My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > New India > India & World
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 25-12-2012, 04:13 PM   #20121
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

पीएम आवास समय पर नहीं पहुंचने वाले पांच कर्मियों को डीडी ने किया निलंबित

नई दिल्ली। दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म घटना पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण को रिकॉर्ड करने के लिए सोमवार को उनके आधिकारिक आवास पर समय पर नहीं पहुंचने के कारण दूरदर्शन ने अपने पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग के तीन कर्मियों और दो कैमरामैनों को रिकॉर्डिंग के लिए देर से पहुंचने के कारण निलंबित कर दिया गया। भाषण को तब टेलीविजन समाचार एजेंसी एएनआई ने रिकॉर्ड किया जो इसके लिए वहां मौजूद थी। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने रविवार के हिंसक प्रदर्शन के बाद लोगों से शांति बनाए रखने को कहा था। समाचार चैनलों पर भाषण का असंपादित संस्करण चलने के बाद आॅनलाइन आलोचना शुरू हो गई, क्योंकि सिंह को अपने भाषण के बाद ‘ठीक है’ कहते सुना गया। संपादन की भूल को बाद में सुधारा गया। राष्ट्रीय प्रसारक के सूत्रों ने बताया कि पांच कर्मियों को असंपादित भाषण के प्रसारण के सिलसिले में नहीं, बल्कि समय पर नहीं पहुंचने के कारण निलंबित किया गया। सूत्रों ने बताया कि भाषण की रिकॉर्डिंग सोमवार सुबह करीब 9:30 हुई, जबकि दूरदर्शन के कैमरामैन 9:40 बजे पहुंचे और इंजीनियरिंग कर्मी 10 बजे के कुछ मिनटों के बाद पहुंचे। एक अधिकारी ने बताया कि दल प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 रेसकोर्स रोड की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात सम्बंधी प्रतिबंध होने के कारण 9:30 बजे नहीं पहुंच पाया। उन्होंने कहा कि अल्पकालिक नोटिस पर आने के लिए कहे जाने पर भी देरी हुई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 25-12-2012, 05:50 PM   #20122
gchakravorty
Junior Member
 
Join Date: Dec 2012
Location: Lucknow.
Posts: 1
Rep Power: 0
gchakravorty is on a distinguished road
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

सामूहिक दूराचार दुष्कर्म घटना पर प्रधानमंत्री जी के भाषण को रेकार्ड करने देर से पहुँचे दूरदर्शन कर्मियों के निलंबन से सरकार पर खुद सरकारी कर्मचारियों के रोश और लापरवाही उजागर हुई।
gchakravorty is offline   Reply With Quote
Old 25-12-2012, 09:20 PM   #20123
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

