11-11-2012, 11:37 PM | #17621 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बेंगलूरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदयुरप्पा के नई पार्टी बनाने के अपने फैसले पर अटल रहने की घोषणा के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली कल रात अचानक कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। पार्टी सूत्र हालांकि भाजपा के संकटमोचक माने जाने वाले जेटली के दौरे को निजी बता रहे हैं लेकिन येदियुरप्पा के यहां शुक्रवार को अगले माह पार्टी से अलग होने की घोषणा के मद्देनजर इसे राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि जेटली पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एच. एन. अनंत कुमार के साथ यहां पहुंचे, लेकिन वे यह नहीं बता सके कि जेटली की पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई अथवा नहीं। पार्टी पर अपमानित करने का आरोप लगाने वाले येदियुरप्पा ने नौ नवंबर को साफ कर दिया था कि वह नौ दिसंबर को हावेरी में अपनी पृथक कर्नाटक जनता पार्टी (केजीपी) के गठन की विधिवत घोषणा करेंगे और उसी दिन वह अपना इस्तीफा भी सौंपेगे। वह कई बार दोहरा चुके हैं कि पार्टी से अलग होने के उनके फैसले को कोई नहीं बदल सकता और वह अब पीछे मुड़ कर देखने वाले नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री धनंजय कुमार को केजीपी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है और नौ दिसंबर को येदियुरप्पा यह पद ग्रहण करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-11-2012, 11:38 PM | #17622 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दिग्विजय ने केजरीवाल की तुलना राखी सावंत से की
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में जुटे राजनीतिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की तुलना बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत से की है। केजरीवाल पर फिकरा कसते हुए सिंह ने टवीट किया है कि अरविंद केजरीवाल राखी सावंत की तरह हैं। ये दोनों उघाड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसमें दम नहीं होता। साथ ही कांग्रेसी नेता ने राखी सावंत से माफी भी मांग ली। उन्होंने ट्वीट किया कि इस तुलना के लिए राखी सावंत से क्षमा याचना। मैं उनका पुराना कद्रदान हूं। केजरीवाल ने कल खुद को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के लिए डेंगू मच्छर बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं डेंगू से ज्यादा खतरनाक हूं। अगर भाजपा और कांग्रेस को काट लूंगा, तो उनके लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-11-2012, 11:40 PM | #17623 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
उच्चस्तरीय बैठक बुलाएगा गृह मंत्रालय
कश्मीर में बाड़ लगाने का मामला नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थायी बाड़ लगाने की व्यावहारिकता का आकलन करने के लिए इंजीनियरिंग विशेषज्ञों और सैन्य अधिकारियों की जल्द ही एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाएगा । इस कदम का उद्देश्य पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से आतंकवादियों की घुसपैठ पूरी तरह बंद करना है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह करेंगे, जबकि इसमें केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी), आईआईटी और सेना की इंजीनियरिंग कार्प्स के विशेषज्ञ शामिल होंगे । विशेषज्ञों से कहा जाएगा कि वे नियंत्रण रेखा पर ऐसी बाड़ लगाने की व्यावहारिकता का अध्ययन करें जो हर मौसम में टिक सके, जो बर्फीले तूफान और भारी बर्फबारी को झेल सके। बैठक में भारतीय मौसम विभाग के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। पाकिस्तान के साथ सटी नियंत्रण रेखा 740 किलोमीटर लंबी है। भारत ने लगभग 550 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगा ली है। यह कार्य 2004 में ही पूरा हो गया था। इस 550 किलोमीटर में से 83 किलोमीटर सीमा पर बाड़ तूफान या बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करना आसान हो जाता है। सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक