29-10-2012, 01:40 AM | #16721 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हैदराबाद। वाई एस आर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला की मारो प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश भर गया है। आंध्र प्रदेश में तिरुपति से विधायक भूमन करुणाकर रेड्डी ने दावा किया है कि शर्मिला की पदयात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं का खुद पर और पार्टी अध्यक्ष जगन रेड्डी के नेतृत्व पर भरोसा बढा है। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि अभी तक शर्मिला ने वाईएसआर और अनंतपुर जिले में दो नगरपालिकाओं और 38 गांवों में दस दिनों की मारो प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा के तहत 137 किलोमीटर की यात्रा तय की है। उन्होंने बताया कि सुश्री शर्मिला की अब तक की पदयात्रा में छह लाख लोग शामिल हुए हैं जिससे पता चलता है कि जनता वाई एस आर कांग्रेस और जगन रेड्डी में अपना भरोसा पुन: दिखा रही है। शर्मिला की पदयात्रा को ऐतिहासिक जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा इच्छापुरम पहुंचने तक बिना रुकावट जारी रहेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-10-2012, 01:40 AM | #16722 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इस्लामी ताकतों ने टिम्बकटू में आजादी का स्मारक ध्वस्त किया
बमाको। कट्टरपंथी इस्लामी ताकतों ने उत्तरी माली के टिम्बकटू में बुलडोजर की मदद से एक स्वतंत्रता स्मारक को ध्वस्त कर दिया। हाल के महीनों में कट्टरपंथी इस्लामी ताकतों के नियंत्रण वाले उत्तर माली में कई विश्व विरासत स्थलों को निशाना बनाया गया है। कल जब यह स्मारक ध्वस्त किया जा रहा था तब एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘इस समय मैं आठ कट्टरपंथी इस्लामियों को देख सकता हूं, उनके साथ बुलडोजर हंै। वह टिम्बकटू में स्वतंत्रता स्मारक को ध्वस्त कर रहे हैं।’ एक दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने टेलीफोन पर कहा, ‘वह एक टैñक्टर की मदद से टिम्बकटू मेें स्वतंत्रता स्मारक को तोड़ रहे हैं।’ मार्च में हुए तख्तापलट के बाद कट्टरपंथी इस्लामी ताकतों ने माली के उत्तरी हिस्से पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने जुलाई के बाद से टिम्बकटू के सांस्कृतिक विरासत स्थलों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया, जिसे लेकर दुनिया भर में चिंता और नाराजगी का माहौल है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-10-2012, 01:40 AM | #16723 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सीरिया से संबंधित कोई अमेरिकी सेना तुर्की में नहीं : तुर्क सेना
अंकारा। तुर्की सेना ने अपने यहां किसी अमेरिकी सैनिक के मौजूद होने से इंकार करते हुए एक बयान में कहा है कि अमेरिका ने किसी भी सैनिक को सीरियाई संकट के चलते तुर्की में तैनात नहीं किया है। तुर्की सैन्य बलों के मुख्यालय ने मीडिया की इन खबरों को गलत बताया है कि अमेरिकी सैनिकों को सीरिया की तुर्की से लगने वाली सीमा पर बढते तनाव के चलते तुर्की भेजा गया था। इस बयान में कहा गया, ‘दक्षिणी प्रांत अदाना में स्थित इनकिर्लिक के ठिकाने, दक्षिणपूर्व प्रांत मलात्या के क्यूरेकिक और अंकारा में अमेरिकी दूतावास के अलावा तुर्की में कोई भी सैन्यकर्मी या सैन्य टुकड़ी तैनात नहीं है।’ हाल ही में तुर्की मीडिया में यूरोप में अमेरिकी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मार्क हर्टलिंग के बयान से जुड़ी खबरें आई थीं जो नाटो के दोनों सदस्य देशों के बीच सूचना आदान-प्रदान की रणनीति के तहत अमेरिकी टुकड़ी को तुर्की रवाना करने से संबंधित था। तुर्की सीरिया में विद्रोहियों को समर्थन दे रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-10-2012, 01:41 AM | #16724 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अफ्सपा हटाए जाने तक कोई अवॉर्ड नहीं लेंगी इरोम शर्मिला