महिलाओं के बारे में त्याग दीजिये गलत धारणा : राष्ट्रपति



इलाहाबाद। दिल्ली में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की पृष्ठभूमि में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि महिलाओं के खिलाफ आपराधिक हमले अक्सर उनके प्रति ‘नकारात्मक धारणाओं’ के चलते होते हैं और उन्होंने इन धारणाओं को त्यागने का आह्वान किया। राष्ट्रपति ने यहां मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्थिति के प्रति सतर्क है तथा यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘मैं बहादुर लड़की के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। समाज के कुछ तत्वों द्वारा महिलाओं के खिलाफ पैदा की जा रही और फैलायी जा रही नकारात्मक धारणा की पृष्ठभूमि में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक हमले हो रहे हैं। इसका अंत होना चाहिए।’ घटना पर अपनी गहरी हताशा जताते हुए मुखर्जी ने कहा, ‘हमें समाज के प्रत्येक सदस्य के मन में महिलाओं के लिए बेहद सम्मान पैदा करना होगा और देश के युवाओं को इस क्षेत्र में पहल करनी होगी।’ उन्होंने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि वह इस वीभत्स घटना को लेकर युवाओं की ‘जायज गुस्सा’ की सराहना करते हैं। उन्होंने युवाओं को याद दिलाया कि तर्क को ताक पर नहीं रख दिया जाना चाहिए। उन्हें अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखना चाहिए तथा शांतिपूर्ण ढंग से स्थिति का सामना करना चाहिए।
घटना पर अपनी गहरी हताशा जताते हुए मुखर्जी ने बाद में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विशेष दीक्षांत समारोह में कहा, ‘‘मैं दिल से उस युवती और उनके परिवार की सराहना करता हूं जिन्होंने बेहद विपरीत परिस्थितियों और दहला देने वाले क्षणों में असाधारण साहस का परिचय दिया।’ उन्होंने कहा, ‘... देश ने हमारे युवाओं के क्रोध और नाराजगी को देखा, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े उपाय करने और तथा हमारी महिलाओं के लिए खतरा बने अपराधियों के खिलाफ कठोर सजा के लिए कड़े कानून बनाने की मांग पर दिल्ली और अन्य शहरों में सड़कों पर उतरे।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं निश्चिंत हूं कि सरकार सभी आवश्यक कदम उठायेगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि हमारी माताओं, बहनों एवं बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।’ उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘आपकी गुस्सा जायज है। मैं युवाओं के मन की उद्विग्नता समझ सकता हूं। लेकिन कृपया यह याद रखिये कि हिंसा के जरिये कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।’
मुखर्जी ने कहा, ‘एक समाज के रूप में हमें महिलाओं के बारे में नकारात्मक धाराओं को बदलने के लिए काम करना चाहिए। महिलाओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए तथा उन्हें सुरक्षित एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल उपलब्ध कराया जाना चाहिए जिसमें उनकी प्रतिभा पनप सके तथा अपने देश के निर्माण में वे पूरी भागीदारी निभा सके।’ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विशेष दीक्षांत समारोह पंडित मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती पर वर्ष भर चले आयोजनों के समापन अवसर पर आयोजित किया गया था। नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव को दीक्षांत समारोह में विशेष डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की गयी। गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली में 16 दिसंबर को चलती बस में 23 वर्ष की युवती के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था। इस घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शनों की लहर शुरू हो गयी जिससे राजधानी में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
Attached Images
This post has an attachment which you could see if you were registered. Registering is quick and easy
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 25-12-2012, 09:21 PM   #20124
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

ट्वेंटी-20 मैच : पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराया
बेंगलुरु: भारतीय टीम को यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए ट्वेंटी-20 मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से करारी शिकस्त का सामना पड़ा।

भारत ने पाकिस्तान के समक्ष जीत के लिए 134 रनों की चुनौती रखी थी जिसके उसके बल्लेबाजों ने पांच विकेट गंवाकर दो गेंदें शेष रहते हासिल कर ली।

पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद हाफीज ने सर्वाधिक 61 रन बनाए वहीं पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने 57 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई। हाफीज ने 44 गेंदों का सामना किया और छह चौके और दो छक्के लगाए। शोएब ने 50 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और तीन चौके लगाए।

पाकिस्तान के ये दोनों बल्लेबाज उस विषम परिस्थिति में मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे जब उसने सिर्फ 12 रन पर चोटी के तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। शोएब तो अंत तक नाबाद रहे और छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद ही लौटे।

ये तीनों विकेट भारत के लिए पदार्पण मैच खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने लिए। इसके बाद तो एक मौके पर लगा कि पाक्स्तिान की टीम के लिए मैच में वापसी आसान नहीं होगी लेकिन हाफीज और शोएब ने संयम व सूझबूझ से बल्लेबाजी की और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए।

इससे पहले भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो शेष के सारे बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए और निर्धारित 20 ओवरों में वह नौ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत के के सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और अंजिक्य रहाणे ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद तो जैसे भारतीय बल्लेबाजों में 'तू चल, मै आया' की होड़ लग गई। भारतीय टीम के शेष के सात बल्लेबाज सिर्फ 47 रनों पर ढेर हो गए। इनमें से सिर्फ दो ही बल्लेबाज 10 के आंकड़े को छू सके।

रहाणे के रूप में 11वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम को यह सफलता दिलाई। रहाणे ने 31 गेंदों का सामना किया और 42 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया।

13वें ओवर में गंभीर को भी रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। गंभीर ने 41 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया।

