29-11-2012, 09:04 AM | #11 |
Special Member
|
Re: माइसेल्फ महेश भट्ट -हाय सन्नी कैसी हो ?
बिग बॉस राजकमल :- सन्नी बेबी अब गुस्सा थूक भी दो ….. मैं महेश सर से सिफारिश करना चाहूँगा की वोह फिल्म इन्डस्ट्री के “सीरियल किसर” ‘इमरान हाशमी’ के साथ तुमको लेकर कोई नई फिल्म शुरू करे …..
सन्नी लियोन :- बिग बॉस आपका बहुत -२ धन्यवाद ! महेश सर अगर मुझे दोगुणा मेहनताना नहीं दे सकते तो मैं भी इनकी काबिलियत को देखते हुए अपनी शर्तों से नीचे उतरते हुए डेढ़ गुणा रकम पर काम करने की हामी भर सकती हूँ ….. महेश भट्ट :- बेबी देखना मेरी इस फिल्म में काम करके तुम्हारा कितना नाम होगा और चारों दिशाओं में तुम्हारी इज्जत के डंके बजने लगेंगे ….. वैसे भी हमारे भारत में यह कहावत मशहूर है की “एक वैश्या की भी इज्जत होती है”…..
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
29-11-2012, 09:04 AM | #12 |
Special Member
|
Re: माइसेल्फ महेश भट्ट -हाय सन्नी कैसी हो ?
सन्नी लियोन :- सर ! भारत में तो यह सिर्फ कहावत तक ही सीमित है ….. लेकिन मुझे तो अपनी ‘उस तरह की फिल्मों’ के बावजूद “बैस्ट- एक्ट्रेस” का अवार्ड भी मिल चूका है …..
लेकिन फिल्म में में काम करने के लिए मेरी भी एक शर्त है की मैं जिस्म टू में बिकिनी बिलकुल भी नहीं पहनूंगी …. महेश भट्ट :- बेबी ! यह तुम क्या ज़ुल्म करने जा रही हो ….. यह युरोप नहीं है बल्कि हमारा भारत है …… यहाँ पर तुम्हे आखिरकार अपने जिस्म पर कोई न कोई कपड़ा तो पहनना ही पड़ेगा ..… सन्नी लियोन :- omg ! आप सरासर ही गलत समझे है सर ….. मेरा मतलब था की मैं कपड़ो के नीचे बिकिनी नहीं पहनूंगी …… महेश भट्ट :- इसे कहते है बालीवुड में हालीवुड का तड़का ….. दैट्स राईट बेबी ! आई लाइक युअर स्पिरिट एंड डैडीकेशन टू वर्क …..
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
29-11-2012, 09:05 AM | #13 |
Special Member
|
Re: माइसेल्फ महेश भट्ट -हाय सन्नी कैसी हो ?
तभी बिग बॉस राजकमल ने भी अपने स्वभाव के अनुसार चुटकी लेते हुए (काटते हुए नहीं ) कहा :-“हमारे यहाँ पर एक कहावत है की ‘जो है नाम वाला वोही तो बदनाम है” सन्नी महेश सर के साथ काम करके तुम बदनाम ऐक्ट्रेस का नाम हो जाएगा और हमारे नाम वाले महेश सर थोड़ा -२ बदनाम भी हो ही जायेंगे”….. इस बात पर तीनों ही जी खोल कर हँसने लगते है …..
और इस तरह थोड़ी सी तकरार के बाद पूरे इकरार के माहौल में यह बैठक सुखद नतीजे का साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ……
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
29-11-2012, 09:10 AM | #14 |
Special Member
|
Re: माइसेल्फ महेश भट्ट -हाय सन्नी कैसी हो ?
दोस्तों अभी थोड़े दिन पहले ही जब हमारे देश के युवा अपने मोबाइल में विदेशी फिल्मे डलवाने जाते थे तो दुकानदार अपनी समझ से जो भी डाल देता था वोह बेचारे चुपचाप दोगुणे + चोगुणे दाम चुकाकर किसी बुद्दू की तरह अपने घर को लौट आया करते थे ….स्वदेशी का समर्थन करने वाले भी सिर्फ और सिर्फ विदेशी हसीन बालाओं (बलाओं ) की फिल्मे ही देखना पसंद करते थे …..
