26-11-2012, 04:02 PM | #18491 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि शराब से उनका दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है और व्यक्तिगत तौर पर वह शराब के कारोबार पर पूरी तरह पाबंदी लगाने के समर्थक हैं। मद्य निषेध दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा , ‘शराब से मेरा तो दूर दूर तक कोई नाता नहीं है। मेरी व्यक्तिगत राय है कि शराब के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए। मैं विभाग के तौर पर भी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को सबसे कम प्राथमिकता में रखता हूं। शराब की पूर्णत: बंदी को लागू करने में कई कठिनाइयां हैं इसलिए सरकार इस व्यवसाय का नियमन कर रही है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि 1977 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के कार्यकाल में शराब के कारोबार पर राज्य में पूरी तरह पाबंदी लगायी थी। लेकिन उसके प्रवर्तन में कई कठिनाइयां हैं। इसलिए राज्य सरकार अवैध शराब के धंधे को रोकने ओैर राजस्व की हानि को रोकने के लिए शराब व्यवसाय का नियमन कर रही है। पहले शराब निर्माता, थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेता एक ही हुआ करता था इस गठजोड को तोडा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भारी टैक्स लगाकर इसका नियमन कर रही है। राज्य में शराब दुकानों की संख्या भी नहीं बढेगी। 2011 में शराब बिक्री के 5737 लाइसेंस थे जो अब कम होकर 5624 रह गए हैं। राज्य में शराब की बिक्री को बढावा दिए जाने के विपक्ष के आरोप पर नीतीश ने कहा , ‘मेरी सरकार ने शराब के दो नंबर के धंधे पर रोक लगायी है। जो आरोप लगाते हैं उनके कार्यकाल में अवैध धंधा फल फूल रहा था और पहले वे निहित स्वार्थ के लिए इसे बढावा देते थे।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 04:03 PM | #18492 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अंधविश्वास के चलते 10 साल से एक युवक जंजीरों में जकडा है
भिंड। मध्य प्रदेश में डकैती समस्या के लिए ख्यात रहे चंबल अंचल के भिंड जिले के मेहगांव विकासखण्ड के गोरमी कस्बे में अंधविश्वास और रुढियों चलते एक परिवार के युवक को पिछले करीब 10 वर्षो से अपने ही घर में लोहे की जंजीर से बांधकर रखने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में है। गोरमी कस्बे में रहने वाले 30 वर्षीय युवक किशन कुमार प्रजापति जंजीरों से बांधकर अपने ही घर में रखने का मामला प्रकाश में है। इस युवक का उसके परिजन न तो इलाज करा रहे हैं और ना ही उसे एक सामान्य व्यक्ति की तरह स्वतंत्र रखकर देखभाल कर रहे है। इस युवक को नित्य क्रिया के लिये केवल सुबह खोला जाता है तथा खेतों में नित्य क्रिया करने के बाद फिर से घर में बांध दिया जाता है। युवक नित्य क्रिया के अलावा शेष सभी काम वह जंजीरों में जकडे रहने के दौरान ही करता है। हैरत की बात तो यह है कि मानवाधिकारों के उल्लंघन के इस मामले में स्थानीय पुलिस ने भी इस युवक को बंधनमुक्त कराने के लिये अभी तक कोई प्रयास नहीं किए है। इस युवक को परिवार ने एक टूटे फूटे झोपडीनुमा मकान में रखा हुआ है। उसके परिवार में उसकी विधवा मां भागवती बाई तथा छोटा भाई राजकुमार साथ में रहता है। युवक के शिक्षक पिता बंशीलाल की करीब छह वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उनके स्थान पर छोटा पुत्र राजकुमार अनुकं पा नियुक्ति के तहत शिक्षा विभाग में संविदा शिक्षक के रुप में नौकरी करके अपनी आजीविका चला रहा है। पति की पेंशन से घर का गुजारा करने वाली भागवती बाई ने बताया कि उनका पुत्र किशन कुमार पहले पूरी तरह ठीक था। किशन की 15 वर्ष की उम्र में अचानक तबियत खराब हो गई। इसके बाद परिजनों ने कई साल तक इलाज कराया, जिसके चलते परिवार की सारी जमा पूजी खर्च हो गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके कारण पिछले छह वर्षो से उसका इलाज कराना बंद कर दिया गया है। मां का कहना है कि