My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > New India > India & World
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 29-04-2013, 12:44 PM   #11
ssgcpl
Member
 
Join Date: Apr 2013
Location: Allahabad
Posts: 32
Rep Power: 0
ssgcpl is on a distinguished road
Default Re: सम-सामयिक घटना चक्र प्रकाशन (ssgcp dot com)

पीएसएलवी-सी20 द्वारा सात उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण

  • 25 फरवरी, 2013 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से भारत के ‘ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान’ ने अपनी 23वीं उड़ान (PSLV-C20) के जरिए भारत और फ्रांस के संयुक्त सहयोग से तैयार किए गए ‘सरल’ (SARAL: Satellite with ARgos and ALtika) उपग्रह सहित छह अन्य व्यावसायिक उपग्रहों को 785 किमी. की ऊँचाई वाली सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।
  • यह नौवां अवसर था जब ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) ने उपग्रह प्रक्षेपण हेतु पीएसएलवी रॉकेट के ‘कोर एलोन’ (Core-Alone) संस्करण का इस्तेमाल किया था।
  • प्रक्षेपित किए गए सभी उपग्रहों का विवरण इस प्रकार हैः-
उपग्रह - निर्माता देश - वजन
सरल - भारत-फ्रांस - 407 किग्रा.
सफायर (SAPPHIRE) - कनाडा - 148 किग्रा.
निओसैट (NEOSSAT) - कनाडा - 74 किग्रा.
एनएलएस 8.1 (यूनिब्राइट) NLS 8.1 (UNIBRITE) - आस्ट्रिया - 14 किग्रा.
एनएलएस 8.2 (ब्राइट) NLS 8.2 (BRITE) - आस्ट्रिया - 14 किग्रा.
एनएलएस 8.3 (आउसैट-3) NLS 8.3 (AAUSAT-3) - डेनमार्क - 3 किग्रा.
स्ट्रैंड-1 (STRAND-1) - यूके - 6.5 किग्रा.

Last edited by ssgcpl; 29-04-2013 at 12:49 PM. Reason: table not created
ssgcpl is offline   Reply With Quote
Old 29-04-2013, 12:51 PM   #12
ssgcpl
Member
 
Join Date: Apr 2013
Location: Allahabad
Posts: 32
Rep Power: 0
ssgcpl is on a distinguished road
Default Re: सम-सामयिक घटना चक्र प्रकाशन (ssgcp dot com)

अरबपतियों की फोर्ब्स सूची, 2013

4 मार्च, 2013 को प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स द्वारा वर्ष 2013 के अरबपतियों की सूची जारी की गई। दुनिया भर के कुल 1,426 अरबपतियों की इस सूची में मेक्सिको के बिजनेस टायकून कार्लोस स्लिम हेलु (76 अरब डॉलर) ने लगातार चौथे वर्ष भी सर्वाधिक धनी होने का अपना स्थान बरकरार रखा है, जबकि माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (67 अरब डॉलर), स्पेन के धनकुबेर अमानसिओ ऑर्टेगा (57 अरब डॉलर), वॉरेन बफेट (53.5 अरब डॉलर) तथा अमेरिका के ही लैरी एलीसन (43 अरब डॉलर) क्रमशः शीर्ष पाँच अरबपतियों में शामिल हैं। इस सूची में भारत के कुल 55 अरबपतियों ने अपनी जगह बनाई है, जिसमें मुकेश अंबानी (21.5 अरब डॉलर) लगातार छठें वर्ष शीर्ष पर बने रहे हैं, जबकि स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल 16.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे सर्वाधिक धनी भारतीय हैं।
ssgcpl is offline   Reply With Quote
Old 29-04-2013, 12:52 PM   #13
ssgcpl
Member
 
Join Date: Apr 2013
Location: Allahabad
Posts: 32
Rep Power: 0
ssgcpl is on a distinguished road
Default Re: सम-सामयिक घटना चक्र प्रकाशन (ssgcp dot com)

