01-12-2012, 10:54 PM | #18801 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के मुजरिया क्षेत्र में मांस खाने से इनकार करने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सिकंदराबाद गांव में रूपकिशोर कल रात बाजार से मांस लेकर आया था और उसने अपने बड़े भाई भूदेव को खाने के लिये बुलाया था। उन्होंने बताया कि भूदेव के मांस खाने से इनकार करने पर रूपकिशोर उससे झगड़ पड़ा। बात बढने पर उसने अपने बड़े भाई के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में रूपकिशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 10:55 PM | #18802 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एफडीआई पर अपना रुख साफ करें सपा बसपा-राजनाथ सिंह
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी और बसपा से खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति दिये जाने के सवाल पर अपना रुख साफ करने की मांग की है। सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एक तरफ तो सपा बसपा जनता के सामने एफडीआई के विरोध में बयानबाजी करते रहे है, मगर दूसरी तरफ कांग्रेसनीत संप्रग से उनकी मिलीभगत का अंदेशा होता है। सिंह ने कहा कि देश हित में वे सपा और बसपा से एफडीआई पर लोकसभा में नियम 184 के तहत होने वाली चर्चा के बाद मत विभाजन में सरकार के विरोध में मतदान की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मत विभाजन में हारने पर सरकार गिरने वाली नहीं है, मगर एफडीआई लागू होने से देश के सामने खड़ी चुनौती टल जायेगी और देश आर्थिक गुलामी के चंगुल में फंसने से बच जायेगा। कतिपय राजनीतिक दलों की इस नीति पर कि वे भाजपा के साथ मतदान नहीं करेंगे, पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने सवाल किया कि यदि कहीं आग लगी हो और भाजपा उसे बुझा रही हो तो क्या वे आग बुझाने में शामिल नहीं होगे। यह याद दिलाते हुए कि तत्कालीन वित्त मंत्री और अब देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संसद को आश्वस्त किया था कि संबंधित पक्षों को विश्वास में लिए बिना एफडीआई पर कोई निर्णय नहीं लिया जायेगा, सिंह ने कहा कि संसदीय इतिहास में कांग्रेसनीत संप्रग सरकार की तरफ से किसी भी सरकार ने संसद की ऐसी अवमानना नहीं की थी। उन्होंने नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक :कैग: पर कांग्रेस के हालिया हमलो का उल्लेख करते हुए कहा कि संसदीय संस्थाओं की अवमानना कांग्रेस का स्वभाव बन गया है, जो संसदीय लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में सब्सिडी के नगद हस्तांरण की योजना पर उन्होंने कहा कि जब चुनाव नजदीक आते हैं तो कांग्रेस जनता के सामने इस तरह का चारा फेंकती है। याद दिलाया कि पिछले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेसनीत संप्रग ने किसानो की कर्ज मांफी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि कोई कदम साफ नीयत से उठाया जाना चाहिए , तभी लोगों को उसका पूरा फायदा मिलता है। सिंह ने उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी पर भी किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। कहा कि चुनाव के दौरान किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ कर देने की घोषणा की थी, सरकार बन गयी तो उसमें सहकारी ग्राम्य विकास बैंक का ही कर्ज माफ करने की शर्त लगा दी। सवाल किया कि उन किसानों का क्या होगा जिन्होंने सरकारी बैंको से कर्जा लिया है। उन्होंने आतंकवादी मामलो के आरोपियों पर से मुकदमे वापस लेने की दिशा में सपा सरकार की कथित कवायद का जिक्र करते हुए कहा कि यह कदम वोट बैंक की राजनीति को ध्यान में रखकर उठाया जा रहा है , जो अति निन्दनीय है। उन्होंने गन्ने का पेराई सत्र शुरु हो जाने के बावजूद गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किये जाने के लिए अखिलेश यादव सरकार की आलोचना की और गन्ने का प्रति कुंतल 400 रुपये का समर्थन मूल्य घोषित किये जाने मांग की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 10:56 PM | #18803 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दिसंबर मध्य में भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल हो जायेंगे कल्याण-राजनाथ सिंह