गंभीर की जगह लेने और विराट कोहली का साथ देने आए युवराज सिंह ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपना खाता खोला।

इसी बीच, कोहली तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की गेंद पर कोहली विकेटकीपर कामरान अकमल को कैच थमा बैठे। उन्होंने 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ रन बनाए।

कोहली की जगह लेने खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरे लेकिन दूसरी ही गेंद पर बोलड होकर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वह सिर्फ एक रन ही बना सके। धोनी का विकेट सईद अजमल के खाते में गया।

धोनी के विदा होने के बाद युवराज भी अधिक देर मैदान पर नहीं टिक सके। एक और जोरदार छक्का लगाने के प्रयास में वह बाउंड्रीलाइन के समीप लपके गए। युवराज ने नौ गेंदों पर 10 रन बनाए।

सुरेश रैना भी कोहली, धोनी और युवराज की तरह मैदान पर आए और चल दिया। रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का भी यही हाल रहा। रैना ने 10, शर्मा ने दो और जडेजा ने भी दो ही रन बनाए।

भुवनेश्वर कुमार छह और अशोक ड़िंडा तीन रन बनाकर नाबाद लौटे।

पाकिस्तान की ओर से उमर गुल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने भारत के तीन विकेट चटकाए। अजमल के खाते में दो विकेट गया जबकि अफरीदी और इरफान को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

दोनों टीमों के बीच पांच साल से भी अधिक समय के बाद द्विपक्षीय शृंखला खेली जा रही है। इस शृंखला के अंतर्गत दोनों टीमें दो ट्वेंटी-20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेंगी।
__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
bindujain is offline   Reply With Quote
Old 25-12-2012, 09:22 PM   #20125
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

मनमोहन की ‘ठीक है’ टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया में तीखी बहस

नई दिल्ली। दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान की गई ‘ठीक है’ टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया में खूब बहस हो रही है। ट्विटर पर ‘ठीक है’ टिप्पणी को लेकर जमकर ट्वीट किए गए। इसके साथ पुलिस कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत और क्रिसमस को लेकर भी ट्विटर पर टिप्पणियां की गईं। फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘चुप्पी बहुत अच्छी है अगर बोले गए शब्द पर जंग लग गई हो और इसे काफी चमकाने की जरूरत हो।’ जौहर की यह टिप्पणी में प्रधानमंत्री के संबोधन का हवाला नहीं दिया गया, लेकिन इसे इसी संदर्भ से ही जोड़कर देखा जा रहा है। सोशलाइट सुहैल सेठ ने क्रिसमस और नए साल पर मुबारकबाद देने के अंदाज में कहा, ‘आप सभी लोगों को ‘ठीक है’ मेरी क्रिसमस तथा इससे भी ज्यादा ‘ठीक है’ साल 2013 की बधाई।’ ट्विटर पर एक तबका प्रधानमंत्री के भाषण से संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है। एक ट्वीट में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री जी, आपको जानना चाहिए कि क्या ठीक है और क्या नहीं। यह महिलाओं के साथ व्यवहार करने का तरीका नहीं है।’ कई लोगों ने दार्शनिक अंदाज में बाते की हैं। एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘चलता है से ठीक है तक हुई प्रगति को देखकर अच्छा लगता है। यह जीवन और समाज को लेकर हमारे भाग्यभरोसे वाले रवैये पर सटीक बैठता है।’ ट्विटर पर एक अन्य व्यक्ति दिल्ली के हालत पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘मध्य दिल्ली के मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे, आटो नहीं जाएंगे, ठीक है चलके जाएंगे।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 25-12-2012, 09:23 PM   #20126
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

