28-06-2013, 08:08 PM | #11 |
VIP Member
|
Re: बिज़नस न्यूज़
बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 217.23 अंकों की तेजी के साथ 19,093.18 पर खुला और 519.86 अंकों या 2.75 फीसदी की तेजी के साथ 19,395.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,432.94 के ऊपरी और 19,093.18 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.15 अंकों की तेजी के साथ 5,749.50 पर खुला और 159.85 अंकों या 2.81 फीसदी की तेजी के साथ 5,842.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,852.95 के ऊपरी और 5,749.50 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 131.92 अंकों की तेजी के साथ 5,964.50 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 76.27 अंकों की तेजी के साथ 5,643.52 पर बंद हुआ।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
09-07-2013, 07:11 PM | #12 |
VIP Member
|
Re: बिज़नस न्यूज़
आरबीआई और सेबी की पहल के बाद रुपया मजबूत
आरबीआई और सेबी की पहल के बाद रुपया सोमवार को मजबूत हुआ है। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कोरबोर में 81 पैसे की जोरदार मजबूती के साथ खुला। सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर की कीमत 60.60 रुपए थी और इसके मुकबले एक डॉलर आज 59.80 रुपए पर खुला। कल डॉलर के मुकाबले रुपया रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। कारोबार के दौरान एक डॉलर की कीमत 61.21 रुपए तक पहुंच गई थी। इसके बाद रिजर्व बैंक के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से डॉलर की बिकवाली किए जाने के समाचारों से रुपए को कुछ सहारा मिला। मार्केट विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी बाजार में दूसरी करंसी के मुकाबले डॉलर में तेजी के कारण रुपए पर भी प्रेशर बढ़ा और यह सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
10-07-2013, 09:06 PM | #13 |
VIP Member
|
Re: बिज़नस न्यूज़
सोने की कीमतों में 0.17 फीसद का उछाल
एमसीएक्स में सोना के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 45 रुपये की तेजी के साथ 26,055 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 4,038 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार सोने के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 33 रुपये की तेजी के साथ 26,139 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 305 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने वायदा कारोबार में सोने कीमतों में तेजी का श्रेय निचले स्तर पर सोने की हाजिर खरीद बढ़ने के कारण विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख को दिया. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 13.40 डॉलर की तेजी के साथ 1,250.10 डॉलर प्रति औंस हो गई.
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
10-07-2013, 09:07 PM | #14 |
VIP Member
|
Re: बिज़नस न्यूज़
सेंसेक्स 145 अंक लुढ़ककर बंद
एशियाई और यूरोपीय बाजारों के कमजोर रुख के अनुरूप रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों के शेयरों में कारोबार के अंतिम दौर में चली बिकवाली से सेंसेक्स नीचे आया. महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों और तिमाही नतीजों के सीजन से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया है. तिमाही रिजल्ट्स की शुरुआत शुक्रवार को इन्फोसिस के साथ होगी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले सत्र के बंद की तुलना में 19,489 के स्तर पर मजबूत खुलने के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट की खबरों से नीचे आ गया. अंत में सेंसेक्स 145.36 अंकों के नुकसान से 19,294.12 के स्तर पर बंद हुआ. 3 जुलाई के बाद यह सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 19,177.76 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले सत्र में सेंसेक्स 114.7 अंक चढ़ा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.30 अंकों के नुकसान से 5,816.70 के स्तर पर आ गया. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 64.41 अंकों के नुकसान से 11,533.78 के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों की उच्चस्तर पर मुनाफावसूली और रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी की अगुवाई में रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स नीचे आया.
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
16-07-2013, 09:34 PM | #15 |
VIP Member
|
Re: बिज़नस न्यूज़
शेयर बाजार 183 अंक टूटकर बंद
रिजर्व बैंक के उठाए गए कदमों से दरों में वृद्धि की चिंता के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 183 अंक टूट गया. ब्याज दर की दृष्टि से संवेदनशील बैंकिंग व वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का विशेष जोर रहा. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह तेज गिरावट के साथ 368 अंक नीचे खुला पर बाद में काफी हद तक उबर गया. अंत में यह 183.25 अंक नीचे 19,851.23 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 75.55 अंक टूटकर 5,955.25 अंक पर आ टिका, जबकि एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स40 सूचकांक 85.33 अंक की गिरावट के साथ 11,854.7 अंक पर बंद हुआ. ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा रुपये में गिरावट रोकने के लिए कल रात उठाए गए कदमों के बाद बैंकिंग व वित्तीय क्षेत्र के शेयरों को लेकर निवेशकों की धारणा कमजोर हुई. आरबीआई ने बैंकों के लिए उधारी दर में बढ़ोतरी की और 12,000 करोड़ रपये नकदी प्रवाह घटाने के उपाय किए. उन्होंने कहा कि निवेशकों के बीच रिजर्व बैंक द्वारा इस महीने के अंत तक पहली तिमाही की मौद्रिक नीति में ब्याज दरें बढ़ाने को लेकर भी चिंता पैदा हुई. विदेशी बाजारों में नरमी के रख से भी बाजार की धारणा कमजोर हुई.
