23-10-2012, 12:33 AM | #16201 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
काहिरा। यमन में अलकायदा के नंबर दो के नेता की कथित आडियो रिकार्डिंग इंटरनेट पर आयी है जिसमें इस आतंकवादी ने इन सरकारी खबरों का खंडन किया है वह पिछले महीने अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया। सउदी मूल के सईद अल शिहरी होने का दावा करने वाले इस व्यक्ति ने संदेश में कहा है कि उसकी मौत की खबरें निर्दोष मुसलमानों की हत्या की लीपापोती करने की अफवाह है। इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है । इसे यमन में अलकायदा की मीडिया शाखा अल मलहेम ने तैयार किया ओर कल वेबसाइट पर डाला। यमन अधिकारियों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अल शिहरी और उसके साथ छह अन्य सितंबर में एक हमले में मर गए थे। जिस मिसाइल ने अल शिहरी के वाहन को निशाना बनाया था उसके बारे में माना जाता है कि वह अमेरिकी मानवरहित ड्रोन से दागा गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2012, 12:37 AM | #16202 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जेल में बंद विचाराधीन कैदी गर्भवती पायी गयी, जांच शुरू
इंदौर। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की 35 वर्षीय विचाराधीन कैदी के न्यायिक हिरासत के दौरान गर्भवती होने के खुलासे के बाद राज्य महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए जेल प्रशासन और अन्य संबंधित महकमों से प्रकरण की विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। सुनीता (बदला हुआ नाम) के खिलाफ अपनी सास की हत्या के आरोप में झाबुआ की एक अदालत में मामला चल रहा है। वह फिलहाल इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) के मनोरोग विभाग में भर्ती है। महिला आयोग की सदस्य स्नेहलता उपाध्याय ने सुनीता के हाल-चाल जानने के बाद आज संवाददाताओं को बताया, ‘डॉक्टरों के मुताबिक महिला कैदी को पांच हफ्ते का गर्भ है और वह फिलहाल गहरे भावनात्मक सदमे में है। वह इशारों में बात कर रही है और कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।’ उन्होंने कहा कि इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि महिला कैदी को डरा-धमकाकर चुप रहने को कहा गया हो। स्नेहलता के मुताबिक सुनीता पिछले 10 महीने से झाबुआ की जेल में बंद थी। लेकिन अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता कि जेल में बलात्कार के कारण वह गर्भवती हुई। महिला आयोग की सदस्य ने कहा, ‘अगर जांच में यह बात साबित होती है कि जेल के भीतर सुनीता के साथ बलात्कार किया गया था, तो यह स्वाभाविक तौर पर बहुत गंभीर मामला है।’ स्नेहलता ने बताया कि राज्य महिला आयोग ने झाबुआ के जेल प्रशासन और एमवायएच प्रबंधन से महिला कैदी के बारे में विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। इन रिपोर्टों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की जायेगी। इस बीच, एमवायएच के मनोरोग विभाग के प्रमुख डॉ. रामगुलाम राजदान ने बताया कि सुनीता को पहली बार आठ अक्तूबर को मानसिक परीक्षण के लिये अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में जांच के दौरान 20 अक्तूबर को पता चला कि वह गर्भवती है। उन्होने बताया कि भावनात्मक सदमे की शिकार महिला कैदी के स्वास्थ्य पर बराबर नजर रखी जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह मानसिक रोगी है या नहीं। एमवायएच के अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि सुनीता की गर्भावस्था और उसकी मानसिक सेहत को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है, जो विस्तृत जांच करके 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट देगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2012, 12:37 AM | #16203 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
