05-11-2015, 10:49 AM | #11 |
Member
Join Date: Jun 2015
Location: varanasi
Posts: 102
Rep Power: 12 |
Re: भाभी जी घर पर है .
अगले सीन में विब्हित जी जले हुए होठ लेके अपने घर पे बैठे होते है और तिवारी जी को कोसते रहते है. तभी ऊपर से अनीता भाभी आती है . वे रुक्मिणी के गेटउप में है. वे विभूति का कॉम्प्लीमेंट चाहती है पर विभूति भैया तो मुह चुरा के बैठे है, इसी बीच तिवारी जी आते है और विभूति खिचाई करने लगते है . साथ ही भाभी जी की तारीफ, बिचारे विभूति जी चुप चाप मुह छुपा के देखते रहने के अलावा क्या कर सकते है भला. मुह छुपाने की वजह भी वह झूठ झूठ बताते है की दांत में दर्द है . उधर हप्पू सिंह की तयारी देखिये, मलखान और टिका को लेके वे मटकी फोड़ने की प्रैक्टिस कर रहे है. जैसे जैसे मलखान और टिका को निचे खड़ा करके वे चढ़ते तो है पर तभी एक मोटरसाइकिल वाला आता है और दोनों लौंडे दरोगा हप्पू सिंह जी को छोड़ के साइड हट लेते है, नतीजा हप्पू सिंह धडाम से सड़क पर. मटकी तो फूटी न, हा पैर जरूर टूट गयो, वह रे दरोगा जी आपकी किस्मत. जैसे तैसे वे चाय वाले की दुकान पर आते है और दोनों लौंडो से मालिश करा रहे होते है . की तभी तिवारी जी आते है, उनकी हालत का कारन जानने के बाद उन्हें सलाह देते है की आप तो कृष्णा बन्ने की दौड़ से हट ही जाओ. आप अपने चरित्र के अनुसार कंस बनो . हप्पू सिंह कहता है की अरे कहे बन जाए ऐसे ही मुफ्त बे बन जाए अरे जेमे हमर का फायदा . तिवारी जी उसे ५०० की पट्टी थमाते है. हप्पू सिंह कहता है की जे क्या बात हुई भैया तिवारी. इतना बड़ा करैक्टर बदलने को कह रहे हो सीधा कृष्णा से कंस और सिर्फ ५०० रुपैया. अरे कुछ और न्योछावर करो . खैर तिवारी ५०० और थमाते है तब जाके बात बनती है . इधर अंगूरी भाभी मटके में माखन निकल रही होती है . की तभी उनके मटके में छिपकली गिर जाती है कही से . वे डर के भाग जाती है. तभी तिवारी जी अपनी मस्ती में झूमते हुए आते है और उन्हें माखन चोर बनने का भूत स्वर होता है लगते है उसी मटकी में से माखन निकल के खाने . इसी बीच अंगूरी भाभी लड्डू को लेके आ जाती है ताकि वो मटकी को फेक सके . दोनों देखे के हतप्रभ की तिवारी जी ये क्या कर रहे है, अंगूरी भाभी रोकने की की कोशिश करती है पर तिवारी जी को तो माखन चोर बन्ने का भुत चढ़ा है वे कहा किसी की सुनते है, पर तभी माखन में से छिपकली निकलती है और उनके धुए छुट जाते है. खैर जैसे तैसे बात संभल ली गई . उधर विभूति जी कहा चुप बैठने वाले तिवारी से बदला लेने के लिए अच्छी क्वालिटी का तेल लाके उनके घर के सामने सड़क पे फैला देते है और चुप के आवाज़ देते है ताकि तिवारी जी आए और गिरे और कृष्णा बन्ने की रेस से बाहर हो जाए . पर अफ़सोस की बाहर निकलती है अंगूरी भाभी, जब तक विभूति जी उन्हें रोके, तब तक वे सड़क पर आके फिसलने लगती है, उन्हें रोकने के चक्कर में विभूति जी भी सड़क पे फिसलने लगते है. इन दोनों की आवाज़ सुनके अनीता भाभी आती है उनका भी वही हाल, तभी तिवारी जी भी आ जाते है, उसी में कही से मलखान टिका और हप्पू भी. सब लगते है उसी में चूहा दौड़ करने. अब आगे देखे क्या होता है, कौन किस पे गिरता है या कौन गिरता है पहले. |
07-11-2015, 04:18 PM | #12 |
Member
Join Date: Jun 2015
Location: varanasi
Posts: 102
Rep Power: 12 |
Re: भाभी जी घर पर है .
इस एपिसोड के अगले एपिसोड में होता यह है की सड़क पे कुछ देर तक तो सब फिसलते है और फाइनली संभल भी जाते है, बस तिवारी और विभूति जी को छोड़ के . दोनों की टंगे और कमर टूट जाते है अब क्या खाक बनेगे श्री कृष्णा, अंत में दिखता है की कृष्ण बनता है हमारा लड्डू और उसकी एक तरफ अनीता भाभी रुक्मिणी के गेटउप में तो दूसरी और अंगूरी भाभी राधा मैया के गेटअप में.
|
Bookmarks |
|
|