्रस्तुति है। लेकिन यह मेरे लिए खास है क्योंकि यह कई संस्कृतियों का संगम है । मुझे खुशी है कि दर्शकों ने इसे सराहा ।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 11-10-2012, 11:37 PM   #15652
malethia
Special Member
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,570
Rep Power: 43
malethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond reputemalethia has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

पोर्न वीडियो अपलोड किया तो कड़ी सजा

नई दिल्ली। अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने या फिर एमएमएस द्वारा भेजने पर सात वर्ष तक की सजा और पांच लाख रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिलाओं की छवि गलत तरीके से पेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई से सम्बंधित कानून में उक्त प्रावधान करने वाले संशोधन को गुरूवार को मंजूरी दे दी। अब इसे संसद में पेश किया जाएगा।

महिलाओं की छवि गलत तरीके से पेश करने वालों को भविष्य में अपेक्षाकृत अधिक कड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी। साथ ही इसके दायरे में श्रव्य-दृश्य और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी आएंगे। प्रधामनंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरूवार को महिला अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम, 1986 में संशोधन को मंजूरी दे दी।

बयान में कहा गया है कि कानून में जिन संशोधनों का उद्देश्य प्रिंट एवं श्रव्य-दृश्य मीडिया के अलावा संचार के नए साधनों जैसे इंटरनेट एवं एमएमएस के जरिए महिलाओं के गलत चित्रण को रोकना है। मौजूदा कानून के दायरे में केवल प्रिंट मीडिया को ही शामिल किया गया है। इससे महिलाओं की आपत्तिजनक छवि पेश करने से सम्बंधित समस्याओं का समाधान हो सकेगा, जिससे उनकी गरिमा बनाए रखी जा सकेगी।

संशोधित कानून के तहत इसके लिए पहली बार दोषी ठहराए जाने पर तीन साल की कैद तथा 50,000 से एक लाख रूपए तक का जुर्माना हो सकता है। दूसरी बार दोषी ठहराए जाने पर इस कानून के तहत कम से कम दो साल कैद की सजा हो सकती है, जो सात वर्षो तक बढ़ाई जा सकती है और दोषी व्यक्ति पर एक लाख से पांच लाख रूपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

कानून के तहत राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा अधिकार प्राप्त अधिकारियों के अतिरिक्त केवल इंस्पेक्टर तथा इससे ऊपर के अधिकारियों को ही तलाशी लेने व जब्ती का अधिकार होगा। इस अधिनियम को संशोधित करने की आवश्यकता महसूस की गई। इस विधेयक के प्रारूप को अंतिम रूप देने से पहले अधिवक्ताओं, नागरिक संगठनों सहित इस कानून से जुड़े लोगों से विचार विमर्श किया गया।

courtsy -rajasthan patrika
__________________
मांगो तो अपने रब से मांगो;
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।

Last edited by malethia; 11-10-2012 at 11:54 PM.
malethia is offline   Reply With Quote
Old 12-10-2012, 11:17 AM   #15653
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

एक मौका खोया, लेकिन जीत पक्की : ओबामा

वाशिंगटन। बीते सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति पद के भाषण में खराब प्रदर्शन के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को यकीन है कि आगामी छह नवंबर को होने वाले चुनावों में वह जीत हासिल करेंगे। पिछले भाषण को एक ‘खराब रात’ करार देते हुए ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी के खिलाफ चुनाव जीतने का विश्वास जताया।
तीन अक्टूबर को हुए राष्ट्रपति भाषण के बाद पहली बार टीवी पर साक्षात्कार देते हुए ओबामा ने कहा कि गवर्नर रोमनी के लिए वह अच्छी रात थी। मेरे लिए वह खराब रात थी। यह पहली बार नहीं है। इस पद के लिए कुल तीन राष्ट्रपति भाषण होते हैं। दूसरा भाषण आगामी 16 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में होना है। अपनी वापसी के लिए लड़ने पर जोर देते हुए ओबामा ने कहा कि मुझे लगता है कि सबसे खास बात यह है कि इस दौड़ के जो मूल्य हैं वे बदले नहीं हैं। गवर्नर रोमनी ने अपनी स्थिति छिपाने के लिए काफी कोशिशें की हैं। यह एक अच्छा समारोह था। हमारे पास चार सप्ताह बचे हैं। कोई और व्यक्ति मुझसे ज्यादा मेहनत के साथ नहीं लड़ रहा। रोमनी को जरूरत है कि वे अगले सप्ताह मंगलवार को भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
ओबामा ने कहा कि अगर आपका एक प्रदर्शन खराब रहता है तो आप आगे बढ़ते हैं और दूसरे मौके पर अपना ध्यान लगाते हैं, जो कि आपके इरादों को और ज्यादा मजबूती देता है। जब ओबामा से पूछा गया कि क्या इस खराब प्रदर्शन का मतलब चुनावों का रोमनी के पक्ष में होना है तो ओबामा का जवाब था, ‘नहीं’। वहीं जब उन्हें छह नवंबर के चुनावों में उनकी जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूरे यकीन के साथ कहा- ‘हां’।
ओबामा ने कहा कि मुझे लगता है कि तीन अक्टूबर के भाषण के दौरान मैं रोमनी के साथ कुछ ज्यादा ही ‘विनम्र’ रहा, लेकिन कई बार लगातार वह बात कहना मुश्किल होता है, जो वास्तव में सच न हो, लेकिन इसमें एक अच्छी खबर यह है कि यह पहला ही मौका था। गवर्नर रोमनी ने वे सारी बातें लोगों के सामने रख दीं, जिनमें या तो वह अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए या चिकित्सीय सुविधाओं में भारी कटौती करते हुए दिख रहे हैं। ये चीजें उन्हें दीर्घगामी नुकसान पहुंचाएंगी।
अपनी जीत के बारे में आश्वस्त ओबामा ने कहा कि अगले सप्ताह तक बहुत सा तनाव दूर होगा क्योंकि इन चुनावों में हम आगे चलने वाले हैं और जीतने भी वाले हैं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 12-10-2012, 11:18 AM   #15654
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

