26-11-2012, 10:37 PM | #18501 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तिरूवनंतपुरम। थियेटर की मशहूर हस्ती और मलयालम फिल्म अभिनेता पी. के. वेणुकुट्टन नायर का सोमवार को संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। 81 वर्षीय नायर को केरल के थियेटर जगत में एक सम्मानित व्यक्तित्व माना जाता है। उन्हें नाट्य निर्देशन के लिए राज्य सरकार की ओर से चार बार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें नाट्य क्षेत्र में अपने अद्भुत योगदान के लिए केरल संगीत नाटक अकादमी की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। नायर केरल संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष थे। वे केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी के सदस्य भी थे। ‘स्वयंवरम’, ‘उलकतल’, ‘स्वप्नादानम’ और ‘ओरू चेरू पुंचिरी’ उनके प्रसिद्ध कार्यों में से हैं। नायर 90 से भी ज्यादा नाटकों में अभिनय कर चुके हैं और उन्होंने 20 नाटकों का निर्देशन किया था। वे कई फिल्मों में भी काम चुके हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 10:42 PM | #18502 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एफडीआई पर सर्वदलीय बैठक बेनतीजा
राजग मत विभाजन के प्रावधान के तहत चर्चा कराने पर अडिग नई दिल्ली। बहु ब्रांड खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए सोमवार बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। सरकार ने मत विभाजन के प्रावधान के तहत चर्चा कराने की मांग करने वाले दलों से इस पर फिर से विचार करने की अपील की और फैसला दोनों सदनों के पीठासीन अध्यक्षों को करने देने का आग्रह किया। वहीं भाजपा नीत राजग मत विभाजन के प्रावधान के तहत चर्चा कराने पर अडिग रहा। बहरहाल, सरकार ने कहा कि वह दोनों सदनों के अध्यक्षों से बात कर कोई रास्ता निकालने का प्रयास करेगी। वाम दल भी मत विभाजन वाले प्रावधान के पक्ष में हैं, जबकि शीतकालीन सत्र के पहले दिन एफडीआई के मुद्दे पर संप्रग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का प्रयास करने वाली तृणमूल कांग्र्रेस का कहना है कि इस मुद्दे पर एक बार फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए या अध्यक्ष को चर्चा के नियम पर फैसला करने दिया जाए। बैठक के दौरान वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने सभी दलों को देश के समक्ष उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों से अवगत कराया। संसद भवन परिसर में करीब दो घंटे चली सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि हमारी पार्टी मत विभाजन के प्रावधान के तहत चर्चा कराने पर अडिग है और इस पर समझौते का सवाल ही नहीं है। यह चर्चा लोकसभा में नियम 184 के तहत और राज्य सभा में नियम 168 के तहत कराई जाए। सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि चर्चा होनी चाहिए और चर्चा किस नियम के तहत हो, उसके बारे में फैसला दोनों सदनोें के पीठासीन अधिकारी को करने दें। हमने दलों से आग्रह किया है कि वे नियम 184 के तहत चर्चा कराने की मांग पर फिर से विचार करें। वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि एफडीआई के मुद्दे पर अधिकांश दल बिना मत विभाजन के प्रावधान के तहत चर्चा कराने के पक्ष में हैं। राजग संयोजक और जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि राजग एफडीआई के मुद्दे पर नियम 184 के तहत चर्चा कराने के पक्ष में हैं। जब सरकार परमाणु करार के मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बावजूद इसे आगे बढ़ा सकती है तब इस विषय पर मत विभाजन क्यों नहीं हो सकता है। सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर चर्चा कराने के पक्ष में है, लेकिन किस नियम के तहत चर्चा हो। तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्यान ने कहा कि हमारी पार्टी ने इस विषय पर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था, लेकिन उसे समर्थन नहीं मिला। अब इस मुद्दे पर एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाए। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि एफडीआई के मुद्दे लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों में चर्चा हो।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 10:43 PM | #18503 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हंगामे के कारण नहीं चल सके दोनों सदन
