22-10-2012, 01:20 AM | #16151 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। देश में बिजली के गंभीर संकट से निपटने के लिए सरकार ने 2022 तक 20 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा तैयार करने की योजना बनाई है। इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सौर एटलस तैयार किया जा रहा है। नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि 2022 तक 20 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा का विकास करने का लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य से देश में ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जा रही है जहां सूर्य की रोशनी पर्याप्त मात्रा में पहुंचती हो। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य के लिए सौर एटलस तैयार किया जा रहा है, जिसमें सौर ऊर्जा बहुल क्षेत्रों का उल्लेख होगा। सरकार को उम्मीद है कि सौर एटलस तैयार करने का कार्य करीब दो वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थाई समिति ने सौर एटलस तैयार करने की योजना की सराहना करते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है। भारत में जब भी सौर ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए स्थान के चयन का प्रश्न सामने आता है, तब कंपनियों को अमेरिकी अंतरिक्ष संगठन नासा और उसके उपग्रहों की सेवाएं लेनी पड़ती हैं ताकि उपयुक्त स्थल की पहचान की जा सके। भारत में हालांकि सूर्य की रोशनी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होती है, लेकिन परियोजना स्थापित करने और व्यावहारिक बनाने के लिए विशिष्ट स्थानों का पता लगाना महत्वपूर्ण होता है। गौरतलब है कि नासा से प्राप्त जानकारी से इस कार्य में मदद मिलती है, लेकिन यह परियोजना स्थापित करने के लिए पर्याप्त नहीं है। देश की सौर ऊर्जा कंपनियों की लम्बे समय से यह शिकायत रही है कि उन्हें अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पुराने आंकड़ों का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसके कारण सौर ऊर्जा का पर्याप्त दोहन नहीं हो पाता है। इन शिकायतों और भारत की स्थानीय परिस्थितियों व जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सौर एटलस तैयार किया जा रहा है। सेंटर फॉर विंड एनर्जी टेक्नोलॉजी इस विषय पर डाटा बैंक तैयार कर रही है। भारत में ऊर्जा उत्पादन की स्थापित क्षमता करीब 1.9 लाख मेगावाट है जिसमें अभी तक सौर ऊर्जा का हिस्सा महज 100 मेगावाट ही है। विशेषज्ञों का मानना है कि देश में सौर ऊर्जा के पर्याप्त दोहन के लिए एटलस काफी उपयोगी साबित हो सकता है, लेकिन काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि उपग्रह के माध्यम से किस प्रकार आंकड़े एकत्र किए जाते हैं। इसे जमीन पर स्थित उपकरणों से जोड़ा जा सके। इस विषय पर एक अध्ययन के अनुसार, अगर सूर्य से वास्तविक विकिरण और अध्ययन में एकत्र किए गए आंकड़ों में 10 प्रतिशत का अंतर आता है तो सौर ऊर्जा के उत्पादन में 20 प्रतिशत तक कमी आ सकती है। अधिकारी ने कहा कि देश में अभी 51 सौर ऊर्जा निगरानी स्टेशन हैं और आने वाले समय में 60 और ऐसे स्टेशन स्थापित किए जाने की योजना है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2012, 01:22 AM | #16152 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मारा गया गद्दाफी का पुत्र खमीस?
