12-02-2011, 06:13 AM | #11 | |
Special Member
Join Date: Nov 2010
Posts: 1,519
Rep Power: 21 |
Re: कैसे बनेंगे हम महाशक्ति?
Quote:
अभी युवा वर्ग स्वयं रोजगार खोजने में लगा है जबकि उच्च शिक्षित वर्ग का ध्येय खुद बाहर या भारत में नौकरी खोजना नहीं अपितु दूसरों के रोजगार का साधन बनाना चाहिए | आपने यहाँ कलाम साहब का काफी अच्छा उदाहरण दिया है, उन्होंने इस विषय पर काफी विषद लिखा है !! |
|
12-02-2011, 06:18 AM | #12 | |
Special Member
|
कैसे बनेंगे हम महाशक्ति?
Quote:
कलाम जी का जिक्र करना मेरे लिए जरूरी था| वे मेरे आदर्श हैं|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
|
12-02-2011, 06:55 AM | #13 |
Diligent Member
Join Date: Nov 2010
Location: vadodara
Posts: 1,424
Rep Power: 21 |
Re: कैसे बनेंगे हम महाशक्ति?
भ्रष्टाचार जैसी समस्या तो खतम करने के लिए हमें राजनीति में सक्रिय से भाग लेना चाहिए/
जैसे की हर चुनाव में मतदान देने जाएँ/लोकतंत्र का सबसे बड़ा मूल हैं चुनाव/हम में से ज्यादातर मित्र तो मत ही नहीं देने जाते हैं/जब कारण पूछते है तो कहते है की छुट्टी नहीं थी या फिर यार कौन मतदान दे/जिसे हम जिसे मत देते हैं वो तो जीतता ही नहीं है/अब सोचिये ऐसे लोग जो मत नहीं देते हैं और जब सरकार कोई गलती करती है,तो ये लोग कहते हैं की सरकार निक्मी है/कोई काम ही नहीं करती बस अपना पेट भरती रहती है/मैं पूछता हूँ क्या ऐसे लोगों को यह सब कहने का अधिकार है..........भारत की १०० करोड़ से भी ज्यादा लोग रहते हैं/लेकिन मैं पूछता हूँ की कितने % जनता अपने देश के प्रति अच्छे दिल से समर्पित है/चुनाव के समस्य यह सुनने को मिलाता है की फलाना जगह पर ४०%,५५% ज्यादा से ज्यादा ६०% मतदान होने की बात सुनी जाती हैऔर बाकि सब लोग कहाँ होते है/चलिए मान लिजिये की इस सब में से ५०% अपने घर से बहार होते है/तो बाकि के ५०% क्या कर रहे होते हैं/जाहिर सी बात है सभी चादर तान कर घर में सो रहे होते हैं/हम सभी मिलकर अच्छी सरकार ना बना सके लेकिन प्रयास तो कर ही सकते है/ सरकार बनाने वाले भी होशियार हो गए है/वह जान गयी है की हम सभी जात-पात और घर्म के नाम पर बंटे हुए हैं/जिसका वे अच्छा इस्तेमाल करते है/जो इस सब बातों में नहीं आते उन्हें पैसे दे कर उनका वोट खरीद लिया जाता है/ कहते हैं न जैसे हम होंगे वैसी ही हमारी सरकार होगी/जब हमी वोट देने में पैसे लेंगे तो जाहिर सी बात है की नेताओं के पास पैसों के पेड़ हैं नहीं/तो नेता हमसे सूद समेत वापस ले लेती है/अत: भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए लोकतंत्र की इकाई यानी की हमें पहले सुधारन होगा/हमें सच्चे ह्रदय से एक सच्चा और ईमानदार सरकार के बनाने में मदद करना होगा/इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग लेना होगा/बिना ये सोचे की हमारे उम्मीवार तो जीतेगें ही नहीं/क्यूंकि नेता जान गए हैं की आधी जनता तो वोट देगी ही नहीं/अत: वे आधी जनता को ही मनाने जाते है/
__________________
The world suffers a lot. Not because of the violence of bad people, But because of the silence of good people! Support Anna Hazare fight against corruption... Notice:->All the stuff which are posted by me not my own property.These are collecting from another sites or forums. |
12-02-2011, 08:01 AM | #15 |
Exclusive Member
|
Re: कैसे बनेंगे हम महाशक्ति?
बहुत अच्छा सुत्र बनाये हो भाइ यह बहुत विचारिय सुत्र अभी मेरे पास थोडा टाइम का अभाव है टाइम मिलते इस पर विचार करुगा
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
12-02-2011, 08:04 AM | #16 |
Special Member
|
कैसे बनेंगे हम महाशक्ति?
हा......हा.......हा.......
हंसी आ गई| मजाक नहीं भाई, संजीदा होकर कुछ अपने विचार रखो|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
12-02-2011, 08:27 AM | #17 |
Exclusive Member
Join Date: Oct 2010
Location: Bihar
Posts: 6,261
Rep Power: 35 |
Re: कैसे बनेंगे हम महाशक्ति?
बात में दम है बंधू मगर जबतक भारत अपनी राजनीती नहीं सुधारेगा कुछ नहीं होने वाला क्योकि हमारे देस में कुछ ऐसे राजनीती है जो सिर्फ अपना बिकास देखते है देस का नहीं मेरा मानना है की इस तरह के लोगो को राजनीती से हटा डे और जो देस का बिकाश चाहते है उनकी तन्खुआ रोक डे और उन्हें अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए कोई छोटी मोती जौब करने डे अक्सर देखा गया है जो राजनीती में गया है उसको दूसरे जॉब करने की मनाही है मगर क्यों ऐसा नहीं होना चाहिए ! और एक बात है लगभग आज से सायद ५ साल पहले मैंने पेपर में पढ़ा था की एक किसान ने ट्रक के इंजन से हेलिकोप्टर बनाया है ! तो हमारी सर्कार ने उसे जेल में बंद कर दिया बजाये उसको कोई इनाम दिए अरे भाई वो भी तो देस का भला चाहते थे फिर जेल क्यों ! इस तरह नहीं होना चाहिए यहाँ पे हर किसी का अपना लैब होना चाहिए जो अपने तरीके से रेसुर्च कर सके और इसकी कोई उम्र भी नहीं होना चाहिए ! भाई दूसरे देस का बच्चा भी अगर चाहे तो हमें पछार सकता है ! जरुरत है कानून में बदलाव की न की
|
12-02-2011, 11:19 AM | #18 |
Special Member
|
Re: कैसे बनेंगे हम महाशक्ति?
बंधू सपने देखने पर कर नहीं है, देखते रहिये
काने के राजा बनने की स्थिति तभी आएगी जब सभी अंधे हो जायेंगे आप इसे व्यंग समझ सकते हैं पर ये कठोर सत्य है
__________________
घर से निकले थे लौट कर आने को मंजिल तो याद रही, घर का पता भूल गए बिगड़ैल |
12-02-2011, 12:45 PM | #19 |
Diligent Member
|
Re: कैसे बनेंगे हम महाशक्ति?
कैसे बनेंगे हम महाशक्ति?
- जुबान को हाँथ देकर !
__________________
( वैचारिक मतभेद संभव है ) ''म्रत्युशैया पर आप यही कहेंगे की वास्तव में जीवन जीने के कोई एक नियम नहीं है'' |
Bookmarks |
Tags |
corruption, india, politics, super power |
|
|