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भाजपा में शामिल हो चुके हैं और 10 से 15 दिसंबर के बीच इसकी औपचारिक घोषणा भी हो जायेगी। सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान हुए सवालों के जवाब में कहा, ‘कल्याण सिंह को भाजपा में आया हुआ मान लीजिए, वे जनाधार वाले नेता हैं और आज सभी राष्ट्रवादी ताकतों के एकजुट होने की जरूरत है।’ उन्होंने इस संबंध में पूछे सवाल पर कहा कि वे (कल्याण) 10 से 15 दिसंबर के बीच औपचारिक रुप से भाजपा में शामिल हो जायेंगे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा द्वारा भाजपा छोड़कर अलग दल बनाने के बारे में हुए सवालों का पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘किसी कद्दावर नेता के पार्टी से जाने पर कुछ फरक तो पड़ता है ... मगर भाजपा एक राष्ट्रीय दल है और इसमें ऐसे नुकसान की भरपाई कर लेने की अंदरुनी ताकत मौजूद है ... कर्नाटक में भाजपा दोबारा भी सत्ता में आयेगी।’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को लेकर भाजपा के कतिपय नेताओं की विरोधी टिप्पणी का उल्लेख होने पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा एक राष्ट्रीय दल है ... कभी कभी एकाध बयान आ जाने को बहुत महत्व नहीं दिया जाना चाहिए।’ गडकरी को एक और कार्यकाल मिलने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने ‘क्यों नहीं..’ कहकर बात समाप्त कर दी। राजधानी लखनउ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी की इस कथित टिप्पणी पर सवाल होने पर कि अखिलेश प्रदेश चलाये और मुलायम देश चलाये, सिंह ने हंसते हुए कहा, ‘प्रदेश संभल नहीं रहा, देश की बात दूर है।’ सवाल जवाब के दौरान इस उल्लेख पर कि भाजपा को हमेशा सांप्रदायिक धु्रवीकरण से फायदा होता है, सिंह ने कहा, ‘भाजपा जाति और संप्रदाय के आधार पर राजनीति नहीं करती।’ उन्होंने इसी क्रम में आगे कहा, ‘सपा जब-जब सत्ता में आती है सांप्रदायिक तनाव बढता है... अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी यह बात समझ में आनी चाहिए।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 10:57 PM | #18804 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कबड्डी विश्व कप पैसे की बर्बादी, सुखबीर का विज्ञापन : खैरा
जालंधर। पंजाब में आज से शुरू हो रहे तीसरे कबड्डी विश्वकप को जनता के पैसों की बर्बादी करार देते हुए कांग्रेस के एक नेता ने कहा है कि इसके आयोजन के कबड्डी का विकास नहीं होगा बल्कि यह पैसों को बर्बादी है । उप मुख्यमंत्री अपना विज्ञापन कर रहे हैं । वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने आज यहां आयोजित एक धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा, ‘राज्य में कबड्डी विश्वकप करवाया जा रहा है । कहा जा रहा है कि प्रदेश में कबड्डी को बढावा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है ।’ खैरा ने कहा, ‘सूबे के आधे से अधिक जिलों में कबड्डी का कोई कोच नहीं है । गांव, प्रखंड अथवा जिलास्तर पर कभी कोई टूर्नामेंट नहीं कराया गया । फिर सरकार कैसे दावा कर रही है कि प्रदेश में एक पखवाडे का एक टूर्नामेंट कराने से खेल को बढावा मिलेगा जबकि जमीनी स्तर पर कोई ढांचा नहीं है ।’ पूर्व विधायक ने आरोप लगाया, ‘यह टूर्नामेंट केवल आम जनता के पैसे कर बर्बादी है । इस टूर्नामेंट में करोडों खर्च कर उप मुख्यमंत्री सुखबीर आदल अपना विज्ञापन करा रहे हैं । इससे न तो राज्य में कबड्डी को बढावा मिलेगा और न ही खेल का कोई विकास हो सकेगा । सही मायने में सरकार अगर इस खेल को बढावा देना चाहती है तो उसे जमीनी स्तर पर कबड्डी का विकास करना होगा ।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 10:57 PM | #18805 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कांग्रेस ने तृणमूल नेता की मौत की सीबीआई जांच की मांग की
