21-12-2012, 08:55 PM | #19811 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। भारत, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की आगामी यात्रा के दौरान 42 और एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमान तथा 59 एमआई-17वी5 हेलीकाप्टर खरीदने के लिए चार अरब डालर से अधिक मूल्य के रक्षा सौदे कर सकता है। रूसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा सोमवार को शुरू हो रही है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक आज शाम हुई जिसमें इन प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। रूस 272 एसयू-30एमकेआई के लिए 970 एएल-31 इंजनों के आपूर्ति के लिए सौदे पर भी हस्ताक्षर करना चाहता है। यह विमान भारतीय वायुसेना का अहम अंग हैं। उन्होंने कहा कि 42 एसयू-30एमकेआई से वायुसेना की क्षमता बढेगी और इस खरीद के बाद इन विमानों की संख्या बढकर लगभग 272 हो जाएगी। अक्तूबर में भारत-रूस रक्षा मंत्री स्तरीय बैठक हुई थी। इसमें दोनों पक्षों ने भारतीय वायुसेना के पास मौजूद मौजूदा खेप के उन्नयन कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इसी तरह 59 एमआई-17वी5 हेलीकाप्टर का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना में एमआई-17 तथा एमआई-8 के पुराने संस्करण को बदलने के लिए किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत रूस से हथियारों के सबसे बड़ आयातकों में से एक है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-12-2012, 08:57 PM | #19812 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मोदी के राजनयिक अलगाव को कभी बढावा नहीं दिया केंद्र ने :खुर्शीद
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘राजनयिक अलगाव’ को कभी बढावा नहीं दिया और किसी देश द्वारा गुजरात के साथ राजनयिक संबंध बनाने को लेकर केंद्र को कोई आपत्ति नहीं है। खुर्शीद ने यहां कहा, ‘हमने राजनयिक अलगाव को बढावा नहीं दिया। हमने संप्रभु देशों को मोदी के बारे में कोई रुख विशेष अख्तियार करने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया। उन्होंने रुख अख्तियार किया और वो हमें पता है। अगर वे कोई और रुख अपनाएंगे तो हमें वो भी पता चलेगा।’ वह राज्य विधानसभा चुनावों में मोदी की जीत का स्वागत करने के रुस के राजदूत अलेक्जेंद्र कदाकिन के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। हालांकि खुर्शीद ने यह भी कहा कि अमेरिका में एक वर्ग गुजरात सरकार से मित्रता नहीं रखना चाहता। उन्होंने कहा कि अगर कुछ देश गुजरात के साथ राजनयिक संबंध नहीं चाहते तो केंद्र की आलोचना नहीं की जानी चाहिए और यदि कोई देश संबंध बनाता है तो भी सवाल नहीं खड़ा करना चाहिए। मंत्री ने कहा, ‘हम उनकी कुछ नीतियों और निश्चित ही उनके रवैये से असहमत हो सकते हैं।’ गौरतलब है कि ब्रिटेन ने अक्तूबर महीने में मोदी सरकार के 10 साल से जारी बहिष्कार को समाप्त कर दिया था और गुजरात के साथ फिर से साझेदारी का फैसला किया। 2002 के दंगों के बाद गुजरात के साथ रिश्तों पर पाबंदी लगाई गयी थी। खुर्शीद ने कहा, ‘वह निर्वाचित हैं। उनके साथ राजनीतिक मतभेद रखना और व्यापक प्रकृति वाले कुछ मुद्दों पर उनके खिलाफ अभियान में शामिल होना, हमें लगता है कि यह उनके राज्य के मुख्यमंत्री पद पर काबिज होने से पूरी तरह अलग है और मैं उम्मीद करता हूं कि वह भी खुद इस तरह की पहचान बनाएंगे।’ सरकार के सभी अंगों से अच्छे रिश्तों का स्वागत करते हुए खुर्शीद ने कहा कि अमेरिका में अब भी एक वर्ग गुजरात सरकार के साथ रिश्ते नहीं रखना चाहता। उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी जनता के एक वर्ग के बीच अब भी यह सोच है कि गुजरात सरकार से दोस्ती नहीं रखनी चाहिए। अगर रूस और ब्रिटेन की सोच अलग है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। जब वे संबंध नहीं बनाना चाहते तो हम संज्ञान लेते हैं और वे रिश्ते बनाते हैं तो भी हम जानकारी रखेंगे।’ इससे पहले इस महीने की शुरूआत में ओबामा प्रशासन को की गयी अपील में प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने मांग की थी कि मोदी के खिलाफ ‘मानवता के विरुद्ध अपराध’ के आरोपों के मद्देनजर किसी भी हाल में उन्हें वीजा देने से मना करने की नीति को बदला नहीं जाए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-12-2012, 08:58 PM | #19813 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सोहराबुद्दीन मामला : मोदी के सहयोगी अमित शाह अदालत में पेश
