04-11-2012, 02:40 AM | #17171 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। पहली जेके टायर एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय डीएसडी रैली का तीसरा चरण जयपुर में आयोजित होगा। पहले दो चरण बेंगलूरु और रांची में हो चुके हैं। इसमें विभिन्न वर्गों में भारत के शीर्ष रैली ड्राइवर भाग लेंगे। जयपुर चरण में 200 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। रैली जयगढ़ और नाहरगढ़ किलों, आमेर का किलो, अचरोल, रामगढ़, रायसर से गुजरकर जयपुर में ही खत्म होगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 02:41 AM | #17172 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
स्मृति ने कट हासिल किया
चीन। भारत की स्मृति मेहरा शनिवार को यहां जूझने के बावजूद 250000 यूरो इनामी सेनिया लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में कट हासिल करने में सफल रही। स्मृति को शुरुआत से ही परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने पहले, तीसरे, पांचवें और छठे होल में बोगी की। उन्होंने 13वें होल में अपनी एकमात्र बर्डी की। इस भारतीय को कट हासिल करने के लिए पार का स्कोर बनाना था, लेकिन वह अंतिम होल में बोगी कर गई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 02:44 AM | #17173 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मुम्बई का विशाल स्कोर
मुम्बई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (137) और अजिंक्या रहाणे (129) के बाद अभिषेक नायर (नाबाद 107) के शतक से मुम्बई ने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां पहली पारी 570 रन का विशाल स्कोर बना लिया। मुम्बई ने शुक्रवार के चार विकेट पर 344 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 570 रन पर जाकर सिमटी। अभिषेक नायर ने 164 गेंदों में दस चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन बनाए जबकि रोमेश पोवार ने 41 रन का योगदान दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक रेलवे ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 86 रन बना लिए। शिवाकांत शुक्ला 18 और अमित पौनीकर नौ रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय नितिन भिल्ले 21 और कप्तान संजय बांगड़ 36 रन बनाकर क्रीज पर थे। रेलवे की पारी में दिन के दोनों विकेट मुम्बई के कप्तान अजीत आगरकर की झोली में गिरे। इससे पहले मुंबई ने चार विकेट पर 344 रन से आगे खेलना शुरू किया। रहाणे 105 रन और अभिषेक खाता खोले बिना क्रीज पर थे। ये दोनों मुमबई के स्कोर को 383 रन तक ले गए। रहाणे अपने स्कोर में 24 रन जोड़ने के बाद कृष्णकांत उपाध्याय की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 02:45 AM | #17174 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भूपति-बोपन्ना सेमीफाइनल में
वर्ल्ड टूर फाइनल्स में जगह बनाई पेरिस। टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने यहां बीएनपी पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर बार्कलेज एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में जगह बनाई। भूपति और बोपन्ना की पांचवीं वरीय जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में पोलैंड के मारिस्ज फ्रिस्टनबर्ग और मार्सिन मातकोवस्की की जोड़ी को 6-7, 6-3,10-4 से पराजित किया। अब उनकी भिड़ंत आस्ट्रेलिया के पाल हेनली और ब्रिटेन के जोनाथन मरे से होगी। भूपति और बोपन्ना इस सत्र के फाइनल में पहली बार जोड़ी के तौर पर खेलेंगे। अड़तीस वर्षीय भूपति चार बार फाइनल्स के उप विजेता रह चुके हैं। उन्हें 2010 में मैक्स मिर्नी के साथ फाइनल में शिकस्त मिली थी जबकि 1997, 1999 और 2000 में वह लिएंडर पेस के साथ फाइनल में हार गए थे। बत्तीस वर्षीय बोपन्ना ने पिछले साल ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ पिछले साल साल के अंत की इस चैम्पियनशिप में आगाज किया था। जानोविच का स्वर्णिम सफर जारी, फेरर भी जीते पोलैंड के क्वालीफायर जेरजी जानोविच ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में अपना स्वर्णिम सफर जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि चौथी सीड स्पेन के डेविड फेरर भी अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे हैं। विश्व के 69वें नंबर के खिलाड़ी जानोविच ने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में