राज ठाकरे को गुलाब भेंट करने वाले पुलिसकर्मी की
वेतनवृद्धि तीन साल के लिए रूकी


मुम्बई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को यहां एक जनसभा में गुलाब का फूल देने के चार महीने बाद मुम्बई पुलिस ने ऐसा करने वाले पुलिसकर्मी के वेतन में अगले तीन साल तक वृद्धि नहीं करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि 21 अगस्त को जब राज ठाकरे ने अपने भाषण में 11 अगस्त के विरोध प्रदर्शन के दौरान हमले के शिकार पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों के साथ एकजुटता दिखाई तब कांस्टेबल प्रमोद तावड़े भावना में बह गए और उन्होंने उन्हें गुलाब का एक फूल भेंट किया। असम की हिंसा के खिलाफ 11 अगस्त को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था। पुलिस ने पहले तावड़े को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और अब उसने तीन साल के लिए उनके वेतनवृद्धि पर रोक लगा दिया है। अधिकारियों ने कहा, ‘उनके तीन साल की वेतनवृद्धि रोक दी गयी है।’ राज ठाकरे की 21 अगस्त की रैली के लिए तावड़े को प्रबंध ड्यूटी पर नहीं लगाया था। वह अपने वरिष्ठों से बिना अनुमति लिए वहां पहुंचे थे। इस अवसर पर वह मंच पर गए थे और उन्होंने मनसे प्रमुख को गुलाब का फूल भेंट किया था। तावड़े को अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 25-12-2012, 09:28 PM   #20127
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

देश में बलात्कार की शर्मनाक घटनाओं का दौर जारी
गुजरात में पीड़िता की मौत

गुलबर्ग। देश के कर्नाटक, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल राज्यों में बलात्कार की शर्मनाक घटनाएं सामने आयी जबकि गुजरात में ढाई साल की एक बच्ची के साथ उसके मामा ने कथित तौर पर बलात्कार कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया जिससे आज उसकी मौत हो गयी। राजधानी में 16 दिसंबर को चलती बस में 23 साल पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद महिलाओं पर यौन हमलों को खिलाफ शुरू हुए असंतोष के दौर के जारी रहने के बीच देश में ऐसी घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। पुलिस ने हैदराबाद के पथरिका नगर में 22 दिसंबर को साढे चार साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कर्नाटक में गुलबर्ग जिले के चिंचौली तालुक के आईनोली गांव में एक अज्ञात व्यक्ति ने 11 साल की एक बच्ची के साथ खेत में बलात्कार किया । घटना के दो दिन बाद यह मामला प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि लड़की पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाने का रूख किया लेकिन वहां शिकायत दर्ज नहीं की गई जिसके बाद चिंचौली तालुक की बाल कल्याण समिति ने मामले को उठाया और इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक एन सतीश कुमार से आज मुलाकात की । लड़की का इलाज पड़ौसी राज्य महाराष्ट्र के शोलापुर में चल रहा है । फरार दोषी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है । मध्य प्रदेश में बलात्कार की दो घटनाएं सामने आयी हैं। पुलिस ने बताया कि इंदौर के वर्द्धमान नगर में एक युवक ने एक अल्पवयस्क लड़की के साथ दुष्कर्म किया। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि सोलह साल की पीड़िता को एक महिला ने घर में काम दिलाने का वादा किया और उसे अपने साथ वर्द्धमान नगर ले गयी। वहां उसके मतीन नामक रिश्तेदार ने 23 दिसंबर को पीड़िता के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आज मामला दर्ज किया गया। आरोपी फरार है जबकि उसकी महिला रिश्तेदार से पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है। इस बीच, पीड़िता के कई रिश्तेदारों ने चंदन नगर के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने अभिभावकों के साथ नगीन नगर स्थित मतीन के घर के एक हिस्से में किराये पर रहती थी। मध्य प्रदेश में एक अन्य घटना में शनिवार को अपनी बच्ची का सागर के जिला अस्पताल में उपचार के लिए गयी एक महिला के साथ वहां के तीन सफाईकर्मियों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। यह मामला कल उस समय प्रकाश में आया जब महिला अपने पति के साथ गोपालगंज पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची। शहर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर ने बताया कि तीनों आरोपियों राहुल, सनी और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 25-12-2012, 09:36 PM   #20128
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

सूर्यास्त के बाद महिलाओं को नहीं किया जाएगा गिरफ्तार
अदालत ने पुलिसकर्मियों को हिदायत देने के लिए डीजीपी को दिए आदेश