लेकिन अब वक्त ने करवट ली है और हालात ने पलटी खाई है ….. जब से बिगबास सीजन पांच में कनाडाई नागरिकता प्राप्त भारतीय मूल की पंजाबी लड़की जिसका की फ़िल्मी नाम “सन्नी लियोन” है ने एन्ट्री ली है ….. देश के युवा वर्ग की सोच बदली है और उनकी दृष्टि तथा द्रष्टिकोण में क्रांतिकारी परिवर्तन आ गया है …. अब इनको कोई भी आसानी से मुर्ख नहीं बना सकता है + इन पर कोई भी अपनी मर्जी नहीं थोप सकता है …. क्योंकि अब यह दुकानदारों से अपनी पसंद की हीरोइन “सन्नी लियोन” की फिल्मे अपनी मर्जी से खुद ही मांग कर ले लेते है ……
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
29-11-2012, 09:11 AM | #15 |
Special Member
|
Re: माइसेल्फ महेश भट्ट -हाय सन्नी कैसी हो ?
हमारे देश की बाकि जितनी भी हीरोइने है वोह सारी की सारी बेईमान और दगाबाज है ….. बाते अंग प्रदर्शन के बारे में तो बड़ी -२ करती है लेकिन जब इतने पैसे खर्च करके इनकी फिल्में देखने जाओ तो हर बार नतीजा वही निकलता है ‘ढाक के तीन पात’ ….. जनता हर बार ठगी जाती है और उसके साथ छल का यह सिलसिला निरंतर चल रहा है ……
दूसरी तरफ इनके मुकाबले में सन्नी लियोन मुझको हद दर्जे की ईमानदार दिखलाई देती है ….. जिस बेचारी ने जनता से कुछ छुपाया ही नहीं बल्कि अपनी सारी “सम्पति जनहित में सावर्जनिक” कर दी उसको भला कोई महामूर्ख और नासमझ ही बेईमान कहेगा …… आज के इस जमाने का दस्तूर भी बेहद अजीब और अनोखा है ….. जो अभिनेत्रियाँ बेईमान है उनको तो हमारा समाज शरीफ और अच्छी कहता है और जो विरली अभिनेत्रियाँ “ईमानदार” है उनको बुराई का प्रतीक मान कर उनसे नफरत की जाती है …… मैं समाज के ठेकेदारों से पूछता हूँ की आखिर यह कहाँ का इन्साफ है ?…
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
29-11-2012, 09:11 AM | #16 |
Special Member
|
Re: माइसेल्फ महेश भट्ट -हाय सन्नी कैसी हो ?
कहते है की जो ईमानदार होते है वोह भगवान को भी बहुत ज्यादा प्यारे होते है इसीलिए अपने मुकर्रर वक्त से पहले ही भगवान को प्यारे भी हो जाया करते है ….. इसलिए मैं इस बात से डरता हूँ की कहीं कल को खुदा न खास्ता यह पूरी ईमानदार अभिनेत्री सन्नी लियोन भी कहीं भगवान को समय से पहले ही प्यारी न हो जाए ….. लेकिन मुझको नहीं लगता की इनकी इस भूमण्डल से कहीं ज्यादा जरूरत उस उपर के लोक में भी है ….. फिर भी मैं इनकी लम्बी उम्र के लिए दुआ मांगता हूँ और प्रेम की देवी वीनस से यही प्रार्थना करता हूँ की वोह इनके ‘हुस्न ओ शबाब’ में दिन दोगुणा और रात चोगुणा निखार लाये …… ताकि यह लंबे समय तक मानवता और समाज की सेवा तथा भलाई में बढ़ चढ़ कर अपना अमूल्य योगदान देती रह सके ….. अपना ही कालेज के समय का लिखा हुआ एक शेयर इनको समर्पित करना चाहूँगा :-
“वोह पिछले सोलह बरस से अपना सोलहवा जन्मदिवस मना रहे है खुदा उनकी जवानी को कायम रखे वोह हर साल और भी निखरते जा रहे है”
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
29-11-2012, 09:12 AM | #17 |
Special Member
|
Re: माइसेल्फ महेश भट्ट -हाय सन्नी कैसी हो ?