अशोक प्रसाद की ओर से लाए गए इस प्रस्ताव के मुताबिक केन्द्रीय गृह मंत्रालय प्रमुख संस्थानों के सिविल इंजीनियर नियंत्रण रेखा पर भेजेगा, जो स्थाई बाड़ लगाने का व्यावहारिक अध्ययन करेगा। गृह मंत्रालय बाद में एक कैबिनेट नोट तैयार करेगा, जो सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के विचारार्थ भेजा जाएगा। पहले चरण के तहत केन्द्र ने लगभग 40 रूटों को सील करने की योजना बनाई है। ये वे पारंपरिक रूट हैं, जिनके जरिए आतंकवादी घाटी में घुसपैठ करते हैं। ये रूट मुख्य रूप से उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा, गुरेज, उरी और केरन हैं, जबकि जम्मू क्षेत्र का डोडा क्षेत्र भी इन रूटों में से एक है। सेना महसूस करती है कि स्थायी बाड़ लगाने की स्थिति में उत्तर कश्मीर के कुछ गांव बाड़ के बाहर हो जाएंगे, जिससे जनता में चिन्ता व्याप्त होगी, लेकिन नागरिक प्रशासन की राय है कि ऐसी जगहों पर एक गेट बनाया जा सकता है, जो इलाके के लोगों के लिए ही आने जाने के काम आएगा। इस समय नियंत्रण रेखा पर जो बाड़ है, वह दोहरी है। बाड़ के रूप में तार लगाए गए हैं, जिनमें बिजली का करंट दौड़ता है और ये सेंसर, थर्मल इमेजिंग उपकरणों, प्रकाश प्रणाली और अलार्म से संबद्ध हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-11-2012, 11:40 PM | #17624 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
शरीफ ने अपने नेताओं से मुख्य न्यायाधीश के समर्थन में बयान नहीं देने को कहा
लाहौर। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी के नेताओं से ऐसा कोई भी बयान देने से बचने को कहा है, जिससे ऐसा लगे कि पार्टी उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इफ्तिखार चौधरी और सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के बीच संभावित टकराव में चौधरी का समर्थन कर रही है। पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर सेना बागडोर संभालती है और सेना एवं न्यायपालिका के बीच टकराव की स्थिति में कोई असंवैधानिक व्यवस्था आती है, तो निश्चित तौर पर पीएमएल-एन बड़े नुकसान में रहेगी। पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने पार्टी सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे ऐसा कोई बयान नहीं दें, जिससे ऐसा लगे कि पार्टी मुख्य न्यायाधीश का समर्थन कर रही है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अपने पांच साल का कार्यकाल लगभग पूरा कर चुकी है और पीएमएल-एन अगली सरकार बनाएगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-11-2012, 11:41 PM | #17625 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
छह साल, 5000 पोस्टमार्टम, छुट्टी एक भी नहीं !
इंदौर। इसे पेशे के लिए गजब के जुनून और समर्पण के अलावा क्या कहा जा सकता है कि यहां सरकारी अस्पताल का एक सर्जन पिछले छह साल से बगैर नागा पोस्टमार्टम कर रहा है। यह कारनामा उन कर्मचारियों के लिए नजीर भी हो सकता है, जो कम छुट्टी मिलने को लेकर हमेशा शिकायती तेवर अपनाए रहते हैं। गोविंदवल्लभ पंत जिला अस्पताल में छह नवंबर, 2006 को शव परीक्षण विभाग शुरू किया गया था। तब से इस इकाई के प्रमुख के रूप में डॉ. भरत वाजपेयी बिना किसी अवकाश के अब तक करीब पांच हजार पोस्टमार्टम कर चुके हैं। वाजपेयी ने अपना तजुर्बा बांटते हुए कहा कि मेडिकोलीगल मामलों में पोस्टमार्टम एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यह ऐसा काम है, जिसे टाला नहीं जा सकता। हालांकि, यह काम मेरे लिए खालिस जुनून बन चुका है। 