मुंबई। दिन ढलने के बाद एक महिला को पकड़ने और गिरफ्तार करने पर पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और नगर पुलिस आयुक्त को कहा कि वह तमाम पुलिस थानों को ये निर्देश जारी करें कि सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं करें या हिरासत में नहीं लिया जाए। न्यायमूर्ति ए. एस. ओका और न्यायमूर्ति शिंदे की खंडपीठ ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और नगर पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि वे दो हफ्तों में निर्देश जारी कर तमाम पुलिस अधिकारियों को आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 64 (4) का पालन करें, जिसमें अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़ कर किसी भी अपराध में आरोपित किसी महिला को सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले गिरफ्तार करने से मना किया गया है। इस धारा के अनुसार, अगर पुलिस सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले किसी महिला को गिरफ्तार करना चाहती है तो उसके लिए उसे किसी न्यायिक मजिस्ट्रेट से पूर्व अनुमति लेनी पड़ेगी, जिसके अधिकार क्षेत्र में अपराध हुआ है या गिरफ्तारी की जानी है। अदालत ने यह निर्देश भारती खंदहार की ओर से दायर एक याचिका की सुनवाई के क्रम में जारी किया। भारती को इलाहाबाद की एक अदालत की ओर से जारी एक गैर-जमानती वारंट के क्रम में माटुंगा पुलिस थाने ने गिरफ्तार किया था। भारती को 13 जून 2007 को पुलिस उप निरीक्षक मारूति जाधव ने गिरफ्तार किया था। उसे माटुंगा पुलिस थाना लाया गया जहां उसे तीन घंटे बैठाया गया। उसके बाद एक अन्य पुलिस उपनिरीक्षक अनंत गुराव ने भारती की गिरफ्तारी दिखाने के लिए कागजी कार्रवाई की। उसे दूसरे दिन एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिसने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। रिहाई के बाद भारती ने थाना में अवैध रूप से रोके जाने और गिरफ्तारी पर जाधव और गुराव के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखे। जब भारती को पुलिस आयुक्त से कोई जवाब नहीं आया तो उसने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 25-12-2012, 09:37 PM   #20129
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

गायत्री देवी की सम्पत्ति पर उनके पौत्र-पौत्री का हक
शेयरों के हस्तातंरण को अदालत की मंजूरी

नई दिल्ली। दिवंगत महारानी गायत्री देवी के शाही परिवार की फर्मों में शेयरों को लेकर चल रहे कानूनी विवाद का फैसला उनके पौत्र-पौत्री देवराज एवं लालित्य कुमारी के पक्ष में हुआ है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रदेश के शाही परिवार की सम्पत्ति मामले में शेयर रजिस्टरों में उपयुक्त सुधार करने का आदेश दिया है। गायत्री देवी और सवाई मानसिंह के पुत्र जगत सिंह के पास जयमहल होटल्स प्राइवेट लि. सहित विभिन्न फर्मों में 99 प्रतिशत भागीदारी है। जगत सिंह की बाद में मृत्यु हो गई और उनकी वसीयत में उनकी सभी संपत्ति का स्वामित्व उनकी मां के नाम कर दिया गया। गायत्री देवी का निधन 29 जुलाई 2009 को हुआ था। उन्होंने अपनी वसीयत में लिखा कि उनकी फर्मों के शेयर सहित उनकी सारी संपत्ति का स्वामित्व उनके पौत्र तथा पौत्री देवराज एवं लालित्य कुमारी को मिलेगा। महारानी की संपत्ति का स्वामित्व उनके पौत्र एवं पौत्रियों को मिलने का दिवंगत महाराजा सवाई मान सिंह के अन्य उत्तराधिकारियों ने विरोध किया था। इनमें महाराजा के अन्य पुत्र, पृथ्वीराज सिंह, जय सिंह और उनके नातिन उर्वशी सिंह शामिल हैं। न्यायमूर्ति इंदरमीत कौर ने राजस्थान के शाही परिवार के सदस्यों के बीच विवाद का निपटारा करते हुए कंपनी लॉ बोर्ड का आदेश खारिज कर दिया। बोर्ड ने जय महल होटल्स प्रा. लि., रामबाग पैलेस होटल्स प्रा. लि., एसएमएस इंवेस्टमेंट कॉपोरेशन प्रा. लि. और सवाई माधोपुर लाज प्रा. लि. के शेयर रजिस्टरों में सुधार का निर्देश देने से इन्कार कर दिया था। इससे पूर्व गायत्री देवी के पौत्र-पौत्री ने शेयरों में सुधार के लिए कंपनी लॉ बोर्ड का द्वार खटखटाया था। शाही परिवार को रामबाग पैलेस होटल और जय महल होटल जैसी संपत्तियों से खासी आय होती है। उच्च न्यायालय ने पृथ्वीराज सिंह, जय सिंह और उर्वशी देवी के दावों को खारिज कर दिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Old 25-12-2012, 09:38 PM   #20130
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

