09-01-2011, 04:13 PM | #11 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
इस मौके पर सचिन ने कहा कि अपने देश में वर्ल्ड कप खेलना एक विशेष मौका होगा। सचिन बतौर ब्रांड अम्बेसडर टूर्नामेंट से जुड़े आईसीसी कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करेंगे। वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से दो अप्रैल के बीच होना है। सचिन ने कहा कि वर्ल्ड कप के शुरू होने अब 41 दिन बचे हुए हैं और इसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। इस तरह के भव्य आयोजन में हिस्सा लेने हमेशा रोमांचकारी अनुभव होता है। मास्टर ब्लास्टर इस वर्ल्ड कप में खेलने के साथ ही अपने साथ एक नया कीर्तिमान जोड़ लेंगे। वह पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के बाद छह बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
12-01-2011, 03:52 PM | #12 |
Diligent Member
Join Date: Nov 2010
Location: मुंबई
Posts: 1,335
Rep Power: 19 |
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
बहुत बढ़िया सूत्र बनाया दोस्त, जानकारी के लिए धन्यवाद
__________________
काल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में प्रलय होयगी, बहुरि करोगे कब. - संत कबीर Last edited by SHASHI; 12-01-2011 at 03:55 PM. |
17-01-2011, 09:45 PM | #13 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
किक्रेट विश्व कप का शुभंकर होगा ‘स्टंपी
एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2011 का शुभंकर बेबी एलीफैंट ‘स्टंपी’ होगा। भारतीय उपमहाद्वीप में अगले साल होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का शुभंकर श्रीलंका में जारी किया गया। 2011 विश्व कप स्पर्धा के निदेशक रत्नाकर शेट्टी ने शुभंकर के नाम का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि नन्हा हाथी ‘स्टंपी’ विश्व कप का शुभंकर होगा। शुभंकर को जारी करने के लिए रत्नाकर शेट्टी खासतौर पर कोलंबो पहुंचे थे। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और श्रीलंका के कप्तान कुमार संगाकारा ने मिलकर इस शुभंकर को जारी किया। इस मौके पर रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में पहले भी 1987 और 1996 का विश्व कप आयोजित हो चुका है और इस बार भी एक शानदार विश्व कप होगा।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
17-01-2011, 09:51 PM | #14 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
विश्व कप टीम घोषित, रोहित, ईशांत बाहर
विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है.रोहित और ईशांत को जगह नहीं मिल सकी. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने चेन्नई में डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद 30 संभावति खिलाड़ियों में से 15 के नाम तय किए. भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, विराट कोहली, आशीष नेहरा, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, आर अश्विन, यूसुफ़ पठान और ज़हीर ख़ान टीम में तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को जगह नहीं मिल सकी. पिछले कुछ टूर्नामेंट में खराब फॉर्म ने उनका साथ नहीं दिया. चयनकर्ताओं ने हरफनमौला प्रवीण कुमार और किफायती गेंदबाज़ी करने वाले मुनाफ पटेल को तरजीह दी है. तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका आशीष नेहरा निभाएंगे. भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ विश्व कप में जा रही है. ये हैं भज्जी, अश्विन और पीयूष चावला. भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में 19 फरवरी से शुरु हो रहे विश्व कप में ज्यादातर पिचें स्पिनरों को मदद करेगी. इसीलिए भारतीय टीम में सिर्फ़ तीन तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं.
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
17-01-2011, 09:51 PM | #15 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
विश्व कप टीम घोषित, रोहित, ईशांत बाहर
विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है.रोहित और ईशांत को जगह नहीं मिल सकी. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने चेन्नई में डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद 30 संभावति खिलाड़ियों में से 15 के नाम तय किए. भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, विराट कोहली, आशीष नेहरा, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, आर अश्विन, यूसुफ़ पठान और ज़हीर ख़ान टीम में तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को जगह नहीं मिल सकी. पिछले कुछ टूर्नामेंट में खराब फॉर्म ने उनका साथ नहीं दिया. चयनकर्ताओं ने हरफनमौला प्रवीण कुमार और किफायती गेंदबाज़ी करने वाले मुनाफ पटेल को तरजीह दी है. तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका आशीष नेहरा निभाएंगे. भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ विश्व कप में जा रही है. ये हैं भज्जी, अश्विन और पीयूष चावला. भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में 19 फरवरी से शुरु हो रहे विश्व कप में ज्यादातर पिचें स्पिनरों को मदद करेगी. इसीलिए भारतीय टीम में सिर्फ़ तीन तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं.
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
17-01-2011, 10:16 PM | #16 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
विश्व कप 2011 की भारतीय टीम: एक विश्लेषण
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
17-01-2011, 10:17 PM | #17 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
17-01-2011, 10:19 PM | #18 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
विश्व कप 2011 के लिए चयन समिति के अध्यक्ष के श्रीकांत ने सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी.
चयनकर्ताओं ने टीम में तीन स्पिनर को शामिल किया है. हरभजन सिंह मुख्य स्पिनर होंगे और इनके अलावा चावला और आश्विन को भी बतौर स्पिनर शामिल किया गया है. विश्व कप टीम में छह बल्लेबाज, चार तेज गेंदबाज, तीन स्पिन गेंदबाज, एक ऑलराउंडर यूसुफ पठान और एक विकेट कीपर धोनी शामिल हैं. तेज गेंदबाजी का जिम्मा जहीर खान, मुनफ पटेल, प्रवीण कुमार और आशीष नेहरा संभालेंगे.
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
17-01-2011, 10:20 PM | #19 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
वहीं मुंबई के रोहित शर्मा और केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को टीम से बाहर रखा गया है. टीम में तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को भी जगह नहीं मिल सकी.
बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने टीम की जरूरतों, कमजोरियों, मजबूत पहलुओं और भारतीय उप महाद्वीप की परिस्थितियों का ख्याल रखते हुए इस टीम का चयन किया है. भारत ने 1983 में विश्व कप जीता था और अब 28 साल के सूखे को समाप्त करने की उम्मीद की जा रही है. क्रिकेट विश्व कप में भारत को ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और नीदरलैंड्स के साथ रखा गया है और उसका पहला मैच 19 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में होगा.
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
17-01-2011, 10:21 PM | #20 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया का मजबूत पक्ष:
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
Bookmarks |
Tags |
2011, competition, cricket, cricket cup, icc, india, world cup, world cup 2011 |
|
|