30-10-2012, 05:05 PM | #16801 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चेन्नई। अपनी पार्टी के चार विधायकों के मुख्यमंत्री जयललिता से मिलने के बाद अपनी पार्टी में और विभाजन को रोकने के प्रयास के तहत अभिनेता से नेता बने विपक्षी विजयकांत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा। तमिलनाडु विधानसभा में डीएमडीके के सचेतक जे चंद्रकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विजयकांत और उनकी पार्टी के चार सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र देकर मुलाकात की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है। इस कदम को विजयकांत द्वारा अपने विधायकों को एकजुट रखने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि ऐसी अफवाहों का बाजार गर्म है कि उनकी पार्टी के और विधायक मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। इससे इन कयासों को बल मिला है कि वे पाला बदलकर सत्तारूढ अन्नाद्रमुक में शामिल हो सकते हैं। राज्य के राजनैतिक गलियारे में ऐसा आम तौर पर देखने को नहीं मिलता जहां प्रतिद्वंद्वी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हैं। जयललिता और विजयकांत इस साल की शुरूआत में विधानसभा के पटल पर सीधे आमने-सामने आ गए थे। इसके बाद अन्नाद्रमुक प्रमुख ने अपनी पार्टी के पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में डीएमडीके के साथ गठबंधन करने पर खेद जताया था। इस बीच, पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले चार विधायकों तमिल अझागन, एस सुंदरराजन, सी माइकल रायप्पन और अरूण पांडियन को विधानसभा में बैठने की अलग जगह आज प्रदान की गई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2012, 05:05 PM | #16802 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भ्रष्टाचार के आरोप झेलने वालों की पदोन्नति पर सरकार की आलोचना
नई दिल्ली। एस जयपाल रेड्डी का पेट्रोलियम मंत्रालय से स्थानान्तरण और सलमान खुर्शीद की पदोन्नति के मुद्दे पर आज राजनीतिक दलों ने सरकार को घेरा। राजनीतिक दलों ने सरकार पर उद्योगपतियों के दबाव में काम करने और भ्रष्टाचार के आरोप झेलने वालों की पदोन्नति करने का आरोप लगाया। सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी ने कल हुए मंत्रिपरिषद विस्तार पर कड़ी टिप्पणियां करते हुए खुर्शीद को विदेश मंत्री बनाने और कोयला घोटाले में कथित रूप से शामिल मंत्री को पद पर बनाये रखने की आलोचना की। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा, ‘खुर्शीद को एक तरह से पदोन्नत किया गया और उन्हें विदेश मंत्री बना दिया गया। अगर किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप है तो उन्हें बाहर करना चाहिए। एक मंत्री जिसे निष्कासित करना चाहिए था, जो कोयला घोटाले में सीधे तौर पर शामिल था, वह अब भी बना हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘अच्छे लोगों को पदोन्नत किया जाना चाहिए था।’ आरोपों से इंकार करने वाले खुर्शीद ने कहा कि वह अपने और अपनी पत्नी द्वारा संचालित एनजीओ के संबंधी विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। महत्वपूर्ण मंत्रालय से रेड्डी को हटाने पर सरकार से जवाब मांगते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेकैया नायडू ने कहा कि मंत्री वरिष्ठ नेता हैं और एक सक्षम संसद सदस्य माने जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘उन जैसे व्यक्ति को अचानक से हटा दिया गया और उन्हें गैर महत्व के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (मंत्रालय) में भेज दिया गया। जनता और मीडिया कह रही है कि यह उद्योग समूहों के दबाव में हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘सरकार को इस बारे में जवाब देना चाहिए। यह महत्वपूर्ण मुद्दा है। उन्हें हटाने का क्या कारण है।’ रेड्डी के बारे में मीडिया में आई खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार भ्रष्ट लोगों को बढावा दे रही है और ईमानदारों को बाहर कर रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2012, 05:06 PM | #16803 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ऐसी मानसिकता विकसित करें जो आलोचना का स्वागत करे: राष्ट्रपति
