27-12-2012, 01:52 AM | #20251 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कोयंबटूर। कोयंबटूर जिले के मेत्तुपलायम के पास थेक्कामपत्ती में हाथी शिविर में एक महिला कांस्टेबल की शील भंग करने के प्रयास के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि चूंकि कल क्रिसमस की छुट्टी थी, शिविर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और कांस्टेबल भीड़ को नियंत्रित कर रही थीं। पुलिस ने कहा कि कांस्टेबल द्वारा बाहर जाने के लिए कहने से नाराज कथित रूप से नशे में धुत दो व्यक्तियों एंड्रयूज और डेविड विंसेंट ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उनकी शील भंग करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हालांकि कांस्टेबल ने मदद के लिए गुहार लगाई और उन्हें मौके से हटाने में सफल रही। सूत्रों ने कहा कि दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-12-2012, 01:53 AM | #20252 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हिन्दी के विकास और बढावे के लिए दिया जाएगा पुरस्कार
नई दिल्ली। दो बार लोकसभा के सदस्य रह चुके डाक्टर शंकर दयाल सिंह की 75वीं जयन्ती पर हिन्दी के विकास और बढावे के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। राजभाषा से संबंधित संसदीय समिति के उपाध्यक्ष के तौर पर उन्होंने सरकारी कार्यों में हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं के प्रयोग को बढावा दिया था। पहले ‘शंकर दयाल सिंह जनभाषा सम्मान’ के लिए अमेरिका के ‘अंतरराष्ट्रीय हिन्दी संगठन’ (इंटरनेशनल हिन्दी एसोसिएशन) को चुना गया है और लोकसभा की अध्यक्षा मीरा कुमार 27 दिसंबर को सिंह की 75वीं जयन्ती पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह सम्मान प्रदान करेंगी। यह पुरस्कार ‘शंकर संस्कृति प्रतिष्ठान’ ने शुरू किया है। सिंह ने तीस से अधिक पुरस्करों की रचना की और कई पुस्तकों का संपादन किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-12-2012, 01:53 AM | #20253 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पटना जैविक उद्यान में ठंड से बचाने के लिए चिंपाजी को च्यवनप्राश
पटना। पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में कड़ाके की ठंड से जानवरों को बचाने के उपायों के साथ चिंपाजी के जोड़े को विटामिन सी की खुराक के तौर पर च्यवनप्राश दिया जा रहा है। जैविक उद्यान के निदेशक अभय कुमार ने बताया कि उड़ीसा के नंदन कानन चिड़िया घर से लाये गये चिंपाजी के नर मादा को ठंड से बचाने के लिए च्यवनप्राश दिया जा रहा है। अन्य जीवों को ठंड से बचाने के लिए एहतियाती उपाय किये जा रहे हैं। चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चिंपाजी अभी युवा (3 से 4 वर्ष) हैं। वे फल खाकर रहते हैं जिनमें पानी की मात्रा अधिक रहती है। ठंड से बचाने के लिए विटामिन सी के रूप में सुबह शाम दोनों को च्यवनप्राश की खुराक दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अन्य प्राणियों के लिए भी ठंड के बचाव के रूप में प्रबंध किये गये हैं। पछुआ हवाओं के प्रभाव से बचाने के लिए उन्हें गर्म ब्लोअर से राहत दी जा रही है। उनके विश्रामगृहों को पुआल से ढक दिया जा रहा है। विशेष खान पान की व्यवस्था की जा रही है। सिंह ने बताया कि मांसहारी बिल्ली परिवार के सदस्यों को ठंड से बचाने के लिए उनकी खुराक में तीन किलो बढोतरी की गयी है। शेर, बाघ, तेंदुआ परिवार के सदस्यों को अब प्रतिदिन 11 किलोग्राम गोश्त दिया जा रहा है। आम दिनों में यह 8 से 9 किलोग्राम रहता है। उन्होंने कहा कि भालुओं के लिए भी विशेष एहतियात बरता जा रहा है। उनके लिए दी जाने वाली शहद की मात्रा में बढोतरी कर दी गयी है। इसके अलावा हिरण परिवार में शाकाहारी चीतल, बारहसिंगा, कृष्ण मृग, सांभर के विश्रामघरों को पुआल से छाया गया है। जैविक उद्यान के चिकित्सक ने बताया कि सांप और विभिन्न सरीसृपों के लिए उनके घरों में 200 वाट तक के बल्ब लगाकर सुकूनदायक वातावरण तैयार किया जा रहा है। गैंडा, देशी लंगूर और दरियाई घोड़ा आदि सभी प्रकार के परिस्थितियों के अनुरुप स्वयं को ढाल लेते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-12-2012, 01:54 AM | #20254 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