नई दिल्ली। खुदरा एफडीआई का तूफान सोमवार को भी नहीं थमा और शीतकालीन सत्र में लगातार तीसरे दिन संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी। न तो प्रश्नकाल हुआ और न ही कोई चर्चा। भारी हंगामे और नारेबाजी के कारण दोनों ही सदनों की बैठक स्थगित करनी पड़ी। शीतकालीन सत्र के पहले दिन से खुदरा एफडीआई पर शुरू हुआ हंगामा थमता नजर नहीं आया। इस मुद्दे पर विपक्ष एवं सत्ता पक्ष के बीच गतिरोध कायम रहा। हंगामे के कारण दोनों ही सदनों में लगातार तीसरे दिन प्रश्नकाल नहीं हो सका। दोनों ही सदनों की बैठक एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सदन ने मुम्बई में 2008 के आतंकी हमले की बरसी पर पीड़ितों और शहीदों को याद किया और कुछ पल मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अध्यक्ष मीरा कुमार ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया, तृणमूल सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के समीप आ गए। वे सब्सिडी आधारित एलपीजी गैस सिलेंडर की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने अपने हाथों में बैनर ले रखे थे जिन पर लिखा था, सब्सिडी आधारित एलपीजी गैस सिलेंडर की संख्या 24 की जाए। भाजपा सदस्य अपने स्थान से ‘एफडीआई वापस लो’ के नारे लगा रहे थे। तेदेपा के एक सदस्य पृथक तेलंगाना राज्य का मुद्दा उठाते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए। द्रमुक सदस्य अपने हाथों में पर्चे लिए हुए थे जिस पर 2 जी स्पेक्ट्रम में कैग के नुकसान के आकलन सम्बंधी खबर का जिक्र था। वाम दल खुदरा एफडीआई पर सदन में चर्चा कराने की मांग करते देखे गए। अध्यक्ष ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया, लेकिन सदस्यों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। शोर-शराबा थमता नहीं देख मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। मध्याह्न 12 बजे बैठक शुरू होने पर सदन में वही नजारा रहा। भाजपा सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर एफडीआई वापस लो के नारे लगा रहे थे तो तृणमूल कांग्रेस के कई सदस्य आसन के निकट आकर एफडीआई की अनुमति दिए जाने के विरोध में नारे लगा रहे थे। उसके कुछ सदस्य रियायती एलपीजी सिलेंडरों की संख्या 24 तक किए जाने की मांग कर रहे थे। वाम दल सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े होकर एफडीआई सम्बंधी फैसले को वापस लेने की मांग करते देखे गए। सरकार के सहयोगी दल द्रमुक के सदस्य 2 जी स्पैक्ट्रम मामले से सम्बंधित अखबार में प्रकाशित समाचार की प्रतियां लेकर आसन के समक्ष आ गए। अन्नाद्रमुक सदस्य भी आसन के दूसरी ओर आकर खड़े हो गए। हालांकि हंगामे में उनकी बात नहीं सुनी जा सकी। पीठासीन सभापति गिरिजा व्यास ने हंगामे के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और हंगामा थमते नहीं देख करीब सवा 12 बजे सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी। इस बीच राज्यसभा में भी बैठक शुरू होने पर मुंबई आतंकी हमलों में शहीद सुरक्षाकर्मियों और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सभापति हामिद अंसारी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने का एलान किया, भाजपा के एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि उन्होंने बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल निलंबित किए जाने का नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा है और इस पर तत्काल चर्चा की जानी चाहिए। सभापति ने उनसे प्रश्नकाल चलने देने और यह मुद्दा शून्यकाल में उठाने के लिए कहा, लेकिन वेंकैया नहीं माने। उनकी पार्टी के अन्य सदस्यों ने उनकी मांग का समर्थन किया। इसी बीच राजग के अन्य घटकों के सदस्यों, वाम दलों तथा कभी सरकार का हिस्सा रही तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने भी एफडीआई के मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग शुरू कर दी। हंगामा थमते न देख सभापति ने बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे जब बैठक फिर शुरू हुई तो सदन में वही नजारा दिखा। सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति