17-06-2014, 09:00 PM | #11 |
VIP Member
|
Re: India Vs Bangladesh 2014
Scorecard and ball-by-ball details Two days ago, Bangladesh posted 272 in Mirpur and their captain had felt that had not been sufficient. Today, at the same ground. India were knocked over for 105, but incredibly that not only proved sufficient, India were winners by 47 runs. Pacy teenage debutant Taskin Ahmed was the star of the first half of the game, with a five-for that kept India to their lowest total against Bangladesh, but that faded into insignificance as Stuart Binny conjured figures of 6 for 4 - the best by an Indian in ODIs - to extend Bangladesh's losing streak to nine. On a track with plenty of juice, spiced up further by a rain burst that interrupted play for two-and-a-half hours, the quicks thoroughly enjoyed themselves. This is not a stadium which is usually favourable to them, but today the track was as helpful as an early-summer Headingley, with spiteful deliveries being served up with alarming regularity.
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
17-06-2014, 10:12 PM | #12 |
Exclusive Member
Join Date: Jul 2013
Location: Pune (Maharashtra)
Posts: 9,467
Rep Power: 117 |
Re: India Vs Bangladesh 2014
Thanks for updates.....
__________________
*** Dr.Shri Vijay Ji *** ऑनलाईन या ऑफलाइन हिंदी में लिखने के लिए क्लिक करे: .........: सूत्र पर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे :......... Disclaimer:All these my post have been collected from the internet and none is my own property. By chance,any of this is copyright, please feel free to contact me for its removal from the thread. |
21-06-2014, 10:34 AM | #13 |
VIP Member
|
Re: India Vs Bangladesh 2014
ल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बनी पिच पर रन बनाने के लिए जूझ रहे भारतीयों के संघर्ष पर आखिर में बारिश ने विराम लगाया जिसके कारण बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच गुरुवार को यहां रद करना पड़ा। भारत ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
बारिश के दूसरे व्यवधान के बाद मैच 40-40 ओवर का कर दिया गया था, लेकिन जब भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 34.2 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन बनाए थे तब तीसरी बार बारिश ने खलल डाली। इसके बाद खेल नहीं हो पाया और अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार आठ बजकर, दस मिनट पर दोनों टीमों के कप्तानों से बात करके मैच रद करने का फैसला किया। भारत ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर दी थी। सुरेश रैना की अगुआई वाली टीम ने पहला वनडे सात विकेट से जबकि कम स्कोर वाले दूसरे मैच में 47 रन से जीत दर्ज की थी। ये दोनों मैच भी बारिश से प्रभावित रहे थे, लेकिन गुरुवार को उसने निर्णायक भूमिका निभायी। पिछले मैच की तरह तीसरे मैच में भी पिच बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बनी रही और भारतीयों को इस पर रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। भारतीय टीम पिछले मैच में 105 रन पर ढेर हो गयी थी। बल्लेबाजों ने उससे थोड़ा अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बांग्लादेश के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने वह पूरे समय बगले झांकते हुए ही नजर आए। भारत को पहला झटका जल्दी ही लगा, जब मात्र पांच रन बनाने के बाद रॉबिन उथप्पा आउट हो गए। उसके तुरंत बाद ही अजिंक्य रहाणे भी पवेलियन चलते बने। उन्होंने सिर्फ तीन रन बनाए। अंबाती रायुडू एक रन बनाकर आउट हो गए। भारत को चौथा झटका मनोज तिवारी के रूप में लगा, जो दो रन बनाकर आउट हुए। सुरेश रैना पांचवें विकेट के रूप में 25 रन पर आउट हुए, वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 27 रन का योगदान दिया। ऋद्धिमान साहा ने 16 रन बनाए। भारत ने 97 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिए थे और उसके सामने एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ न्यूनतम स्कोर पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी की नाबाद 25 रन की पारी से लगातार दूसरे मैच में यह खतरा टल गया। खेल रोके जाने के समय बिन्नी और उमेश यादव (नाबाद 13) क्रीज पर मौजूद थे।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
|
|