महीनों बाद गोद लेने वाली मां से मिली बच्ची
कटक। दो साल की एक बच्ची को उसे गोद लेकर कुछ समय तक उसकी देखरेख कर चुकी उसकी मां से महीनों बाद यहां एक अनाथालय में कुछ समय के लिये मिलने दिया गया और उस मासूम बच्ची ने अपनी ममता की छांव को पहचान कर अपने तरीके से उसे अभिव्यक्त भी किया। उडीसा उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद पुरी जिले के कटकपुर की रहने वाली महाश्वेता दीक्षित अपनी दत्तक पुत्री ‘कांधेई’ से ‘वसुंधरा अनाथालय में कल मिलीं। बच्ची ने भी अपनी इस मां को पहचान लिया। दीक्षित ने बच्ची को करीब एक साल तक पाला पोसा था। बच्ची से विदा लेते समय महाश्वेता ने रूंधे गले से कहा, ‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि कांधेई से मिलकर मुझे कैसा महसूस हो रहा है।’ उल्लेखनीय है कि कटक स्थित बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के निर्देशों के अनुरूप बच्ची अब उसे जन्म देने वाली मां के साथ रह रही हैं। महाश्वेता और उनके परिवार के लोगों ने कांधेई के साथ पांच घंटे बिताए। गत 21 दिसंबर को दिए गए उच्च न्यायालय के निर्देशों के आधार पर सीडब्ल्यूसी कांधेई को अनाथालय लेकर आया था। पुरी जिले के ककटपुर में स्थित एक मंदिर में कांधेई को उसकी जन्मदाता मां पद्मिनी स्वैन ने कथित रूप से छोड़ दिया था। इसके बाद महाश्वेता ने कांधेई को पाला पोसा। लेकिन एक साल के बाद पद्मिनी ने बच्ची पर दावा किया और पुलिस की मदद से उसे हासिल कर लिया। सीडब्ल्यूसी ने भी बच्ची को उसकी जैविक मां को सौंपने के निर्देश दिए। बाद में उच्च न्यायलय ने अपने निर्देश में बच्ची को महाश्वेता से एक स्थानीय अनाथालय में पांच घंटे के लिए मिलने देने का निर्देश दिया। महाश्वेता ने सीडब्ल्यूसी के आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की है। उच्च न्यायालय इस पर शीतकालीन अवकाश के बाद सुनवाई करेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-12-2012, 01:54 AM | #20255 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
विश्व का सबसे ऊंचा अलम सुलतानपुर में
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर के अहमट में विश्व का सबसे ऊंचा 92 फुट का अलम .झंडा. तैयार किया जा रहा है। अमहट में शिया अंजुमन-ए-असगरिया की ओर से यह अलम बनाया जा रहा है जिसकी जियारत 29 दिसम्बर को की जायेगी। इससे पहले दो साल से 72 फुट का अलम बनाया जा रहा था। दुनिया के सबसे ऊंचे अलम की तैयारी में जुटे हैदर अब्बास खां ने कहा कि अब तक पाकिस्तान के लाहौर में सबसे ऊंचा पचास फुट का अलम बनता था। पिछले दो साल से यहां 72 फुट का अलम बनाया गया लेकिन इस साल इसकी ऊंचाई 92 फुट कर दी गयी है। अंजुमन के इस प्रयास की आसपास के जिलों में चर्चा है । हजरत इमाम हुसैन ने चौदह सौ साल पहले कर्बला के मैदान में अपना अलम बुलंद करके इस्लाम और इंसानियत को बचाया तथा शांति का पैगाम दिया था ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-12-2012, 01:55 AM | #20256 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आयरलैंड के शीर्ष कैथोलिक कार्डिनल ने गर्भपात को वैध करने का किया विरोध
लंदन। आयरलैंड के शीर्ष कैथेलिक कार्डिनल ने अपने अनुयायियों से भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलाप्पानवार की मौत के आलोक में गर्भपात को वैध करने की सरकार की योजना का विरोध करने को कहा है । गालवे यूनिवर्सिटी अस्पताल में 31 साल की सविता की मौत से भड़के जनअसंतोष के बाद आयरिश सरकार ने एक कानून लाने की योजना बनाई है जो गर्भपात तक सीमित पहुंच को मंजूरी देगा । सविता के पति ने कहा कि उसके गर्भ में 17 हफ्तों का गर्भ था और उसने बार बार गर्भपात का आग्रह किया जिसे इंकार कर दिया गया और कहा गया कि उसके भू्रण का दिल धड़क रहा है और ‘यह अभ्ी भी कैथेलिक देश है ।’ सविता को सेप्तिसेमिया हो गया और 28 अक्तूबर को उसकी मौत हो गई । अपने क्रिसमय संदेश में कल कार्डिनल सेयान ब्रैडी ने लोगों से गर्भपात का विरोध करने और अपना मत तार्किक और सही तरीके से जाहिर करने को कहा । आयरलैंड में गर्भपात कानून पूरे यूरोप में सबसे सख्त हैं और गर्भपात को गैर आपराधिक बनाने वाले किसी भी प्रस्तावित कानून से इस रोमन कैथेलिक देश में तीखी बहस छिड़ेगी ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-12-2012, 01:57 AM | #20257 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मोदी ने ली शपथ, सहयोगी जदयू और विपक्षी
कांग्रेस ने किया समारोह का बहिष्कार अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रभावशाली जीत दिलाने वाले नरेंद्र मोदी ने आज राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी कांग्रेस और सहयोगी जदयू की ओर से कोई शामिल नहीं हुआ। राज्यपाल कमला बेनीवाल ने मोदी को सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसमें भाजपा और सहयोगी दलों के अनेक वरिष्ठ नेता ने भाग लिया। हालांकि राजग में प्रमुख सहयोगी दल जदयू तथा विपक्षी कांग्रेस की ओर से समारोह में कोई प्रतिनिधि नहीं आया। पहली बार 2001 में राज्य के मुख्यमंत्री बने मोदी ने 2002 तथा 2007 में भी प्रदेश की कमान संभाली। आज उनके साथ सात कैबिनेट मंत्रियों और नौ राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। नितिन पटेल, आनंदी पटेल, रमन वोरा, भूपेंद्रसिंह चूड़ासामा, सौरभ पटेल, गणपत वसावा और बाभभाई बोखियारिया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली वहीं पुरुषोत्तम सोलंकी, प्रभात पटेल, वासुबेन त्रिवेदी, प्रदीपसिंह जडेजा, लीलाधर वाघेला, रजनीकांत पटेल, गोविन्द पटेल, नानूभाई वनानी और जयंती कावडिया ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ट्वीट किया, ‘चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। एक यादगार दिन। मैं आश्वस्त करता हूं कि जनता ने हम पर जो विश्वास जताया है, हम उस पर खरे उतरेंगे।’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘समारोह में शामिल होने वाले लोगों, वरिष्ठ नेताओं और आध्यात्मिक नेताओं को तथा इसका सीधा प्रसारण देखने वालों को मेरा धन्यवाद।’ भाजपा में अभी तक प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर रुख साफ नहीं हुआ है लेकिन इसी बीच एकजुटता प्रदर्शित करते हुए पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता समारोह में जुटे। इनमें लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष क्रमश: सुषमा स्वराज और अरुण जेटली, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह तथा कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार शामिल हुए । तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मौजूदगी ने इन अटकलों को मजबूत किया कि अन्नाद्रमुक फिर से भाजपा नीत राजग में शामिल हो सकती है। जयललिता को मोदी का करीबी माना जाता है। मोदी तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के सत्ता में वापसी पर जयललिता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओमप्रकाश चौटाला, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, उनके चेचेरे भाई एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे और आरपीआई नेता रामदास अठावले भी शपथग्रहण समारोह में मौजूद थे। समारोह में विपक्षी कांग्रेस और सहयोगी जदयू के अलावा केशूभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी से भी कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, मोदी से दूरी रखते रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यहां तक कि राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी भी शपथग्रहण समारोह में नहीं आए। बहरहाल, बिहार भाजपा के अध्यक्ष सीपी ठाकुर समारोह में शामिल हुए। शपथग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन भी प्रतिष्ठित हस्तियों के बीच बैठी थीं और जब उनके बेटे ने गुजराती में शपथ ली