त्रिपोली। लीबिया के पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी के मारे जाने के ठीक एक वर्ष बाद विद्रोहियों ने उनके बचे-खुचे निजाम का सूपड़ा साफ करने की मुहिम में उनके सबसे छोटे बेटे खमीस गद्दाफी को भी मार गिराया है। लीबियाई राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष उमर हमादान की ओर से बताया गया कि खमीस की मौत बानी वालिद में छिड़ी लड़ाई के दौरान शनिवार को हो गई थी। लीबिया के सुरक्षाबल गद्दाफी सेना के आखिरी गढ़ बानी वालिद पर नियंत्रण करने के लिए चार दिन से गोलाबारी कर रहे हैं। इससे पहले भी खमीस की मौत की कई बार झूठी खबर सामने आ चुकी है। खमीस रूसी सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुका था और इसके बाद उसने अपने पिता के निजाम के हाथों को मजबूत बनाने के लिए लीबियाई सेना की 32वीं ब्रिगेड तैयार की थी। इस ब्रिगेड पर मिसराता की घेराबंदी के दौरान वहां हत्या, दुष्कर्म और यातनाओं को बढ़ावा देने का आरोप है। खमीस की मौत की खबर मिलते ही मिसराता में जश्न का माहौल देखा गया। खमीस के शव को मिसराता लाए जाने की बात कही जा रही है। खमीस के पिता कर्नल गद्दाफी की मौत भी 20 अक्टूबर, 2011 की सिर्त से बचकर निकलते समय विद्रोहियों के साथ हुई झड़प में हो गई थी। खमीस के शव को भी उनके पिता के शव की भांति आम जनता के सामने प्रदर्शित करने के लिए मिसराता लाए जाने की बात कही जा रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2012, 01:26 AM | #16153 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मोदी ने की भागवत से मुलाकात, कहा प्रधानमंत्री उम्मीदवार के मुद्दे में संघ शामिल नहीं
नागपुर। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित संगठन के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की, लेकिन इस बात से इंकार किया कि 2014 के आम चुनावों में उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के मुद्दे पर चर्चा हुई । संघ मुख्यालय में बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में मोदी ने कहा कि संघ ऐसी चीजों में शामिल नहीं होता है। वह प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर खुद को पेश किए जाने की संभावना से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय बाद मैं यहां सरसंघचालक मोहन भागवत, सहसरकार्यवाह भय्याजी जोशी और सुरेश सोनी से मिलने आया था और विभिन्न मुद्दों पर उनसे सौहार्द्रपूर्ण चर्चा हुई। दिसंबर में विधानसभा चुनावों का सामना करने जा रहे मोदी यहां विशेष विमान से आए और बैठक के तत्काल बाद चले गए । भाजपा सांसद राम जेठमलानी के बयान की पृष्ठभूमि में मोदी का यह दौरा हुआ है। जेठमलानी ने कहा था कि लोकसभा चुनावों के लिए मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए। हालांकि, भाजपा ने बैठक के महत्व को कमतर बताया और इसे शिष्टाचार के नाते हुई बैठक कहा, जिसका कोई ‘राजनीतिक अर्थ’ नहीं निकाला जाना चाहिए । भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली में कहा कि नरेंद्र मोदी या पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता ... वे शिष्टाचार के नाते संघ नेताओं से मिलते रहते हैं ... इस बैठक को इसी नजरिए से देखा जाना चाहिए और इसका राजनीतिक अर्थ निकाला जाना या बड़े तौर पर देखना सही नहीं होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2012, 01:27 AM | #16154 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत में अशांति पैदा कर रहा है पाक : शिंदे
