26-12-2012, 12:35 AM | #20171 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गुवाहाटी। असम ने आंध्र के खिलाफ यहां ड्रॉ छूटे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल करके नॉकआउट चरण में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी। आंध्र ने अपनी पहली पारी में 249 रन बनाए थे, जिसके जवाब में असम ने अपनी पारी पांच विकेट पर 394 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। आंध्र ने अपनी दूसरी पारी मंगलवार को बिना किसी नुकसान के दस रन से आगे बढ़ाई और जब उसका स्कोर सात विकेट पर 229 रन था तब मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-12-2012, 12:35 AM | #20172 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आईपीएल-छह से दूर रहेंगे एंडरसन
नई दिल्ली। भारत को टेस्ट सीरीज में झकझोरने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि वह 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज की तैयारी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के छठे संस्करण से दूर रहेंगे। आईपीएल छह के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले वर्ष तीन फरवरी को होनी है, लेकिन एंडरसन ने कहा कि वह नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे। मैं नीलामी के लिए अपना नाम नहीं भेजूंगा। हमारे पास अगले 12 महीने बहुत व्यस्त रहेंगे, लेकिन मैंने खुद को आईपीएल से दूर रखने का फैसला किया है, क्योंकि मैं खुद को एशेज के लिए फिट रखना चाहता हूं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-12-2012, 12:36 AM | #20173 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
उथप्पा-कुणाल के शतक
हुबली। अनुभवी रॉबिन उथप्पा की शतकीय पारी और कुणाल कपूर के लगातार दूसरी पारी में शतक से कर्नाटक ने मंगलवार को यहां हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच ड्रॉ खेला। कर्नाटक ने इससे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी हल्की उम्मीदें जीवंत रखी, लेकिन हरियाणा दौड़ से बाहर हो गया। हरियाणा ने पहली पारी में आठ विकेट पर 587 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। कर्नाटक पहली पारी में 272 रन ही बना पाया। फॉलोआॅन के बाद हालांकि दूसरी पारी में उसने दो विकेट पर 332 रन बनाए। उथप्पा ने 172 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 137 रन बनाए, जबकि कुणाल कपूर ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। कुणाल ने पहली पारी में 106 रन बनाए थे और इस तरह से वह दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले कर्नाटक के पहले बल्लेबाज बने।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-12-2012, 12:36 AM | #20174 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत-पाक मैच की टिकटों की आनलाइन बिक्री करेगा कैब
कोलकाता। भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का मेजबान बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) करीब तीन हजार टिकटों की गुरुवार से आनलाइन बिक्री करेगा। कैब ने इसकी जानकारी दी। कैब ने कहा कि 500, 1000 तथा 1500 रुपए कीमत वाली टिकटें 27 दिसंबर से ‘क्याजूंगा डाट कॉम’ से आनलाइन खरीदी जा सकती हैं। इन टिकटों की बिक्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-12-2012, 12:37 AM | #20175 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दबंग-2 पर भारी किन्नर
बडवानी। मध्य प्रदेश के बडवानी जिले के सेंधवा में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर समाज सम्मलेन में हो रहे नृत्य समारोहों के चलते देश में करोड़ों का व्यवसाय कर रही सलमान खान की फिल्म दबंग-2 को यहां दर्शकों के लाले पड़ गए। आयोजन स्थल सेंधवा के एकमात्र सिनेमागृह के समीप होने के चलते दर्शकों का हुजूम सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग-2 के बजाए किन्नरों के रंगारंग कार्यक्रमों की ओर आकर्षित हो रहा है। सिनेमागृह संचालक संजय गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि किन्नर अपनी मस्ती में फिल्मी गानों पर अपनी नृत्य विधा का प्रदर्शन करने लगते हैं और दर्शक दबंग-2 की बजाए पड़ोस में चल रहे किन्नर समारोह में दर्शकों को सड़क पर भी जमावड़ा हो रहा है। सलमान खान के फैन अहमद अली और विष्णु कुशवाह ने बताया कि वे रोज फिल्म देखने का मन बना कर घर से निकलते है, लेकिन उन्हें किन्नरों का नाच ज्यादा पसंद आ रहा है। सड़क के अलावा देखने वाले ऊंची इमारतों यहां तक कि पेड़ों पर भी चढ़ कर नृत्य का आनंद ले रहे है। सेंधवा शहर थाना प्रभारी जी. एस. गिनोदिया ने बताया कि किन्नारों के रंगारंग कार्यक्रमों के चलते सड़क पर उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो दिन हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा, साथ ही अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है। आयोजकों को अपने कार्यक्रम पांडाल के अन्दर निजता में ही करने की ताकीद दी गई है। उक्त आयोजन में देश के विभिन्न प्रान्तों से आए किन्नर 31 दिसम्बर तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करेंगे। इसके तहत मंगलवार को कलश यात्रा भी निकाली गई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-12-2012, 12:37 AM | #20176 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जहीर ने दिलाई मुम्बई को रोमांचक जीत