कोलकाता। पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने आज तृणमूल कांग्रेस के एक दिवंगत नेता की पत्नी की इस मामले में सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि वह केन्द्रीय गृह मंत्रालय को इस नेता के परिवार को मिल रही धमकियों के बारे में जानकारी देगी। डब्ल्यूबीपीसीसी के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, ‘कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के नेता तपन दत्त की संदिग्ध हत्या की सीबीआई जांच की उनकी पत्नी की मांग का समर्थन करती है, राज्य सरकार की निष्क्रियता के बारे में केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सूचित किया जाएगा।’ हावड़ा जिले के बेली में तृणमूल कांग्रेस के नेता तपन दत्त की पिछले साल सितंबर में एक जलाशय को भरने को लेकर पैदा विवाद में कथित रूप से पार्टी सदस्यों द्वारा ही हत्या कर दी गई थी। भट्टाचार्य ने डब्ल्यूबीपीसीसी कार्यालय में कहा, ‘हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हम इस घटना के बारे में और इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा परिजनों को दी जा रही धमकियों के बारे में केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सूचित करेंगे।’ इस दौरान दत्त की पत्नी प्रतिमा भी मौजूद थीं। प्रतिमा ने कहा, ‘‘हमें लगातार धमकी मिल रही है और मैं हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग करती हूं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 10:58 PM | #18806 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
रेडियो सेट विस्फोट : एनआईए, एटीएस ने जांच शुरू की
बीड़। महाराष्ट्र के बीड जिला स्थित कैज तहसील के कालेगांव में कल एक रेडियो सेट में हुए विस्फोट की राष्ट्रीय जांच एजेंसी और महाराष्ट्र एटीएस जांच कर रही है। इस घटना में चार लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस कंडक्टर एआर निंबालकर ने कल मुंबई-अंबेजोगई राज्य परिवहन की बस में एक रेडियो सेट पाया था। उन्होंने जब इसकी बैटरी बदलनी चाही तो इसमें विस्फोट हो गया। निंबालकर, उनकी पत्नी उषा, मां कुसुम और दो वर्षीय उनका पुत्र कुणाल इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय मांडलिक ने पीटीआई को बताया कि फोरेंसिक प्रयोगशाला की रिपोर्ट का इंतजार है और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) तथा एनआईए के अधिकारी घटना की जांच करने के लिए पहुंच गए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 10:58 PM | #18807 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नहीं हटेगा यू ट्यूब से मुस्लिम विरोधी फिल्म का ट्रेलर
लॉस एंजिलिस। कई मुल्कों में विवाद, विरोध और हिंसा का कारण बनी मुस्लिम विरोधी फिल्म में काम कर चुकी अभिनेत्री द्वारा दायर फिल्म के ट्रेलर को यू-ट्यूब से हटाने की अर्जी अदालत ने खारिज कर दी है। लॉस एंजिलिस में एक जज ने सिंडी ली गार्शिया की याचिका खारिज कर दी। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि गार्शिया के वकील इसके खिलाफ अपील करेंगे या नहीं। सितंबर में भी उनकी याचिका एक प्रांतीय अदालत में खारिज कर दी गई थी। इस फिल्म के कारण कई देशों में मुस्लिम नाराज हुए थे और दर्जनों लोगो की मौत हो गयी थी। गार्शिया का कहना है कि उसे फिल्म निर्माताओं ने धोखे में रखा और फिल्म की मूल पटकथा में मुस्लिमों का जिक्र नहीं था। फिल्म में उसकी आवाज को भी बाद में डब किया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 11:00 PM | #18808 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चीनी नेतृत्व में क्षेत्रीय विवाद सुलझाने की समझ की कमी