51 वर्षीय सरकारी सर्जन की अगुवाई में छुट्टी से परहेज करते हुए लगातार पोस्टमार्टम करने वाली टीम की उपलब्धि कीर्तिमानों के आधिकारिक पन्नों पर भी दर्ज हो चुकी है। वाजपेयी बताते हैं कि लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड्स ने वर्ष 2011 में किसी छुट्टी के बगैर लगातार पोस्टमार्टम करने के कीर्तिमान के लिए हमारे दावे को हरी झंडी दिखाई थी। जिला अस्पताल का शव परीक्षण गृह मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की शायद सबसे छोटी फॉरेंसिक मेडिसिन इकाई है, जिसे अक्टूबर, 2011 में सूबे की पहली कम्प्यूटरीकृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने का गौरव भी हासिल है। इस इकाई से वाजपेयी के दो सहयोगी संतोष बनकर और गोपाल शिन्दे भी लम्बे वक्त से जुडे हैं। वाजपेयी याद करते हैं कि पिछले छह सालो के दौरान ऐसे कई मौके आए, जब उनकी अगुवाई वाली तीन सदस्यीय टीम ने जिलाधिकारी की इजाजत पर रात को भी पोस्टमार्टम किया। आगे भी बगैर छुट्टी के लगातार पोस्टमार्टम करने की इच्छा जताते हुए इस सर्जन ने भावुक लहजे में कहा कि मैंने अपनी पेशेवर जिंदगी में अब तक जो मुकाम हासिल किया, वह मुझे ईश्वर की कृपा, दृढ़ इच्छाशक्ति और परिवार के सहयोग के बगैर कतई नहीं मिल पाता।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-11-2012, 11:42 PM | #17626 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कुरैशी अब करेंगे समाज सेवा
नई दिल्ली। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी अब समाज सेवा के क्षेत्र में काम करेंगे। इस साल जून में मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत होने वाले कुरैशी को हाल में समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण (एनबीएसए) का सदस्य नियुक्त किया गया था। अब उन्होंने समाज सेवा, खासकर दृष्टिहीनों और निरक्षरों के कल्याण के लिए काम करने का फैसला किया है। इस साल मई में अन्ना हजारे ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से उनके भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जुड़ने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक इन्कार कर दिया। टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने भी उनसे इस आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया था। कुरैशी ने कहा कि मेरे पास वर्तमान राष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ने के बहुत से आग्रह हैं, लेकिन मैंने शिक्षा के क्षेत्र में और निशक्तजनों के लिए काम करने का फैसला किया है। मुझे अक्सर लोकतंत्र और चुनावों पर बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है, निस्संदेह मैं ऐसा करना जारी रखूंगा क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर भारत गर्व कर सकता है। वह इस समय तीन किताबें लिख रहे हैं। इनमें से एक भारतीय चुनावों पर, दूसरी पुरानी दिल्ली पर और तीसरी गैर उर्दू भाषी लोगों के लिए उर्दू कविता पर है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-11-2012, 11:42 PM | #17627 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नए सिरे से दया याचिका दाखिल करेगा सरबजीत
लाहौर। पाकिस्तान में 1990 में कई बम धमाकों में कथित रूप से अपनी संलिप्तता को लेकर मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भेजे जाने के लिए एक नई दया याचिका पर हस्ताक्षर किया है। सरबजीत के वकील ओवैस शेख ने उससे कोट लखपत जेल में मुलाकात की और उससे नई दया याचिका पर हस्ताक्षर करवाया। सरबजीत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा मानवीय आधार पर परवेज खलील चिश्ती (पाक कैदी) को रिहा किए जाने के बाद भारतीय लोगों, विशेषकर मेरे परिवार ने भी उसी आधार पर मेरी रिहाई की उम्मीदें लगा ली हैं। मैं पिछले 22 साल से जेल में हूं। मैं आपसे इस सजा को समाप्त किए जाने और बाकी की मेरी जिंदगी मेरे परिवार के साथ गुजारने की अनुमति दिए जाने की मांग करता हूं। उसने कहा कि माफी जैसे काम को इस्लाम में पसंद किया जाता है और खुदा राष्ट्रपति को इस काम के लिए सबाब देगा। शेख ने बताया कि उन्होंने अपनी हाल की भारत यात्रा के सम्बंध में सरबजीत को अवगत कराया और उसके परिवारवालों की ओर से दिए गए संदेश भी उस तक पहुंचाए। उन्होंने बताया कि खाने-पीने की कुछ सामग्री, रोजमर्रा के इस्तेमाल की कुछ चीजें तथा आठ हजार पाकिस्तानी रुपए भी उसे दे दिए गए हैं। वकील ने बताया कि उन्हें सरबजीत के हस्ताक्षर वाला एक और पत्र भी मिला है जो भारत की जनता और वहां की सरकार को सम्बोधित है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-11-2012, 11:43 PM | #17628 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कराची में हिंसा में 24 की मौत
