21-07-2013, 03:09 PM | #11 |
VIP Member
|
Re: भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2013
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
21-07-2013, 03:10 PM | #12 |
VIP Member
|
Re: भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2013
और फिर वह समय भी आ गया जिसका सिकंदर को बेसब्री से इंतजार था। मई 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ सिकंदर को डेब्यू करने का मौका मिल गया। इस सीरीज के तीन मैचों में सिकंदर ने 63 रन बनाए हैं। अब टीम इंडिया के खिलाफ सिकंदर को एक बड़ा मौका हासिल हो रहा है जिसे गवाना नहीं चाहते। सिकंदर का मानना है कि यह सीरीज उनके करियर के लिए टर्निग प्वांइट साबित होगी।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
21-07-2013, 04:52 PM | #13 |
VIP Member
|
Re: भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2013
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम जिम्बाब्वे रवाना
विराट कोहली की अगुआई में भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम रविवार की सुबह जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो गई जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 24 जुलाई से पांच वन-डे मैचों की शृंखला में हिस्सा लेगी। टीम प्रेरणादायी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना दौरे पर जाएगी जिन्हें राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आराम दिया है। चयनकर्ताओं ने तीन तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव के अलावा स्पिनर आर अश्विन को भी आराम दिया है। भारत तीन साल बाद जिम्बाब्वे का दौरा कर रहा है। जून 2010 में सुरेश रैना की अगुआई में भारत ने जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय शृंखला में हिस्सा लिया था लेकिन फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था। भारत ने हालांकि त्रिकोणीय शृंखला के फाइनल के तुरंत बाद हुई दो टी-20 मैचों की शृंखला में जिम्बाब्वे को 2-0 से हराया था। रैना के अलावा कोहली उप-कप्तान के रूप में इस टीम का हिस्सा थे। मौजूदा टीम में शामिल रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और आर विनय कुमार भी 2010 दौरे पर टीम के सदस्य थे। भारतीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, मोहम्मद समी, आर विनय कुमार, जयदेव उनादकट और मोहित शर्मा। दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है : 24 जुलाई : पहला वन-डे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे 26 जुलाई : दूसरा वन-डे : हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे 28 जुलाई : तीसरा वन-डे : हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे 31 जुलाई : चौथे वन-डे : क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो 3 अगस्त : पांचवां वन-डे : क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
23-07-2013, 07:34 PM | #14 |
VIP Member
|
Re: भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2013
जिम्बाब्वे में समाप्त होगा पुजारा का इंतजार
हरारे : उन्हें भारत का अगला राहुल द्रविड़ कहा जाता है और टेस्ट मैचों में वह अपनी काबिलियत अच्छी तरह से साबित कर चुके हैं लेकिन चेतेश्वर पुजारा को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा जो कल यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में समाप्त हो सकता है. पुजारा ने 2010 में टेस्ट मैचों में पदार्पण कर लिया था लेकिन उनकी रक्षात्मक तकनीक को वनडे के अनुकूल नहीं माना गया. इस बीच उन्होंने टेस्ट मैचों में कई जोरदार पारियां खेली. सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने 13 टेस्ट मैचों में 65.55 की औसत से 1180 रन बनाये हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं मिली. आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने के बाद माना जा रहा था कि पुजारा को इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्राफी की टीम में चुन लिया जाएगा लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया. अब तक टेस्ट मैचों में चार शतक लगाने वाले मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को अब कई सीनियर खिलाड़ियों को विश्रम देने के कारण वनडे टीम में जगह मिली है. पुजारा इस मौके का पूरा फायदा उठाकर वनडे में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. उन्होंने दौरे से पहले कहा था, ‘‘मेरे बेसिक्स सही है यह केवल परिस्थितियों के हिसाब से खेलने से जुड़ा मसला है तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक मैच खेलने से यह सीख भी मिल जाती है. ’’ घरेलू स्तर पर पुजारा सीमित ओवरों के मैच खेलते रहे हैं. उन्होंने अब तक लिस्ट ए 61 मैच खेले हैं जिनमें 56 . 97 की औसत से 2735 रन बनाये हैं. इसमें आठ शतक भी शामिल हैं. पुजारा की तरह अंबाती रायुडु भी पिछले लंबे समय भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल रहे है. वह बीच में आईसीएल से जुड़ गये जिनके कारण उनकी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की उम्मीदों का झटका लगा था. रायुडु का भारत की तरफ से खेलने का लंबा इंतजार भी यहां समाप्त हो सकता है. रायुडु पिछले 12 साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने प्रथम श्रेणी में 80 मैच और लिस्ट ए में 61 मैच खेले हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा. वेस्टइंडीज दौरे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चोटिल होने पर रायुडु को भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. रायुडु जरुरत पड़ने पर विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं. तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी वनडे में पदार्पण का मौका मिल सकता है. उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेला था लेकिन उसके बाद उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला. भारतीय टीम में दो नये चेहरे परवेज रसूल और मोहित शर्मा हैं. रसूल जम्मू कश्मीर के पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें भारतीय टीम में चुना गया है. यह आफ स्पिनर जरुरत पड़ने पर उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकता है. मोहित को आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. यदि इन पांचों खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे में पदार्पण का मौका मिलता है तो वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों की संख्या 200 पर पहुंच जाएगी.
