01-12-2012, 11:05 PM | #18811 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ओस्लो/नई दिल्ली। नॉर्वे में बाल शोषण के कथित मामले के तहत गिरफ्तार भारतीय दंपती के मामले में नया मोड़ ले लिया है और अभियोजन पक्ष ने दंपती पर उनके बच्चे के साथ ‘निरंतर बुरा बर्ताव’ करने का आरोप लगाते हुए उन्हें कम से कम 15 महीने की कैद की सजा देने की मांग की है। ओस्लो पुलिस विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार डर था कि कार्रवाई से बचने के लिए सॉफ्टवेयर पेशेवर चंद्रशेखर वल्लभानेणि और भारतीय दूतावास में कार्यरत उनकी पत्नी अनुपमा भारत वापस भाग जाएंगे। पुलिस ने कहा कि इस मामले पर फैसला तीन दिसंबर को ओस्लो जिला अदालत में होगा। चंद्रशेखर के भतीजे वी. सैलेन्द्र का कहना है कि दंपति के सात वर्षीय बेटे ने स्कूल बस में पैंट में पेशाब कर दिया था। इस बारे में उसके पिता को सूचित करने पर उन्होंने बच्चे को धमकाया कि अगर वह दोबारा ऐसा करेगा तो उसे भारत वापस भेज दिया जाएगा। नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय इस मामले पर पिछले आठ माह से काम कर रहा है। दंपती के बच्चे को अधिकारी पहले भी ले गए थे, लेकिन कोशिशों बाद मई में उन्हें उनका बच्चा वापस मिला था। दंपती के खिलाफ लगाए गए आरोप आपराधिक प्रवृति के हैं। पुलिस विभाग ने कहा कि इस दंपती पर अपने बच्चे को धमकाने, हिंसा करने और दंड संहिता की धारा 219 के तहत लगातार अन्य गलत बर्तावों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अभियोजन पक्ष ने मां के लिए 15 माह और पिता के लिए 18 माह की कैद की सजा की मांग की है। इस मामले में फैसला सोमवार यानी तीन दिसंबर को सुनाया जाएगा। अपीली अदालत भी बचाव पक्ष की अपील पर सुनवाई की तैयारी कर रही है। दंपती के अनुरोध पर ओस्लो स्थित भारतीय मिशन ने अनुरोध किया कि उनके काउंसिलर को दंपती से मिलने दिया जाए। कांउसिलर ने दंपती से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा। अधिकारी ने चंद्रशेखर के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि भारतीय मिशन लगातार उनके वकील से संपर्क बनाए हुए है और वे किसी भी सहायता के लिए तैयार हैं। सैलेन्द्र के अनुसार कि शुरुआत में उनके चाचा को उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हैदराबाद में सैलेन्द्र ने कहा कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जुलाई में हैदराबाद आए थे और अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में वे ओस्लो वापस लौटे। तब उन्हें पत्नी सहित अदालत में पेश होने का नोटिस मिला। उन्होंने कहा कि मेरी चाची भी 23 नवंबर को ओस्लो पहुंची और दोनों संबद्ध अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। 28 नवंबर को मेरे चाचा को पड़ोसियों से हमें सूचना मिली कि उन्हें गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया है। इस घटना के कुछ समय पहले ही एक अन्य भारतीय दंपति और उनके बच्चों का ऐसा मामला सामने आया था। तब तीन वर्षीय अभिज्ञान और चार वर्षीय ऐश्वर्या नामक दो बच्चों को नॉर्वे की बाल कल्याण संस्था ने उनके माता पिता अनुरूप और सागरिका भट्टाचार्य से ‘भावनात्मक अलगाव’ होने के आधार पर बीते साल मई माह में अलग कर दिया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 11:05 PM | #18812 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
थरूर के खिलाफ राष्ट्रगान मामले की सुनवाई पांच जनवरी को होगी
कोच्चि। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री शशि थरूर के खिलाफ राष्ट्रगान का असम्मान करने से जुड़े मामले की सुनवाई आज यहां की एक स्थानीय अदालत ने पांच जनवरी के लिए मुल्तवी कर दी। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एम मनोज ने मामले की सुनवाई मुल्तवी कर दी। दरअसल, थरूर के वकील ने इस मामले की सुनवाई संसद के मौजूदा सत्र की समाप्ति तक मुल्तवी करने की मांग की। उन्होंने यह दलील भी दी कि इससे उन्हें उच्च न्यायालय के हालिया आदेश का अध्ययन करने का समय मिल जाएगा। अदालत ने उनकी अपील को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई पांच जनवरी के लिए मुल्तवी कर दी। गौरतलब है कि मानवाधिकार कार्यकर्ता जोय कैथरथ ने यहां सीजेएम के समक्ष एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि थरूर ने ‘प्रिवेंशन आॅफ इंसल्ट टू नेशनल आॅनर एक्ट 1977’ की धारा तीन के तहत अपराध किया है। उन्होंने दलील दी कि थरूर ने यहां 16 दिसंबर 2008 को एक कार्यक्रम में अपने हाथों में माइक्रोफोन लेकर उपस्थित लोगों से राष्ट्रगान बायीं छाती पर हाथ रखकर अमेरिकी शैली में गाने को कहा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 11:06 PM | #18813 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
18 जनवरी से जयपुर में होगा कांग्रेस का तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’
नई दिल्ली। कांग्रेस का बहुप्रतीक्षित ‘चिंतन शिविर’ अगले साल 18 से 20 जनवरी तक जयपुर में होगा जिसमें मौजूदा राजनीतिक आर्थिक स्थिति की समीक्षा की जायेगी और साथ ही अगले लोकसभा चुनाव से पहले नये विचारों पर चर्चा की जायेगी । कांग्रेस महासचिव एवं मीडिया विभाग के प्रमुख जर्नादन द्विवेदी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि तीन दिवसीय इस श्ाििवर के पहले दो दिन तो विचार मंथन होगा और अंतिम दिन यह बैठक महासमिति की बैठक में बदल जायेगी । इस शिविर में तकरीबन तीन सौ वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे । चिंतन शिविर में हुए गहन विचार विमर्श में जो निष्कर्ष निकलेगा उसकी पुष्टि महासमिति की बैठक में की जायेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिसम्बर 2010 में दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित पार्टी के महाधिवेशन में इस तरह के चिंतन शिविर के आयोजन का विचार रखा था । लेकिन इसका आयोजन अब तक नहीं हो पाया था क्योंकि पार्टी और सरकार एक के बाद एक संकटों से जूझती रही थी। सोनिया गांधी के 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद पार्टी का इस तरह का यह तीसरा चिंतन शिविर होगा । इससे पहले मध्य प्रदेश के पंचमढी और हिमाचल प्रदेश के शिमला में पार्टी के चिंतन शिविर आयोजित हो चुके हैं। द्विवेदी ने बताया कि जयपुर में आयोजित होने वाले चिंतन शिविर में राजनीतिक और आर्थिक हालात की समीक्षा की जायेगी और साथ ही देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र की संप्रग सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं पर चर्चा होगी । यह शिविर जयपुर में इसलिये भी आयोजित किया जा रहा है क्योंकि वहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । चिंतन शिविर में राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दलों के नेता भी हिस्सा लेंगे । यह शिविर पार्टी द्वारा हाल के महीनों में आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा है जिसके जरिये पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है । चिंतन शिविर से पहले पार्टी ने अभी पिछले महीने नौ तारीख को दिल्ली के निकट सूरजकुंड में संवाद बैठक का आयोजन किया था और एफडीआई के मुद्दे पर विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए चार नवम्बर को रामलीला मैदान में रैली की थी ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 11:06 PM | #18814 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तृणमूल के नाखुश नेता ने ममता बनर्जी से मुलाकात की
कोलकाता। पार्टी छोड़ने की धमकी देने वाले वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने आज यहां पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से उनके आवास पर मुलाकात की। हालांकि यह पता नहीं चला कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई। हाल में प्रतिद्वंद्वी धड़े के सदस्यों ने सोभनदेब पर कथित रूप से हमला कर दिया था। चट्टोपाध्याय ने बैठक के बाद संवाददाताओं के सवालों पर कहा, ‘मैं अभी कुछ नहीं कह रहा हूं।’ इससे पहले तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी और उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक चट्टोपाध्याय से मुलाकात की थी। हालांकि किसी भी मंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की। वर्ष 1998 में पार्टी की स्थापना से उससे जुड़े चट्टोपाध्याय पर तृणमूल समर्थित कलकत्ता विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ के सदस्यों ने 20 नवंबर को कथित रूप से उस समय हमला कर दिया था जब वह कुलपति से मिलने गये थे। इसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 11:06 PM | #18815 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में है असम : जयराम रमेश