घुसपैठ में आतंकवादियों की मदद का आरोप नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज पाकिस्तान पर भारत में अशांति पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह आतंकवादियों को देश में घुसपैठ कराने में मदद कर रहा है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमारे पास सूचना है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को हमारे क्षेत्र में घुसपैठ कराने में मदद कर रहा है, हमारे पास खुफिया जानकारी है, लेकिन हम सतर्क हैं। शिंदे ने कहा कि उनके मंत्रालय ने सभी संबद्ध पक्षों को त्योहारों के इस मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतने एवं शांति सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील करता हूं। उन्होंने जम्मू कश्मीर के संदर्भ में कहा कि स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण हुए बगैर सुरक्षा बलों को घाटी से हटाया नहीं जा सकता। गृह मंत्री ने कहा कि जब मैं जम्मू-कश्मीर में था, तो स्थानीय लोगों ने मुझसे सेना को घाटी से हटाने की मांग की, लेकिन मैंने उन्हें बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण होने तक हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। स्थिति शांतिपूर्ण होने पर हम सेना को हटा लेंगे। अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन के भ्रष्टाचार-निरोधी आंदोलन पर शिंदे ने कहा कि कार्यकर्ताओं को आत्मचिंतन करना चाहिए, क्योंकि उनकी गतिविधि समाज में ‘अनुशासनहीनता पैदा’ कर रही है और सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। गृहमंत्री ने कहा कि वे अनुशासनहीनता पैदा कर रहे हैं। यह अवैध है। अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेता है, तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। राजधानी दिल्ली में पानी एवं बिजली के मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति के घर में बिजली आपूर्ति फिर से बहाल करने के केजरीवाल के कदम पर शिंदे ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई अस्वीकार्य है, क्योंकि यह आपूर्ति शुल्क नहीं अदा किए जाने के कारण रोकी गई थी। शिंदे ने कहा कि कल उन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। इससे पहले आज पुलिस स्मृति दिवस समारोह के दौरान शिंदे ने पिछले एक साल के दौरान मारे गए 575 सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2012, 01:27 AM | #16155 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कश्मीर को घेरेगी सभी मौसमों के अनुकूल बाड़
विशेषज्ञ जल्द करेंगे सीमा का दौरा श्रीनगर। सीमा पार से घुसपैठ को पूरी तरह खत्म करने के मकसद से केंद्र जल्द ही विशेषज्ञों के एक समूह को सर्दी शुरू होने से पहले नियंत्रण रेखा भेजेगा। समूह ऐसी बाड़ लगाए जाने की संभावना पर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे, जो इलाके में भारी हिमपात सहित सभी मौसमों में टिकी रहे। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदें की कश्मीर घाटी की हालिया यात्रा के दौरान नियंत्रण रेखा पर स्थायी बाड़ के निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जहां हिमपात या हिमस्खलन के कारण हर साल 83 किलोमीटर बाड़ क्षतिग्रस्त हो जाती है। 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा में से 550 किलोमीटर लंबी बाड़ का निर्माण भारत ने किया है, जिसका काम 2004 में पूरा हुआ। हालांकि भारी हिमपात से बाड़ को हुए बार-बार नुकसान के कारण सीमा पार आतंकियों ने इसका फायदा उठाया और घाटी में घुसपैठ की। सूत्रों ने बताया कि प्रस्ताव जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक अशोक प्रसाद के दिमाग की उपज है और इसके मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय विशेषज्ञों की एक टीम स्थाई बाड़ खड़ी करने की संभावना को तलाशने के लिए नियंत्रण रेखा पर भेजेगा। टीम में प्रतिष्ठित संस्थानों के सिविल इंजीनियर भी होंगे। पहले चरण के दौरान, केंद्र की योजना करीब 40 मार्गों को सील करने की है, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी पारंपरिक तौर से घाटी में घुसपैठ के लिए करते हैं और ये मुख्यत: उत्तरी कश्मीर के इलाके हैं। सूत्रों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के गुरेज, करनाह, कुपवाड़ा और गुलमर्ग सेक्टर से लगे नियंत्रण रेखा पर करीब 83 किलोमीटर बाड़ हर साल क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, जिससे आतंकियों को कश्मीर घाटी और प्रदेश के अन्य हिस्सों में घुसने का मौका मिल जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी भी विशेषज्ञों की टीम में शामिल होंगे, जो पिछले एक दशक में हुए औसत हिमपात के आधार पर उच्च हिमपात वाले