05-04-2011, 11:13 PM | #11 |
Diligent Member
|
Re: क्या है जन लोकपाल बिल !
__________________
( वैचारिक मतभेद संभव है ) ''म्रत्युशैया पर आप यही कहेंगे की वास्तव में जीवन जीने के कोई एक नियम नहीं है'' |
05-04-2011, 11:27 PM | #12 | |
Senior Member
Join Date: Feb 2011
Location: खानाबदोश
Posts: 669
Rep Power: 26 |
Re: क्या है जन लोकपाल बिल !
Quote:
शायद यही एक बड़ी वजह है की 40 वर्षों की पृष्ठभूमि वाले इस लोकपाल विधेयक की की इसे कितनी बार लोकसभा से गुजरना पड़ा लेकिन कभी सफलतापूर्वक पारित न हो सका अब समय आ गया है की जनता इन लोगों का लोकतंत्र का असली मतलब समझाया जाए मेरी राय में उन्हें व्यापक जन समर्थन मिलना चाहिए
__________________
ये दिल तो किसी और ही देश का परिंदा है दोस्तों ...सीने में रहता है , मगर बस में नहीं ...
|
|
05-04-2011, 11:34 PM | #13 | |
Diligent Member
|
Re: क्या है जन लोकपाल बिल !
Quote:
__________________
( वैचारिक मतभेद संभव है ) ''म्रत्युशैया पर आप यही कहेंगे की वास्तव में जीवन जीने के कोई एक नियम नहीं है'' |
|
06-04-2011, 07:20 AM | #14 |
Exclusive Member
Join Date: Feb 2011
Posts: 5,528
Rep Power: 41 |
Re: क्या है जन लोकपाल बिल !
नयी दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी की जंग शुरू कर दी. वह जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठ गये. उन्होंने कहा कि अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार जन लोकपाल बिल को मंजूर नहीं कर लेती.
उनके आह्वान को देश के कोने-कोने से अपार जन समर्थन मिल रहा है. उनके साथ स्वामी अग्निवेश, किरण बेदी, संदीप पांडे, शरद यादव सहित जानेमाने लोग मौजूद थे. |
06-04-2011, 07:22 AM | #15 |
Exclusive Member
Join Date: Feb 2011
Posts: 5,528
Rep Power: 41 |
Re: क्या है जन लोकपाल बिल !
संघर्ष का समय आ गया है : अन्ना हजारे ने कहा : मैं खुद को महाराष्ट्र तक ही सीमित रखे हुए था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से 2जी स्पेक्ट्रम, कॉमनवेल्थ और आदर्श जैसे घोटाले सामने आये, तब मुङो यह महसूस हुआ कि अब देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए संघर्ष का समय आ गया है.
मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ़ नहीं, बल्कि व्यवस्था के खिलाफ़ है.अब यह अंतिम लड़ाई मैंने प्रधानमंत्री को कह दिया था अब आपका रास्ता अलग है और हमारा रास्ता अलग. जब यह तय हो गया कि अब आमरण-अनशन टल नहीं सकता, तो राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्यों और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फ़ोन आया था. मैंने साफ़ कह दिया कि जब तक प्रधानमंत्री या सोनिया गांधी खुद इस मसले पर बात नहीं करेंगे, तब तक आंदोलन टलनेवाला नहीं है. अपनी लड़ाई को आजादी का दूसरी लड़ाई बताते हुए कहा उन्होंने कहा कि अब यह अंतिम लड़ाई है. जिस तरह से देश भर से लोगों का सहयोग मिल रहा है, उसे देखते हुए केंद्र सरकार पांच-छह दिनों के आमरण-अनशन के बाद ही झुक जायेगी. अन्ना ने कहा कि सरकार किसी अन्ना से नहीं, बल्कि गिरने से डरती है. |
06-04-2011, 07:40 AM | #16 |
Exclusive Member
Join Date: Feb 2011
Posts: 5,528
Rep Power: 41 |
Re: क्या है जन लोकपाल बिल !
सडको पर रात बिताई आज की रात अन्ना हजारे और उनके साथ सेकडो समथको ने अनशन करते हुए रात सडको पर ही चादर बिछा कर बिताई !