कराची। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में विभिन्न घटनाओं में कम से कम 24 लोगों के मारे जाने की सूचना है। कराची में फिर से हिंसा भड़क उठी। मोटरसाइकिल सवार सशस्त्र बंदूकधारियों ने अहले सुन्नत वल जमात द्वारा संचालित एक प्रसिद्ध मदरसे के समीप चाय की दुकान पर बैठे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। डीआईजी (पूर्वी जोन) शाहिद हयात ने बताया कि घटना में मदरसे के कुछ छात्रों समेत कम से कम छह लोग मारे गए, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर है। नॉर्थ नजीमाबाद में सैफी कॉलेज के सामने इसी प्रकार की एक अन्य घटना में मोटरसाइकिल सवार सशस्त्र बंदूकधारियों ने एक कार में सवार तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। कार में सवार एक व्यक्ति एक साप्ताहिक पत्रिका का संपादक बताया जाता है। बलूचिस्तान इलाके में शिया हाजरा समुदाय के तीन सदस्यों की एक अन्य घटना में गोली मार कर हत्या कर दी गई। ये हत्याएं ऐसे समय में हुई हैं, जब कराची में अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ शिरकत कर रहे हैं। इन घटनाओं को अधिकतर मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने अंजाम दिया। हालांकि सिंध प्रांत की सरकार ने शुक्रवार की रात को ही मुहर्रम को देखते हुए मोटरसाइकिलों पर चालक के अलावा पीछे किसी अन्य सवारी को बैठाने पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। शहर के अन्य हिस्सों में भी लोगों को चुन-चुन कर निशाना बनाए जाने की अन्य घटनाएं जारी रहीं, जिनमें कई लोग मारे गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-11-2012, 11:43 PM | #17629 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नशे की लत पर राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण कराएगी सरकार
नई दिल्ली। युवाओं में नशीले पदार्थों के बढ़ते चलन को रोकने के लिए सरकार इनके इस्तेमाल और विभिन्न राज्यों में नशा रोधी कार्यक्रमों में होने वाली कमियों के बारे में राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण कराएगी। यह सर्वेक्षण दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संस्थान (एनएसएसओ) द्वारा किए जाने वाले इस सर्वेक्षण में नशीले पदार्थों के प्रयोगकर्ताओं, विभिन्न वर्जित पदार्थों की किस्मों और इन पर रोक लगाने के साधनों के आंकड़े विभिन्न राज्यों से इकट्ठे किए जाएंगे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई राज्यों में युवाओं के बीच नशीले पदार्थों का सेवन चेतावनी के स्तर तक बढ़ गया है। हम पहले ही पंजाब, मणिपुर और कुछ अन्य राज्यों की सरकार के साथ होने वाली समस्याओं के बारे में बता चुके हैं। सर्वेक्षण से विश्वसनीय आंकड़े मिलने से इस समस्या से निपटा जा सकेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-11-2012, 11:44 PM | #17630 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दीपावली की रात नजर नहीं आएगा सूर्य ग्रहण
नई दिल्ली। आकाशीय परिघटना देखने के उत्साहीजन दीपावली की रात लगने वाला इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण नहीं देख पाएंगे क्योंकि वह अपने देश में नजर नहीं आएगा। प्लेनेटरी सोसाइटी आॅफ इंडिया के निदेशक एन. रघुनंदन ने बताया कि इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 13 नवंबर की रात में लगेगा, लेकिन यह भारत में नजर नहीं आएगा। उन्होंने बताया कि यह आकाशीय परिघटना आस्ट्रेलिया, पोलीनेशिया, दक्षिण प्रशांत सागर, अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों तथा दक्षिण अमेरिका के आधे क्षेत्र समेत ज्यादातर गैर रिहायशी स्थानों में नजर आएगी। उन्होंने बताया कि पूर्ण सूर्य ग्रहण महज चार सेकंड रहेगा। इस आकाशीय परिघटना का प्रारंभिक नजारा आस्ट्रेलियावासियों को नजर आएगा। भारतीय समयानुसार यह 13-14 नवंबर की दरम्यानी रात को एक बजकर आठ मिनट पर शुरू होगा और सुबह सवा छह बजे खत्म हो जाएगा। पूर्ण सूर्य ग्रहण तीन बजकर 42 मिनट पर होगा। चंद्रमा जब पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है, तब सूर्य ग्रहण लगता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|