06-12-2012, 12:58 AM | #19091 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। सरकार ने आज स्वीकार किया कि देश में उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों के करीब 30 प्रतिशत पद रिक्त हैं। लोकसभा में नीरज शेखर के पूरक प्रश्न के उत्तर में मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने कहा कि केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षा की क्षमता एवं गुणवत्ता को बेहतर बनाने के प्रयास के तहत 11वीं पंचवर्षीय योजना में 40 केंद्रीय पोषित संस्थाओं को मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की कमी एक समस्या है और 30 प्रतिशत शिक्षकों की कमी है। मंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जैसे जैसे हम 12वीं पंचवर्षीय योजना की ओर आगे बढेंगे, हम इन रिक्तियों को भर पायेंगे। राजू ने कहा कि ऐसा देखने को आया है कि लोगों में शिक्षण को अपना पेशा बनाने की रूचि कम होती जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए शिक्षण को उद्योग से जोड़ने और शोध कार्यो को बढावा देने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा महौल तैयार किया जा रहा है कि दक्ष शिक्षकों को उच्च शिक्षा से जोड़ा जा सके।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-12-2012, 12:59 AM | #19092 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
असम में अहोम काल के स्मारकों का जीर्णोद्धार कर रहा है एएसआई
गुवाहाटी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) अहोम काल से जुड़े स्मारकों और मंदिरों का जीर्णोद्धार करेगा। एएसआई इस काम में ऐसे पदार्थों का उपयोग करेगा, जिससे ये स्मारक अपने वास्तविक काल जैसे ही नजर आएंगे। एएसआई के पुरातत्वविद एसएस गुप्ता ने कहा, ‘हम सीमेंट प्लास्टर को हटाना चाहते हैं जो पिछले जीर्णोद्धार के दौरान उपयोग किया गया था और वास्तविक पदार्थों का उपयोग करेंगे।’ वर्ष 1228 से 1826 तक चले अहोम काल में बने सिबसागर शहर के शिव मंदिर, गौरीसागर टैंक, गौरीसागर शिव मंदिर और चराइदियो मैदाम (अहोम के राजाओं का कब्रिस्तान) का जीर्णोद्धार किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि इस परियोजना का उददेश्य स्मारकों, मंदिरों और ढांचों को पुराना रूप देना और यह सुनिश्चित करना है कि हमारे धरोहर संरक्षित रहें। गुप्ता ने कहा कि गौरीसागर मंदिर में काम शुरू हो चुका है और इसके लिए लाइम सुरखी प्लास्टर का उपयोग किया जा रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-12-2012, 12:59 AM | #19093 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सांसदों ने जताया कड़ा रोष
नई दिल्ली। चीन की सेना द्वारा भारतीय सीमा पर घुसपैठ की घटनाओं के संबंध में लोकसभा में किए गए एक सवाल का विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर सही जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए विपक्षी सदस्यों ने आज कड़ा रोष जताया। सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के लालजी टंडन ने सरकार से जानना चाहा था कि क्या चीन की सेना द्वारा भारतीय सीमा पर घुसपैठ की घटनाएं हुई हैं। इस पर खुर्शीद ने कहा कि कुछ चीजों पर चीन और भारत के बीच सहमति नहीं हुई है। दोनों के बीच कोई साझा अंकित वास्तविक नियंत्रण रेखा नहीं है। उनके इतना कहते ही भाजपा समेत लगभग विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर उनके उत्तर से असंतोष जाहिर करने लगे। इस पद विदेश मंत्री ने कहा कि सदस्य बातों को समझना ही नहीं चाहते हैं, तो कैसे चलेगा। भाजपा सदस्य उनके बयान को रिकार्ड से निकाले जाने की मांग करने लगे, जिस पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि वह कार्यवाही रिकार्ड मंगा कर देखेंगी। उन्होंने