24-12-2010, 05:50 PM | #11 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
24-12-2010, 06:05 PM | #12 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
नायडू की हालत नाज़ुक, आईसीयू भेजे गए
आठ दिन से आमरण अनशन पर बैठे आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू को निजाम अस्पताल के 'इंटेंसिव केयर' विभाग में भेज दिया गया है. डॉक्टरों ने उन्हें ज़बरदस्ती ग्लुकोस चढ़ाना शुरू कर दिया है. अस्पताल के निदेशक पीवी रमेश ने पत्रकारों को बताया कि इस कार्रवाई में डॉक्टरों को नायडू के काफ़ी कड़े विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन ऐसा करना ज़रूरी हो गया था. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो नायडू कोमा में चले जाते और फिर उन्हें बचाना मुश्किल होता.
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
24-12-2010, 06:22 PM | #13 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
'भारत की वापसी के लिए तैयार हैं'
डरबन में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने कहा है कि भारत डरबन में वापसी कर सकता है लेकिन वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत की एक पारी और 25 रनों से क़रारी हार हुई थी. रविवार को शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेम स्मिथ ने कहा, "पहले टेस्ट मैच में जो कुछ हुआ उसके बाद मुझे लगता है कि भारत बेहतर प्रदर्शन करेगा, विशेषकर बल्लेबाज़ी में. क्योंकि अब उन्हें मालूम कि उन्होंने पहले कहां ग़लतियां की थीं." उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अनुभवी है और वो इस अनुभव का इस्तेमाल श्रृंखला में वापसी के लिए कर सकती है. स्मिथ ने कहा, "हम कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते." स्मिथ ने स्वीकार किया कि विश्व की नंबर वन क्रिकेट टीम उन्हें दूसेर टेस्ट में मज़बूत चुनौती दे सकती है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उनकी टीम पहले टेस्ट के प्रदर्शन से उत्साहित है. डरबन का डर जब आप एक पारी और 25 रनों से जीतते हैं तो आपका आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ जाता है. जहां तक हमारा प्रश्न है, हमने श्रृंखला में कई बड़े क़दम उठाए हैं और भारतीय खेमें में अब भी कुछ आशंकाएं बनी हुई हैं. ग्रेम स्मिथ दक्षिण अफ़्रीका कप्तान ने कहा, "जब आप एक पारी और 25 रनों से जीतते हैं तो आपका आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ जाता है. जहां तक हमारा प्रश्न है, हमने श्रृंखला में कई बड़े क़दम उठाए हैं और भारतीय खेमें में अब भी कुछ आशंकाएं बनी हुई हैं." उधर भारत को इस बात से सांत्वना मिल सकती है कि दक्षिण अफ़्रीका ने डरबन में पिछले दोनों टेस्ट मैच काफ़ी अंतर से हारे हैं. गत वर्ष 26 दिसंबर में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ़्रीका को एक पारी से हराया था और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों दक्षिण अफ़्रीका को 175 रनों से मात मिली थी. डरबन में अपनी टीम के प्रदर्शन पर ग्रेम स्मिथ कहते हैं, "डरबन में हमनें पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन अब ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि उन मैचों की भूलकर इस मैदान पर अपना प्रदर्शन सुधारें.हमारी टीम में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस मैदान की परख है." भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर यानि रविवार को खेला जाएगा.इस मैच में विश्व की नंबर वन टीम भारत पर अपनी रैंकिंग बचाए रखने का काफ़ी दवाब होगा और टीम तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान की वापसी से उत्साहित भी होगी.
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
24-12-2010, 06:45 PM | #14 |
Diligent Member
Join Date: Nov 2010
Location: मुंबई
Posts: 1,335
Rep Power: 19 |
Re: समाचार
प्रशंसा के योग्य सूत्र बनाया है दोस्त. मेरे जो सहयोग होगा अवस्य दूंगा.