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
24-07-2013, 09:57 PM | #15 |
VIP Member
|
Re: भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2013
हरारे. महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम की कमान संभाल रहे कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक (115 रन) की बदौलत टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को पहले वन-डे मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने जीत के लिए जरूरी 229 रनों के लक्ष्य को 45 वे ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहला मैच खेल रहे अंबाती रायुडू 63 रन बनाकर नॉट आउट रहे। शिखर धवन के जल्द आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट ने संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। विराट ने अपने करियर का 15 शतक 11 शानदार चौकों की मदद से पूरा किया। हालाकि शतक पूरा करने के बाद जीत की जल्दबाजी में कोहली विकेट गवां बैठे। उत्सेया की गेंद पर आउट होने से पहले कोहली 115 रन बना टीम इंडिया की जीत तय कर चुके थे। हालाकि रैना का भी उसी ओवर में विकेट लेकर उत्सेया ने जीत का इंतजार थोड़ा और बढ़ा दिया। नहीं चले रोहित-धवन टीम इंडिया को पहला झटका 7वें ओवर में लगा। टीम का स्कोर महज 26 रन तक ही पहुंचा था कि काइल जार्विस की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में शिखर धवन वॉलर को आसान कैच थमाकर आउट हो गए। उन्होंने 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाए। पारी के 13 वे ओवर में रोहित शर्मा 40 गेंदों पर केवल 20 रन बनाकर चलते बने। रोहित को चिंगुबरा की गेंद पर विकेट कीपर कप्तान टेलर ने लपका। 229 रन की चुनौती इससे पहले जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया के सामने 229 रन की चुनौती रखी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 228 रन बना सकी। एल्टन चिगम्बुरा 43 रन बनाकर नाबाद रहे। सिकंदर रजा ने 82 रन की अहम पारी खेली। भारत के लिए अमित मिश्रा ने 43 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। सिकंदर का पचासा पाकिस्तानी मूल के जिम्बाब्वियन ओपनर सिकंदर रजा ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 82 रन की बेहतरीन पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। लेकिन अमित मिश्रा की लेग स्पिन के आगे वे भी फेल हो गए। 44वें ओवर में मिश्रा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन रवाना किया। टॉस - टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय एकादश में दो नए चेहरे हैं। अंबाति रायुडु और जयदेव उनादकट करियर का पहला वनडे मैच खेल रहे हैं। टीमें इस प्रकार से हैं- भारत - शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, अंबाति रायुडु, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, आर विनय कुमार और जयदेव उनादकट। जिम्बाब्वे - हेमिल्टन मसकात्जा, वूसी सिबांडा, सिकंदर राजा, ब्रेंडन टेलर (कप्तान), सीन विलियम्स, मेल्कम वॉलर, एल्टन चिगंबुरा, मुतोमबोद्जी, प्रोस्पर उत्सेया, काइल जार्विस और टेंडाई चेटरा।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
24-07-2013, 10:11 PM | #16 |
VIP Member
|
Re: भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2013
ओपनर्स ने दी अच्छी शुरुआत
मेजबान जिम्बाब्वे की शुरुआत धीमी रही। पहला ओवर मेडन जाने के बाद दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सिकंदर रजा ने सिंगल लेकर टीम का खाता खोला। वूसी सिबांडा और सिकंदर ने ध्यान से खेलते हुए पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। मिश्रा ने 22वें ओवर में सिबांडा को 34 रन के स्कोर पर lbw आउट किया।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
24-07-2013, 10:12 PM | #17 |
VIP Member
|
Re: भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2013
सिकंदर का कमाल
पाकिस्तानी मूल के ओपनर सिकंदर रजा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए करियर का पहला अर्धशतक लगाया। यह उनके करियर का चौथा वनडे है। कम अनुभव होने के बावजूद उन्होंने एक छोर से एंकर डालते हुए पारी को संवारा। सिकंदर ने पहले विकेट के लिए सिबांडा के साथ 72 रन की पार्टनरशिप की। सिबांडा के आउट होने के बाद उन्होंने सीन विलियम्स के साथ 33 और मसकात्जा के साथ 14 रन जोड़े। कप्तान ब्रेंडन टेलर के साथ मिलकर उन्होंने 43 रन की अहम साझेदारी भी निभाई। सिकंदर ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 2 छक्कों से सजी 82 रन की पारी खेली।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
24-07-2013, 10:13 PM | #18 |
VIP Member
|
Re: भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2013
चिगंबुरा की जुझारू पारी
भारतीय गेंदबाजों के आगे अधिकतर बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे। ऐसे में एल्टन चिगंबुरा ने तेज तर्रार पारी खेलकर टीम को 228 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने कुल 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 43 रन बनाए। सिकंदर रजा के बाद टीम के लिए दूसरे बड़े स्कोरर वे ही रहे।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
24-07-2013, 10:14 PM | #19 |
VIP Member
|
Re: भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2013
मिश्रा रहे सबसे हिट
अमित मिश्रा टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। जून 2011 के बाद अपना पहला वनडे खेले मिश्रा ने लेग स्पिन का कमाल दिखाते हुए 3 विकेट झटके। सिबांडा को उन्होंने lbw करवाया तो हेमिल्टन मसकात्जा और सिकंदर रजा को क्लीन बोल्ड। आर विनय कुमार, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट और सुरेश रैना ने 1-1 विकेट लिया।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
25-07-2013, 11:32 AM | #20 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2013
अच्छी, संतुलित तथा सामयिक रिपोर्टिंग के लिए धन्यवाद.
|
Bookmarks |
Tags |
cricket, india, match, series, tri-nation, west indies |
|
|