नई दिल्ली। बीजिंग स्थित एक प्रमुख संस्था के विचारक का मानना है कि चीन क्षेत्रीय विवाद को सुलझाना चाहता है लेकिन देश के नेतृत्व में इसका समाधान निकालने की समझ की कमी है। चाइना इंस्टीट्यूट आफ कंटेम्प्ररी इंटरनेशनल रिलेशन (सीआईसीआईआर) के शिष्टमंडल प्रमुख फेंग शांगपिंग ने यहां एक सम्मेलन के दौरान कहा, ‘हम भारत के साथ सीमा विवाद समेत सभी क्षेत्रीय विवादों को सुलझाना चाहते हैं। चीनी नेताओं ने इन विवादों को को एक तरफ रखने का मन बनाया है क्योंकि हमारे पास इन्हें सुलझाने की समझ नहीं है।’ उन्होंने कहा कि चीनी सरकार भारत, जापान, वियतनाम और फिलिपीन समेत अपने पड़ोसी देशों के साथ 40-50 वर्षो से क्षेत्रीय एवं सीमा विवादों को संघर्ष से बचने के प्रयास में लंबित रखे रही। शांगपिंग ने कहा, ‘ये मामले हाल के दिनों में सामने आए है जब हमारे सहयोगियों ने इन्हें फिर उठाया है। चीन का अपनी सीमा के पास कुछ द्वीपों को लेकर जापान के साथ विवाद चल रहा है । दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय अधिकार को लेकर उसका वियतनाम के साथ संघर्ष चल रहा है। लम्बे समय से चले आ रहे भारत-चीन सीमा विवाद के बारे में शांगपिंग ने कहा कि इन विवादों को 15-20 वर्ष पहले ही सुलझा लिया जाना चाहिए था तब इंटरनेट का अधिक उपयोग नहीं किया जाता था। उन्होंने कहा, ‘हम 15-20 वर्ष पहले ऐसा आसानी से कर सकते थे, लेकिन आज इंटरनेट के जमाने में जब लोगों में जागरूकता बढ गई है। इस तरह के दबावों के कारण चीजें काफी जटिल हो गई हैं।’ चीन के वैश्विक शक्ति बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर शांगपिंग ने कहा कि इस लक्ष्य का रास्ता अमेरिका के साथ संबंधों से शुरू नहीं होता है। उन्होंने कहा, ‘वैश्विक शक्ति बनने का चीन का लम्बा सफर भारत समेत अन्य पड़ोसी देशों के साथ संबंधों से शुरू होता है। हमें सहयोग करने की जरूरत है।’ अपनी संतुलन की रणनीति के तहत अमेरिका का अपनी नौसेना का बडा बेड़ा भारत में तैनात करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर शांगपिंग ने कहा कि यह पूरी तरह से व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए हो सकता है क्योंकि इस क्षेत्र में तेजी से बढती हुई अर्थव्यवस्थाएं हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 11:02 PM | #18809 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मुक्केबाजी में जीत के साथ शुरूआत की फ्लिंटाफ ने
मैनचेस्टर। एंड्रयू फ्लिंटाफ ने हैवीवेट वर्ग में अमेरिका के रिचर्ड डासन के खिलाफ सफल पदार्पण किया लेकिन वह मुक्केबाजी जारी रखने के संबंध में पर्याप्त समय तक सोचने के बाद फैसला करेंगे। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान फ्लिंटाफ ने मैनचेस्टर एरेना में 5000 दर्शकों की मौजूदगी में डासन को अंकों के आधार पर 39.38 से हराया। डासन ने इससे पहले चार राउंड के इस मुकाबले के दूसरे दौर में उन्हें रिंग में चित कर दिया था। फ्लिंटाफ हालांकि रैफरी के नाकआउट की गिनती पूरी करने से पहले ही खड़े हो गए। इस 34 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह पेशेवर मुक्केबाजी को जारी रखने में बारे में फैसला करने से पहले क्रिसमस तक इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने इसका भरपूर लुत्फ उठाया। मैंने पहले ही कहा था कि मैं शून्य से शुरूआत कर रहा हूं। मैं कुछ समय का ब्रेक चाहता हूं और क्रिसमस मनाना चाहता हूं। क्रिसमस के बाद मैं फैसला करूंगा कि क्या करना है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 11:03 PM | #18810 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एफडीआई के लिए फेमा में संशोधन के समय वामदल मत विभाजन पर जोर देगा- करात