कोलकाता। पिछले 12 साल से अनशन कर रहीं मणिपुर की ‘लौह महिला’ इरोम चानू शर्मिला ने उस वक्त तक कोई भी अवॉर्ड न लेने का फैसला किया है जब तक कि राज्य से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) हटाया नहीं जाता। सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार महाश्वेता देवी ने केरल के लेखकों के एक संगठन की ओर से जब शर्मिला की ओर से आए उनके भाई इरोम सिंघजीत को अवॉर्ड दिया तो उन्होंने विनम्रतापूर्वक उसे वापस कर दिया। सिंघजीत ने कल शाम संवाददाताओं से यहां कहा, ‘शर्मिला ने इच्छा व्यक्त की है कि वह उस वक्त तक किसी व्यक्ति या संगठन की ओर से दिया गया अवॉर्ड स्वीकार नहीं करेंगी जब तक ‘अफ्सपा’ हटाए जाने की उनकी मांग मान नहीं ली जाएगी।’ उन्होंने अवॉर्ड देने वाले ‘कोविलन ट्रस्ट’ से कहा कि वह अवॉर्ड को अपने पास सुरक्षित रखें। अवॉर्ड के तहत एक स्मृति चिह्न और 50,000 रुपए का चेक दिया गया था। सिंघजीत ने कहा, ‘जब शर्मिला की जीत होगी तो वह खुद ही अवॉर्ड स्वीकार कर लेंगी।’ शर्मिला के अहिंसक प्रदर्शन के कारण उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जा चुके हैं। इंफाल स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल विज्ञान संस्थान में शर्मिला को जबरन नाक के रास्ते तरल भोज्य पदार्थ दिया जा रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-10-2012, 01:41 AM | #16725 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ब्रिटेन में मुगल संपदा की प्रदर्शनी
लंदन। अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह द्वितीय के नग जड़े राजमुकुट के साथ-साथ मुगलकाल की बहुमूल्य संपदाओं को ब्रिटेन में एक बड़ी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, ब्रिटिश पुस्तकालय की प्रदर्शनी में मुगल बादशाहों के जीवन को बयां करने वाले बहुमूल्य रत्न, दुर्लभ जेवर, चित्र और रोचक पांडुलिपियां शामिल की जाएंगी। मुगल साम्राज्य ने दक्षिणी एशियाई उपमहाद्वीप पर 400 से भी ज्यादा सालों तक राज किया। मुगल साम्राज्य ने वर्तमान भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पर भी अधिकार स्थापित किया था। इस प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण 1837 से 1858 तक राज करने वाले अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह द्वितीय का रत्नों से जड़ा स्वर्ण मुकुट है। जफर को सत्ता से हटाकर निर्वासन में बर्मा भेज दिया गया था। इस मुकुट में रूबी, पन्ना, हीरे, मोती और फिरोजा जड़े हैं। इस मुकुट को महारानी विक्टोरिया ने 1861 में अपने अधिकार में ले लिया था। शाही संग्रह से इसे लाकर यहां प्रदर्शित किया जाएगा। ब्रिटिश पुस्तकालय में कलाकृतियों की संरक्षक डॉक्टर मालिनी रॉय ने कहा, ‘मुगलकालीन भारत के खूबसूरत रत्नों से जड़ी चीजें, पांडुलिपियां और चित्र लंबे समय पहले की दुनिया को देखने का एक मौका देंगे। इनमें से कुछ का प्रदर्शन पहले कभी नहीं किया गया।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-10-2012, 01:42 AM | #16726 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
रूसी निरीक्षकों ने ‘ओपेन स्काई’ पर निगरानी शुरू की
मास्को। अंतरराष्ट्रीय संधि के तहत रूस के निरीक्षकों के एक समूह ने फ्रांस में ‘ओपेन स्काई’ के निगरानी से जुड़ा चार दिनों का मिशन शुरू कर दिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि ये निरीक्षक 28 से 31 अक्तूबर के बीच काम करेंगे। निगरानी मिशन को एएन-30 बी विमान के जरिए अंजाम दिया जा रहा है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है, ‘विमान ओरियांस-ब्रिकी हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा। उड़ान का दायरा अधिकतम 2,078 किलोमीटर होगा।’ बयान में कहा गया है, ‘इस साल यह 34वीं निगरानी उड़ान होगी। रूस ने अंतरराष्ट्रीय संधि के तहत कई देशों में इस मिशन को अंजाम दिया है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-10-2012, 01:42 AM | #16727 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
यूक्रेन में संसद के लिए हुआ मतदान