कहा कि सदस्य आक्रोशित हैं, तो इस विषय पर चर्चा कराई जा सकती है। इस पर किसी सदस्य ने नियम 193 के तहत चर्चा की मांग की। इस पर स्पीकर ने कहा कि सदस्य नोटिस भेजें, तो वह किसी भी नियम के तहत चर्चा कराने को तैयार हैं। प्रश्नकाल समाप्ति की घोषणा के बाद भी विपक्षी सदस्यों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। सपा नेता मुलायम सिंह यादव भी अपने स्थान से खड़े होकर कुछ कहते सुने गए, लेकिन शोरगुल के बीच उनकी बात सुनी नहीं जा सकी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-12-2012, 01:01 AM | #19094 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पत्रकारों की जानकारी एकत्र कर रही है पाकिस्ताननी खुफिया एजेंसी : रिपोर्ट
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सैन्य खुफिया एजेंसी (एमआई) ने पत्रकारों और स्तंभकारों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान छेड़ रखा है। समाचार पत्र ‘द न्यूज’ के अनुसार एमआई से जुड़े लोग पत्रकारों एवं स्तंभकारों के घरों तक जाकर उनके बारे में विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। उनके धर्म, पासपोर्ट और बैंक खातों की जानकारी एकत्र की जा रही है। अखबार का कहना है कि इसके लिए खुफिया एजेंसी ने दो पृष्ठ का फार्म बनाया है जिस पर पत्रकारों के बारे में जानकारी लिखी जा रही है। इसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि मीडिया जगत के करीब 100 लोगों की सूची है, जिनके बारे में जानकारी ली जा रही है। ‘द न्यूज’ की संवाददाता मारियाना बाबर का कहना है कि उनसे कल दो ‘भ्रद’ अधिकारियों ने संपर्क किया था, जिन्होंने खुद को एमआई से जुड़े बताया और कहा कि वे लोग उनके घर कई बार गए, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-12-2012, 01:09 AM | #19095 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कनाडा के प्रांतीय मंत्री ने कहा मधुमेह एक वैश्विक समस्या
जालंधर। मधुमेह को किसी एक देश या समुदाय की नहीं बल्कि पूरी दुनिया की समस्या करार देते हुए कनाडा के एक प्रांतीय मंत्री ने आज यहां कहा है कि अपने जीवन स्तर पर थोड़ा परिवर्तन कर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे मधुमेह के बारे में पंजाब के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यहां आये कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के वित्त मंत्री माइकल दा जोंग ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मधुमेह किसी एक मुल्क की, समाज की या समुदाय की बीमारी नहीं है वरन आज यह एक वैश्विक समस्या बन चुकी है।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने बदलते जीवन स्तर और खान पान के कारण इस समस्या का सामना कर रहे हैं हालांकि थोडी सावधानी बरती जाए तो इस समस्या से निजात पाया जा सकता है । इसके लिए हमें अपने खान पान पर नियंत्रएण करना होगा और नियमित तौर पर भ्रमण तथा कसरत करना जरूरी है।’ जोंग ने कहा, ‘मैं यहां किसी राजनीतिक यात्रा पर नहीं हूं। मैं यहां पंजाब के लोगों के बीच मधुमेह के बारे में जागरूकता अभियान चलाने आया हूं। हम चाहते हैं कि कोई भी इस बीमारी से पीडित नहीं हो। इसलिए हम लोगों को एक पतली किताब भी उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें मधुमेह संबंधी तमाम जानकारी है।’ ब्रिटिश कोलंबिया के मंत्री ने यह भी कहा कि उनका यह जागरूकता अभियान दो हफ्ते का है। उन्होंने शनिवार से चंडीगढ से अपनी यात्रा शुरू की थी। उनका कार्यक्रम मधुमेह के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए अमृतसर जाने का है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जोंग के साथ आये ब्रिटिश कोलंबिया के भारतीय मूल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री गुलजार सिंह चीमा ने कहा कि वर्तमान दौर में खान पान की दिक्कत के कारण मधुमेह की समस्या आती है। लोग, खास तौर से युवा वर्ग जंकफूड अधिक खा रहा है और उसके अनुरूप वह मेहनत नहीं कर पाते हैं। चीमा ने कहा, ‘पंजाब के लोगों में इसकी समस्या थोड़ी अधिक हो सकती है क्योंकि जीवन स्तर में बदलाव के बाद हमने काम करना बंद कर दिया है। पहले लोग खेतों में काम करते थे लेकिन अब यह दूसरे प्रदेशों से आये श्रमिक कर रहे हैं।’ एक सवाल के उत्तर में चीमा ने कहा, ‘ब्रिटिश कोलंबिया में रहने वाले भारतीय परिवारों में से हर चौथे परिवार में कोई न कोई इस बीमारी से पीड़ित है। कनाडा में रहने वाले अन्य लोगों की अपेक्षा दक्षिण एशियाई मूल के लोगों में इस बीमारी का खतरा 25 फीसदी अधिक होता है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-12-2012, 01:13 AM | #19096 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मेरे खिलाफ मामले के पीछे आईयूएमएल नेता का हाथ : अच्युतानंदन
तिरुवनंतपुरम। ‘तोहफे में जमीन सौंपने’ के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन के खिलाफ कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार के मुकदमा चलाने की तैयारियों के बीच माकपा के कद्दावर नेता ने आज आरोप लगाया कि इस मामले में उन्हें फंसाने में आईयूएमएल नेता और राज्य के उद्योग मंत्री पी. के. कुन्हालीकुट्टी का हाथ है। अपने खिलाफ आरोप पत्र दायर के लिए सरकार के राज्यपाल से अनुमति मांगने की तैयारियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 88 वर्षीय नेता ने कहा, ‘मेरी तरफ से लड़ी गई लंबी कानूनी लड़ाइयों का यह कुन्हालीकुट्टी के तरफ से बदला है।’ अच्युतानंदन के खिलाफ मामला कासरगोड जिले में अपने रिश्तेदार टी. के. सोमन को भूखंड आवंटन में मानदंडों का कथित तौर पर उल्लंघन करने से संबंधित है। यह मामला उस समय का है, जब अच्युतानंदन राज्य के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने दावा किया कि वह अपने खिलाफ कदम का साहस के साथ सामना करेंगे। अच्युतानंदन ने मुख्यमंत्री ओमन चांडी पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की प्रतिशोधी मंशा का समर्थन करने का भी आरोप लगाया। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अच्युतानंदन वस्तुत: ‘आइसक्रीम पार्लर सेक्स स्कैंडल’ का जिक्र कर रहे थे। करीब 15 साल पुराना यह मामला कोझीकोड में आइसक्रीम पार्लर का महिलाओं के यौन शोषण के लिए मुखौटे के तौर पर करने से संबंधित था। यद्यपि इस मामले में कुन्हालीकुट्टी का नाम अक्सर आता रहा लेकिन वह इस मामले में कभी आरोपी नहीं बने।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-12-2012, 01:20 AM | #19097 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जब गुरूदास दासगुप्ता ने कम्युनिस्टों को कांग्रेस बनाने वाला बताया
नई दिल्ली। लोकसभा में एफडीआई के मुद्दे पर चर्चा के दौरान आज सदस्य आश्चर्य में पड़ गए, जब भाकपा सदस्य गुरूदास दासगुप्ता ने दावा किया कि कांग्रेस को बनाने वालों में उनकी पार्टी का योगदान रहा है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इससे असहमति व्यक्त करते हुए देखी गई। नियम 184 के तहत चर्चा के दौरान गुरूदास दासगुप्ता ने सत्तापक्ष से कहा कि आप यह नहीं समझे कि कांग्रेस को केवल आपने बनाया है। कांग्रेस को हम सबने बनाया है। कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में हम (कम्युनिस्ट पार्टी) मौजूद थे। सोनिया गांधी इस पर असहमति व्यक्त करती देखी गई। इसके बाद वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि आप इतिहास को पढें। आप कांग्रेस से 1941 में अलग हो गए थे और 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन का आपने विरोध किया था। इस पर दासगुप्ता ने कहा, ‘मुझे इतिहास के बारे में पता है, शर्मा इतिहास में फिर झांके। इतिहास 1920 में समाप्त नहीं होता और न ही यह 1942 में समाप्त होता है। इस अवधि के बीच में भी इतिहास है। इसके बारे में भी जानकारी जुटाएं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु Last edited by Dark Saint Alaick; 06-12-2012 at 01:25 AM. |