तो ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच वह विजय चिह्न प्रदर्शित करती दिखाई दीं। समारोह में अनेक साधु संत और आध्यात्मिक नेता भी उपस्थित थे। मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद फूलों से सजी खुली जीप में खड़े होकर सरदार पटेल स्टेडियम का चक्कर लगाया और हजारों समर्थकों ने उनका अभिवादन किया। गत गुरूवार को घोषित विधानसभा चुनाव परिणामों में 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत हासिल की और मोदी एक बार फिर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने में सफल हुए। उन्होंने इस तरह सत्ता परिवर्तन की धारणा को भी खारिज कर दिया। मोदी के नये मंत्रिपरिषद में से कुछ दिग्गज चेहरे नदारद हैं जिनमें पूर्व वित्त मंत्री वाजु वाला, पूर्व पंचायती राज मंत्री नरोत्तम पटेल और पूर्व वन मंत्री मंगू पटेल हैं। इसी तरह राज्यमंत्रियों में इस बार जसवंत सिंह भाभोर, वासन अहीर, ईश्वर सिंह पटेल, जयद्रथसिंह परमा और जीतू सुखदिया को मौका नहीं मिला है। सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में पिछली सरकार में गृह राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले नारनपुरा के विधायक अमित शाह को भी मंत्री नहीं बनाया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-12-2012, 01:59 AM | #20258 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा, शिअद में शामिल
चंडीगढ। कांग्रेस विधायक जोगिन्दर पाल जैन ने आज पंजाब विधानसभा की अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और अपने समर्थकों समेत सत्तारूढ शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। मोगा से कांग्रेस के विधायक जैन ने विधानभा अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद वह उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में एक समारोह में यहां शिअद में शामिल हो गए। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जैन ‘बिना किसी शर्त’ के शिअद में शामिल हुए हैं। बादल ने कहा, ‘शायद यह देश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार हुआ होगा जब एक वर्तमान विधायक विधानसभा से इस्तीफा देकर दूसरे दल में शामिल हो गया।’ उन्होंने घोषणा की कि मोगा उपचुनाव में जैन शिअद के उम्मीदवार होंगे। जैन ने पिछले विधानसभा चुनाव में शिअद के उम्मीदवार पूर्व पुलिस महानिदेशक पी एस गिल को हराया था। 117 सदस्यों वाली पंजाब विधानसभा में शिअद के विधायकों की संख्या 56 है। इसके सहयोगी भाजपा के विधायकों की संख्या 12, विपक्षी कांग्रेस के विधायकों की संख्या 45 है जबकि तीन सदस्य निदर्लीय हैं। जैन के इस्तीफ के बाद मोगा सीट अब खाली हो गयी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-12-2012, 02:01 AM | #20259 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नेपाल को हरसंभव मदद देने का पूरा प्रयास जारी रखेगा भारत : प्रणव
नई दिल्ली। नेपाल के साथ गहरे सम्बंधों का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि भारत अपने पड़ोसी देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सहयोग देने की दिशा में पूरा प्रयास जारी रखेगा। राष्ट्रपति भवन में अपने समकक्ष रामबरन यादव का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि स्थिर, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में नेपाल का आगे बढ़ना भारत के हित में है। प्रणव ने कहा कि भारत के लोग इन्हें महान मित्र मानते हैं और भारत-नेपाल सम्बंध को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को सराहते हैं। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति में प्रणव का हवाला देते कहा कि भारत नेपाल के साथ हर क्षेत्र में द्विपक्षीय सम्बंधों को मजबूत बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। प्रणव ने कहा कि नेपाल के साथ भारत के गहरे और अद्भुत सम्बंध हैं और इसकी कोई तुलना नहीं है। उन्होंने कहा कि एक करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में भारत, नेपाल के सामाजिक आर्थिक विकास में मदद देने का पूरा प्रयास करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि भारत का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि नेपाल शांति, स्थिरता और समृद्धि के साथ आगे बढ़े। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने कहा कि नेपाल के राष्ट्रपति की यात्रा से दोनों देशों के सम्बंधों को और मजबूत बनाने मदद मिलेगी। नेपाल के राष्ट्रपति ने भारत के राष्ट्रपति के आतिथ्य एवं उनके स्वागत के लिए धन्यबाद व्यक्त किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