गुवाहाटी। देश में असमानता की सबसे कम दर और साक्षरता में उच्च वृद्धि के लिए असम की प्रशंसा करते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि मानव विकास सूचकांकों के बावजूद राज्य ‘केवल गलत कारणों से’ सुर्खियों में जगह बनाता है। रमेश ने कहा, ‘असम मानव विकास सूचकांक में बहुत कुछ हासिल कर रहा है... मैं (मानव विकास के) महत्वपूर्ण नतीजों पर असम की सराहना करता हूं।’ उन्होंने यहां कहा, ‘दुर्भाग्य से असम केवल गलत कारणों से सुर्खियों में आता है। मीडिया मानव विकास में असम की उपलिब्धयों को पेश नहीं करता।’ उन्होंने असम राज्य मानव विकास रिपोर्ट की तैयारी पर विचार विमर्श के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यशाला में शामिल होने के बाद ये टिप्पणियां कीं। रमेश ने कहा, ‘असम की देश में सबसे कम असमानता दर है। यह साक्षरता दर में वृद्धि के मामले में शीर्ष तीन चार राज्यों में शामिल है जहां इसका प्रदर्शन गुजरात से भी ज्यादा है।’ उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास के मामले में असम शीर्ष चार पांच राज्यों में शामिल है और यहां एनआरएचएम काफी सफल रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 11:07 PM | #18816 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
देश में संभवत: पहली बार चुने प्रतिनिधि को वापस बुलाए जाने पर होगा मतदान
जयपुर। देशभर में राजस्थान पहला ऐसा राज्य होगा जहां आगामी 12 दिसम्बर को बारां जिले के मांगरोल नगर पालिका में निर्वाचित प्रतिनिधि को वापस बुलाए जाने (रिकाल) पर मतदान होगा। राजस्थान राज्य निर्वाचन विभाग सूत्रों के अनुसार राजस्थान नगर पालिका अधिनियम की धारा 53 में रिकाल आफ चैयरमैन नियम 2012 के तहत मांगरोल नगर पालिका के अध्यक्ष को वापस बुलाए जाने के प्रस्ताव पर 12 दिसम्बर को ईवीएम से मतदान होगा। उन्होने बताया कि मतदान में किसी प्रत्याक्षी का नाम नहीं होकर मतदाताओं को खाली कुर्सी और या यथावत रखने के लिए बैठे हुए निशान का बटन दबाना होगा। मतों की गणना 14 दिसम्बर को होगी। गौरतलब है कि नवम्बर 2009 में नगर पालिका के चुनाव में मांगरोल में निर्दलीय उम्मीदवार अशोक जैन नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। जेैन के खिलाफ जनवरी 2012 में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया यह प्रस्ताव पारित हो गया। नये प्रावधान के तहत जनता चुने हुए जनप्रतिनिधि को वापस बुला सकती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 11:17 PM | #18817 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मैराथन धावक फौजा सिंह सिंगापुर में सम्मानित
सिंगापुर। प्रसिद्ध मैराथन धावक फौजा सिंह को आज सिंगापुर में सम्मानित किया गया। 101 वर्ष के फौजा दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक हैं। सिंगापुर में पहुंचे फौजा कल से स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक मैराथन में हिस्सा लेंगे। उन्हें सिंगापुर खेल परिषद ने आमंत्रित किया है। लंदन में बसे फौजा ने सिंगापुर खालसा संघ के 1000 सदस्यों से वार्ता की और युवाओं को खेल में हिस्सा लेने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। समारोह में उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सिख भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वह खेल में हिस्सा लें और नशे से दूर रहें। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।’ शाकाहारी फौजा ने लोगों को संयमित खाने की सलाह दी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 11:18 PM | #18818 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सरकारों को गिरने का भय, विरोध प्रदर्शन का नहीं : हजारे
