07-03-2011, 05:29 PM | #191 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
07-03-2011, 05:30 PM | #192 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
कनाडा के दबाव में केन्याई टीम
हेनरी ओसिंदे[19/3] की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की दम पर कनाडा ने केन्या को हिला कर रख दिया है। कनाडा ने महज 15ओवरों में ही केन्या के पांच विकेट झटक लिए।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
07-03-2011, 05:37 PM | #193 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
हसी का सपना हुआ सच
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसीका मानना है कि विश्व कप टीम में शामिल होना उनके लिए सपना सच होने जैसा है। माइक को पहले टीम में शामिल नहीं किया गया था, चोटिल डग बोलिंगर की जगह उन्हें आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। माइक को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शुरुआती टीम में जगह नहीं दी गई थी लेकिन डग बोलिंगरके चोट के कारण टीम से बाहर होने के बाद उन्हें मौका दिया गया है। हसीमंगलवार को उपमहाद्वीप के लिए रवाना होंगे। हसीके मुताबिक, जो हो रहा है वह सपना साकार होने की तरह है लेकिन विजेता आस्ट्रेलियाई टीम को हिस्सा होना दुनिया की सबसे बड़ी चीज है, इसलिए उम्मीद करता हूं कि ऐसा होगा।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
07-03-2011, 06:02 PM | #194 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
कनाडा को मिली 199 रनों की चुनौती
हेनरी ओसिंदे[26/4] के शुरुआती झटकों के बाद तन्मय मिश्रा [51] और थामस ओडयो[51] की साहसिक बल्लेबाजी के दम पर केन्या ने विश्व कप के ग्रुप-ए के एक मुकाबले में कनाडा के सामने जीत के लिए 199रनों का लक्ष्य रखा है। दोनों ही टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभमें अपनी पहली जीत की तलाश में हैं।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
07-03-2011, 06:04 PM | #195 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
आज का मुकाबला दो एसोसिएटदेशों के बीच हो रहा है। केन्या ने पहले खेलते हुए दो अर्धशतकोंकी मदद से 50ओवर में 198रन बनाकर आल आउट हो गई। मिश्रा ने दो अर्धशतकीयसाझेदारी लगाने के बाद विश्व कप में अपना पहला पचासा लगाया। इसके बाद ओडयोने विश्व कप में 22मैच खेलने के बाद अपने 23वेंमैच में पहला अर्धशतक60गेंदों में ठोका। कनाडा की तरफ से ओसिंदेने चार जबकि हरवीरबैदवान,और रिजवान चीमा दो-दो विकेट झटके।
इससे पहले केन्याई टीम ने फिरोज शाहकोटला मैदान पर कनाडा के खिलाफ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की। केन्या की टीम ने छह ओवर में मात्र 17रन के योग पर दो विकेट गंवा दिए। ओसिंदेने पारी की दूसरी गेंद पर ही मौरिसओउमा को चलता किया। ओउमा खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद सात रन के कुल योग पर ओसिंदेने सेरेनवाटर्स[2] का विकेट लिया। शुरुआती झटके के बाद कोलिंस ओबुयाने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन ओबुया बंधु में बड़े भाई डेविड [2] ज्यादा देर तक ऐसा नहीं कर सके और ओसिंदे की गेंद पर कैच आउट हो गए
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
07-03-2011, 06:04 PM | #196 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
पिछले मैच में पचासा लगाने वाले कोलिंसआज अपनी टीम के लिए 31रन जोड़ने के बाद बैदवानकी गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरी तरफ विकेटों का पतन जारी था और मात्र 57रन के स्कोर पर केन्या ने पांच विकेट गंवा दिए थे। कोलिंसके बाद मिश्रा क्रीज पर आए और कप्तान जिम्मीकमांडेके साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम को संकट से बाहर निकालते हुए विकेटों के पतन को कुछ हद तक रोके रखा। दोनों ने छठेंविकेट के लिए आराम से खेलते हुए 52रन की उपयोगी साझेदारी की। बालाजीराव की गेंद पर विकेट के पीछे लपके जाने वाले कमांडेने 58गेंदों में 22रन बनाए। इसके बाद मिश्रा ने थामस ओडयोके साथ सातवें विकेट के लिए 57रन की एक और अर्धशतकीयसाझेदारी निभाई। इसी बीच मिश्रा ने 71गेंदों में विश्व कप में अपना पहला अर्धशतकजमाया। लेकिन पचासा लगाने के बाद एक रन और जोड़ सके तथा डेविसनकी गेंद पर कैच आउट हो गए
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
07-03-2011, 06:09 PM | #197 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
क्या बात हैँ एकदम आँखोँ देखा हाल जैसा बताया आपने धन्यवाद
__________________
दोस्ती करना तो ऐसे करना जैसे इबादत करना वर्ना बेकार हैँ रिश्तोँ का तिजारत करना |
07-03-2011, 06:56 PM | #198 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
युवराज ने बनाया विश्व रिर्काड 5 विकेट लिये और 50 रन का लजबाब पारि खेले ये विश्व कप मै पहला बार हुआ
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
07-03-2011, 09:35 PM | #199 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
केन्या के खिलाफ कनाडा का संघर्ष जारी
केन्या से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनाडा ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रिजवान चीमा ने कुछ बेहतरीन शॉट खेल अपने इरादे दर्शा दिए। चीमा ने एलिजा ओटिएनो के दूसरे ओवर में पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाया। हालांकि तीसरी गेंद पर चीमा बोल्ड हो गए। चीमा ने 17रन बनाए। इसके बाद रुविंदु गुनाशेकरा[18] को ओउमा ने गोचे की गेंद पर स्टंप कर दिया। गुनाशेकरा के बाद जुबिनसरकारी का भाग्य ने साथ नहीं दिया और वे दुर्भाग्यवश महज दस रन पर पवेलियन लौट गए। केन्या की तरफ से ओटिएनो और गोचे ने एक-एक विकेट लिया। ताज़ा समाचार तक कनाडा के 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बन चुके थे|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| Last edited by Bond007; 07-03-2011 at 09:38 PM. |
07-03-2011, 09:42 PM | #200 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
कनाडा ने 45.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया| इसके साथ ही कनाडा की विश्व कप में यह अभी तक की दूसरी जीत है|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
Bookmarks |
Tags |
2011, competition, cricket, cricket cup, icc, india, world cup, world cup 2011 |
|
|