बिक्स का पांचवां शिखर सम्मेलन

  • 26-27 मार्च, 2013 को दक्षिण अफ्रीका के शहर डरबन में ब्रिक्स (BRICS- Brazil, Russia, India, China, South Africa) देशों का पांचवां शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, भारतीय प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और चीन के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने हिस्सा लिया।
  • इस सम्मेलन में सदस्य देशों ने 100 अरब डालर की भारी-भरकम राशि वाला एक विकास बैंक स्थापित करने की घोषणा की है जिसका उद्देश्य सदस्य देशों का आधारभूत संरचना के विकास में योगदान देना है।
  • साथ ही सदस्य देशों को बहुस्तरीय सहायता एवं समर्थन देने पर सहमति की घोषणा की गई।
  • ज्ञातव्य है कि ब्रिक्स कुल तीन अरब जनसंख्या तथा 14.9 खरब डालर की सम्मिलित अर्थव्यवस्था वाले दुनिया के पांच देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा द. अफ्रीका से मिलकर बना एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है।
  • इसकी औपचारिक स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी तथा प्रथम सम्मेलन रूस के शहर येकातेरिनबर्ग में जून 2009 में आयोजित किया गया था।
  • वर्ष 2010 में इस समूह में द. अफ्रीका के शामिल होने से पूर्व इसका नाम ‘ब्रिक’ (BRIC) था।
  • भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सदस्य देशों में एक मात्र नेता है जिन्होने इसके सभी सम्मेलनों में हिस्सा लिया है।
ssgcpl is offline   Reply With Quote
Old 29-04-2013, 01:03 PM   #14
ssgcpl
Member
 
Join Date: Apr 2013
Location: Allahabad
Posts: 32
Rep Power: 0
ssgcpl is on a distinguished road
Default Re: सम-सामयिक घटना चक्र प्रकाशन (ssgcp dot com)

शी जिनपिंगः चीन के नए राष्ट्रपति

14 मार्च, 2013 को ‘शी जिनपिंग’ चीन के नए राष्ट्रपति बने हैं। उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2012 में दुनिया के सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश चीन में एक दशक में एक बार होने वाले सत्ता परिवर्तन में ‘शी जिनपिंग’ को देश का सर्वोच्च सेनानायक एवं राष्ट्राध्यक्ष घोषित किया गया था। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के वार्षिक अधिवेशन में की गई इस घोषणा के तहत उन्हें वर्ष 2003 से राष्ट्रपति रहे ‘हू जिंताओ’ का स्थान लेने हेतु चयनित किया गया था। इसी अधिवेशन में निवर्तमान प्रधानमंत्री वेन जियाबावो के उत्तराधिकारी के रुप में ‘ली केक्यिाँग’ को चीन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया जिन्होंने 15 मार्च, 2013 को पद भार ग्रहण कर लिया।
ssgcpl is offline   Reply With Quote
Old 29-04-2013, 01:06 PM   #15
ssgcpl
Member
 
Join Date: Apr 2013
Location: Allahabad
Posts: 32
Rep Power: 0
ssgcpl is on a distinguished road
Default Re: सम-सामयिक घटना चक्र प्रकाशन (ssgcp dot com)

IVF तकनीक के जनक सर रॉबर्ट एडवडर्स का निधन

  • लाखों घरों के आँगन में गूँजने वाली बच्चों की किलकारियों का सबब बनी ‘टेस्ट टयूब बेबी तकनीक’ के जनक प्रोफेसर सर रॉबर्ट एडवर्डस का 87 वर्ष की आयु में 10 अप्रैल, 2013 को लंदन में निधन हो गया।
  • 1925 में ब्रिटेन के यार्कशॉयर में जन्मे प्रोफेसर एडवर्डस ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की एक प्रयोगशाला में सन 1968 में इस तकनीक का आविष्कार किया।
  • तत्पश्चात 1978 में इनके निरंतर प्रयासों के फलस्वरुप ओल्डहैम जनरल अस्पताल में ‘लुइस ब्राउन’ नामक प्रथम टेस्ट टयूब बेबी का जन्म सम्भव हुआ।
  • इस अनोखे कृतित्व के लिए उन्हें वर्ष 2010 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • उनके सहयोगियों और मित्रों ने उन्हें ’20वीं शताब्दी का सच्चा महामानव (True Giant of the 20th Century)’ की उपाधि दी थी।
  • अब तक इस तकनीक से दुनिया भर में लगभग पचास लाख बच्चे जन्म ले चुके हैं।
ssgcpl is offline   Reply With Quote
Old 30-04-2013, 12:33 PM   #16
ssgcpl
Member
 
