23-10-2012, 11:52 PM | #16271 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बोका राटोन (फ्लोरिडा)। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन को लेकर अमेरिका की नीतियों पर अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के साथ प्रेसिडेन्शियल डिबेट के दौरान कहा कि उभरते हुए चीन की ओर से आ रहीं चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिका एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अन्य देशों के साथ काम कर रहा है। ओबामा ने दलील दी कि उनके प्रशासन ने चीन के कथित अवैध व्यापार के तौर तरीकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और अनेक मुद्दों पर उसके साथ काम करने का प्रयास कर रहा है वहीं रोमनी ने ओबामा प्रशासन पर पर्याप्त प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो पहले ही दिन चीन को ‘मुद्रा की विनिमय दर में गड़बड़ी करने वाला’ घोषित कर देंगे। फ्लोरिडा में तीसरी और अंतिम बहस के दौरान ओबामा ने कहा, ‘हम मानते हैं कि चीन साझेदार हो सकता है लेकिन हम यह स्पष्ट संदेश भी भेज रहे हैं कि अमेरिका प्रशांत क्षेत्र की महाशक्ति है और हम वहां मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं। हम क्षेत्र के देशों के साथ काम कर रहे हैं ताकि जलपोत वहां से गुजर सकें और व्यापार जारी रहे।’ उन्होंने कहा, ‘हम चीन को छोड़कर अन्य देशों के साथ व्यापारिक रिश्ते बना रहे हैं ताकि बुनियादी अंतरराष्ट्रीय मानकों को लेकर चीन और अधिक दबाव महसूस करने लगे। हमने क्षेत्र में इस तरह का नेतृत्व दिखाया है। हम इस तरह का नेतृत्व दिखाते रहेंगे।’ ओबामा ने कहा कि चीन एक प्रतिकूल साझेदार है लेकिन अगर नियमों का पालन करे तो वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय में सक्षम साझेदार भी है। उन्होंने कहा, ‘अत: मेरे राष्ट्रपति बनने पर हम इस बात पर जोर देंगे कि चीन सभी की तरह नियमों का पालन करे।’ रोमनी ने कहा कि चीन का भी बहुत हद तक अमेरिका की तरह यह मानना है कि एक स्थिर दुनिया होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वे युद्ध नहीं चाहते। वे संरक्षणवाद नहीं चाहते। वे दुनिया को अनेक तरह की अव्यवस्थाओं में बंटा नहीं देखना चाहते क्योंकि उन्हें वस्तुओं का निर्माण करना है और लोगों को रोजगार देना है।’ रोमनी ने कहा, ‘हमें किसी तरह, किसी शक्ल या स्वरूप में प्रतिकूल नहीं रहना। हम उनके साथ काम कर सकते हैं। अगर वे जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं तो हम उनके साथ साझेदारी कर सकते हैं।’ चीन पर मुद्रा विनिमय का महत्व कम करने का आरोप लगाते हुए रोमनी ने उसे इस बाबत गड़बड़ी करने वाला देश घोषित करने का अपना वादा दोहराया। उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले सालों में देखा है कि कंपनियां बंद हो गयीं और चीन के नियमों का पालन नहीं करने के चलते लोगों ने नौकरियां गंवा दीं।’ रोमनी ने कहा, ‘वे थोड़ी प्रगति कर रहे हैं और उन्हें और भी प्रगति करने की जरूरत है। उन्हें समझना चाहिए कि हम उनके साथ व्यापार करना चाहते हैं, हम स्थिर दुनिया चाहते हैं लेकिन आपको नियमों के मुताबिक चलना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चीन के साथ अच्छे रिश्ते चाहता हूं। चीन हमारा साझेदार हो सकता है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वे गलत तरीके से हमारे रोजगार चुरा लेंगे।’ ओबामा ने कहा कि उनके प्रशासन के दौरान चीन को निर्यात दोगुना हो गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु Last edited by Dark Saint Alaick; 23-10-2012 at 11:54 PM. |
23-10-2012, 11:54 PM | #16272 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ओबामा रोमनी की विदेश नीति आधारित बहस में उठे आर्थिक मुद्दे
बोका राटोन (फ्लोरिडा)। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वन्द्वी मिट रोमनी के बीच हुई तीसरी और अंतिम राष्ट्रपति चुनाव संबंधी बहस हालांकि अमेरिकी विदेश नीति पर आधारित थी लेकिन बहस के दौरान आर्थिक और घरेलू मुद्दे बार बार उठे। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार रोमनी ने तर्क दिया कि सफल विश्व मुखिया बनने के लिए देश को आर्थिक रूप से मजबूत होना होगा। साथ ही उन्होंने बहस में घरेलू और आर्थिक नीतियों से जुड़े मुद्दे उठाए। विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता फिलिप जे क्राउले ने ट्विटर पर लिखा, ‘आर्थिक मुद्दों पर बातचीत के लिए विदेश नीति से बहस में ब्रेक लिया गया।’ कुल 90 मिनट की बहस में कई बार ओबामा और रोमनी घरेलू मुद्दों पर एक दूसरे से टकराते नजर आए। रोमनी ने कहा, ‘अमेरिका को मजबूत होना चाहिए। उसे नेतृत्व करना चाहिए। इसके लिए हमें घर पर हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगी। आज 2.3 करोड़ लोगों को रोजगार के लिए जूझते नहीं छोड़ सकते। आपके पास ऐसी अर्थव्यवस्था नहीं हो सकती जैसी पिछले तीन साल के दौरान थी...।