उसके बेटे पर कोई देवी प्रकोप है, जिसके कारण वह ठीक नहीं हो पा रहा है। अगर उसे खुला छोड दिया जाये तो वह घर से निकल जाता है और लोगों पर हमला कर देता है और फिर लोग उसे मारते है। बच्चें उस पर पत्थर फेंकते है जिससे वह कई बार घायल हो चुका है। वही दूसरी तरफ उपपुलिस अधीक्षक गोरमी लोकेन्द कुमार सिन्हा का कहना है कि युवक किशन कुमार को उसके परिजनों द्वारा घर में जंजीरों से बांधकर रखा गया है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। इसकी जांच कराई जायेगी, यदि बात सत्य पाई गई तो उसे जंजीरों से मुक्त कराया जायेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 04:04 PM | #18493 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आठ बरस बाद भी पहले जितना निष्ठुर है रूस-वैज्ञानिक
क्रास्रोयार्स्क (रूस)। गोपनीय दस्तावेजों को चीन को बेचने के आरोप में आठ वर्ष जेल में गुजार चुके रूसी वैज्ञानिक वेलेन्तिन दानिलोव जहां अधिक कमजोर और जीर्ण नजर आते हैं वहीं उनका कहना है कि आठ बरस बाद भी उनका देश जरा नहीं बदला है और यहां की राजनीतिक व्यवस्था उतनी ही कठोर और निष्ठुर है जितनी पहले थी। दानिलोव ने शनिवार को जेल से रिहा होने के कुछ घंटो बाद रायटर से की गई बातचीत के दौरान कहा..यहां कुछ भी नहीं बदला है। मौजूदा शासक आखिर चांद से उतर कर तो हम पर शासन करने के लिये नहीं आ धमके हैं बल्कि उन्हें हमारे अपने अवाम ने चुना है। हमारा शासक वर्ग दरअसल हमारे अवाम का प्रतिबिंब है।..उन्होंने देश की कमजोर न्यायव्यवस्था और राष्टñपति व्लादिमीर पुतिन की देश की सत्ता पर मजबूत होती जा रही पकड पर चिंता भी जाहिर की। साईबेरिया के क्रास्रोयार्स्क कारागार से रिहा हुये दानिलोव ने कहा कि जेल में बिताये समय को लेकर उन्हें किसी किस्म की शिकायत नहीं है लेकिन वह खुद को एक राजनीतिक कैदी के तौर पर देखते हैं। उन्होंने कहा कि चीजों को लेकर अब उन्हें कुछ महसूस नहीं होता और देश अभी निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनावों के लिये कतई तैयार नहीं है। दानिलोव को एक ऐसी जेल में कैद किया गया था जो रूसी राजशाही के दौर में निर्वासित क्रांतिकारियों को तथा सोवियत संघ के दिनों में सरकारी व्यवस्था से असहमति जताने वालों को कैद करने के लिये कुख्यात थी। दानिलोव को उपग्रह तकनीक को चीन की एक कंपनी को उपलब्ध कराने के लिये ।4 वर्षों की कैद सुनाई गयी थी लेकिन खराब स्वास्य और अच्छे बर्ताव को देखते हुये उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया गया। दानिलोव के समर्थकों का कहना है कि इस तकनीक का ब्यौरा सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है इसलिये यह किसी भी मायने में गोपनीय नहीं रह जाती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 04:06 PM | #18494 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत में ग्यारह करोड़ ग्रामीण परिवार आज भी खुले में जाते हैं शौच
नई दिल्ली। सरकार ने आज माना कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में 16.78 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से मात्र 5.15 करोड़ परिवारों के पास ही शौचालय की सुविधा है जबकि 11.29 करोड़ ग्रामीण परिवार खुले में शौच जाते हैं। पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री भरत सिंह सोलंकी ने आज यहां राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 32.53 लाख परिवारों को सार्वजनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक।,96,49,918 ग्रामीण परिवार शौचालय की सुविधा से वंचित हैं। बिहार में 1,37,76,940 ग्रामीण परिवारों के पास शौचालय की सुविधा नहीं है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश के 92,77,643 ग्रामीण परिवार, छत्तीसगढ के 37,33,268 ग्रामीण परिवार, गुजरात के 44,49,164 ग्रामीण परिवार, झारखंड के 42,95,812 ग्रामीण परिवार और कर्नाटक के 53,56,694 ग्रामीण परिवार शौचालय की सुविधा से वंचित हैं। सोलंकी ने बताया कि मध्यप्रदेश के 96,12,238 ग्रामीण परिवारों, महाराष्ट्र के 72,62,645 ग्रामीण परिवारों, ओडिशा के 68,96,152 ग्रामीण परिवारों, राजस्थान के 75,79,854 ग्रामीण परिवारों और तमिलनाडु के 70,07,398 ग्रामीण परिवारों को शौचालय उपलब्ध नहीं है। उन्होंने पी राजीव, रशीद मसूद और कनिमोई के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यों में तेजी लाने के लिए संपूर्ण स्वच्छता अभियान में व्यापक बदलाव किया गया है। इसका नाम अब 12 वीं पंचवर्षीय योजना में ‘निर्मल भारत’ अभियान रखा गया है। सोलंकी ने वर्ष 2022 तक सभी ग्रामीण परिवारों को स्वच्छता सुविधाएं मुहैया कराने के सरकार के लक्ष्य को दोहराते हुए कहा कि निर्मल भारत अभियान के लिए आवंटन 11 वीं पंचवर्षीय योजना के अंतिम वर्ष 2011-12 में 1500 करोड़ रूपये था जिसे 12 वीं पंचवर्षीय योजना के पहले वर्ष 2012-13 के बजट अनुमान में बढा कर 3500 करोड़ रूपये कर दिया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 04:07 PM | #18495 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भाजपा ने पूछा : क्या सोनिया गांधी अपना बयान वापस लेंगी
नई दिल्ली। लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ कैग के पूर्व अधिकारी आर पर सिंह के अपने बयान से पीछे हटने के बाद भाजपा ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपना बयान वापस लेने की मांग की जिसमें उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी को निशाना बनाया था। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘आर पी सिंह के बयान के मद्देनजर भाजपा जानना चाहती है कि क्या सोनिया गांधी जी अपना बयान वापस लेंगी जिसमें एक तरह से उन्होंने भाजपा की आलोचना की थी।’ उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा टू जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस के आवंटन में भ्रष्टाचार का है जिसे उच्चतम न्यायालय ने रद्द कर दिया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह निंदनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा की मंशा पर सवाल किया और वह भी एक पूर्व अधिकारी के प्रेरित बयान के आधार पर। गौरतलब है कि सोनिया ने कहा कि भाजपा बेनकाब हो चुकी है। सरकार ने जोशी से उनकी कथित भूमिका पर जवाब मांगा है। यह पूछने पर कि क्या सिंह की टिप्पणियों से भाजपा बेनकाब हो गयी है, सोनिया ने कहा, ‘हां, निश्चित तौर पर मैं ऐसा मानती हूं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 04:08 PM | #18496 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बांग्लादेश की एक और फैक्ट्री में आग लगी
ढाका। बांग्लादेश में कम से कम 124 लोगों की जान लेने वाले भीषण अग्निकांड के बाद सोमवार को राजधानी ढाका के निकट एक और कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई। अग्निशमन सेवा के महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल अबू नईम मोहम्मद शहाबुद्दीन का कहना है कि मोलरटेक में दक्कन खान स्थित 10 मंजिला असलम कॉम्प्लेक्स में आग लगी। असलम कॉम्प्लेक्स में तीन कपड़ा फैक्ट्रियां हैं। इन कंपनियों के नाम स्वान गारमेंट्स, मैक्कॉय स्वीटर लिमिटेड और सर डेनिम लिमिटेड हैं। अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन दल के लोगों की मदद करने के दौरान एक युवक बेहोश हो गया। ढाका के निकट अशूलिया सावर की एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग में कम से कम 124 लोगों की मौत हो गई थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 04:08 PM | #18497 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
माता अमृतानंदमयी चीन में सम्मेलन को सम्बोधित करेंगी