इंदौर। तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने एक स्पैल में पांच विकेट लिए जिससे मुम्बई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप लीग चरण में इस सत्र के सबसे रोमांचक मैच में मंगलवार यहां मध्य प्रदेश को सात रन से हराया। मध्यप्रदेश ने मैच के आखिरी दिन यहां 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 303 रन बनाए। इस तरह से मुम्बई ने सत्र की पहली जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी। मुम्बई के अब 20 अंक है और वह ग्रुप-ए में चौथे स्थान पर है। मध्यप्रदेश के भी 20 अंक हैं, लेकिन अधिक जीत के कारण वह तीसरे स्थान पर है। यदि दिन के खेल का आकर्षण मध्यप्रदेश के सलामी बल्लेबाज जलज सक्सेना की 128 रन की बेहतरीन पारी रही तो जहीर का लंच के बाद का स्पैल भी बेहद महत्वपूर्ण रहा। इसके बाद आखिरी 20 मिनट में मैच बेहद रोमांचक बन गया था और दोनों टीम जीत की स्थिति में थी। मध्यप्रदेश के 11वें नंबर के बल्लेबाज ईश्वर पांडे (24) ने जहीर पर मिडविकेट पर छक्का जमाया और इसके बाद अभिषेक नायर पर लगातार दो छक्के लगाए। अब मध्यप्रदेश को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। पांडे ने हालांकि नायर पर तीसरा छक्का जड़ने के प्रयास में डीप एक्स्ट्रा कवर पर कैच थमा दिया। इससे मुम्बई के खिलाड़ी झूमने लगे। मैच बेहद रोमांचक रहा, क्योंकि एक बार मध्यप्रदेश की जीत सुनिश्चित लग रही थी और यहां तक कि मुम्बई के गेंदबाजों ने नकारात्मक लाइन पर गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी, लेकिन जहीर ने लगातार 13 ओवर किए और इस बीच पांच विकेट लेकर पासा पलट दिया। इससे पहले सुबह मुंबई ने पांच विकेट पर 192 रन से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 250 रन बनाकर समाप्त घोषित की। नायर ने नाबाद 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-12-2012, 12:38 AM | #20177 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट आज से
श्रीलंका करारा जवाब देने को तैयार मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का मंगलवार को फिटनेस टेस्ट देने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है। आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 137 रन से जीता था, लेकिन श्रीलंका डेढ़ दशक से भी अधिक समय पहले मुथैया मुरलीधरन के साथ यहां घटी घटना से प्रेरणा लेकर करारा जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। आस्ट्रेलिया ने अभी तक अंतिम एकादश का चयन नहीं किया है, क्योंकि क्लार्क को लेकर अब भी संदेह की स्थिति बनी हुई है। आस्ट्रेलिया ने क्लार्क की जगह पर स्टैंडबाई के रूप में उस्मान ख्वाजा को भी टीम में रखा है। उनकी अनुपस्थिति में शेन वाटसन पहली बार टीम की अगुवाई करेंगे। घुटने की नीचे की नस में खिंचाव से जूझ रहे क्लार्क को हालांकि विश्वास है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले इस बॉक्सिंग डे मैच के लिए वह फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी स्थिति में प्रत्येक दिन सुधार हो रहा है, लेकिन मंगलवार को फैसला नहीं किया गया। मुझे अब भी उम्मीद है कि मैं फिट हो जाऊंगा। मैं शत प्रतिशत फिट नहीं हूं, लेकिन पिछले तीन दिन में निश्चित तौर पर बहुत सुधार हुआ है। तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। उन्हें चोटिल तेज गेंदबाज बेन हिल्फेन्हास की जगह टीम में रखा गया है। मिशेल जॉनसन की टीम में वापसी हुई है जबकि मिशेल स्टार्क को विश्राम दिया गया है। श्रीलंका ने एमसीजी पर इससे पहले आखिरी मैच 1995 में खेला था। यह वही मैच था जिसमें आॅफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को अंपायर डेरेल हेयर ने सात बार नोबॉल करार दिया था। इस बार आस्ट्रेलियाई गेंदबाज पीटर सिडल पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाने के कारण श्रीलंकाई टीम चर्चा में है। आईसीसी ने हालांकि इन आरोपों को खारिज कर दिया था। श्रीलंका ने अब तक आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच नहीं जीता है, लेकिन कप्तान माहेला जयवर्द्धने को विश्वास है कि उनकी टीम यह मैच जीत सकती है। उन्होंने कहा कि टीम मुरलीधरन प्रकरण से प्रेरणा लेगी और आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल कायम करने की कोशिश करेगी। जयवर्द्धने ने कहा कि हम पहले भी यहां कुछ विपरीत परिस्थितियों से गुजरे हैं। इनमें 1995 का मैच भी था। मुझे नहीं लगता कि इससे हमारी टीम प्रभावित होगी। इससे हमें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिल सकती है। श्रीलंकाई टीम दर्शकों के व्यवहार को लेकर चिंतित नहीं है। जयवर्द्धने ने कहा कि यहां श्रीलंका के भी काफी समर्थक मौजूद रहेंगे और यह काफी अच्छा होगा। यह सिडल के खिलाफ भी जा सकता है। दर्शक क्या करते हैं उस पर हमारा नियंत्रण नहीं है। हमारे कई युवा खिलाड़ी समझ भी नहीं पाएंगे कि दर्शक क्या बोल रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-12-2012, 12:38 AM | #20178 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
संगकारा बन सकते हैं 10,000 क्लब के सदस्य
मेलबर्न। श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा इस टेस्ट में दस हजार रन बनाने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। संगकारा को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल 40 रन की जरूरत है। उन्होंने अभी तक 114 मैच की 194 पारियों में 55. 64 की औसत से 9960 रन बनाए हैं। संगकारा भी यह उपलब्धि हासिल करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि 10,000 टेस्ट रन बनाने से बल्लेबाज बाकी बल्लेबाजों से थोड़ा अधिक याद किया जाता है। उम्मीद है कि मैं यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहूंगा। श्रीलंकाई बल्लेबाजों में अब तक माहेला जयवर्द्धने (10,671) ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। संगकारा यदि पहली पारी में ही 40 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह सबसे कम पारियों(195) में 10,000 रन पूरे करने के सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-12-2012, 12:38 AM | #20179 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गुजरात ने पंजाब को 37 रन से हराया
वलसाड। बाएं हाथ के स्पिनर राकेश धु्रव के पांच विकेट की मदद से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट ग्रुप-ए मैच में मंगलवार को यहां शीर्ष पर चल रहे पंजाब को 37 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। कर्नाटक की टीम 231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे जल्द ही उसका स्कोर नौ विकेट पर 130 रन हो गया। सरबजीत लड्डा (29) और संदीप शर्मा (नाबाद 31) ने इसके बाद अंतिम विकेट के लिए 63 रन जोड़कर गुजरात की चिंताएं बढ़ाई, लेकिन धु्रव ने लड्डा को बोल्ड करके अपनी टीम को जीत दिला दी। धु्रव ने 76 रन देकर पांच विकेट चटकाए। रुस कलारिया ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 38 रन पर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। पंजाब की ओर से मनदीप सिंह ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। पंजाब का यह अंतिम लीग मैच था और इस हार के बावजूद वह ग्रुप-ए से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना। दूसरी तरफ गुजरात को छह अंक मिले और उसके सात मैचों में 21 अंक हो गए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-12-2012, 12:40 AM | #20180 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
राजस्थान-सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी मैच ड्रॉ
जयपुर। गत दो बार के चैम्पियन राजस्थान ने बडौदा के खिलाफ मंगलवार को ड्रॉ समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मैच में पहली पारी की बढ़त पर तीन अंक हासिल किए। राजस्थान ने सौराष्ट्र के सामने 306 रन का लक्ष्य रखा था। सौराष्ट्र ने 88 ओवर में पांच विकेट पर 217 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया। राजस्थान को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले और वह अब सात मैचों से मात्र आठ अंक लेकर ग्रुप में आठवें स्थान पर है। सौराष्ट्र के हिस्से में एक अंक आया और उसके इतने ही मैचों से 17 अंक हैं और वह होड़ में बना हुआ है। सौराष्ट्र के लिए एस कोटक ने 54, शेल्डन जैक्सन ने 32,चेतेश्वर पुजारा ने 24, कप्तान जयदेव शाह ने 34, अर्पित वसावदा ने नाबाद 28 और कमलेश मकवाना ने नाबाद 25 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से अनिकेत चौधरी ने 42 रन पर तीन विकेट, पंकज सिंह ने 75 रन पर एक विकेट और सुमित माथुर ने 31 रन पर एक विकेट लिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|