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अमेरिका को एक बार फिर उसका गौरव दिलाउंगा।’ बहस का टीवी पर सीधा प्रसारण देख रहे लाखों दर्शकों को इस बात पर हैरानी हुई कि क्या यह घरेलू मुद्दों पर बहस थी। ओबामा भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले गवर्नर रोमनी छोटे उद्योगों की बात करते हैं। लेकिन गवर्नर, जब आप मैसाचुसेट्स में थे तो 50 राज्यों में से मैसाचुसेट्स में छोटे उद्योगों के विकास को 48 वां रैंक दिया गया था। इसका कारण वह नीतियां थीं जो आपने आगे बढाईं और जिनसे छोटे उद्योगों को कोई फायदा ही नहीं हुआ।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह उस तरह का लघु उद्योग प्रसार तो नहीं है जैसा हमें चाहिए।’ घरेलू और आर्थिक मुद्दों पर दोनों नेताओं की तकरार के बीच बहस के संचालक बॉब शिफर ने उनका ध्यान फिर से विदेश नीति से जुड़े मुद्दों की ओर खींचने की कोशिश की। जब रोमनी शिक्षा के मोर्चे पर अपनी उपलब्धियों के बारे में बोलने लगे तो शिफर ने कहा, ‘चलिए, फिर से विदेश नीति का रूख करते हैं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2012, 11:55 PM | #16273 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
छह वैग्यानिकों सहित सात लोगों को छह वर्ष की कैद
लाकुइला (इटली)। इटली की एक अदालत ने छह वैग्यानिकों और एक सरकारी अधिकारी को विनाशकारी भूकंप की चेतावनी जारी करने में विफल रहने का दोषी करार देते हुए छह वर्ष के कारावास की आज सजा सुनाई। इस भूकंप में लाकुइला शहर के 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। प्राकृतिक आपदाओं की पूर्वसूचना देने वाले विभाग के इन सातों कर्मचारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और भूकंप के खतरे का अनुमान लगाने में चूक होने का आरोपी पाया गया था । गौरतलब है कि छह अप्रैल 2009 को लाकुइला में 6.3 तीव्रता के भूकंप से हजारों इमारतें ढह गई थीं और सैकड़ों लोग सोते समय ही मौत के आगोश में समा गए थे ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2012, 11:56 PM | #16274 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
फिनलैंड के प्रधानमंत्री पर चाकू से हमले की कोशिश
हेलंसिकी। फिनलैंड के प्रधानमंत्री जिर्की कैटीनेन आज उस समय बालबाल बच गये जब तुर्कू में चुनाव पूर्व रैली में भाग लेने के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कैरी मोक्को ने बताया कि कैटीनेन से बात करने के पहले हमलावर उनसे बात कर रहा था। प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल काबू में कर लिया और पुलिस उसे बाहर ले गई। मोक्को ने बताया कि हमलावर प्रधानमंत्री के बहुत करीब था और उसने चाकू निकाल लिया था। प्रधानमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच, समाचार पत्र हेलसिंगिन सानोमट के आनलाइन संस्करण में खबर दी गयी है कि कैटीनेन पश्चिम फिनलैंड के तुर्कु में प्रचार कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उनपर चाकू से हमला करने का प्रयास किया। समाचार पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को रोक लिया और पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई। हमलावर के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है। सिर्फ यही बताया गया है कि वह लंबे बालों वाला व्यक्ति है। रविवार को होने नगर निगम चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मतदाताओं से मिलने गए थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2012, 11:58 PM | #16275 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मोहनलाल को आनरेरी ब्लैक बेल्ट आफ ताइक्वांडो
कोच्चि। दक्षिण कोरिया स्थित विश्व ताइक्वांडो मुख्यालय द कुकीवन ने मलयाली फिल्मों के मशहूर अभिनेता मोहनलाल को ताइक्वांडो में आनरेरी ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित करने का निर्णय किया है । ताइक्वांडो एसोसिएशन आफ केरल (टीएकेई) के महासचिव बी एजी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पदमश्री विजेता मोहनलाल को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान और उनकी उपलब्धियों के लिए आनरेरी ब्लैक बेल्ट देने संबंधी सूचना उन्हें प्राप्त हुई है। इससे पूर्व दो भारतीयों अभिनेता शाहरुख खान और मिजोरम के मुख्यमंत्री पी. लालथनहवला को इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-10-2012, 11:59 PM | #16276 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सात वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के सीबीगंज क्षेत्र में सात वर्षीय एक बच्ची के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार कल देर रात अटाकायस्थान गांव की बच्ची अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी । उसी गांव का 30 वर्षीय इरशाद उसे बहला फुसलाकर मरघट ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-10-2012, 12:00 AM | #16277 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा शहर के दिनेश नगर मुहल्ले में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दिनेश नगर में कल रात सार्वजनिक नल पर बर्तन धो रही 16 वर्षीय एक लड़की को मिंटू नामक व्यक्ति तमंचे से आतंकित किया और करीब ही गयादीन नामक व्यक्ति के घर में ले गया। जहां मकरंद, रामगोपाल और पप्पू नामक युवक पहले से मौजूद थे। उन्होंने बताया कि उन सभी युवकों ने उस लड़की से सामूहिक बलात्कार किया। इस सिलसिले में बालिका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी मिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-10-2012, 12:00 AM | #16278 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