06-12-2012, 01:27 AM | #19098 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ब्लेक जाएंगे भूटान, बांग्लादेश के दौरे पर
वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक इस सप्ताह आयरलैंड में ‘आॅर्गनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एंड कोआपरेशन इन यूरोप’ (ओएससीई) की मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेंगे और फिर भूटान तथा बांग्लादेश भी जाएंगे। एक अधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि डबलिन में ब्लेक ओएससीई के, मानवाधिकारों, चुनाव, सीमा सुरक्षा, भ्रष्टाचार निरोधक विषयों के वार्ताकारों से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह कजाखस्तान, ताजिकिस्तान और किरगिज गणराज्य के प्रतिनिधिमंडलों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। एक अधिकारी ने कल बताया कि डबलिन से ब्लेक आठ दिसंबर को ढाका जाएंगे, जहां वह ‘वीमन्स इन्टरप्रीनरशिप सिम्पोजियम’ को संबोधित करेंगे। ढाका में वह बांग्लादेशी अधिकारियों, समाज के नेताओं तथा निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और श्रम, विकास, प्रशासन और व्यापार के द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बांग्लादेश से 11 दिसंबर को ब्लेक भूटान जाएंगे, जहां वह दक्षिण एशिया में महिलाओं और लड़कियों के विकास के लिए अमेरिकी सहयोग सहित आपसी हितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-12-2012, 01:29 AM | #19099 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
‘कौशल अंतराल’ दूर करने में भारत की मदद करेगा स्विट्जरलैंड: राजदूत
मुंबई। भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत डाक्टर लिनस वॉन कास्टेलमूर ने कहा है कि स्विट्जरलैंड ‘मध्यस्तर पर कौशल अंतराल’ दूर करने के लिए भारत की मदद करेगा। राजभवन में कल यहां राज्यपाल के. शंकरनारायणन से बात करते हुए राजदूत ने कहा कि भारत बड़ी संख्या में गुणवत्तापूर्ण इंजीनियर और शीर्ष प्रबंधन पेशेवर पैदा करता है और यहां श्रमिकों की बड़ी संख्या है लेकिन ‘मध्यस्तर पर कौशल वाले श्रमिकों’ की कमी है। विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड तकनीकी शिक्षा और व्यवसायिक प्रशिक्षण में मजबूत है और उनका देश भारत की ‘मध्य स्तर में कौशल अंतराल’ को दूर करने में मदद करेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-12-2012, 01:37 AM | #19100 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
फिलीपीन में तूफान में मरने वालों की संख्या 15 हुई
मनीला। दूरदराज के इलाकों से कुछ और शव मिलने के बाद फिलीपीन में आये विनाशकारी तूफान में मरने वालों की संख्या 115 हो गयी है । क्षेत्रीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल लिंडोन पानीजा ने बताया कि पर्वतीय न्यू बातान कस्बे में भूस्खलन और बाढ से 49 व्यक्ति मारे गये जबकि मिनदानाओ द्वीप में 51 व्यक्तियों की मौत हुई है । उन्होंने बताया कि न्यू बातान में मरने वालों में बचाव कार्य में लगा एक सैनिक भी है । उसी इकाई के अन्य छह सैनिक लापता हैं और तीन अन्य घायल हुए हैं । एक अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मिनदानाओ में 12 अन्य व्यक्ति मारे गये हैं । अधिकारियों ने पहले ही मृतकों की संख्या बढने की आशंका प्रकट की थी ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|