मुंबई। सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले के संबंध में गुजरात के पूर्व मंत्री व मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोगी अमित शाह आज एक स्थानीय अदालत में पेश हुए । उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई के अनुरोध पर 27 सितंबर को सोहराबुद्दीन मामले की सुनवायी को मुंबई अंतरित करने का आदेश दिया था । सीबीआई ने कहा था कि गवाहों को प्रभावित किया जा रहा है और गुजरात में स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से सुनवायी नहीं हो सकती है । मोदी के मंत्रिमंडल में अमित शाह गृहमंत्री थे । सोहराबुद्दीन मुठभेड़ के मामले में नाम आने के बाद अमित शाह ने इस्तीफा दे दिया था । अदालत ने आज मामले की सुनवायी को अगले महीने तक के लिए स्थगित कर दिया ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-12-2012, 09:10 PM | #19814 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चैनल का दावा, पाक और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेलेंगे तेंदुलकर
नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में खेलना चाहते हैं। एक टेलीविजन चैनल ने आज यह दावा किया। ‘हेडलाइन्स टुडे’ ने दावा किया कि इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 18 . 66 की औसत से रन बनाने वाले तेंदुलकर ने अपने भविष्य को लेकर चयनसमिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल के साथ चर्चा की है। चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस सीनियर बल्लेबाज ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ वन डे श्रृंखला में खेलने की इच्छा जतायी है और चयनकर्ता उनकी योजना के अनुसार चलना चाहते हैं। तेंदुलकर ने पिछले साल अप्रैल में भारत की विश्व कप जीत के बाद बहुत अधिक एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं। चैनल ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी मार्च में होने वाली श्रृंखला से पहले अपनी फार्म हासिल करने के लिये एकदिवसीय श्रृंखला में खेलना चाहते हैं। इस संबंध में जब पीटीआई ने पाटिल से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उनका अनुबंध उन्हें चयन मसलों पर मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं देता। चैनल ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से तेंदुलकर के वनडे में खेलने के फैसले पर बात की। गांगुली ने कहा, ‘मैं इससे हैरान नहीं हूं। यदि वह आस्ट्रेलिया श्रृंखला के आखिर तक खेलना जारी रखना चाहते हैं तो उनका फार्म में रहना जरूरी है और फार्म में लौटने के लिये वनडे सबसे बेहतर माध्यम हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यदि वह जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें खेल के सभी प्रारूपों में खेलना होगा।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-12-2012, 09:11 PM | #19815 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नेशनल कांफ्रेंस और राजग के बीच गठबंधन की कोई संभावना नहीं : उमर
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज नेशनल कांफ्रेंस (एनसी-उमर की पार्टी) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच गठजोड़ की किसी भी संभावना से इंकार करते हुए कहा कि दोनों के बीच पिछला गठबंधन पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के साथ व्यक्तिगत संबंधों के कारण हुआ था। प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में उमर ने कहा, ‘नेशनल कांफ्रेंस और राजग अप्राकृतिक सहयोगी थे ... इसलिए मुझे एनसी के राजग के पाले में लौटने की संभावना नहीं दिख रही । एनसी और राजग के बीच रिश्ते एनसी और अटल बिहारी वाजपेयी के संबंध के कारण थे । वह ऐसे नेता थे जो लोगों को साथ ले आते थे ।’ उन्होंने कहा कि वह संबंध एनसी और भाजपा के बीच नहीं था । उमर ने कहा, ‘यह एनसी और राजग के बीच का संबंध था, अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाले राजग के बीच । इसका कोई मतलब नहीं कि मैं कितने ध्यान से देखता हूं, मुझे राजग या भाजपा में अटल बिहारी वाजपेयी के आसपास का भी कोई दिखायी नहीं दे रहा है । और जब तक राजग ऐसे किसी नेता को सामने नहीं लाता एनसी के गठबंधन में लौटने की कोई संभावना नहीं है ।’ पाकिस्तान से साथ बातचीत करने और केन्द्रीय नेतृत्व के साथ विमर्श के लिए दिल्ली नहीं आने के लिए हुर्रियत की उदारवादी शाखा पर चुटकी लेते हुए उमर ने कहा, ‘वह किससे बात करना चाहते हैं इस मामले में वह अपने मन से फैसला कर रहे हैं, उन्हें विमान पर सवार होकर इस्लामाबाद जाकर वहां के नेतृत्व से बातचीत करने में कोई झिझक नहीं है, जबकि वही लोग विमान पर सवार होकर दिल्ली आने और बातचीत करने के अनिच्छुक हैं । अगर वे दोनों पक्षों से बातचीत करते तो वाकई उन्हें कुछ अर्थपूर्ण परिणाम मिले होते । ऐसे तो यह काम नहीं करेगा।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-12-2012, 09:11 PM | #19816 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जीएसएल से नौसेना को मिला युद्धपोत आईएनएस सरयू
नई दिल्ली। स्वदेशी डिजाइन वाले 105 मीटर के युद्धपोत आईएनएस सरयू को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) ने आज भारतीय नौसेना के हवाले कर दिया। सेना के बेड़े में आईएनएस सरयू सबसे लंबा आॅफशोर गश्ती पोत होगा। शिपयार्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘जीएसएल अध्यक्ष रीयर एडमिरल (सेवानिवृत) विनीत बक्शी ने एक सादे समारोह में आईएनएस सरयू के को डेजिगनेट कमांडर अमनप्रीत सिंह को पोत सौंप दिया।’ बताया गया है कि आॅफशोर गश्ती पोत (ओपीवी) से घुसपैठ और समुद्री क्षेत्र की संप्रभुता के उल्लंघन रोकने और समुद्री निगरानी में मदद मिलेगी। वर्ष 2008 में 26-11 हमले के बाद रक्षा मंत्रालय ने इस पोत के लिए आर्डर दिया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-12-2012, 09:12 PM | #19817 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दक्षिणी वजीरिस्तान के सब्जी बाजार में विस्फोट, तालिबान कमांडर सहित पांच की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्र के एक बाजार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में एक शीर्ष तालिबान कमांडर सहित पांच लोग मारे गए और छह घायल हो गए । स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि इस हमले में उग्रवादी कमांडर मौलवी अब्बास वजीर को निशाना बनाया गया था । वजीर का विदेशी लड़ाकों के साथ करीबी संबंध था और वह इस्लामिक मूवमेंट आॅफ उज्बेकिस्तान से भी जुड़ा हुआ था। विस्फोट की प्रकृति के संबंध में भ्रम की स्थिति है । कुछ खबरों का कहना है कि हमले में आईईडी का उपयोग किया गया है, जबकि जिओ न्यूज चैनल का कहना है कि इसमें आत्मघाती हमलावर शामिल था । रेडियो-पाकिस्तान की खबर के अनुसार विस्फोट में पांच लोग मारे गए हैं और छह घायल हुए। विस्फोट दक्षिणी वजीरिस्तान कबाइली एजेंसी के वाना शहर के सब्जी बाजार में हुआ । विस्फोट से बाजार में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं । अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-12-2012, 09:12 PM | #19818 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जी न्यूज के संपादक ने नवीन जिंदल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया
नई दिल्ली। टेलीविजन चैनल जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी ने कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के खिलाफ आज मानहानि का एक मुकदमा दायर किया। मानहानि की यह शिकायत 100 करोड़ रुपए वसूले जाने के कथित प्रयास के संबंध में दर्ज प्राथमिकी और यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में लगाए गए आरोपों को लेकर की गयी है। चौधरी ने अदालत से कहा कि वसूली के कथित प्रयास संबंधी मामले में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि लाइव इंडिया चैनल के सीईओ के रूप में उन्होंने एक फर्जी स्टिंग आपरेशन किया था। चौधरी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि प्राथमिकी में लगाए गए आरोप गलत हैं क्योंकि इस मामले में चौधरी के खिलाफ कोई आरोपपत्र नहीं दाखिल किया गया था। उन्होेंने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जय थरेजा के समक्ष दलील दी कि अदालत इस मामले में संज्ञान लेने और शिकायतकर्ता के हलफनामे की जांच के लिए बाध्य है। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने शिकायत का संज्ञान लेने पर अपने आदेश के लिए तीन जनवरी की तारीख तय की। मजिस्ट्रेट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) के तहत नयी लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। उन्होंने कहा कि संज्ञान लेने के मुद्दे पर दलीलें सुनी गयी हैं। उन्होंने संज्ञान लेने के संबंध में आदेश जारी करने और जरूरत हुयी तो आगे की कार्यवाही के लिए तीन जनवरी 2013 की तारीख तय की। वकील ने कहा कि मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की दूसरी वजह जिंदल द्वारा संवाददाता सम्मेलन में की गयी टिप्पणी है। उन्होंने कहा कि संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया गया कि ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) ने चौधरी को बुलाया था और उन्होंने (चौधरी ने) उनके सामने अपनी बात रखी थी और इसके बाद चौधरी को हटा दिया गया था। चौधरी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल कभी भी बीईए में नहीं गए और न ही उसके सामने कोई प्रस्तुतीकरण दिया। वकील ने कहा, ‘मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों की प्रकृति मानहानि करने वाली है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-12-2012, 09:13 PM | #19819 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सरकार ने इतालवी नौसेनिकों को क्रिसमस पर घर जाने की इजाजत दी
नई दिल्ली। केरल में दो मछुआरों की हत्या के आरोप में मुकदमों का सामना कर रहे दो इतालवी नौसेनिक क्रिसमस के मौके पर दो हफ्ते के लिए अपने देश जा सकते हैं। उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद केंद्र सरकार उन्हें जाने देने के लिए सैद्धांतिक तौर पर तैयार हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कुछ प्रक्रियाएं शेष हैं जिनमें विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की ओर से अंतिम मंजूरी पर दस्तखत भी शामिल हैं, लेकिन सैद्धांतिक तौर पर यह फैसला लिया गया है कि उन्हें दो हफ्तों के लिए घर जाने की इजाजत होगी। जब खुर्शीद से पूछा गया कि क्या अदालत में सरकार का रुख नरम था, जिसके कारण अदालत ने उन्हें यात्रा की इजाजत दी है, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने अदालत के कहने पर बहुत जिम्मेदाराना और उद्देश्यपरक कदम उठाया है। हम और कोई फैसला नहीं कर सकते थे। अगर कोई विदेशी सरकार और उसके विदेशी मंत्री हमारे देश की अदालत को कोई दस्तावेज, अनुरोध और गारंटी देते हैं तो हमारे लिए यह कहना मुश्किल होगा कि इसे गंभीरता से नहीं लें।’’ खुर्शीद ने कहा कि अगर भारत यह फैसला नहीं करता तो यह अंतरराष्ट्रीय सहमति का उल्लंघन होता। इटली के नौसेनिकों लातोरे मासिमिलानो और सल्वातोरे गिरोने पर 15 फरवरी को अलापुझा तट के पास दो भारतीय मछुआरों को कथित तौर पर गोली मारकर उनकी जान लेने के मामले में मुकदमा चल रहा है। केरल उच्च न्यायालय ने कल दोनों को दो हफ्तों के लिए अपने देश जाने की इजाजत दे दी है। अदालत ने उनसे छह करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने के लिए कहा है और कड़े नियम लागू किये हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-12-2012, 09:13 PM | #19820 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मतभेद दूर करने के लिए अन्ना से बातचीत करनी होगी : आप
जालंधर। समाजसेवक अन्ना हजारे के साथ नवगठित आम आदमी पार्टी के मतभेदों के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक ने कहा है कि इसे दूर करने के लिए अन्ना से बातचीत करनी होगी, क्योंकि यह पार्टी उनके ही आंदोलन से निकली है। यहां पार्टी की इकाई का गठन करने आये आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक धरम सिंह डबास ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी पार्टी अन्ना के आंदोलन का हिस्सा थी। तब इसका स्वरूप दूसरा था। आम आदमी पार्टी का जन्म अन्ना के आंदोलन से ही हुआ है।’ अन्ना ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को सत्ता का लालच हो गया है, इस बारे में डबास ने कहा, ‘जनलोकपाल की मांग अन्ना की है और हमारी भी यही मांग है। हमारी लडाई एक ही मुद्दे को लेकर है। लडाई के तरीकों पर कुछ मतभेद हो सकते है। इसको दूर करने के लिए हमें उनसे (अन्ना से) बात करनी होगी।’ हालांकि, यह बातचीत कब होगी और इसका विषय क्या होगा इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं। हम यहां ‘मिशन बुनियाद’ के सिलसिले में आये हैं।’ अन्ना द्वारा पार्टी को खारिज करने और केजरीवाल को मत नहीं नहीं देने के बारे में पूछे जाने पर डबास ने तपाक से कहा, ‘तो क्या अन्ना कांग्रेस और भाजपा को वोट देंगे। ‘आप’ को छोडकर दूसरी कोई पार्टी नहीं है जो जनलोकपाल बिल का समर्थन करती है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|