अपील दोस्तों में आप सबी दोस्तों से आग्रह करता हू की आप सभी अन्ना जी की इस मुहीम में उनका साथ दे और जन समर्थन बढाये ! ये हमारे हक की लड़ाई हे ये भ्रष्ट लोगो पर नकेल कसेगी और ऐसे भ्रस्टा चारियो को सबक सिखायेगा !लेकिन ये भ्रष्ट नेता इसकी राह में रोड़ा हे !इसलिए हमे अन्ना हजारे के साथ मिलकर खड़ा होना होगा ताकि सरकार को झुकना पड़े !और इसको जल्दी से जल्दी लागु करे ! कही देर ना हो जाये तो दोस्तों आप सब इस मुहीम में किसी भी रूप में जुड कर सहयोग करे ! अगर ऐसा नही हुआ तो ! ईस्वर ना करे आमरण अनशन के दोरान अगर अन्ना जी को कुछ हो गया तो हम एक यूग पुरुस को खो देगे ! जो अपने लिए नही देश के लिय हम सब के लिए लड़ाई लड रहा हे ! हम जितने जायदा उनके साथ खड़े होगे उतनी जल्दी सरकार झुकेगी ! धन्येवाद जागो दोस्तों जागो Last edited by sagar -; 06-04-2011 at 07:44 AM. |
06-04-2011, 11:34 AM | #17 |
Diligent Member
Join Date: Nov 2010
Location: लखनऊ
Posts: 979
Rep Power: 26 |
Re: क्या है जन लोकपाल बिल !
उधर हजारे , इधर हजारोँ
बैठ चुके हैँ अनशन पर बज गया बिगुल अनोखा यारोँ सत्ता के गलियारोँ मेँ ।। ये देश हमारा , हम सबका जागीर नहीँ लुटेरोँ की जो लूट रहे हैँ मिलजुल कर बिगड़े चाहे तक़दीर देश की ।। उठो सपूतोँ अब हुआ सवेरा कूच करो मैदानोँ मेँ अलख जगी है प्यारे अब तो टूट पड़ो मैदानोँ मेँ ।।
__________________
दूसरोँ को ख़ुशी देकर अपने लिये ख़ुशी खरीद लो । |
06-04-2011, 10:36 PM | #18 |
Diligent Member
|
Re: क्या है जन लोकपाल बिल !
आन्ना हजारे राष्ट कप में पहला विकेट गिरा ! पवार ने जीओअम से इस्तीफा दिया !
__________________
( वैचारिक मतभेद संभव है ) ''म्रत्युशैया पर आप यही कहेंगे की वास्तव में जीवन जीने के कोई एक नियम नहीं है'' |
07-04-2011, 09:12 AM | #19 |
Exclusive Member
Join Date: Feb 2011
Posts: 5,528
Rep Power: 41 |
Re: क्या है जन लोकपाल बिल !
अन्ना से डरी सरकार
अन्ना हजारे के आमरण अनशन पर बैठने से सरकार के हाथ-पांव इस कारण भी फूले हुए हैं क्योंकि भ्रष्टाचार इस समय देश में बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है। लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। पिछले एक साल में जिस तरह 2-जी स्पेक्ट्रम, सेटेलाइट बैंड, आईपीएल, आदर्श सोसायटी घोटाला, नीरा राडिया प्रकरण वगैरा सामने आए हैं, उससे लोगों को विश्वास हो चला है कि हर परियोजना, योजना और विभाग में भ्रष्टाचार पूरी तरह पैठ बना चुका है और इसके चलते देश में हर वर्ग का विकास नहीं हो पा रहा है। सरकार इससे डरी हुई है कि अन्ना हजारे की यह धीमी-धीमी चाल कहीं भूचाल में न बदल जाए। |
07-04-2011, 09:22 AM | #20 |
Exclusive Member
Join Date: Feb 2011
Posts: 5,528
Rep Power: 41 |
Re: क्या है जन लोकपाल बिल !
अन्ना के समर्थन में आया बालीवुड
हजारे के समर्थन में बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां उतर आई हैं। सोशल वेबसाइट ट्विटर पर हजारे के समर्थन में कई बड़ी हस्तियों ने लिखा है। बॉलीवुड में कॉरियोग्राफर फराह अली खान ने लिखा है कि हम अन्ना के साथ हैं, जन लोकपाल बिल के साथ हैं। अब समय आ गया है जब देश में संपूर्ण रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कानून बनाए जाएं और अगर 72 साल के अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते हैं तो फिर हम क्यों नहीं! वहीं बॉलीवुड की एक और हस्ती प्रीतिश नंदी ने ट्विटर पर लिखा कि यह देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि अन्ना हजारे के समर्थन में आम लोग सड़कों पर उतर आए हैं। एक 72 साल का बुजुर्ग आमरण अनशन पर बैठा है ताकि हम लोगों को जगा सके। सुहेल सेठ ने ट्विटर पर लिखा है कि ये शर्म की बात है कि हमलोग राष्ट्रपति महात्मा गांधी के बारे में चर्चा करते हैं और एक सच्चे गांधीवादी को आमरण अनशन पर बैठना पड़ रहा है। सुहेल ने ट्विटर पर आगे लिखा कि अगर सरकार अन्ना हजारे की ओर नहीं केंद्रित होती है तो ये सरकार भ्रष्टाचार की, भ्रष्टाचार के लिए है। अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा कि जब कोई भ्रष्टाचार से लड़ रहा है तो मैं उस इंसान के तरीकों को जज नहीं करता, मैं उनके इरादे और कार्यों की सराहना करता हूं। मैं अन्ना हजारे के साथ हूं, |
Bookmarks |
|
|