इलाकों की पहचान करेंगे। सूत्रों ने बताया कि विशेषज्ञ अपने आकलन के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे, जो इस योजना को सुरक्षा मामलों की सर्वोच्च संस्था कैबिनेट की सुरक्षा समिति के समक्ष रखेगा। उन्होंने बताया कि इससे हर साल बाड़ की मरम्मत पर आने वाले खर्चें में भी कमी आएगी और बाड़ के निर्माण में केवल एक बार का निवेश होगा। सूत्रों ने बताया कि एक प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों को गुलमार्ग के प्रसिद्ध गंडोला केबल कार से लगे खंभों को दिखाया गया, जो सभी तरह के मौसमों को झेल जाते हैं और नियंत्रण रेखा को लेकर भी ऐसे ही तंत्र का निर्माण करने का सुझाव दिया गया। सूत्रों ने बताया कि सेना ने रेखांकित किया कि स्थाई बाड़ के निर्माण की स्थिति में उत्तरी कश्मीर के कुछ गांव इसके बाहर रह जाएंगे और लोगों में इसे लेकर चिंता जताई। हालांकि, प्रशासन ने राय जाहिर की कि जगह-जगह पर द्वारों का निर्माण किया जाएगा, जिन्हें इलाके के लोगों के आने जाने के लिए खोला जाएगा। सेना ने इससे पहले 2000 की शुरूआत में सीमा पर बाड़ लगाने तक पर ऐतराज जताया था, जिसे प्रसाद ने गृह मंत्रालय के अपने कार्यकाल के दौरान प्रस्तुत किया था। सरकार ने इसे मंजूरी दी, जिसके बाद सेना ने प्रस्ताव को स्वीकार किया। पाकिस्तान ने उस वक्त बाड़ के निर्माण की आलोचना की थी और कहा कि यह द्विपक्षीय संधियों और संयुक्त राष्ट्र के प्रासंगिक प्रस्तावों का उल्लंघन करता है, लेकिन उसकी चिंताओं का कोई समर्थक नहीं मिला। यूरोपीय संघ ने भारत के रुख का समर्थन किया और बाड़ निर्माण के काम को आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए तकनीकी माध्यमों को बेहतर करना करार दिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2012, 01:32 AM | #16156 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पोप ने सात नये पादरियों के नाम घोषित किये
वेटिकन सिटी। पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने कैथोलिक आदर्श भूमिका की श्रेणी में सात नये पादरियों को शामिल किया है। पोप ने साथ ही इन पादरियों से अपने अपने स्थलों पर धर्म के प्रति विश्वास को और बढावा देने का आह्वान किया। इन सात पादरियों में से दो अमेरिकी पादरी काटेरी तेकाकविथ और मदर मारियाने कोप शामिल हैं। पोप बेनेडिक्ट ने जब इन पादरियों के नाम की घोषणा की, दुनियाभर से आये ईसाई श्रद्धालुओं ने जश्न मनाया और प्रसन्नता जाहिर की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2012, 01:33 AM | #16157 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
‘ऐसा समाज बने जिसमें आत्मरक्षा के लिए न हो बंदूक की जरूरत’
बैटोनरफ। करीब 20 साल पहले यहां गोली लगने से मारे गए जापानी छात्र योशिहिरो हत्तोरी की मां ने बंदूक नियंत्रण पर आयोजित एक बैठक में हिस्सा लिया और सभी अमेरिकियों से घरों में बंदूकें न रखने की अपील की। 64 वर्षीय मेइको हत्तोरी ने कहा कि अमेरिका को ऐसा समाज बनाने के लिए काम करना चाहिए जहां लोगों को आत्मरक्षा के लिए बंदूकें रखने की जरूरत ही महसूस न हो। मेइको का 16 वर्षीय पुत्र योशिहिरो 17 अक्तूबर 1992 को हेलोवीन पार्टी में जा रहा था लेकिन भूलवश वह एक स्थानीय व्यक्ति के घर पर पहुंच गया और उस व्यक्ति ने उसे गोली मार दी थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2012, 01:33 AM | #16158 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
शौचालय नहीं तो दुल्हन नहीं : रमेश
कोटा। केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने महिलाओं से उन परिवारों में शादी करने से इन्कार करने की अपील की, जहां शौचालय नहीं हैं। यहां आज खजूरी गांव में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा जल एवं स्वच्छता मंत्री रमेश ने कहा कि उस परिवार में शादी नहीं करें जहां शौचालय नहीं है यानी शौचालय नहीं तो दुल्हन नहीं। जिन लोगों को वह संबोधित कर रहे थे, उनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। उन्होंने कहा कि आप शादी से पहले नक्षत्रों की अनुकूलता जानने के लिए राहु-केतु आदि के बारे में ज्योतिषी से पूछते