कीव। यूक्रेन में आज संसदीय चुनाव के लिए मतदान हुआ जिसे राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के नेतृत्व में लोकतंत्र की परीक्षा माना जा रहा है। जेल में बंद विपक्षी नेता यूलिया ताइमोशेन्को इस चुनाव में भाग नहीं ले सके। देश की 450 सदस्यीय संसद ‘वेरखोव्ना रदा’ के चुनाव पर इसलिए भी सबकी नजरें लगी हैं क्योंकि इस बार बॉक्सिंग के दिग्गज विताली क्लिश्चको और हाल ही में फुटबाल से सन्यास लेने वाले सुपर स्ट्राइकर एंड्री शेवचेन्को भी संसद के लिए भाग्य आजमा रहे हैं। करीब 4.6 करोड़ की आबादी वाला यह पूर्व सोवियत देश यूरोपीय संघ और रूस के बीच है और अब तक तय नहीं पाया कि उसे नेतृत्व की बागडोर किस गठबंधन को देनी है। वर्ष 2010 में हुए चुनाव में ताइमोशेन्को के हारने के बाद यहां पहली बार मतदान हो रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-10-2012, 01:42 AM | #16728 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गाजा ने इस्राइल पर राकेट दागे
गाजा सिटी। गाजा से आज दक्षिणी इस्राइल पर चार रॉकेट दागे गए लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ। इस्राइल पुलिस ने बताया कि गाजा के इस हमले से कुछ घंटे पहले इस्राइल के एक हवाई हमले में एक फलस्तीनी उग्रवादी मारा गया। पुलिस के प्रवक्ता माइकी रोजेनफेल्ड ने बताया, ‘दो राकेट इश्कोल जिले में और अन्य राकेट बीरशेबा में गिरे लेकिन वहां कोई नहीं रहता था। इसीलिए कोई हताहत नहीं हुआ।’ फलस्तीनी चिकित्सकों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इससे पहले गाजा पर इस्राइल के हवाई हमले में एक उग्रवादी मारा गया और एक घायल हो गया। इन उग्रवादियों ने खान यूनेस शहर के समीप इस्राइली टैंकों पर मोर्टार दागे थे। फलस्तीन की ओर से हमले के बाद बीरशेबा के मेयर रूबिक दानिलोविच ने सरकारी रेडियो पर घोषणा की कि अगले आदेश तक स्थानीय स्कूल बंद रहेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-10-2012, 01:43 AM | #16729 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मंदिर में मांस के टुकड़े मिलने पर गुंदेवाड़ा में तनाव
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के गुंदेवाड़ा इलाके में एक मंदिर में मांस के टुकड़े मिलने पर आज क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के बलेश्वर महादेव मंदिर में दोपहर में मांस के टुकडे पाये जाने पर लोग एकत्र हो गए। क्षेत्र में तनाव की स्थिति के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया हैं और प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। लोगों ने दरगाह के सामने धरना भी दिया और घटना के दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हैं, लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-10-2012, 02:12 AM | #16730 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नाती का अप्राकृतिक यौन शोषण और हत्या करने वाले व्यक्ति को 30 साल कैद की सजा
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक व्यक्ति को अपने नाती के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के बाद गला घोंट कर उसकी हत्या करने के मामले में 30 साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने राजू नाम के इस व्यक्ति को अपने 10 साल के नाती की हत्या के लिए सश्रम उम्रकैद की सजा सुनाई और यह स्पष्ट किया कि 20 साल की कैद पूरी होने से पहले उसे किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा अपने नाती के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के लिए राजू को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई। इसके अलावा उस पर एक लाख 10 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया, जिसमें से एक लाख रुपए पीड़ित के परिवार को दिए जाएंगे। अदालत ने इस मामले को जघन्यतम मामलों में से एक बताया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने कहा, ‘इस तरह का अपराध फैलाने वाले अपराधियों को अगर समाज से नहीं हटाया गया, तो ये समाज को नष्ट कर देंगे।’ अभियोजन पक्ष के अनुसार यह मामला पिछले साल मई का है, जब पीड़ित बच्चे के पिता उसे उत्तरी दिल्ली के आजादपुर स्थित अपने घर में दोषी के पास छोड़ कर बाजार गए थे। राजू ने बच्चे को पार्क में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया और गला घोंट कर उसकी हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|