‘वी’ से ‘वी’ पर खत्म नहीं होती भाजपा
वाजपेयी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इशारों ही इशारों में वसुंधरा धड़े पर प्रहार

जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से मंगलवार को सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा नेताओं के मतभेद खुलकर सामने आ गए। वरिष्ठ भाजपा नेता रामदास अग्रवाल ने वसुंधरा राजे की पंचायती पर इशारों ही इशारों में जमकर प्रहार किए। यहां बिड़ला सभागार में हुए इस कार्यक्रम में प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, विधायक नरपतसिंह राजवी व मोहनलाल गुप्ता, सुमनशर्मा, शहर अध्यक्ष शैलेंद्र भार्गव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। पूर्व सांसद रामदास अग्रवाल ने पहले तो वाजपेयी के जीवन चरित्र एवं राजनीति और जनसंघ व भाजपा पर अपनी बातें कही, कुछ संस्मरण और मित्रता के किस्से सुनाए। इसके बाद अपने तेवर दिखाते हुए अग्रवाल ने इशारों में कहा कि अटलजी और आडवाणीजी इन दोनों ने एक भी ऐसा व्यक्ति पैदा नहीं किया और ऐसे किसी कार्यकर्ता को प्रोत्साहन दिया, इसलिए आज पार्टी ‘ए’ से चलकर ‘ए’ पर ही खत्म हो जाती है। उन्होंने पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे के सिपहसालार विधायक राजेंद्र राठौड़ की ओर से दिए गए बयान, ‘वसुंधरा ही भाजपा है और भाजपा ही वसुंधरा है’, के जवाब में पलटवार करते हुए संकेतों में कहा कि राजस्थान में ‘वी’ से चलती है और ‘वी’ पर खत्म होने की बात की जा रही है, जो सही नहीं है। अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ए, बी, सी या वी... से नहीं चलती बल्कि नेताओं के जीवन और आदर्शों से चलती है। उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी को संभालें और चलाएं। नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे की ओर से प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा और उनकी अनदेखी करने के मसले पर अग्रवाल ने एक दोहे के माध्यम से अपनी बात कही। दोहा था-रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय, टूटे तो जुड़े नहीं, जुड़े गांठ पड़ जाए। उन्होंने कहा कि रिश्ते कांच के बने होते हैं, हथेली पर संभालकर रखो, रिश्ते टूटते हैं तो चुभते हैं, रिश्ते टूटने में पल और बनाने में बरसों लगते हैं। प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी ने सुशासन दिवस मनाने के कारण बताए और वाजपेयी से जुड़े अपने संस्मरण सुनाए और राजनीति की बातें की। उन्होंने राजस्थान के लोगों से वाजपेयी के संबंधों को भी रेखांकित किया, इनमें भैरोंसिंह शेखावत, रामदास अग्रवाल, भंवरलाल शर्मा, शिवकुमार पारीक आदि प्रमुख रहे। उन्होंने वाजपेयी को थाती बताते हुए कहा कि हमें राजनीति में शुद्धिकरण के लिए लड़ाई लड़नी होगी। तिवाड़ी ने भी आपसी मनमुटाव दूर करने की बात कही। प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने वाजपेयी की राजनीतिक एवं लेखन जीवन यात्रा के बारे में बताया। अखिलेश तिवाड़ी ने पारदर्शिता, सुशासन, जवाबदेही का संकल्प दिलाया जबकि शहर अध्यक्ष शैलेंद्र भार्गव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Tags
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 02:07 AM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.