नई दिल्ली। माता अमृतानंदमयी इस हफ्ते के उत्तरार्द्ध में चीन में एशिया एंड साउथ पैसिफिक रीजनल कंसल्टेशंस आफ यूनाइटेड नेशंस एलायंस आफ सिविलाइजेशंस सम्मेलन को सम्बोधित करेंगी। इस सम्मेलन का आयोजन 29 और 30 नवंबर को शंघाई में होगा। इसका आयोजन यूएनओएसी कर रहा है। यह संयुक्त राष्ट्र की पहल है जिसे 2005 में तत्कालीन संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान ने शुरू किया था। ‘विविधता और बातचीत के जरिए सौहार्द’ शीर्षक वाला शंघाई सम्मेलन विचारों के आदान-प्रदान के लिए संवाद और अनौपचारिक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा कि कैसे यूएनओएसी विश्व के पूर्वी हिस्से में अपनी जड़ें विकसित कर सकता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 04:09 PM | #18498 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मलेशियाई सैलूनों में लिंग आधारित व्यवस्था लागू
कुआलालंपुर। मलेशिया के एक प्रांत में सैलूनों के लिए लिंग आधारित नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसके तहत कोई महिला किसी पुरुष के बाल नहीं काट सकेगी। केलांटन प्रांत की सरकार ने यह व्यवस्था यौन उत्पीड़न रोकने का हवाला देकर लागू की है। प्रांत के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ताकियुद्दीन हसन ने कहा कि इस्लामी नीतियों को ध्यान में रखते हुए यह कानून लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह हमारी सरकारी नीति के मद्देनजर किया गया है ताकि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जा सके और कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न रोका जा सके। यह कानून सिर्फ केलांटन प्रांत में है। यहां पीएएस पार्टी का शासन है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 10:32 PM | #18499 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
लैपटॉप चोरी करने के लिए फिल्मोत्सव का प्रतिनिधि गिरफ्तार
पणजी। फिल्मोत्सव के लिए केरल से आए एक प्रतिनिधि को समारोह के निर्देशक शंकर मोहन का लैपटॉप चुराने के सिलसिले में सोमवार को यहां गिरफ्तार किया गया। पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र प्रभुदेसाई ने कहा कि दस दिवसीय फिल्म समारोह में हिस्सा लेने गोवा आए त्रिशूर के मान्यदास के. वेणु को आज सुबह उनके होटल के कमरे से गिरफ्तार किया गया और उनसे लैपटॉप बरामद किया गया। मामले को सुलझाने के लिए पहले पुलिस ने फिल्मोत्सव परिसर में कई सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की। प्रभुदेसाई ने कहा कि सुराग तब मिला जब एक सुरक्षा गार्ड ने हमें आरोपी के बारे में सूचित किया। मोहन का लैपटॉप पणजी में समारोह के उद्घाटन से दो दिन पहले 22 नवम्बर से ही गायब था। लैपटॉप में समारोह के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएं थीं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 10:33 PM | #18500 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बुजुर्ग व्यक्ति की मौत पर मनेगा उत्सव
सिवनी (मप्र)। यह बात अजीब है, पर कमकासुर ग्रामवासियों ने निर्णय लिया है कि अब गांव में 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी बुजुर्ग की मौत पर मातम नहीं, उत्सव मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कमकासुर में बीते दिन एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला भानाबाई साहू की मृत्यु होने के बाद ग्रामीणों ने बैठक की और निर्णय लिया कि अब गांव के ऐसे बुजुर्ग जो अपनी उम्र के 60 वर्ष पूर्ण कर चुके हों, उनकी मौत पर मातम नहीं, खुशियां मनाई जाएंगी। उनकी अंतिम यात्रा गाजे-बाजे के साथ नाचते और पटाखे फोड़ते हुए निकाली जाएगी। इस सामूहिक निर्णय पर अमल करते हुए बीते दिन मृत भानाबाई की अंतिम यात्रा इसी तरह खुशियां मनाते हुए निकाली गई। मृतका भानाबाई के पुत्र राम सिंह साहू ने बताया कि हमारी माताजी उम्र के पूरे 90 वर्ष निरोगी रहीं, इसलिए उनकी मृत्यु होने पर हम कोई गम नहीं मनाना चाहते। इसी तरह सरपंच पति फूलसिंह दहिया तथा उप सरपंच महतलाल सनोडिया ने बताया कि ग्रामवासियों के इस सामूहिक निर्णय को ग्राम पंचायत में प्रस्ताव रखकर पारित कराया जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|