रेयान की तुलना में कम पसंद हैं बिडेन

वाशिंगटन। उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए महत्वपूर्ण बहस ‘वाइस प्रेसीडेन्शियल डिबेट’ से पूर्व एक ताजा रायशुमारी में कहा गया है कि अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन को पसंद करने वाले लोगों की संख्या उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस सदस्य पॉल रेयान की तुलना में कम है। पेव रिसर्च ने ताजा रायशुमारी के नतीजे जाहिर किए हैं जिसमें कहा गया है कि बिडेन अधिकतर मतदाताओं की पसंद नहीं हैं, हालांकि पॉल रेयान के बारे में भी राय बंटी हुई है। नतीजों के अनुसार, बिडेन की छवि उतनी अधिक सकारात्मक नहीं है जितनी वर्ष 2008 में सारा पॉलिन के साथ बहस के दौरान थी। रायशुमारी के परिणाम में कहा गया है कि अंतिम वाइस प्रेसीडेन्शियल डिबेट से पहले रेयान के पक्ष में पॉलिन की तुलना में कम लोगों ने राय जाहिर की। इस रायशुमारी के अनुसार, 39 फीसदी मतदाताओं ने बिडेन के पक्ष में राय जताई जबकि 51 फीसदी लोगों ने उनका समर्थन नहीं किया। दस में से चार से अधिक लोगों ने (करीब 44 फीसदी) रेयान के पक्ष में राय जताई जबकि कई (करीब 40 फीसदी ने) उन्हें पसंद नहीं किया। पेव के ही एक अलग सर्वे में मतदाताओं ने इस बारे में भिन्न राय जाहिर की कि गुरुवार रात को होने जा रही वाइस प्रेसीडेन्शियल डिबेट में किसका प्रदर्शन बेहतर होगा। करीब 40 फीसदी लोगों ने कहा कि रेयान अच्छा काम करेंगे जबकि 34 फीसदी को बिडेन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 12-10-2012, 11:19 AM   #15655
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

रोमनी ने चीन को मुद्रा में जोड़-तोड़ करने वाला बताया

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने बीजिंग की घोर निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि बीजिंग व्यापार में अपना हित साधने के लिए गलत तरीके का इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा कि यदि वह छह नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव जीत जाते हैं तो पहले ही दिन चीन को मुद्र्रा का जोड़-तोड़ करने वाले की श्रेणी में रखेंगे जिसे उन्होंने ‘करेंसी मैनुपुलेटर’ की संज्ञा दी। रोमनी ने ओहयो में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि मैं पहले ही दिन कानून के तहत कार्रवाई करूंगा जिसके तहत चीन को मुद्रा का जोड़-तोड़ करने वाले की श्रेणी में रखा जाएगा और सबको सीमा शुल्क लगाने की हिदायत दी जाएगी। चीन हमारी तकनीक की चोरी करता है, हमारे उत्पादों की नकल करता है अथवा अपने सामानों की कीमत को कृत्रिम रूप से कम रखता है। दर्शकों की तरफ से किए गए एक सवाल के जवाब में रोमनी ने कहा कि अमेरिका उनके नेतृत्व में चीन को प्रतिस्पर्द्धा में कड़ी टक्कर देगा और अपने उत्पादों, प्रगतिशील लोगों की मदद से विश्व में जीत हासिल करेगा। अमेरिका कभी भी उन्हें गलत व्यापारिक नीतियों से अमेरिकी नौकरियों को हथियाने नहीं देगा। रोमनी ने कहा कि चीन अमेरिका से ज्यादा तेजी से विकास कर रहा है और इसकी अर्थव्यवस्था विश्व की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। पिछली तिमाही में हमारी अर्थव्यवस्था 1.3 प्रतिशत थी, जबकि उनकी सात से आठ प्रतिशत बढ़ी थी। वे हमारी शिथिलता का व्यापारिक रूप से गलत फायदा उठा रहे हैं। हम विश्व में किसी से भी प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं, लेकिन चीन बेहद आक्रामक है और वह कुछ ऐसा कर रहा है जो गलत है और हमारे लिए मुश्किल पैदा कर रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 12-10-2012, 11:20 AM   #15656
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