‘टार्जन’ महिला की जंगल में बंदरों ने देखभाल की
लंदन। ब्रिटेन की एक महिला ने दावा किया है कि कोलंबिया के एक जंगल में पांच साल तक बंदरों ने उसकी देखभाल की। मरीना चैम्पन ने बताया कि बहुत कुछ रूडयार्ड किपलिंग की ‘द जंगल बुक’ के काल्पनिक किरदार ‘मोगली’ की तरह बंदरों ने उसकी देखभाल की। गौरतलब है कि उनका अपहरण कर लिया गया था और इसके बाद उन्हें अकेला छोड़ दिया गया था। ‘सन’ अखबार की खबर के मुताबिक वह अपने हाथों से पक्षियों और खरगोश को पकड़ कर अपना भरण पोषण करती करती थी। इसके बाद, शिकारियों ने उनका पता लगाया। अपहरणकर्ता मरीना को पास के एक शहर में ले गए और एक चकलाघर में बेच दिया। हालांकि, वह भाग निकली और ब्रिटेन चली गई तथा ब्रैडफोर्ड में रहने लगी, जहां वह नौकरानी का काम करने लगी। मरीना की यह दिलचस्प कहानी अब एक पुस्तक में दर्ज हो गई है और उनके जीवन पर एक वृत्तचित्र बनाने की योजना बनाई जा रही है। उनकी बेटी वेनेसा ने बताया कि मां को यह याद है कि उन्हें क्लोरोफार्म सूंघा कर उनका अपहरण किया गया था। मरीना की दो संतान हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2012, 12:38 AM | #16204 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
प्रसिद्ध फोटो, रेखाचित्रों की नीलामी करेगा नेशनल जियोग्राफिक
न्यूयार्क। नेशनल जियोग्राफिक सोसाइटी ने पिछले 100 साल से अधिक समय से कई वैज्ञानिक खनन, पुरातात्विक, वन्यजीवन एवं विश्व संस्कृतियों से संबंधित अभियानों को अंजाम दिया है और उसके पास इनसे जुड़ी एक करोड़ 15 लाख फोटो और मूल रेखाचित्र हैं। चित्रों के इस विशाल भंडार में से चुनिंदा 240 फोटो की दिसंबर में क्रिस्टीज में नीलामी की जायेगी। इस नीलामी से 30 लाख अमेरिकी डालर की कमाई होने की संभावना है। संस्थान अपने चित्रों की पहली बार नीलामी करवा रहा है। नीलामी किये जाने वाले चित्र 1900 के शुरूआती वर्षों से लेकर हाल तक के हैं। इनमें अफगानिस्तान में सोवियत आक्रमण के समय की एक अफगान लड़की का प्रसिद्ध चित्र, उत्तरी ध्रुव के 1908 के अभियान में एडमिरल राबर्ट पियरे, दक्षिण अफ्रीका के दहाड़ते हुए सिंह के चित्र शामिल हैं। नेशनल जियोग्राफिक के चित्र एवं वीडियो अभिलेखागार के वरिष्ठ उपराष्ट्रपति मौरा मुलविहिला ने कहा कि उनकी नीलामी ‘हमारी परंपरा के जश्न के लिए हैं...लोगों को यह मौका दिया जा रहा है कि वे इस महान इतिहास के थोडे से हिस्से को खरीद सके।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2012, 12:39 AM | #16205 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मलाला के स्वास्थ्य में धीमी गति से हो रहा है सुधार : चिकित्सक
लंदन। पाकिस्तानी किशोरी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के स्वास्थ्य में धीमी गति से सुधार हो रहा है। क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘मलाला की हालत में धीमी गति से सुधार हो रहा है। मलाला का अस्पताल में गत एक सप्ताह से इलाज चल रहा है। क्वीन एलिाजाबेथ और बर्मिंघम चिल्ड्रेन अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल उसकी देखरेख कर रहा है। ट्रस्ट की वेबसाइट पर उसके समर्थन में चार हजार से अधिक संदेश प्रेषित किये गए हैं।’’ अस्पताल के चिकित्सका निदेशक डा. डेव रोजर ने इससे पहले कहा था कि 15 वर्षीया मलाला अब सहारा लेकर खड़ी हो पा रही है और लिखकर अपनी बात कह रही है। पाकिस्तान में तालिबान का गढ रही स्वात घाटी में तालिबान ने लड़कियों की शिक्षा की हिमायत करने के लिए मलाला को सबक सिखाने के वास्ते उसे सिर में गोली मारी थी। इस हमले की पूरे विश्व में निंदा की गई थी। उसे बेहतर इलाज के लिए लंदन लाया गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2012, 12:59 AM | #16206 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दिसंबर में भारतीय दौरे पर आएगा ‘गंस एन रोजेस’ बैंड