__________________
काल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में प्रलय होयगी, बहुरि करोगे कब. - संत कबीर |
25-12-2010, 07:09 AM | #15 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
गुर्जरों ने जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग भी जाम किया
गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर आन्दोलनकारी गुर्जरों ने पांचवें दिन आन्दोलन को तेज करते हुए दौसा जिले के बांदीकुई के निकट जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग भी जाम कर दिया।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
25-12-2010, 07:16 AM | #16 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
2जी स्पेक्ट्रम घपला
सीबीआई ने नौ घंटे राजा से की पूछताछ सीबीआई ने नौ घंटे राजा से की पूछताछ पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा से शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आठ घंटे पूछताछ की। यह पूछताछ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई है।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
25-12-2010, 07:17 AM | #17 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
2जी स्पेक्ट्रम घपला
सीबीआई ने नौ घंटे राजा से की पूछताछ सीबीआई ने नौ घंटे राजा से की पूछताछ पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा से शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आठ घंटे पूछताछ की। यह पूछताछ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई है।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
26-12-2010, 10:36 AM | #18 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
अमरीका के राष्ट्रपति ओबामा समेत कई नेताओं ने पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले की निंदा की है.
शनिवार को हुए हमले में 40 से ज़्यादा लोग मारे गए और 60 लोग घायल हुए हैं. माना जा रहा है कि क़बायली ज़िले बाजौड़ के खार ज़िले में ये धमाका विस्थापित लोगों की भीड़ के बीच एक महिला आत्मघाती हमलावर ने किया था. राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि शांति, सुरक्षा और न्याय हासिल करने की पाकिस्तान की कोशिशों का अमरीका समर्थन करेगा. जिस समय पाकिस्तान में धमाका किया गया, उस वक़्त विस्थापित लोग संयुक्त राष्ट्र की ओर से दिए जाने वाली खाद्य सामग्री का इतंज़ार कर रहे थे. किसी महिला आत्मघाती हमलावार का ये पाकिस्तान में पहला धमाका बताया जा रहा है. शनिवार को पाकिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में कुल 80 लोग मारे गए. खार में हुए आत्मघाती धमाके के कुछ ही घंटों बाद मोहमंद में सेना ने चरपमंथियों के कई ठिकानों पर कार्रवाई की.अधिकारियों का दावा है कि इस कार्रवाई में 40 चरमपंथी मारे गए. इस कार्रवाई में भारी बंदूकों से लैस हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
26-12-2010, 10:40 AM | #19 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
26-12-2010, 10:51 AM | #20 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
गायकी का ताज कमल के सर,मास्टरशेफ़ बनीं पंकज
भारत के दो बड़े रियलिटी शो के विजेताओं का फ़ैसला शनिवार को क्रिसमस की दिन हुआ है. ज़ी टीवी के रियलिटी शो सारेगामा में पंजाब के कमल खान इस साल सरताज बने. वहीं पाककला का इम्तिहान लेते शो मास्टरशेफ़ इंडिया का ख़िताब लखनऊ की 38 वर्षीय पंकज भदौरिया ने जीता है. सारेगामा में कमल खान, अभिलाषा और बिसाख ज्योति फ़ाइनल में पहुँचे थे लेकिन लोगों ने कमल खान की गायकी को सबसे ज़्यादा पसंद किया. सारेगामा के इस शो में गायकों की मदद के लिए विशेषज्ञों के पैनल में दलेर मेहंदी, विशाल-शेखर और साजिद-वाजिद शामिल थे. मास्टरशेफ़ इंडिया उधर भारत में पहली बार हुए शो मास्टरशेफ़ इंडिया में भी फ़ाइनल मुकाबला था.प्रतियोगियों को तरह-तरह के व्यंजन बनाने में अपनी महारत दिखानी थी. पंकज भदौरिया, राधिका अग्रवाल और जयनंदन फ़ाइनल तक पहुंचने में सफल रहे. लेकिन अपने लज़ीज़ पकवानों से पंकज ने फ़ाइनल में सबका दिल जीत लिया. पंकज पेशे से शिक्षक हैं लेकिन इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने अपनी 16 साल पुरानी नौकरी छोड़ दी थी. स्टार प्लस पर आने वाले मास्टरशेफ़ इंडिया के होस्ट अभिनेता अक्षय कुमार हैं.फ़ाइनल शो के दौरान अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ और निर्देशक फ़राह खान भी मौजूद थीं.
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
Bookmarks |
Tags |
खबर, समाचार, हिंदी न्यूज़, current affairs, hindi, news |
|
|