पाकिस्तानी छात्रा पर ‘कायरतापूर्ण’ हमले से संरा नाराज

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 14 वर्षीय पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता पर तालिबान के जानलेवा हमले को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है। बान की मून अपना समर्थन जताने के लिए मलाला यूसुफजई के परिवार को पत्र भी लिख रहे हैं। महिलाओं की शिक्षा पर तालिबान के प्रतिबंध का विरोध करने वाली मलाला यूसुफजई को मंगलवार को पाकिस्तान के स्वात इलाके में मिंगोरा में स्कूल से निकलते समय एक बंदूकधारी ने गोली मार दी थी। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। हमले में दो अन्य लड़कियां भी घायल हो गर्इं। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि यह लड़की पश्चिम समर्थक है, पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा देती है और उनके खिलाफ बोलती है। बान ने यूसुफजई पर ‘जघन्य और कायरतापूर्ण’ हमले के षड्यंत्रकारियों को शीघ्र ही न्याय के दायरे में लाने का आह्वान किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कहा कि दूसरों की तरह बान भी शिक्षा के मूलभूत अधिकार की वकालत के यूसुफजई के साहस के कायल हैं। पाकिस्तान और दुनिया के दूसरे लोगों की तरह संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून भी इस हमले को लेकर बहुत नाराज हैं। समर्थन जताने के लिए वह यूसुफजई के परिवार को पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बान ने संकट के समय में यूसुफजई के परिवार के प्रति सहानुभूति जाहिर की और उम्मीद जताई कि यूसुफजई जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी। हमले में घायल दो और लड़कियों के परिवारों के प्रति भी बान ने इसी तरह सहानुभूति जताई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हिंसक चरमपंथ से निपटने के पाकिस्तान की सरकार और जनता के प्रयासों के प्रति एकजुटता भी जाहिर की है। विश्व संस्था की अन्य एजेंसियो यूएन वूमेन, यूनेस्को और यूनीसेफ ने भी यूसुफजई पर हमले की निंदा की है। यूनेस्को की महा निदेशक एरिना बोकोवा ने कहा है कि बंदूक से शिक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को खत्म नहीं किया जा सकता। लड़कियों की शिक्षा के अधिकार के पक्ष में आवाज उठाने के कारण 14 वर्षीय छात्रा को मार देने के लिए किए गए इस हमले की क्रूरता से मैं स्तब्ध हूं। यूएन वीमेन की कार्यकारी निदेशक मिशेल बैचलेट ने कहा कि यूसुफजई पर हमला दुनिया के उन सभी लोगों पर हमला है जो मानव की मर्यादा पर विश्वास करते हैं और इसका सम्मान करते हैं। दुनियाभर में बालिका अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है और बैचलेट ने दुनियाभर में लड़कियों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। यूनिसेफ ने यूसुफजई और हमले में घायल उसकी दो सहपाठियों की सेहत को लेकर चिंता जताई है। इस संस्था ने कहा है कि मलाला ने पाकिस्तान में बच्चों के, खास कर लड़कियों की शिक्षा के अधिकारों के पक्ष में आवाज बुलंद की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 12-10-2012, 11:21 AM   #15657
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