हैं। आप जब शादी का निर्णय कर रहे हों, तब आपको यह भी देखना चाहिए कि दूल्हे के घर में शौचालय है कि नहीं। बाद में रमेश ने कोटा जिले के एक छोटे शहर सांगोद में निर्मल भारत यात्रा के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा वहां स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दिए गए नारे ‘शौचालय नहीं तो दुल्हन नहीं’ का हवाला दिया। रमेश ने अनिता नैरे की कहानी का जिक्र किया, जो मध्य प्रदेश में शादी होने के दो दिन बाद ही ससुराल में शौचालय नहीं होने पर पति का घर छोड़ कर वापस चली गयी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता महिलाओं की मर्यादा एवं सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है और निर्मल भारत अभियान जनांदोलन है, जिसका लक्ष्य दस सालों में खुले में शौच करने की प्रथा का उन्मूलन करना है। उन्होंने लोगों को पर्याप्त स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने को लेकर राजस्थान सरकार की आलोचना की। रमेश ने कहा कि राज्य में 9,177 ग्राम पंचायतों में केवल 321 ही खुले में शौच की प्रथा से मुक्त हुई हैं। उन्होंने प्रशासन से राज्य को पांच साल में खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए एक योजना तैयार करने के लिए कहा। इसी बीच भगवा संगठनों के सदस्यों ने जगह-जगह रमेश को मंदिर एवं शौचालय संबंधी बयान को लेकर काले झंडे दिखाए। मंत्री ने हाल ही में कहा था कि देश में शौचालय से अधिक मंदिर है। उनके इस बयान से दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों की भृकुटि तन गई थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2012, 01:36 AM | #16159 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पहाड़ पर स्टंट दिखाते हुए 1200 मीटर की ऊंचाई से गिरा स्टंटमैन सुरक्षित बचा
ओस्लो। नॉर्वे का एक स्टंटमैन रिचर्ड हेनरिक्सन पहाड़ पर 1200 मीटर की ऊंचाई पर करतब दिखाते समय हुई सांसें रोक देने वाली एक दुर्घटना में पहाड़ से नीचे गिरने के बाद भी आश्चर्यजनक रूप से जीवित बच गया। रिचर्ड के इस जानलेवा हादसे से सुरक्षित बच जाने ने एक बार फिर उस कहावत को चरितार्थ कर दिया कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय। रिचर्ड देश के एक जाने-माने टेलीविजन कार्यक्रम ‘नॉर्मल मैडनेस’ के लिए एक रोंगटे खड़े करने वाले स्टंट की शूटिंग कर रहा था। इसके लिए उसने पहाड़ी क्लिफ पर 1200 मीटर की ऊंचाई पर जिम्नास्ट के करतब दिखाने की तैयारी की थी। इसके लिए उसने क्लिफ पर दो डंडे गाड़कर जिम्नास्ट का सेटअप तैयार किया था, जहां पर जिम्नास्ट की कलाबाजियों का जौहर दिखाने के बाद उसे हवा में उछलना था और पैराशूट की मदद से सुरक्षित जमीन पर उतर जाना था। इस कार्यक्रम के शूट से पहले उसने पूरी रिहर्सल भी की थी, लेकिन इस तरह के खतरनाक स्टंट करते समय कब क्या हो जाएगा, यह किसी को नहीं मालूम होता और कुछ ऐसा ही रिचर्ड के साथ भी हुआ। दांतों तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर कर देने वाले रिचर्ड के इस जानलेवा स्टंट को शूट करने वाले दल के सदस्य शूट से पहले काफी उत्साहित थे और रिचर्ड की हौसला अफजाई में लगे थे। शूट की सभी तैयारियां पूरी थीं और सभी कुछ सही तरीके से हो रहा था। रिचर्ड ने जैसे ही पहाड़ पर गड़े दो डंडों की मदद से बनाए जिम्नास्ट सेटअप पर अपना करतब दिखाने की शुरुआत की तो बीच में ही अचानक डंडों को बांधे रखने वाली व्यवस्था चरमरा गई और डंडे बीच से टूट गए। इसी के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों के चेहरों पर हंसी और उत्साह की जगह किसी खौफनाक डर ने ले ली, क्योंकि डंडों के इस तरह टूट जाने से रिचर्ड बिना किसी तैयारी के हवा में उछल गया और पहाड़ से तेजी से नीचे गिरने लगा। इस खतरनाक स्टंट को कैमरे में कैद करने वाले अर्दे सेंडे ओसन ने माना कि रिचर्ड को इस तरह हवा में उछलते देख एक बार को उसका दिल भी रिचर्ड की मौत के डर से कांप गया था। इस तरह बेतरतीब ढंग से पहाड़ से नीचे गिरते समय उसका सिर एक नुकीली चट्टान से भी टकराने से बाल-बाल बचा। कैमरामैन ओसन के साथ उसके दल के सदस्यों ने जब किसी बुरे परिणाम के डर से कांपते