सर्बिया के यांको टिप्सारेविच के खिलाफ 3-6, 6-1, 4-1 से बढ़त बना ली थी, लेकिन टिप्सारेविच ने मैच से हटने का फैसला किया। जानोविच 2004 के बाद इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले क्वालीफायर हैं। टिप्सारेविच ने इससे पहले गुरुवार को क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के साथ ही लंदन में होने वाले सत्र के अंतिम टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में उपलब्ध अंतिम स्थान पर कब्जा लिया था। जानोविच के खिलाफ जब मुकाबला छोड़कर वह कोर्ट से निकल रहे थे तो दर्शकों ने उन्हें चिढ़ाया। शानदार फॉर्म में चल रहे फेरर ने 2008 के चैम्पियन फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को 6-2, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उनका मुकाबला एक और फ्रांसीसी खिलाड़ी माइकल लोड्रा से होगा। लोड्रा ने क्वार्टरफाइनल में अमेरिका के सैम क्वेरी को 7-6, 6-3 से हराया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 03:23 AM | #17175 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
टीवी, रेडियो से पारंपरिक चिकित्सा के फायदों का सरकार करेगी प्रचार
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय टीवी, रेडियो के माध्यम से घर में विकसित किए जाने वाले और आयुर्वेद, यूनानी जैसी पारंपरिक चिकित्सा के फायदों के बारे में लोगों को बताएगा। स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद का कहना है कि भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के बारे में जागरुकता फैलाने में दूरदर्शन और आकाशवाणी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। आयुष विभाग के लिए नई इमारत का उद्घाटन करते हुए उन्होंने आयुष को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत जनता की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी प्रावधान को बढ़ाने की अहम रणनीतियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि आयुष सेवाएं अब देश भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में उपलब्ध हैं। समारोह में मंत्री ने कहा कि आयुष घर में विकसित की जा सकने वाली चिकित्सा पद्धति है। सभी जानते हैं कि अंग्रेजी चिकित्सा अच्छी है, लेकिन इसके बुरे प्रभाव होते हैं। इसके बावजूद लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। आयुष का कोई बुरा प्रभाव नहीं होता। हमें इसके फायदे के बारे में लोगों को बताने की जरूरत है। आजाद ने कहा कि मंत्रालय अगले साल से दूरदर्शन और आकाशवाणी का इस्तेमाल चिकित्सा के पारंपरिक पद्धतियों के प्रचार प्रसार में करेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 03:25 AM | #17176 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
संयुक्त राष्ट्र में भी दिखेगा भारत का ‘आकाश’
संयुक्त राष्ट्र। भारत अपने सस्ते टैबलेट आकाश को संयुक्त राष्ट्र में प्रदर्शित करेगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि 28 नवम्बर को संरा मुख्यालय में भारत के ‘आकाश’ टैबलेट का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें संरा महासचिव बान की मून को भी आमंत्रित किया जाएगा। पुरी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र पहुंचे भारतीय मिशन ने इस कदम को उठाया, जिससे आकाश को यहां प्रदर्शित किया जा सके।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 03:26 AM | #17177 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आरटीआई प्रावधानों का पालन करने में विफल रही सरकारी संस्थाएं : सीआईसी
नई दिल्ली। मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) सत्यानंद मिश्रा ने सरकारी संस्थाओं पर सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के प्रावधानों का पालन करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके लागू होने के सात साल बाद भी कानून में प्रदत्त स्वत: खुलासे के प्रावधानों पर अमल नहीं किया जा रहा है। आरटीआई कानून की धारा चार का हवाला देते हुए मिश्रा ने कहा कि यह धारा 2005 में कानून लागू होने के 120 दिनों के भीतर रिकॉर्डों का प्रबंध करने और खुद से 17 सूत्रीय सूचनाओं का खुलासा करना अनिवार्य बनाती है। मिश्रा ने 11वें अखिल भारतीय लोकायुक्त सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए कहा कि आरटीआई में हर सरकारी संस्था को विभिन्न सूचनाओं को जाहिर करने के लिए अनिवार्य प्रावधान है। लगभग सभी सरकारी संस्थाएं सात सालों के बाद भी इन अनिवार्य जरूरत को पूरा कर पाने में नाकाम रहीं। आरटीआई कानून को भ्रष्टाचार के खिलाफ रक्षा तंत्र बताते हुए मिश्रा ने कहा कि दस्तावेजों को सही से रखने और उनका इंडेक्स तैयार करने से सूचनाओं के प्रसार और सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार से निपटने में मदद मिलती है। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सदस्य अरुणा राय ने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए व्हिसल ब्लोअर कानून, शिकायत निवारण कानून जैसे अन्य सहायक कानून बनाने की जरूरत है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 03:34 AM | #17178 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अटलांटिस शटल भी बना इतिहास का हिस्सा
कैप कैनवेरल। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के आखिरी स्पेस शटल अटलांटिस को भी संग्रहालय में पहुंचा दिया गया है, जहां अब यह बस लोगों के कौतुहल का हिस्सा बनकर रह जाएगा। अटलांटिस को एक विमान हैंगर से निकालकर कुछ दूर ही स्थित कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र के सैलानी गृह ले जाया गया। अंतरिक्ष केन्द्र के निदेशक रॉबर्ट कबाना ने कहा कि आज हमारे तीस वर्ष पुराने शटल यान कार्यक्रम का आखिरकार अंत हो ही गया। अटलांटिस अब भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरणा देने के नए मिशन पर रवाना हो गया है। अटलांटिस ने हैंगर से लेकर कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र तक की दस किलोमीटर लंबी यात्रा 76 पहियों वाले एक प्लेटफॉर्म के जरिए पूरी की। इस यात्रा में नासा के सैकड़ों मौजूदा तथा पूर्व कर्मचारी एवं बीसियों अंतरिक्ष यात्री भी अटलांटिस के साथ चले। अटलांटिस ने अपनी पहली उड़ान 1985 में भरी थी और यह पिछले वर्ष नासा के शटल यान कार्यक्रम के अंत का गवाह बनने वाला आखिरी शटल यान भी बना। उल्लेखनीय है कि अटलांटिस नासा के शटल यान बेड़े के आखिरी बचे तीन यानों में से एक था। डिस्कवरी शटल वर्जीनिया के स्मिथ सोनियन इंस्टीट्यूट को दान कर दिया गया है, जबकि एंडेवर लॉस एंजिलिस के कैलिफोर्निया साइंस सेंटर में आराम कर रहा है। अमेरिका फिलहाल रूस के जरिए अपने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्टñीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर भेज रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 03:34 AM | #17179 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
फिलीपीन में जबरदस्त भूकंप
मनीला। फिलीपीन के दक्षिणी द्वीप मिंडानाओ में शनिवार सुबह जबर्दस्त भूकंप महसूस किया गया, लेकिन इसमें किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई। भूकंप स्थानीय समयानुसार तड़के दो बजकर 17 मिनट पर महसूस किया गया। फिलीपीन के ज्वालामुखी एवं भूकंप संस्थान ने इसकी तीव्रता 6.5 बताई, जबकि अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। यह दक्षिणी तदांग शहर के 20 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 78 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। सिविल डिफेंस के प्रमुख बेनिटो रैमोस ने कहा कि भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई हताहत हुआ। यह काफी जबर्दस्त था, लेकिन इसका स्रोत गहरा एवं दूर था। संस्थान ने भूकंप के बाद भी कई झटके दर्ज किए, लेकिन रैमोस ने कहा कि क्षेत्र में ये मुश्किल से महसूस किए गए। सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2012, 03:34 AM | #17180 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अमेरिका ने क्यूबा का आरोप स्वीकारा
वाशिंगटन। अमेरिका ने क्यूबा के इस आरोप को स्वीकार कर लिया है कि उसने हवाना के असंतुष्टों को इंटरनेट का प्रशिक्षण दिया। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि हम इस आरोप को स्वीकार करते हैं। हवाना स्थित अमेरिकी प्रतिष्ठान नियमित तौर पर क्यूबा के लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल के निशुल्क पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने की पेशकश करता है। हम क्यूबा के लोगों के इस्तेमाल के लिए कंप्यूटर भी उपलब्ध रखते हैं। आप जानते हैं कि इस बारे में हम कैसा महसूस करते हैं। हम विश्व के बारे में सूचना तक पहुंच की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|