27-12-2012, 02:02 AM | #20260 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हथियार जुटाने का मामला
जंदल के खिलाफ अगले माह तय होंगे आरोप मुंबई। लश्करे तैयबा के आतंकवादी और मुंबई में 26/11 हमले के प्रमुख षडयंत्रकारी सैयद जबीउददीन अंसारी उर्फ अबु जंदल के खिलाफ 2006 में औरंगाबाद में हथियार जुटाने के मामले में स्थानीय अदालत में अगले महीने अभियोग निर्धारित किये जाने की संभावना है। जंदल के वकील एजाज नकवी ने कहा, ‘(मकोका) अदालत ने नौ जनवरी को जंदल को पेश करने का नोटिस जारी किया है और उसी दिन उसके खिलाफ अभियोग निर्धारित किये जा सकते हैं।’ नकवी के अनुसार जंदल ने अदालत कहा कि अभियोग निर्धारण से पहले वह अपने वकील से बातचीत करना चाहता है। इसके बाद ही अदालत ने उसकी पेशी के लिए वारंट जारी किया। विशेष अदालत ने जंदल से पूछा कि क्या वह अभियोग निर्धारण से पहले अपने वकील से कुछ कहना चाहेगा। इस पर जंदल ने कहा कि वह अपने वकील से बातचीत करना चाहेगा। इस बीच, विशेष लोक अभियोजक राजा तकारे ने अदालत से कहा कि जंदल के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून, विस्फोटक कानून, विस्फोटक पदार्थ कानून, भारतीय दंड संहिता एवं महाराष्ट्र संगठित अपराध कानून (मकोका) के तहत आरोप बरकरार रखे जायेंगे। अदालत ने तिहाड़ जेल के अधिकारी से कहा कि वह जंदल को नौ जनवरी को पेश करे। यह अधिकारी भी वीडियो लिंक के जरिये पेश हुआ था। इस अधिकारी ने अदालत से कहा कि जंदल दिल्ली के मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्टेñट की अदालत की हिरासत में है। जंदल को दिल्ली अदालत की अनुमति के बिना मुंबई नहीं भेजा जा सकता। जेल अधिकारी ने कहा कि मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्टेñट एक जनवरी को अपने कार्यालय मे आयेंगे। उसके बाद ही पेशी वारंट जारी किया जायेगा। इस बीच न तो यरवदा जेल और न न ही आर्थर रोड जेल ने अदालत के इस नोटिस पर अभी तक अपना जवाब दाखिल किया है कि जंदल को किस जेल में रखा जायेगा। अदालत ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय, राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते तथा आर्थर रोड जेल एवं पुणे की यरवदा जेल के अधिकारियों को नोटिस जारी कर पूछा था कि जंदल को किस जेल में रखा जा सकता है। जंदल को औरंगाबाद में हथियार जुटाने के मामले में इस साल 13 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ तीन नवंबर को आरोपपत्र दाखिल किया गया था। आठ अगस्त 2006 को महाराष्ट्र एटीएस दल ने चांदवाड-मनमाड राजमार्ग पर औरंगाबाद के समीप एक टाटा सूमो और एक इंडिका कार का पीछा कर तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। इस वाहन से 30 किलोग्राम आरडीएक्स, 10 एके 47 राइफल और 3200 गोलियां बरामद की गयीं। इंडिका को कथित तौर पर जंदल ही चला रहा था जो पुलिस को झांसा देने में कामयाब रहा। महाराष्ट्र के बीड जिले में रहने वाला जंदल वाहन को कथित तौर पर मालेगांव ले गया और उसने इसे एक परिचित व्यक्ति को सौंप दिया। अपराध शाखा के अनुसार मई 2006 में जंदल बांग्लादेश भाग गया जहां से फर्जी पासपोर्ट के आधार पर वह पाकिस्तान चला गया। इस काम में उसकी लश्करे तैयबा के आतंकवादियों ने मदद की। विशेष मकोका अदालत ने मामले में गिरफ्तार 21 आरोपियों के खिलाफ इस साल 17 अगस्त को आरोप तय किये थे। अन्य आरोपियों को 2006 में गिरफ्तार किया गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|