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
16-07-2013, 09:35 PM | #16 |
VIP Member
|
Re: बिज़नस न्यूज़
शुरुआती कारोबार में रुपया 64 पैसे सुधरा
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय फॉरेक्स बाजार में डॉलर की तुलना मे रुपया 64 पैसे के सुधार के साथ 59.25 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि रिजर्व बैंक की ओर से 12,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां बिक्री की घोषणा और बैंक दर बढाये जाने और निर्यातकों की ओर से डॉलर बिकवाली किये जाने से रुपये की धारणा में सुधार आया. फॉरेक्स बाजार में सोमवार के कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 33 पैसे कमजोर होकर 59.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 64 पैसे के सुधार के साथ 59.25 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक भी मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 368.91 अंक अथवा 1.84 अंक कमजोर होकर 19,665.57 अंक पर आ गया.
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
27-08-2013, 07:36 PM | #17 |
VIP Member
|
Re: बिज़नस न्यूज़
बढ़ता राजस्व और चालू खाता घाटा, धीमी होती विकास दर और कमजोर होते रुपये के दबाव से सरकार सकते में है. बदहाल इकोनॉमी को सही रास्ते पर लाने के लिए सरकार सोना गिरवी रख सकती है. इस ओर इशारा किया है वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने.
आनंद शर्मा ने कहा, 'हमारे पास 31000 टन सोना है. अगर हम 500 टन सोने को गिरवी रखकर नकद उगाहने की कोशिश करते हैं तो चालू खाता घाटे का निपटारा हो सकता है. यह एक सुझाव मात्र है. 2009 में भी हमने ऐसा किया था.' हालांकि आनंद शर्मा ने इशारों में यह भी साफ किया कि सरकार ऐसा करने वाली है इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अलग परिस्थितियों का अलग ढंग से सामना करना होगा. नई चुनौतियों का सामना करने की जरूरत है. आनंद शर्मा ने कहा, 'क्या हम कुछ कर सकते हैं, का सवाल नहीं है. मेरा मानना है कि नई सोच लाने की जरूरत है. पर यह आरबीआई और वित्त सचिव को सोचना है कि ऐसी परिस्थिति के समाधान के लिए क्या किया जाए?' गौर करने वाली बात है कि मंगलवार को रुपये में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपया 66.24 पर बंद हुआ. यह अब तक का सबसे निचला स्तर है. आज के कारोबार में 194 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, शेयर बाजार में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 590.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,968.08 पर और निफ्टी 189.05 अंकों की गिरावट के साथ 5,287.45 पर बंद हुए.
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
27-08-2013, 07:37 PM | #18 |
VIP Member
|
Re: बिज़नस न्यूज़
शेयर बाजार में पिछले तीन दिन की कमाई मंगलवार को एक झटके में चली गयी. डालर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट के बीच शेयर औंधे मुंह गिरे जिससे सेंसेक्स में 590 अंक से ज्*यादा की गिरावट दर्ज की गई. रुपया भी अब तक के अपने निचले स्*तर तक चला गया और एक डॉलर की कीमत 66 रुपये से भी अधिक हो गई.