में आरक्षण का विरोध करते हुए सपा के सदस्य आसन के समीप आ गए। दूसरी ओर भाजपा के सदस्य एफडीआई मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे। हंगामे के दौरान ही नायडू और सदन में भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद भी कुछ बोलते दिखे, लेकिन उनकी बात सुनी नहीं जा सकी। पीठासीन उपसभापति सुदर्शन नचियप्पन ने हंगामे के बीच ही जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। राज्यसभा की कार्यसूची के अनुसार आज संविधान (117वां संशोधन) विधेयक पर चर्चा की जानी थी, लेकिन यह विधेयक चर्चा के लिए नहीं रखा जा सका। नचियप्पन ने हंगामे के बीच विशेष उल्लेख के जरिए उठाए जाने वाले मुद्दे सदन के पटल पर रखवाए। हंगामा थमते नहीं देख उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 10:44 PM | #18504 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
द्रमुक ने 2 जी मामले पर चर्चा का नोटिस दिया
नई दिल्ली। 2 जी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर कैग के पूर्व अधिकारी आर. पी. सिंह के बयानों पर उहापोह के बीच संप्रग सरकार के एक घटक दल द्रमुक ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करते हुए सोमवार को लोकसभा में नोटिस दिया। द्रमुक नेता टी. आर. बालू ने 2 जी मुद्दे पर विशेष चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया। नोटिस में उन्होंने कहा कि मीडिया में जो खबरे आ रही हैं उससे प्रतीत होता है कि 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन में नुकसान का आंकड़ा काफी अधिक बताया गया है। बालू ने कहा कि इस विवाद ने पूरे मुद्दे को नए रूप में पेश किया है, जिसपर व्यापक चर्चा कराने जाने की जरूरत है। इसमें आडिट की प्रक्रिया और कैग को संवैधानिक अधिकार का विषय भी शामिल हो। बालू का नोटिस ऐसे समय में सामने आया है जब केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि केंद्र 2 जी मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है। गौरतलब है कि 2 जी स्पेक्ट्रम में सरकारी खजाने को 1.76 लाख करोड़ रुपए अनुमानित नुकसान के कैग के आंकड़े और लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष की भूमिका पर कैग के एक पूर्व आडिटर ने सवाल उठाया था। कैग के पूर्व आडिटर आर. पी. सिंह ने 2 जी स्पेक्ट्रम के आवंटन से सरकारी खजाने को 1.76 लाख करोड़ रुपए के अनुमानित नुकसान होने के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के आकलन से असहमति जताई थी और लोक लेखा समिति के अध्यक्ष एम. एम. जोशी की भूमिका पर सवाल भी उठाया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 10:45 PM | #18505 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नामधारी भाजपा से निष्कासित
देहरादून। शराब कारोबारी पौंटी चड्ढा और हरदीप हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के बर्खास्त अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी को सोमवार को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि नामधारी की हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तारी होने और अदालत द्वारा उन्हें रिमांड में भेजे जाने के बाद उनकी सदस्यता को समाप्त करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। चुफाल ने कहा कि वैसे भी नामधारी भाजपा के सक्रिय सदस्य नहीं थे और न ही संगठन में किसी पद पर थे। गौरतलब है कि हत्याकांड में नाम आने के चलते उत्तराखंड सरकार पहले ही उन्हें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से उनकी ‘सत्यनिष्ठा संदिग्ध’ मानते हुए बर्खास्त कर चुकी है। दक्षिण दिल्ली के छतरपुर फार्महाउस में गत 17 नवंबर को हुई गोलीबारी के दौरान चड्ढा भाइयों की मौत हो गई थी और नामधारी इस घटना के चश्मदीद थे। यद्यपि नामधारी ने ही मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन जांच के दौरान उनकी भूमिका शक के घेरे में आने पर गत 23 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने उन्हें उनके उत्तराखंड के बाजपुर इलाके में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 10:49 PM | #18506 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
26/11 की चौथी बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि
देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की मुंबई। मुंबई हमले की चौथी बरसी पर घटना में शहीद होने वालों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और शरद पवार ने दक्षिण मुंबई के पुलिस स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए। शिंदे और पवार ने मरीन लाइंस में पुलिस जिमखाना पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जहां शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में 26/11 का स्मारक बनाया गया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन, मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, गृह मंत्री आर. आर. पाटिल, मुंबई पुलिस के आयुक्त सत्यपाल सिंह और मृतकों के परिजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि घटना के बाद एकमात्र गिरफ्तार जीवित आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को 21 नवम्बर को पुणे के यरवदा जेल में फांसी पर लटका दिया गया था। तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) की चेतावनी के बाद महानगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। टीटीपी के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने कसाब की फांसी का बदला लेने के लिए ‘भारत में कहीं भी’ हमले की चेतावनी दी थी। चेतावनी के बाद हवाई अड्डे और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। देश की आर्थिक राजधानी पर कसाब और उसके नौ सहयोगियों द्वारा किए गए हमले में 166 लोग मारे गए थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 10:50 PM | #18507 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
संसद ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। मुंबई में हुए आतंकी हमलों के दौरान शहीद सुरक्षा कर्मियों और मारे गए लोगों को चौथी बरसी पर संसद ने श्रद्धांजलि दी। सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार तथा राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने मुंबई हमलों का जिक्र किया। मीरा कुमार ने कहा कि सदन आतंकी हमले में शहीद जवानों और मारे गए लोगों एवं पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उन्होंने कहा कि इसी दिन नवंबर 2009 को सदन ने सभी तरह के आतंकवाद का मुकाबला करने का संकल्प लिया था। आज एक बार फिर हम उस संकल्प को दोहराते हैं और देश एवं देश से बाहर आतंकवाद के खात्मे की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं। मीरा कुमार ने कहा कि हम सुरक्षा बलों के साहसिक योगदान को सलाम करते हैं। राज्यसभा में अंसारी ने कहा कि हमलों में मुंबई शहर को, वहां के लोगों को और संपत्ति को आतंकियों के कहर से बचाने के लिए सुरक्षा कर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। हमले में कई नागरिकों की भी जानें गर्इं। इस विवेकहीन कार्रवाई की सदन कड़े शब्दों में निंदा करता है। इसके बाद सदस्यों ने इन हमलों के दौरान शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों और मारे गए लोगों की स्मृति में कुछ पल का मौन रखा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 10:51 PM | #18508 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कसाब की भगत सिंह से तुलना का मामला गर्माया
खरगौन (मप्र)। बाबा रामदेव के आतंकी कसाब की तुलना शहीद भगत सिंह से करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। प्रदेश कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए बाबा रामदेव से देश से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। अपने गृह जिले खरगौन पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव रवि जोशी ने बाबा रामदेव द्वारा इन्दौर एवं उज्जैन में आतंकी कसाब को फांसी देने के तरीके और कसाब की तुलना शहीद भगत सिंह से किए जाने का विरोध करते हुए बाबा रामदेव से माफी मांगे जाने की मांग की। पत्रकारों से चर्चा में रवि जोशी ने कहा कि बाबा रामदेव ने शहीदों का अपमान किया है, जिसके लिए वह देश से मांफी मांगें। यदि रामदेव ने माफी नहीं मांगी तो मध्य प्रदेश में बाबा रामदेव जहां जाएंगे, कांग्रेस के कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर बाबा का विरोध करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 10:53 PM | #18509 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तृणमूल के यू टर्न से यूपीए सरकार को मिली मजबूती