Join Date: Apr 2013
Location: Allahabad
Posts: 32
Rep Power: 0
ssgcpl is on a distinguished road
Default Re: सम-सामयिक घटना चक्र प्रकाशन (ssgcp dot com)

ब्रह्मोस मिसाइल के पनडुब्बी संस्करण का सफल परीक्षण

  • 20 मार्च, 2013 को भारत ने आंध्र प्रदेश के समुद्र तट पर बंगाल की खाड़ी में 290 किमी. की दूरी तक मार करने में सक्षम ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के पनडुब्बी से छोड़े जाने वाले संस्करण का पहला परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया।
  • यह परीक्षण सफल होने के साथ ही भारत इस क्षमता से संपन्न विश्व का पहला देश बन गया है।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व इतिहास में यह प्रथम अवसर है जब किसी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का पानी के अन्दर से परीक्षण किया गया है और इस दौरान मिसाइल ने अपनी पूरी दूरी (290 किमी.) तय की।
  • ज्ञातव्य है कि ब्रह्मोस के पोत व सतह से मार करने वाले संस्करणों के परीक्षण सफलतापूर्वक पहले ही संपन्न किए जा चुके हैं और इनकी भारतीय थल सेना और नौसेना में तैनाती भी हो चुकी है।
ssgcpl is offline   Reply With Quote
Old 30-04-2013, 12:36 PM   #17
ssgcpl
Member
 
Join Date: Apr 2013
Location: Allahabad
Posts: 32
Rep Power: 0
ssgcpl is on a distinguished road
Default Re: सम-सामयिक घटना चक्र प्रकाशन (ssgcp dot com)

निकोलस माडुरोः वेनेजुएला के नए राष्ट्रपति

  • वेनेजुएला के दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के काल में उपराष्ट्रपति और शावेज के निधन के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे समाजवादी नेता निकोलस माडुरो (Nicolas Maduro) देश के नए राष्ट्रपति निर्वाचित किए गए हैं। उन्होंने बेहद नजदीकी चुनावी मुकाबले में विपक्षी उम्मीदवार हेनरिक कैप्रिल्स रांडोस्की को 1.83 प्रतिशत मतों के अंतर से पराजित किया।
  • 14 अप्रैल, 2013 को घोषित नतीजों में निवर्तमान कार्यवाहक राष्ट्रपति माडुरो को 50.78 प्रतिशत जबकि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार मिरांडा राज्य के गवर्नर कैप्रिल्स को 48.95 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
  • हालांकि कैप्रिल्स ने इन चुनावों में बड़े पैमाने पर हुई धांधली के आरोप लगाते हुए इन नतीजों को मानने से इंकार कर दिया है तथा वोटों की गिनती दुबारा करवाए जाने की मांग की है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2012 में हुए आम चुनावों में वेनेजुएला के लोकप्रिय दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने कैप्रिल्स को लगभग 11 प्रतिशत मतों के अंतर से पराजित किया था।
  • 19 अप्रैल, 2013 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले माडुरो जनवरी, 2019 तक इस पद पर बने रहेंगे।
ssgcpl is offline   Reply With Quote
Old 01-05-2013, 05:04 PM   #18
ssgcpl
Member
 
Join Date: Apr 2013
Location: Allahabad
Posts: 32
Rep Power: 0
ssgcpl is on a distinguished road
Default Re: सम-सामयिक घटना चक्र प्रकाशन (ssgcp dot com)