भुवनेश्वर। भारत के लोगों को उनकी शक्ति के बारे में जगरूक बनाने और संसद में जन लोकपाल विधेयक पारित करना सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि सरकारों को केवल अपने गिरने का भय होता और विरोध प्रदर्शन एवं धरना का नहीं। हजारे ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘सरकारें चाहे केंद्र में हो या राज्यों में ... उन्हें केवल सत्ता जाने का भय होता है। उन्हें पता होता है कि लोग उन्हें गिरा सकते हैं। लोगों को समझना चाहिए कि वे ही असली मालिक है। मैं लोगों को उनके इन अधिकारों के बारे में जागरूक बनाने का काम करूंगा।’ उन्होंने कहा कि जब तक लोग अपनी शक्ति का उपयोग नहीं करेंगे और सरकार पर दबाव नहीं बनायेंगे.. तब तक सत्ता में बैठे लोग देश को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने के लिए कानून नहीं बनायेंगे। हजारे ने कहा कि उन्होंने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रव्यापी यात्रा करने की योजना बनाई है। हजारे ने कहा, ‘हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से कोयला घोटाले पर सड़कों पर उतरने को कहा था। इसी तरह से भाजपा नेतृत्व ने रसोई गैस और एफडीआई मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने को कहा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं विरोध प्रदर्शन जन लोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिए कर रहा हूं।’ जन लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए हजारे ने कहा कि पंच प्रधान ने हमें लिखित में अश्वासन दिया था कि मसौदे में हमारी तीन मुद्दों को स्थान दिया जासेगा। लेकिन इसे काफी हल्का बना दिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 11:19 PM | #18819 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चीन की नौसेना पोतों ने पश्चिमी प्रशांत महासागर में अभ्यास किया
बीजिंग। सीमा पुलिस को दक्षिण चीन सागर में विदेशी जहाजों पर चढने, उनकी तलाशी लेने और उन्हें जब्त करने का अधिकार देने के तुरंत बाद चीन के नौसैनिक बेड़े ने आज पश्चिमी प्रशांत महासागर में खोज एवं बचाव अभियान संबंधी अभ्यास किया । सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की आज की रिपोर्ट के अनुसार, एक विध्वंसक पोत के उपप्रमुख फान जाइजुन ने कहा कि दो अलग-अलग समुद्री क्षेत्रों में चार नौसैनिक पोतों हांगझोउ, निंग्बो, झोउशान और मानशान.... और युद्धपोत पर तैनात लड़ाकू विमानों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया । रिपोर्ट के अनुसार, इस अभ्यास का परिदृश्य था ... कुछ स्थानीय अधिकारियों को उनके काम के दौरान कुछ विदेशी युद्धपोतों ने घेर लिया है और इसी अफरा-तफरी में दो अधिकारी समुद्र में गिर गए हैं । उनकी ओर से बचाव का गुहार सुनने के बाद चीन का नौसैनिक बेड़ा उन्हें बचाने पहुंचता है । चीन की ओर से अपनी सीमा पुलिस को दी गई शक्तियां एक जनवरी से लागू होंगी । चीन के इस कदम का पड़ोसी देश फिलीपीन ने विरोध किया है । दक्षिण चीन सागर पर चीन के अधिकार के दावे को लेकर फिलीपीन सहित कई देशों का विवाद है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-12-2012, 11:30 PM | #18820 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गेस्ट ड्राइवर जेफ्रे ने पोल पाजीशन हासिल की
ग्रेटर नोएडा। दक्षिण अफ्रीका से आये दो गेस्ट ड्राइवरों में से एक जेफ्रे जान क्रुगर ने आज यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में फोक्सवैगन पोलो आर कप में 2:26.039 के समय से पोल पाजीशन हासिल की। वह भारत में पहली रेस में भाग ले रहे हैं। उनके साथ पहली पंक्ति में अवदुम्बर हेडे भी होंगे जो उनसे 1.523 सेकेंड पीछे रहे। चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे अमेया वालवाकर तीसरे स्थान (जेफ्रे से 2.027 सेकेंड पीछे0 पर शुरूआत करेंगे जबकि सौरव बंदोपाध्याय सत्र की अंतिम रेस में चौथे स्थान पर रेस शुरू करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|