हमारे देश में एक कमाल के फिल्मकार कम अभिनेता है कमाल खान ….. उस उल्लू के पट्ठे ने अति उत्साह में आकर यह घोषणा कर डाली की वोह नामुराद + पाजी इस “पूरी ईमानदार बाला – सन्नी लियोन” से शादी करना चाहता है” ….. जनाबेआला का तो यह भी कहना है की उसको तो अब पता चला है की यह वास्तव में कितनी सुन्दर है , उम्मीदों से भी कई गुणा ज्यादा….. इनके इस प्रकार के बयान से तो यही लगता है की आखिरकार इन भाईसाहिब ने भी इनकी खुदा प्रदत वास्तविक और नैसर्गिक सुंदरता के दर्शन कर ही लिए है ….. लेकिन जनाब ने उस हुस्नपरी के मुकाबले में अपनी (राजकमल जैसी) चूहे जैसी सूरत आईने में देखी नहीं है शायद …… इसीलिए जनाबेआली उस मोहतरमा से शादी करने जैसी इतनी बड़ी समाज सुधारक बात कह गए है ……
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
29-11-2012, 09:12 AM | #18 |
Special Member
|
Re: माइसेल्फ महेश भट्ट -हाय सन्नी कैसी हो ?
लेकिन उस देशद्रोही फिल्म के देशभक्त निर्माता को शायद यह मालूम नहीं है की जिस हुस्न की देवी के श्री चरणों में अब तक भांति -२ के छप्पनभोग का चढ़ावा चढ़ाया जा चूका हो उसको भला इनकी रुखी सुखी भेंट पसन्द आएगी क्या ? , कदापि नहीं …..
पहले – पहल रैसलिंग के खेल में सिर्फ विदेशी पहलवानों का ही बोलबाला और दबदबा था …. जिस प्रकार उनके एकाधिकार को हमारे देश के पहलवान ( मल्लिका शेरावत के हम प्रदेश – हरियाणे के छौरे ) “दा ग्रेट खली” ने तोड़ डाला है ठीक इसी प्रकार सिर्फ विदेशी हसीनाओं के फ़िल्मी बाजार में हमारे देश की महिला “सन्नी लियोन” ने न सिर्फ प्रवेश करके बल्कि मैक्सिम पत्रिका की सूची में बाहरवे नम्बर पर आकर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है और हमारे देश का नाम दा ग्रेट खली के बाद रोशन करने वाली यह एकमात्र महिला है …..
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
29-11-2012, 09:12 AM | #19 |
Special Member
|
Re: माइसेल्फ महेश भट्ट -हाय सन्नी कैसी हो ?
अब हम चाहे दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी देश में चले जाए दूसरों द्वारा अपनी पहचान पूछने पर हम गर्व से कह सकते है की जी हाँ मैं “सन्नी लियोन” के मूल देश का रहने वाला \ वाली हूँ ….
जिस प्रकार पूरी दुनिया में चाहे कितनी भी मन्दी क्यों न आया जाए लेकिन हमारे अर्थशास्त्री कम प्रधानमन्त्री जी की वजह से हमारे देश का रोकड़ा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में बिना किसी सहारे ( बेसाखी ) के पूरी आन – बान और शान से अपना सर उठाए मजबूती से खड़ा रहता है ….. ठीक उसी प्रकार विदेशी गोरी चमड़ी वाली बालाओ के “डालर- पौंड और यूरो समान सोंदर्य” के मुकाबले हमारी सन्नी लियोन का “रूपये समान सोंदर्य” पूरी मजबूती से डटे रहते हुए पूरी शान से अपना पूरा सिक्का मनवा रहा है …… यह हेरानी की बात है की जब गोरे और काले सभी को सिर्फ और सिर्फ गोरी चमड़ी देखना ही भाता है वहां पर एक काली चमड़ी वाली कैसे धमाल मचाये हुए है – अपने भारत का परचम लहराए हुए है ……
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
29-11-2012, 09:12 AM | #20 |
Special Member
|
Re: माइसेल्फ महेश भट्ट -हाय सन्नी कैसी हो ?
युवा वर्ग को बालीवुड के कलाकारों की डाईट प्लान और बाडी फिट प्लान को जानने की बजाय सन्नी लियोन के आहार और व्यायाम को अपनाना चाहिए ….. कई साल पहले जब लगातार ऐश्वर्या राय +सुष्मिता सेन विश्व सुंदरिया चुन ली गई तो बहुत सारी लड़कियों में उनका अनुसरण करने की होड़ जागी ….. लेकिन अब अगर कुछेक उंगलियो पर गिनी जाने लायक लड़किया ही सन्नी लियोन को अपना रोल माडल बना ले तो सन्नी लियोन के बाद भी इस फील्ड में भारत का नाम रोशन रह सकता है ……
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
Bookmarks |
|
|