संयुक्त राष्ट्र शस्त्र व्यापार संधि


  • 193 सदस्य देशों वाली संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने 2 अप्रैल, 2013 को विश्व की प्रथम संयुक्त राष्ट्र शस्त्र व्यापार संधि (ATT-Arms Trade Treaty) को भारी बहुमत से स्वीकृति प्रदान कर दी।
  • यह एक बहुपक्षीय संधि है जिसके अंतर्गत विश्व में प्रतिवर्ष होने वाले लगभग 70 अरब डालर के परंपरागत शस्त्र व्यापार का नियमन करने तथा इनके दुरूपयोग पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान किया गया है।
  • कुल 154 देशों ने इस संधि प्रस्ताव के समर्थन में अपना मत व्यक्त किया जबकि ईरान, सीरिया तथा उत्तर कोरिया ने इसके विरोध में वोट डाले तथा 23 देश मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे।
  • विश्व के शीर्ष हथियार निर्यातक देश अमेरिका ने इस संधि के पक्ष में अपना वोट दिया जबकि चीन एवं रूस जैसे प्रमुख अस्त्र उत्पादक देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया।
  • भारत ने यह कहते हुए इसके मतदान में हिस्सा नहीं लिया कि यह संधि उसकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरती तथा साथ ही यह परंपरागत हथियारों के अवैध व्यापार एवं इनके दुरूपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने में भी असमर्थ प्रतीत होती है।
  • इस संधि के लागू होने के लिए इस पर हस्ताक्षर करने वाले विश्व के 50 देशों द्वारा इसका अनुसमर्थन (Ratification) आवश्यक है।

Last edited by ssgcpl; 01-05-2013 at 05:18 PM. Reason: Small Heading
ssgcpl is offline   Reply With Quote
Old 01-05-2013, 05:15 PM   #19
ssgcpl
Member
 
Join Date: Apr 2013
Location: Allahabad
Posts: 32
Rep Power: 0
ssgcpl is on a distinguished road
Default Re: सम-सामयिक घटना चक्र प्रकाशन (ssgcp dot com)

विश्व के दूसरे क्लोन कटड़े ‘स्वर्ण’ का जन्म

  • 18 मार्च, 2013 को करनाल स्थित ‘राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान’ (NDRI) के वैज्ञानिकों ने नई और अत्याधुनिक “हैंड गाइडेड क्लोनिंन तकनीक” की मदद से विश्व के दूसरे क्लोन ‘कटड़े’ (Male Buffalo Calf) का जन्म कराने में सफलता हासिल की है।
  • इस क्लोन कटड़े का नाम ‘स्वर्ण’ (Swarn) रखा गया है।
  • जन्म के समय इसका वजन 55 किग्रा. था।
  • उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 26 अगस्त, 2010 को एनडीआरआई के वैज्ञानिकों के प्रयास से ही विश्व के पहले क्लोन कटड़े ‘श्रेष्ठ’ (Shresth) का जन्म संभव हो सका था।
ssgcpl is offline   Reply With Quote
Old 01-05-2013, 05:17 PM   #20
ssgcpl
Member
 
Join Date: Apr 2013
Location: Allahabad
Posts: 32
Rep Power: 0
ssgcpl is on a distinguished road
Default Re: सम-सामयिक घटना चक्र प्रकाशन (ssgcp dot com)

60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

‘हासिल’, ‘चरस’ तथा ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर’ जैसी सफल फिल्मों के निर्देशन एवं ‘दिल से’ तथा ‘शागिर्द’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के पटकथा लेखक तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित बहुचर्चित फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ को भारत के 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म’ पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसी फिल्म के मुख्य अभिनेता इरफान खान को, मराठी फिल्म अभिनेता विक्रम गोखले के साथ संयुक्त रूप से ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ घोषित किया गया है। वहीं ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ के राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु मराठी फिल्म अभिनेत्री ‘ऊषा जाधव’ को चुना गया। ‘भरपूर मनोरंजक फिल्म’ का इस वर्ष का राष्ट्रीय पुरस्कार ‘विक्की डोनर’ को प्रदान किया जाएगा जबकि मराठी फिल्म ‘धाग’ के निर्देशक ‘शिवाजी लोटन पाटिल’ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के खिताब से नवाजा जाएगा।
ssgcpl is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Tags
current affairs, current news, latest news, news


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 12:32 AM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.