महानगरों में केबल टीवी के डिजीटलीकरण पर सरकार के दावे गलत : केबल आपरेटर समिति
कोलकाता। केबल आपरेटरों की एक समिति ने सरकार के उन दावों को गलत बताया है जिनमें सरकार ने कहा था कि देश के चार महानगरों में 87 प्रतिशत केबल टीवी का डिजीटलीकरण हो चुका है। केबल आपरेटर संगसमिति के अनुसार सरकार ने डिजीटलीकरण का उंचा स्तर दिखाने के लिए केबल टीवी कनेक्शनों की संख्या बहुत ज्यादा घटा दी। केबल आॅपरेटर्स डिजीटलीकरण समिति के संयोजक सपन चौधरी ने यहां बताया, ‘यह दावे सही नहीं हैं क्योंकि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चार महानगरों में अनुमानित केबल कनेक्शनों की संख्या तीन महीनों में 1.33 करोड़ से घटाकर केवल 68.40 लाख कर दी है।’ उन्होंने कहा, ‘मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक में चार महानगरों में कुल केबल कनेक्शनों की अनुमानित संख्या 1.33 करोड़ मानी गयी थी, लेकिन इसके बाद सितंबर में हुई बैठक में अचानक यह संख्या घटाकर 68.40 लाख रुपए कर दी गयी।’ गत शुक्रवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दावा किया था कि 81 प्रतिशत केबल टीवी का डिजीटलीकरण कर लिया गया है और अगर इसमें ‘डायरेक्ट टू होम’ कनेक्शनों को जोड़ा जाए तो चार महानगरों में डिजीटलीकरण के आंकड़े 87 प्रतिशत हो जाते हैं।’ चौधरी ने कहा कि पिछले आंकड़े केबल आॅपरेटर समिति की सूचना पर आधारित थे और घटायी गये आंकड़े गलत हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा जानबूझकर किया गया ताकि उपभोक्ताओं की कीमत पर डिजीटलीकरण को सफल बताया जा सके।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-10-2012, 12:01 AM | #16279 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गुजरात में कांग्रेस विधायक की तस्वीरों एवं नाम वाली घड़ियां जब्त
जाम नगर। गुजरात के मोती खवाड़ी गांव में निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस के एक विधायक की तस्वीर एवं नाम वाली घड़ियों का जखीरा जब्त किया है जिन्हें नवरात्रि के मौके पर बांटा जाना था। निर्वाचन अधिकारी वाई. बी. श्रीनिवासन ने बताया, ‘आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जोडिया से कांग्रेस विधायक राघवजी पटेल के नाम और तस्वीरों वाली लगभग 154 घड़ियां जब्त की गई हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसकी विस्तृत रिपोर्ट निर्वाचन आयोग मुख्यालय को भेजी जाएगी।’ श्रीनिवासन ने बताया कि ये दीवार घड़ियां नवरात्रि के मौके पर होने वाले एक आयोजन के दौरान बांटी जानी थीं। सूत्रों ने बताया कि जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होने के समय आयोजकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने घड़ियां बांटनी शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों (13 और 17 दिसंबर) में होने हैं और तीन अक्तूबर से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
24-10-2012, 12:02 AM | #16280 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हाकी इंडिया लीग में जर्मन सितारे भी
नई दिल्ली। अनुभवी मिडफील्डर मोर्टिज फुएर्त्से और ओलिवर कोर्न समेत ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी के कई खिलाड़ी अगले महीने हाकी इंडिया लीग के लिये होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी का हिस्सा होंगे । हाकी इंडिया के महासचिव और हाकी इंडिया लीग के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि शीर्ष स्तरीय खिलाड़ियों की लीग से जुड़ने की उत्सुकता साबित करती है कि लीग कितनी लोकप्रिय होगी । जर्मनी के लिये 199 मैच खेल चुके 27 बरस के फुएर्त्से ने 70 गोल किये हैं । वह दिल्ली में 2010 में हुए विश्व कप में रजत पदक जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे । वहीं 28 बरस के कोर्न ने जर्मनी के लिये 130 मैचों में 26 गोल किये है । वह भी विश्व कप 2010 में टीम के सदस्य थे । इनके अलावा 26 बरस के स्ट्राइकर डीके आस्कर और यूरो लीग 2011 तथा 2012 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए जैकोबी निकोलस भी लीग का हिस्सा होंगे । स्ट्राइकर आस्कर और गोलकीपर निकोलस दोनों लंदन ओलंपिक 2012 की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|