एफडीआई मसले पर विपक्ष की हवा निकली, द्रमुक व कांग्रेस में भी पकने लगी खिचड़ी नई दिल्ली। एफडीआई पर संसद में बने गतिरोध को तोड़ने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक भले ही बेनतीजा समाप्त हो गई लेकिन यूपीए सरकार ने अपने बहुमत को ज्यादा पुख्ता करने में सफलता हासिल कर ली। तृणमूल ने यू टर्न लेते हुए विपक्ष की हवा निकाल दी। तृणमूल के यू टर्न से भाजपा, जदयू और वामदलों के मंसूबे पर पानी फिर गया है। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष नियम 184 के तहत बहस की मांग पर अड़ा रहा। लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि एफडीआई पर नियम 184 के तहत बहस के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है। जदयू और वामदलों की भी यही मांग रही। विपक्ष के अड़ियल रुख से बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। लेकिन इस बैठक का फायदा सरकार को हो गया। सरकार के एक विरोधी अब पक्ष में आकर खड़े हो गए हैं। तृणमूल के चार सांसदों ने सदन में बहस कराने पर जोर देकर कहा कि नियम कोई मायने नहीं रखता है। सदन में बहस होना जरूरी है। तृणमूल सांसद सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि उनकी पार्टी किसी नियम के तहत चर्चा की मांग पर अड़ी हुई नहीं है। पार्टी का मानना है कि नियम तय करने का काम लोकसभा अध्यक्ष पर छोड़ देना चाहिए। तृणमूल की नरमी से यूपीए सरकार को काफी मजबूती मिली है। सूत्रों का कहना है कि सपा और बसपा प्रमुखों ने सोमवार को सदन में प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह से मुलाकात कर सरकार को समर्थन देने की हामी भर दी है। सपा और बसपा का आश्वासन मिलने के बाद कांग्रेस द्रमुक को साधने में जुटी हुई है। द्रमुक की ओर से सोमवार को 2 जी पर नियम 193 के तहत बहस के नोटिस से यह संकेत मिले हैं कि कांग्रेस के साथ उसकी खिचड़ी पकनी शुरू हो गई है। खिचड़ी पकने का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री बी. नारायण सामी ने कहा था कि 2जी मामले में आरपी सिंह ने जो खुलासा किया, उस पर अगर घटक दल द्रमुक कोई प्रस्ताव लाता है तो सरकार चर्चा कराने के लिए तैयार है। सामी के इस बयान के बाद ही द्रमुक की ओर से 2जी पर नियम 193 के तहत चर्चा कराने का नोटिस दिया गया। मंगलवार को यूपीए की बैठक होगी। इस बैठक में द्रमुक से आश्वासन लेने के बाद सरकार नियम 184 के तहत बहस कराने को राजी हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने नियम 184 के तहत बहस कराने का मन बना लिया है। गुरुवार को यह बहस हो सकती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-11-2012, 10:54 PM | #18510 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सरकार 2 जी मुद्दे पर कराना चाहती है चर्चा
नई दिल्ली। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 2 जी स्पेक्ट्रम पर जारी रिपोर्ट पर इसके पूर्व अधिकारी आर. पी. सिंह द्वारा किए गए दावों की पृष्ठभूमि में सरकार ने सोमवार को कहा कि वह इस गंभीर मामले में लोकसभा में चर्चा के पक्ष में है। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने यहां कहा कि सदन को चर्चा करनी चाहिए। यह गंभीर मामला है, जिससे अनेक लोग जुड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चर्चा कैग पर नहीं, बल्कि आर. पी. सिंह ने जो कहा है उस पर होनी है। इस मुद्दे पर चर्चा की मांग पर द्रमुक द्वारा दिए गए नोटिस का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा कि जाहिर है कि सदस्यों के बीच चिंता है। केवल द्रमुक नहीं, बल्कि अन्य सदस्य भी जानना चाहते हैं कि यह किस बारे में है। कमलनाथ ने कहा कि सिंह द्वारा की गई टिप्पणी एक तरह से आरोप लगाए जाने की तरह है, क्योंकि वह एक समय कैग में थे। सिंह ने हाल ही में कहा था कि लोक लेखा समिति की सुझाई पद्धति से 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन में हुआ अनुमानित नुकसान 1.76 लाख करोड़ रुपए आंका गया। सिंह 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन का आडिट करने वाले कैग के दल के प्रमुख रहे थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|