मलाला पर हमला घृणित और निंदनीय : ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तालिबान द्वारा 14 साल की पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई पर किए गए जानलेवा हमले को घृणित, निंदनीय और दुखद बताते हुए इसे लेकर पाकिस्तान को मदद की पेशकश की है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति ने इसे घृणित, निंदनीय और दुखद बताया है। हम मलाला यूसुफजई पर की गई गोलीबारी की कड़ी निंदा करते हैं। बच्चों पर की जाने वाली हिंसा बर्बर और कायरतापूर्ण है। हमारी संवदेना मलाला, दूसरे घायल लोगों और उनके परिवारों के साथ है। कार्नी ने कहा कि अमेरिका ने मलाला को किसी भी तरह की जरूरी मदद की पेशकश की है। इस मदद के तहत अमेरिकी सेना जरूरत पड़ने पर मलाला के लिए एयर एंबुलेंस और उसके इलाज के लिहाज से सही अस्पताल में उसके इलाज की व्यवस्था करने को तैयार है। इससे पहले विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मलाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के अपने इलाके में साहस के साथ लड़कियों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते आई है। हिलेरी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें मलाला जैसी साहसी युवा महिलाओं की मदद करने के लिए कोशिश करनी चाहिए। हमले से लड़कियों के सामने मौजूद चुनौतियों का पता चलता है, चाहे वह गरीबी हो या हिंसा, उनके सामने मौलिक अधिकारों की चुनौतियां मौजूद हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 12-10-2012, 11:38 AM   #15658
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

धमाके में आठ की मौत, 20 घायल

पेशावर। पाकिस्तान के ओरकजई के हसनजई बाजार में एक वैन के सड़क किनारे पडेþ शक्तिशाली विस्फोटक की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। यात्रियों से भरी एक वैन मुश्ती मेला से कलाया की ओर जा रही थी, तभी मुश्ती मेला सड़क पर यह शक्तिशाली विस्फोटक की चपेट में आ गई। पुलिस ने बताया कि हताहत हुए लोग तालिबानी विरोधी मुश्ती जनजाति के थे। घायलों को कलाया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है।
सेवानिवृत ब्रिगेडियर का अपहरण
अज्ञात लोगों ने राजधानी के नजदीक पाकिस्तानी सेना के एक सेवानिवृत ब्रिगेडियर का अपहरण कर लिया और उनके चालक की हत्या कर दी। इस्लामाबाद के बाहरी इलाके सिहाला शहर में लोगों ने ब्रिगेडियर की कार को रोका और उनके चालक की हत्या करने के बाद उन्हें अज्ञात स्थान की ओर ले गए। सेवानिवृत ब्रिगेडियर संविदा के आधार पर एक खुफिया एजेंसी में वरीय पद पर सेवा दे रहे थे। अहपरण के लिए किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 12-10-2012, 11:43 AM   #15659
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

तुर्की ने सीरियाई विमान को उतरवाया

अंकारा। तुर्की ने सीरिया के एक विमान को सैन्य सामग्री ले जाए जाने की आशंका पर राजधानी अंकारा के हवाई अड्डे पर उतरवा लिया, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया। तुर्की के विदेश मंत्री अहमद दावुतोगलू ने बताया कि मॉस्को से दमिश्क जा रहे एक सीरियाई विमान को तुर्की के लड़ाकू विमानों ने अपने पहरे में अंकारा हवाई अड्डे पर उतरवा लिया। विमान में करीब 30 यात्री सवार थे। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के सुरक्षा बलों के लिए सैन्य साजो-सामान ले जाए जाने की आशंका पर यह कार्रवाई की गई थी। दावुतोगलू ने कहा कि हम नागरिकों के संहार के लिए किसी हुकूमत को हथियारों की खेप पहुंचाए जाने पर नियंत्रण के लिए संकल्पित हैं। यह भी स्वीकार्य नहीं होगा कि इसके लिए हमारे हवाई क्षेत्र का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि तुर्की ने अंतर्राष्ट्रीय नियमों के तहत अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए यह कदम उठाया है। तुर्की अपने हवाई क्षेत्र में सीरियाई सैन्य विमानों की लगातार जांच करता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया का हवाई क्षेत्र सुरक्षित नहीं है और तुर्की के यात्री विमानों को वहां से नहीं गुजरना चाहिए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 12-10-2012, 11:45 AM   #15660
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

अफगानी सुरक्षा बलों ने कुनार प्रांत का नियंत्रण अपने हाथ में लिया

काबुल। अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने कुनार प्रांत के कुछ हिस्सों को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से अपने नियंत्रण में ले लिया। आर्मी जनरल मोहम्मद अकरम ने कहा कि कुनार प्रांत के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जब हमारे सुरक्षा बलों ने आधिकारिक रूप से राजधानी असादाबाद सहित नारंग, नुरगुल और चावके इलाकों में सुरक्षा की कमान संभाल ली है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और नाटो सुरक्षा बलों द्वारा वर्ष 2014 तक अफगानिस्तान में सुरक्षा का पूरा दायित्व वहां की सेना को सुपुर्द किए जाने की योजना है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Tags
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 08:28 PM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.