नई दिल्ली। कई अंतरराष्ट्रीय सुपरहिट गीत पेश कर चुके अमेरिकी हार्ड रॉक बैंड ‘गंस एन रोजेस’ ने इस साल दिसंबर में भारत की पहली यात्रा पर आने की पुष्टि की है। इस बैंड में एक्सल रोज, डीजे अशबा, डिजी रीड, टोमी स्टींसन, रिचर्ड फोर्टस, रोन थाल, क्रिस पिटमैन और फ्रेंक फेरर जैसे कलाकार शामिल हैं। यह बैंड बेंगलूर, मुंबई और गुड़गांव में क्रमश: सात, नौ और 12 दिसंबर को कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। प्रमुख गिटारवादक डीजे अशबा ने भारत के दौरे को लेकर अपने उत्साह को साझा किया। अशबा ने कहा, ‘‘मैं भारत के प्यारे लोगों के लिए शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आशान्वित हूं। हम सब मिलकर लोगों के लिए ऐसी पार्टी तैयार करेंगे जिसे वे कई वर्षों तक याद रखेंगे।’’ भारत में इन कार्यक्रमों के प्रचार का जिम्मा ‘मूज एंटरटेनमेंट’ संभालेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2012, 01:05 AM | #16207 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक फसीह मोहम्मद गिरफ्तार
सऊदी अरब ने किया भारत के हवाले, बिहार का रहने वाला है आतंकी नई दिल्ली। इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध उग्रवादी तथा बेंगलुरू विस्फोटों के प्रमुख अभियुक्त फसीह मोहम्मद को सऊदी अरब से भेजे जाने के बाद सोामवार को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि 28 वर्षीय फसीह को खाड़ी से पहुंचने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। वह सऊदी अरब में पांच माह से हिरासत में था। भारत ने सऊदी अरब से फसीह को वापस भेजने की मांग की थी और उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस भी निकाला गया था। पेशे से इंजीनियर और प्रतिबंधित इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य माना जाने वाला फसीह कथित तौर पर बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए विस्फोट तथा दिल्ली के जामा मस्जिद के पास हुई गोलीबारी में शामिल था। दोनों घटनाएं सन् 2010 की हैं। बिहार में जन्मे फसीह की दिल्ली और कर्नाटक पुलिस को तलाश थी। उसका नाम संदिग्ध इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों की पिछले नौ माह में हुई गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ के दौरान सामने आया। सऊदी अरब ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की थी और बताया था कि वह उसके देश में रूकने और उसकी भूमिका की जांच कर रहा है। फसीह की पत्नी निखत परवीन ने यह दावा करते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था कि उसका पति केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में है। सरकार ने इस आरोप को खारिज कर दिया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2012, 01:06 AM | #16208 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नियम 184 के तहत प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है तृणमूल
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस संसद के शीतकालीन सत्र में कार्यस्थगन प्रस्ताव या निंदा प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है, जिनमें मतदान का प्रावधान होता है। पार्टी ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की संभावना को भी खारिज नहीं किया। लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया कि हम सभी विकल्प खुले रख रहे हैं। इनमें कार्यस्थगन प्रस्ताव रखने या नियम 184 (निंदा प्रस्ताव) के तहत प्रस्ताव लाने का भी विचार है, जिनमें मतदान का प्रावधान है। हम 193 के तहत प्रस्ताव रखने के बारे में भी सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनेक राजनीतिक दल हमारा समर्थन करेंगे। बंदोपाध्याय ने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया और कहा कि फिलहाल पार्टियों के नामों का खुलासा करना राजनीतिक तौर पर सही नहीं होगा। लोकसभा में 19 और राज्यसभा में नौ सदस्यों वाली तृणमूल कांग्रेस केंद्र के फैसलों के खिलाफ जदयू, बीजद और सपा से सदन में समन्वय का प्रयास करेगी। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बारे में सोचेगी। इस बारे में पूछे जाने पर बंदोपाध्याय ने कहा कि उचित समय पर उचित फैसला किया जाएगा। हम अगले महीने के तीसरे सप्ताह में संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत से पहले सदन में समन्वय के लिए इन दलों से बातचीत करेंगे। उन्होंने इस बाबत माकपा से बातचीत की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि माकपा का विरोध सच्चा नहीं है। इसके विपरीत वह तृणमूल कांग्रेस को राजनीतिक तौर पर अलग-थलग करना चाहती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2012, 01:06 AM | #16209 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कावेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
आंध्र प्रदेश में हुआ हादसा, रेल लाइन पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से हुई दुर्घटना चित्तूर। चेन्नई जाने वाली कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे सोमवार तड़के कुप्पम के पास पटरी से उतर गए और इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। रेल लाइन पर निकट की पहाड़ी से पत्थर गिर जाने से यह दुर्घटना हुई। रेलवे पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। जीआरपी के निरीक्षक ने कहा कि ट्रेन देर रात ढाई बजे मल्लूनूरू रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी। उन्होंने बताया कि जब मैसूर-चेन्नई(कावेरी एक्सप्रेस) ट्रेन वहां से गुजर रही थी तब वर्षा के कारण पास की पहाड़ी से पत्थर लुढ़ककर पटरी पर आ गए , जिससे यह दुर्घटना हुई। इसके कारण एक एसी कोच समेत टेñन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और पत्थर गिरने से इंजन को भी नुकसान पहुंचा। जीआरपी के निरीक्षक ने कहा कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हो गया। पत्थर गिरने से इस रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है और यातायात बहाल करने का कार्य जारी है। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2012, 01:07 AM | #16210 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कास्त्रो ने की स्वास्थ्य सम्बंधी अटकलें फैलाने की आलोचना
हवाना। क्यूबा के पूर्व नेता फिदेल कास्त्रो ने उनके मृत्यु शैय्या पर होने की अटकलें फैलाने वालों की कड़ी आलोचना करते हुए बताया कि उन्हें तो सिरदर्द भी नहीं है। उन्होंने सरकारी मीडिया में प्रकाशित अपने एक आलेख में यह बात कही है। आलेख में फिदेल कास्त्रो की कई तस्वीरें हैं जो उनके बेटे एलेक्स कास्त्रो ने खींची हैं। एक तस्वीर में वह कुछ पेड़ों के समीप खड़े हैं, उन्होंने चेक शर्ट पहन रखी है। एक अन्य फोटो में वह कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार का ताजा अंक पढ़ रहे हैं। फिदेल कास्त्रो ने लिखा है कि मुझे तो यह भी याद नहीं आ रहा है कि सिरदर्द कैसा महसूस होता है? वह ये तस्वीरें इसलिए जारी कर रहे हैं ताकि यह दर्शाया जा सके कि अटकलें फैलाने वाले कितने झूठे हैं? सरकारी क्यूबाडिबेट वेबसाइट पर प्रकाशित यह आलेख इस बात का नवीनतम सबूत है कि पूर्व क्यूबाई राष्ट्रपति जिंदा हैं और ठीकठाक जान पड़ रहे हैं। कुछ समय से उनके गंभीर रूप से बीमार होने की काफी अटकलें चली थीं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|