सेंसेक्स 590.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,968.08 पर और निफ्टी 189.05 अंकों की गिरावट के साथ 5,287.45 पर बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 97.41 अंकों की गिरावट के साथ 18,460.72 पर खुला और 590.05 अंकों या 3.18 फीसदी की गिरावट के साथ 17,968.08 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,460.72 के ऊपरी और 17,921.82 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से तीन शेयरों में तेजी रही. इंफोसिस (0.91 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (0.53 फीसदी) और सेसा गोवा (0.18 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (9.49 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (8.04 फीसदी), एचडीएफसी (7.70 फीसदी), एनटीपीसी (5.86 फीसदी) और जिंदल स्टील (5.68 फीसदी). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.00 अंकों की गिरावट के साथ 5,426.50 पर खुला और 189.05 अंकों या 3.45 फीसदी गिरावट के साथ 5,287.45 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,427.40 के ऊपरी और 5,274.25 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप 112.50 अंकों की गिरावट के साथ 5,278.28 पर और स्मॉलकैप 89.79 अंकों की गिरावट के साथ 5,199.66 पर बंद हुआ. बीएसई के 13 में से एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.16 फीसदी) में तेजी रही. गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (5.34 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (4.71 फीसदी), बिजली (4.51 फीसदी), रियल्टी (3.95 फीसदी) और सार्वजनिक कंपनियां (3.80 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। 719 शेयरों में तेजी और 1538 में गिरावट रही, जबकि 138 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ. रुपया डॉलर के मुकाबले 66 के पार रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले नए ऐतिहासिक निचले स्तर 66 के नीचे पहुंच गया। सरकार के यह स्वीकार करने के बाद कि घरेलू कारणों से रुपये में गिरावट जारी है, विदेशी फंड ने पूंजी बाजार में जम कर बिकवाली कर डाली. मुंबई में अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये ने डॉलर के मुकाबले नया ऐतिहासिक निचला स्तर 66.07 को छू लिया. इससे पहले 22 अगस्त को रुपया 65.56 के निचले स्तर पर पहुंच गया था. दोपहर बाद के कारोबार में रुपया थोड़ा संभला था और उसे 65.92 के स्तर पर देखा गया. इससे पहले पी. चिदंबरम ने राज्यसभा में कहा कि रुपया वास्तविक मूल्य से काफी नीचे जा चुका है. उन्होंने कहा कि रुपया अपने वाजिब स्तर पर आ जाएगा. उन्होंने कहा, 'सिर्फ बाहरी कारण ही नहीं हैं. घरेलू कारण भी हैं. हम मानते हैं कि घरेलू कारण हैं.' उन्होंने कहा, 'घरेलू कारणों में से एक यह है कि हमने 2009 से 2011 के बीच कुछ फैसले लेकर वित्तीय घाटा और चालू खाता घाटा को जरूरत से अधिक बढ़ जाने दिया.' रुपये में यह गिरावट तब भी जारी है, जबकि सोमवार को निवेश मामले पर मंत्रिमंडलीय समिति ने 1.83 लाख करोड़ रुपये मूल्य की तीन दर्जन परियोजनाओं को मंजूरी दी. चिदंबरम ने कहा, 'हम यह स्पष्ट संकेत देना चाहते हैं कि हम निवेश का चक्र फिर से शुरू करना चाहते हैं.' सोना 9 माह के उच्च स्तर पर, चांदी में भी उछाल जारी रुपये में भारी गिरावट के बीच स्टाकिस्टों द्वारा लिवाली बढ़ाने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव नौ महीने के बाद 32000 रुपये प्रति दस ग्राम ऊंचाई को छू गये. सोना 500 रुपये से बढ़ कर 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया जो पिछले साल तीन दिसम्बर को इस स्तर पर देखा गया था. डालर की तुलना में रुपये में भारी गिरावट के कारण बाजार धारणा प्रभावित हुई. वही आभूषण निर्माताओं और औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी के भाव 800 रुपये की तेजी के साथ 54,800 रुपये प्रति किलो हो गये.
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
28-08-2013, 10:16 AM | #19 |
VIP Member
|
Re: बिज़नस न्यूज़
67.36 के स्तर पर पहुंचा डॉलर, अब तक के रिकॉर्ड सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
05-09-2013, 04:30 PM | #20 |
VIP Member
|
Re: बिज़नस न्यूज़
मुंबई। आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन के वादों ने बाजारों में जोश भर दिया। रघुराम राजन ने रुपये को संभालने के लिए कदम उठाने और बैंकों को राहत देने की बात कही है। सेंसेक्स 412 अंक चढ़कर 18980 और निफ्टी 145 अंक चढ़कर 5593 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी बढ़त दिखाई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1.5 फीसदी मजबूत हुए।
बैंक निफ्टी 9.5 फीसदी उछला। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू, कैपिटल गुड्स शेयर 5.5-3.5 फीसदी चढ़े। एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, पावर शेयर 2.75-1.75 फीसदी मजबूत हुए। मेटल और ऑटो शेयरों में 1 फीसदी की तेजी आई। रुपये में जोरदार तेजी आने की वजह से आईटी और तकनीकी 3-2 फीसदी टूटे। हेल्थकेयर शेयर 0.25 फीसदी फिसले।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
Tags |
bse, business, business news, commodity, news, nifty, nse, sansax, share market |
|
|