नई दिल्ली। कार्टूनिस्टों के हाथों में समाज का दर्पण होने की बात करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सुझाव दिया कि देश को ‘नेहरू युग’ में लौटना चाहिए और ऐसी मानसिकता विकसित करनी चाहिए जिसमें आलोचना को भी जगह मिले । दिवंगत कार्टूनिस्ट पी.के.एस कुट्टी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा, ‘कार्टूनिस्टों के हाथ में हमारे सार्वजनिक जीवन का दर्पण होता है जो हमें अपने आप को एक राष्ट्र के तौर पर देखने में मदद करता है ।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘एक राष्ट्र के तौर पर हमें निश्चित तौर पर नेहरू युग में लौटना चाहिए और ऐसी मानसिकता विकसित करनी चाहिए जो आलोचना का भी स्वागत करे और जहां टिप्पणियां तो स्वतंत्र हों लेकिन तथ्यों को भी उचित स्थान मिले ।’ जानेमाने कार्टूनिस्ट कुट्टी का निधन पिछले साल 22 अक्तूबर को अमेरिका में हो गया था । वह 90 वर्ष के थे । कुट्टी के बारे में राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के आधुनिक सांस्कृतिक एवं राजनीतिक इतिहास में उनका अहम योगदान रहा है । मुखर्जी ने कहा, ‘कुट्टी केरल से आए थे । दिल्ली में रहे और बंगाली अखबारों के लिए कार्टून बनाया । लिहाजा कुट्टी सही मायने में भारतीय थे ।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2012, 05:06 PM | #16804 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सम्राट रिचर्ड तृतीय के कंकाल को लेस्टर में दफनाया जाएगा
लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि हाल में मिले एक कंकाल की डीएनए जांच से यदि यह साबित हो जाता है कि यह 15 वीं सदी के सम्राट रिचर्ड तृतीय का है तब इसे लेस्टर में दफनाया जाएगा। न्याय मंत्री हेलेन ग्रांट ने एक लिखित जवाब में कहा है कि यदि यह साबित हो जाता है कि यह कंकाल रिचर्ड तृतीय का है तो इसे लेस्टर कैथेडरल में दफनाया जाएगा। बीबीसी की खबर के मुताबिक रिचर्ड तृतीय के 500 साल से भी पहले एक युद्ध में मारे जाने के बाद उनके कंकाल को पिछले महीने उस स्थान से बरामद किया गया , जहां आजकल लेस्टर नगर परिषद के सामाजिक सेवा विभाग की कारें पार्क की जाती हैं। ग्रांट ने लिखा है, ‘‘मेरे विभाग ने उस शव के अवशेष को खोद कर निकालने के लिए लाइसेंस जारी किया है जो रिचर्ड तृतीय का हो सकता है।’’ पुरातत्वविज्ञानी अवशेषों की शिनाख्त करने के लिए फिलहाल जांच कर रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2012, 05:07 PM | #16805 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कुडनकुलम का विरोध कर रहे वाइको समेत अनेक कार्यकर्ता हिरासत में
चेन्नई। कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र को रोकने की मांग कर रहे सैकड़ों कार्यकर्ता और अनेक राजनीतिक संगठनों के नेताओं को राज्य विधानसभा का घेराव करने की कोशिश करते वक्त हिरासत में ले लिया गया। एमडीएमके नेता वाइको, विदुथलाई चिरुथाइगल काची के नेता और सांसद टी तिरुमावालवन, तमिल समर्थक नेता पी नेदुमारन के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं और मछुआरों को भारी पुलिस बल ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वे सचिवालय की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे। भारत..रूस की साझेदारी वाली इस परियोजना का कड़ा विरोध करते हुए वाइको ने आरोप लगाया कि भारत ने कुडनकुलम परमाणु उर्जा परियोजना से श्रीलंका को बिजली देने की गुपचुप सहमति की है। तिरुमावालवन ने कहा कि केवल कुडनकुलम ही नहीं बल्कि देश में कालपक्कम और अन्य सभी परमाणु उर्जा केंद्रों को बंद किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री जयललिता को प्रतिष्ठा की चिंता करने के बजाय परियोजना को बंद करने के प्रयास करने चाहिए। परमाणु विरोधी कार्यकर्ताओं ने इदिनथकराई में समुद्र के पास मानव श्रृंखला भी बनाई। विरोध प्रदर्शन कर रहे संगठन पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी के संयोजक एस पी उदयकुमार ने इदिनथकराई में संवाददाताओं से कहा कि 31 अक्तूबर को उनके समर्थक नयी दिल्ली तथा चेन्नई में अनेक दूतावासों को ज्ञापन सौंपकर परमाणु उर्जा संयंत्रों को बंद करने की जरूरत पर जोर देंगे। तमिलनाडु के 13 तटीय जिलों और केरल तथा पुडुचेरी के नौ जिलों के मछुआरे भी उस दिन प्रदर्शन करेंंगे। उदयकुमार ने दावा किया कि 25 हजार लोग चेन्नई में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए हैं और यह बड़ी जीत है। केएनपीपी की पहली इकाई में पिछले साल दिसंबर में काम शुरू होना तय था लेकिन विरोध प्रदर्शन के कारण इसमें देरी हुई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2012, 05:07 PM | #16806 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अल्जीरियाई पायलट ने हिलेरी से 9:11 वारंट वापस लेने को कहा
अल्जीयर्स। अल्जीरिया के एक पायलट ने यहां की यात्रा पर आ रही अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से अपने खिलाफ जारी उस गिरफ्तारी वारंट को वापस लेने की आज मांग की जिसे अमेरिका पर हुए 9: 11 हमले के बाद जारी किया गया था। लोत्फी राइसी ने एक पत्र में लिखा है, ‘मैंने अपनी कहानी बयां करने के लिए एक पुस्तक लिखी है। आपके न्याय विभाग के पास भारी संख्या में फाइलें हैं जो किसी काम की नहीं हैं क्योंकि वे मुझे बेकसूर पाएंगे।’ इस पत्र को लिबरेट अखबार में प्रकाशित किया गया है। पायलट ने लिखा है, ‘मेरे खिलाफ पूरी दुनिया में किए गए मुकदमोंं में मैंने जीत हासिल की है लेकिन अमेरिका सचाई से आंखे मूंदे हुए है।’ गौरतलब है कि 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए हमले के समय वह लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डा के पास रहा करते थे। उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने हमलों को अंजाम देने वाले 19 इस्लामी आतंकवादी को प्रशिक्षण मुहैया किया था। राइसी को हमले के 10 दिन बाद एयर फ्रांस की एक एयर होस्टेस और उनके भाई के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस्लामी आतंकवादियों ने चार विमानों को अगवा कर लिया था और इनमें से एक को न्यूयार्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराया था जबकि दूसरे विमान को वाशिंगटन स्थित पेंटागन से टकराया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2012, 05:45 PM | #16807 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बानी वालिद में सेना का कोई नियंत्रण नहीं : रक्षा मंत्री
त्रिपोली। मुअम्मर गद्दाफी के आखिरी गढ़ों में से एक बानी वालिद पर सेना का कोई नियंत्रण नहीं है और सशस्त्र समूह परिवारों को घर लौटने नहीं दे रहे हैं। लीबिया के रक्षा मंत्री ओसामा अल जुऐली ने कहा कि चीफ आफ स्टाफ का शहर पर कोई नियंत्रण नहीं है और हथियारबंद समूह परिवारों को वापस नहीं आने दे रहे हैं। शहर की ओर जाने वाली एक मुख्य चौकी पर बंदूकधारियों का कब्जा है। बानी वालिद में इस माह के शुरू में हुई हिंसा के कारण हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। जुऐली का कहना है कि करीब 30,000 लोग समीपवर्ती शहर तारहुना चले गए और करीब 10,000 लोग राजधानी चले गए हैं। शहर लगभग खाली हो गया है। गिने-चुने लोग बहुत बुरी हालत में रह रहे हैं। हर तरफ गोले बिखरे हुए हैं। अब से पहले जुऐली ने बानी वालिद की स्थिति के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया था। पांच दिन पहले ही सेना के चीफ आॅफ स्टाफ ने बानी वालिद में सैन्य अभियान खत्म होने की आधिकारिक घोषणा की थी। प्राधिकारी बानी वालिद को पूर्व प्रशासन के प्रति निष्ठा रखने वाले अपराधियों की पनाहगाह कहते थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2012, 05:46 PM | #16808 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
केन्या में स्थानीय नेता की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन
नैरोबी। पश्चिमी केन्या के किसूमू में एक प्रभावशाली स्थानीय नेता की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन हुआ। आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद एक स्थानीय दुकान में छिपे तीन लोगों की दम घुटने से या जलने से मौत हो गई। न्यांजा प्रांत के पुलिस अधिकारी जोसेफ ओली टीटो ने मौत की पुष्टि की है, लेकिन इस बात को खारिज किया कि घटना में पुलिस शामिल थी। उन्होंने बताया कि एक कार्यशाला के भीतर तीन आदमियों की झुलसकर मौत हो गई, यह अफवाह है कि पुलिस अधिकारी ने कार्यशाला पर आंसू गैस के गोले फेंके जिससे वहां आग लगी। हमें लगता है कि विद्युत सर्किट में गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। घटना के समय पुलिस आसपास भी नहीं थी। मार्च में होने वाले आम चुनाव में किसूमू सीट के लिए उम्मीदवार शेमर ओनयांगो क्वेगा की हत्या के बाद यह हिंसा फैली। प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा की आॅरेंज डेमोक्रेटिक मूवमेंट के स्थानीय शाखा के अध्यक्ष क्वेगा को गोली मारी गई थी। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी भी बुरी तरह घायल हो गर्ईं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की खराब होती स्थिति को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2012, 05:47 PM | #16809 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पूर्व सेना प्रमुख के शरणार्थी दर्जे पर उठाया सवाल
जोहान्सबर्ग। प्रवासियों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले एक समूह ने रवांडा के पूर्व जनरल को शरणार्थी का दर्जा देने के दक्षिण अफ्रीका के फैसले को अदालत में यह कहते हुए चुनौती दी है कि उन पर युद्ध अपराधी होने का संदेह है। पूर्व सेना प्रमुख फौस्टीन न्याम्वासा राष्ट्रपति पॉल कागमे के अंदरूनी दस्ते के पूर्व सदस्य थे और किगाली प्रशासन के पतन के बाद फरवरी, 2010 में वह दक्षिण अफ्रीका चले गए थे। दक्षिण अफ्रीका का समूह ‘द कन्सोर्टियम फॉर रिफ्यूजीज एंड माइग्रेन्ट’ चाहता है कि हाई कोर्ट दक्षिण अफ्रीका सरकार के, न्याम्वासा को शरणार्थी का दर्जा देने के जून 2010 के फैसले को पलट दे। समूह के वकील एन्टोन कैट्ज का तर्क है कि न्याम्वासा पर युद्ध अपराधों को अंजाम देने का संदेह है, इसलिए वह शरणार्थी दर्जा पाने के हकदार नहीं हैं। उन्होंने अदालत में कहा कि हम मानते हैं कि उन्हें रवांडा वापस नहीं भेजा जा सकता, लेकिन यह अदालत की चिंता नहीं है। अदालत को तय करना होगा कि क्या वह सचमुच शरणार्थी के दर्जे के हकदार हैं?
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2012, 05:47 PM | #16810 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इसराइल में अवैध रूप से तैयार सामान पर प्रतिबंध चाहते हैं एनजीओ
बु्रसेल्स। कई गैर सरकारी संगठनों ने यूरोप के बाजारों में बिकने वाले उन अंगूरों और खजूरों सहित ऐसे सामान के आयात को पूरे यूरोपीय संघ में प्रतिबंधित करने की मांग उठाई है जिन पर ‘इसराइल में निर्मित’ का लेबल लगा होता है। इन संगठनों को आशंका है कि शायद इन अंगूरों, खजूरों और अन्य सामानों का उत्पादन इसराइल की अवैध तरीके से बसाई गई बस्तियों में हुआ है। फलस्तीनी क्षेत्र में सक्रिय 22 गैर सरकारी संगठनों ने एक रिपोर्ट में यूरोपीय संघ पर आरोप लगाया कि वह इसराइल के उन क्षेत्रों के साथ खूब व्यापार कर यहूदी देश की बस्तियां बसाने की नीतियों को प्रोत्साहन दे रहा है, जिन क्षेत्रों को वह अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अवैध मानता है। विश्व बैंक के पिछले महीने के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल यूरोपीय संघ अधिकृत क्षेत्र में आने वाली इसराइली बस्तियों से 300 अमेरिकी डॉलर का सामान एक साल में आयात करता है। यह आयात फलस्तीनियों से आयात का 15 गुना ज्यादा है। ‘ट्रेडिंग अवे पीस : हाउ यूरोप हेल्प्स सस्टेन इल्लीगल इसराइली सेटलमेंट्स’ नामक रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकृत क्षेत्र में चालीस लाख फलस्तीनी और पांच लाख इसराइली रहते हैं। इसका मतलब यह है कि यूरोपीय संघ प्रति फलस्तीनी के मुकाबले सौ गुना ज्यादा आयात प्रति इसराइली से करता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|