पटना। माकपा महासचिव प्रकाश करात ने आज कहा कि खुदरा व्यापार में सीधे विदेशी निवेश (एफडीआई) का विरोध करने वाले दलों को जोड-तोडकर संप्रग इस मुद्दे पर संसद में बहुमत जुटाने में अगर सफल हो भी जाती है तो वाम दल उसे लागू करने के लिए फेमा में संशोधन के समय भी मत विभाजन पर जोर देगा। एफडीआई को लेकर वाम दलों भाकपा, माकपा, भाकपा-माले और फारवर्ड ब्लॉक के प्रदेश स्तरीय कन्वेंशन को आज यहां संबोधित करते हुए करात ने कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार अमेरिका और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दबाव में खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देने के बाद अब वह संसद में बहुमत जुटाने के लिए इसका विरोध करने वाले दलों को जोडने-तोडने में लगी है। उन्होंने खुदरा व्यापार में एफडीआई की अनुमति को देश विरोधी और जनविरोधी बताते हुए कहा कि अगर अपनी इस कोशिश में केंद्र सरकार कामयाब भी हो जाती है तो वाम दल लागू करने के लिए विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम :फेमा: में संशोधन के समय भी मत विभाजन पर जोर देगा। प्रकाश करात ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है कि खुदरा व्यापार के क्षेत्र में बडी कंपनियों के उतरने से प्रत्येक वर्ष एक करोड रोजगार का सृजन होगा पर हकीकत यह है कि इसके कारण करीब पांच करोड लोगों की आजीविका छिन जाएगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका और मेक्सिको जैसे देशों में खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति दिया जाना विफल साबित हुई। प्रकाश करात ने कहा कि मेक्सिको में खुदरा व्यापार के क्षेत्र वाली विदेशी कंपनियों पर नियामक कानून में परिवर्तन के लिए प्रशासन को घूस दिए जाने का आरोप लगा है और भारत में भी वालमार्ट की सहयोगी कंपनी भारती के चार वरिष्ठ अधिकारी भी भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि दस लाख से अधिक आबादी वाले 53 शहरों, जिसमें पटना भी शामिल है, में विदेशी स्टोर खोले जाने की दलील में भी खोट है क्योंकि भारतीय कानून में इस तरह की पाबंदी नहीं है। रिलायंस के स्टोर को बंद किए जाने को लेकर केरल की माकपा सरकार द्वारा कानूनी सलाह लिए जाने के बाद यह सलाह मिलने कि वर्तमान कानून के तहत ऐसा नहीं किया जा सकता, करात ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन और भारत के साथ जिन देशों का समझौता हुआ है उसके वर्तमान नियमों के मुताबिक मल्टी-ब्रांड रिटेल चैन के लिए एमएसएमई के आउटलेट्स से आवश्यक रूप से कम से कम 30 प्रतिशत उत्पाद लिया जाना भी संभव नहीं है। एफडीआई को लेकर वामदलों के इस कन्वेंशन के बाद में पत्रकारों से बात करते हुए करात ने कहा कि इसके खिलाफ वाम दल जनमत इकठ्ठा करेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में करात ने समाजवादी पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उस दल ने एफडीआई को लेकर संप्रग को संसद में समर्थन करने का संकेत दिया है इसलिए हम लोग वोटिंग का इंतजार कर रहे हैं। भाकपा के पूर्व महासचिव ए बी वर्द्धन ने कन्वेशन को संबोधित करते हुए कहा कि मनमोहन सरकार की आर्थिक नीति गरीब और अमीर के बीच खाई उत्पन्न करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने आरोप लगाया कि खुदरा व्यापार से जुडे 20 करोड लोगों को दरकिनार कर कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति दी है। करात और वर्द्धन ने संप्रग सरकार द्वारा 29 जन कल्याण योजनाओं में राशि स्थानांतरण के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार गरीबों को दो रूपये प्रति किलोग्राम की दर से जन वितरण प्रणाली के जरिए 35 किलोग्राम अनाज उपलब्ध कराने के बजाए इसके बदले राशि उपलब्ध कराने की बात कर रही है जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रयोग के तौर पर पूर्वी दिल्ली के इलाके में लाभान्वितों को चावल और गेंहू खरीदने के लिए 600 रूपये उपलब्ध कराए गए, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बढती मंहगाई के इस दौर में उस राशि से खुले बाजार से उक्त राशि से कितना अनाज खरीद सकेगा। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता राजाराम सिंह और उक्त पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य के डी यादव और फारवर्ड ब्लॉक नेता वकील सिंह ने भी सरकार खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति दिए जाने का विरोध किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|