हुए पहाड़ी से नीचे झांका तो यह देखकर उनके ताज्जुब की कोई सीमा नहीं रही कि बेतरतीब ढंग से गिरने के बावजूद रिचर्ड ने किसी तरह हवा में खुद को संभाला और वह अपनी पीठ पर बंधे पैराशूट को खोल पाने में कामयाब रहा। इसके बाद वह धीरे-धीरे जमीन पर सुरक्षित उतर आया। यह दिल दहला देने वाली घटना जिस समय हुई, उस समय इसे शूट कर रहे ओसन का कैमरा बौखलाहट में आॅन ही रह गया और रिचर्ड के मौत की आगोश में लगभग जाकर वापस आने की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद कैमरामैन ओसन ने कहा कि जब यह अविश्वसनीय हादसा हुआ तो मैंने सोचा कि स्टंटमैन की मौत हो गई होगी। काम के दौरान मेरे साथ हुई यह अब तक की सबसे बुरी दुर्घटना थी। इस जानलेवा स्टंट के बाद सुरक्षित बचे रिचर्ड ने अपनी मौत का यह वीडियो अपने बच्चों को दिखाया, जिसे देखने के बाद हैरान-परेशान से रिचर्ड के बच्चे यह विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि ऐसी जानलेवा दुर्घटना के शिकार बने उनके पापा सुरक्षित हैं और उनके पास मौजूद हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2012, 01:36 AM | #16160 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
देश में 68 फीसदी दूध खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि देश में 68 फीसदी से अधिक दूध खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के मानकों के अनुरूप नहीं हैं। केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड के स्वामी अच्युतानंद तीर्थ के नेतृत्व में प्रबुद्ध नागरिकों की जनहित याचिका के जवाब में दाखिल हलफनामे में न्यायालय को यह जानकारी दी। याचिका में सिन्थेटिक और मिलावटी दूध तथा विभिन्न डेयरी उत्पादों की बिक्री पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया गया है। केन्द्र सरकार के हलफनामे के अनुसार खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने अपने सर्वे में पाया कि शहरी क्षेत्रों में 68 फीसदी से अधिक दूध निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं है। निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं मिले दूध में से 66 फीसदी खुला दूध है। हलफनामे में कहा गया है कि आमतौर पर दूध में पानी के अलावा कुछ नमूनों में डिटर्जेन्ट के भी अंश मिले हैं। मानक पर खरा न उतर पाने की मुख्य वजह दूध में ग्लूकोज और दूध के पाउडर की मिलावट बताया गया है। न्यायालय ने इस याचिका पर हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किए थे। याचिका में आरोप लगाया गया है कि सिन्थेटिक और मिलावटी दूध तथा दूध के उत्पाद यूरिया, डिटर्जेन्ट, रिफाइन्ड आॅयल, कॉस्टिक सोडा और सफेद पेंट आदि से तैयार हो रहे हैं और यह मानव जीवन के लिए बहुत घातक है क्योंकि इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। याचिकाकर्ता के वकील अनुराग तोमर के अनुसार, कथित मिलावटी दूध और इसके उत्पादों से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर हलफनामे में कुछ नहीं कहा गया है। हलफनामे के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में 83 फीसदी से अधिक खुला दूध निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं मिला। खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने खुले दूध और पैकेट वाले दूध में आमतौर पर होने वाली मिलावट का पता लगाने के इरादे से 33 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से दूध के 1791 नमूने एकत्र किए थे। ये नमूने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से एकत्र किए गए थे। सार्वजनिक क्षेत्र की पांच प्रयोगशालाओं में इन नमूनों के विश्लेषण से पता चला कि इनमें से 68.4 फीसदी नमूने मिलावटी थे और वे निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं थे। विश्लेषण के बाद 565 नमूने निर्धारित मानकों पर खरे मिले, जबकि दूध के 1226 नमूने इन मानकों के अनुरूप नहीं मिले। याचिका में कहा गया है कि नागरिकों के लिए शुद्ध और प्राकृतिक दूध की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि मौजूदा स्थिति सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|