01-01-2013, 10:37 PM | #20661 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। धार्मिक अल्पसंख्यकों के बीच शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए गठित एनसीईआरटी सलाहकार समिति ने लड़कियों के लिए अलग स्कूल स्थापित करने का सुझाव दिया है ताकि उनके बीच स्कूल छोड़ने पर लगाम लगाई जा सके। समिति ने बच्चों के समग्र विकास के लिए व्यापक छात्रवृति प्रक्रिया बनाने का भी सुझाव दिया है। एनसीईआरटी की समिति ने अल्पसंख्यक शिक्षा में व्यापक शोध अध्ययन, विविध परिस्थितियों से निपटने में शिक्षकों को सक्षम बनाने के लिए शिक्षक आदान प्रदान कार्यक्रम, शिक्षकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम और प्रशासकों की खातिर अल्पसंख्यक समूहों के लिए शिक्षा एवं नीतियों से जुड़े कार्यक्रम बनाने का सुझाव दिया है। इसके साथ ही समिति ने स्थानीय एवं ब्लाक स्तर पर नीतियां बनाने और इस बारे में विकेंद्रीकरण को बढावा देने के लिए सामुदायिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक शिक्षा एवं चुनौतियों पर विचार विमर्श की प्रक्रिया को आगे बढाने पर जोर दिया है। सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने समिति की पहली बैठक में एनसीईआरटी के निदेशक प्रवीण सिंक्लेयर का मत था कि कई शोध अध्यययन मुसलमानों की शिक्षा के बारे में किये गए हैं, अब इसके आधार को बढाये जाने और इसमें सभी अल्पसंख्यक समूहों को शामिल किये जाने की जरूरत है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:12 PM | #20662 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नसबंदी आपरेशन उलटने के बाद दोबारा हरी हुई कोख, गोद में लौटी बेटी
इंदौर। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की 25 वर्षीय महिला के लिये नये साल की पूर्व संध्या मातृत्व का बेहद खास तोहफा लेकर आयी। नसबंदी आपरेशन उलटने की चिकित्सकीय प्रक्रिया की कामयाबी के बाद इस महिला की कोख फिर हरी हो गयी और एक बेटी की मां कहलाने की उसकी साध पूरी हो गयी। इस प्रक्रिया को मेडिकल विज्ञान में मोटे तौर पर डिम्बवाहिनी नलियों (फैलोपियन ट्यूब्स) का रिकैनलाइजेशन कहा जाता है, जिसे प्रसिद्ध नसंबदी विशेषज्ञ डॉ. ललितमोहन पंत ने साल भर पहले अंजाम दिया था। डॉ. पंत ने आज बताया कि उन्होंने मामूली सुविधाओं वाले एक दूरस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उमा चौहान के नसबंदी आपरेशन को इस महिला की गुजारिश पर महज ढाई घंटे में उलट दिया था। इससे उसे मां बनने की क्षमता वापस मिल गयी थी। वरिष्ठ सरकारी सर्जन ने बताया, ‘नसबंदी आपरेशन उलटे जाने के कोई दो महीने बाद ही इस महिला ने गर्भधारण कर लिया। उसने खरगोन जिले के चोली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कल 31 दिसंबर की देर शाम एक बेटी को जन्म दिया।’ डॉ. पंत ने बताया कि उन्होंने यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर महेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी शिविर के दौरान 12 फरवरी 2012 को उमा का सफल आपरेशन किया था। लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही उन्हें कहा गया कि वह इस आॅपरेशन को उलटते हुए महिला की बंद की गयीं डिम्बवाहिनी नलियों को खोल दें। उन्होंने बताया कि उनसे यह गुजारिश इसलिये की गयी, क्योंकि नसबंदी आपरेशन के महज आधे घंटे बाद उमा की 21 दिन की बीमार बच्ची की मौत हो गयी और वह दोबारा मां बनना चाहती थी। पिछले तीन दशक के दौरान नसबंदी के तीन लाख से ज्यादा आपरेशन करने वाले वरिष्ठ सरकारी सर्जन ने बताया, ‘मैंने किसी नसबंदी आपरेशन को इतनी जल्दी कभी नहीं उलटा था। दूरस्थ क्षेत्र के उस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस महीन सर्जरी के लिये मेरे पास न तो जरूरी औजार थे और न ही दूसरे साधन..सुविधाएं। लेकिन मैंने आत्मा की आवाज पर यह आपरेशन करने का फैसला किया।’ डॉ. पंत के मुताबिक उन्होंने नसबंदी आॅपरेशन के महज ढाई घंटे बाद आम लैप्रोस्कोप और दूसरे मामूली औजारों से महिला की दोनों डिंबवाहिनी नलियों को खोल दिया। फिर इन नलियों में दवाओं और विशेष रसायनों का घोल प्रवाहित किया गया, ताकि इनकी सूजन कम हो सके और वे पुरानी स्थिति में लौट सकें। अपने दुर्लभ अनुभव पर वरिष्ठ सरकारी सर्जन ने कहा, ‘इस चिकित्सकीय प्रक्रिया को अंजाम देने का तजुर्बा मेरे लिये महज ढाई घंटे के भीतर एक मां को नया जन्म देने जैसा था।’ उन्होंने बताया कि मेडिकल जुबान में इस प्रक्रिया को मोटे तौर पर ट्यूबल रिवर्सल या रिकैनलाइजेशन आॅपरेशन कहा जाता है। आमतौर पर ऐेसे आपरेशन नसबंदी के छह से आठ हफ्तों के बाद किये जाते हैं। डिंबवाहिनी नलियों को खोलने की इस प्रक्रिया को माइक्रो सर्जरी की मदद से अंजाम दिया जाता है। बहरहाल, अब जबकि नसबंदी को उलटने के कामयाब आपरेशन के बाद उमा दोबारा मां बन गयी हैं, वह और उनके पति संजय चौहान स्वाभाविक तौर पर खुशी से लबालब हैं। चौहान यहां से करीब 115 किलोमीटर दूर छोटे से गांव मोगांवा में किराना दुकान चलाते हैं। उन्होंने फोन पर बताया, ‘हमारा तीन साल का बेटा भी है, लेकिन अपनी नवजात बेटी को खोने के बाद मैं औैर मेरी पत्नी दोबारा एक लड़की के माता-पिता बनना चाहते थे। हम बेहद खुश हैं, क्योंकि हमारी यह मनोकामना पूरी हो गयी है।’ भावुक पिता ने कहा, ‘भगवान ने हमें हमारी बेटी लौटा दी है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:13 PM | #20663 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अगरतला को हरित शहर बनाना सरकार का लक्ष्य
अगरतला। पर्यावरण की दृष्टि से अगरतला को सुरक्षित शहर बनाने के उद्देश्य से त्रिपुरा सरकार एक रिपोर्ट तैयार कर रही है ताकि भवन स्वामियों के लिए सौर उर्जा का उपयोग अनिवार्य किया जा सके। त्रिपुरा के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण मंत्री जय गोविंद देवरॉय ने कहा कि वर्तमान में प्रभावी नियमों को बदला जाएगा ताकि परंपरागत उर्जा पर निर्भरता घटाई जा सके और इमारतों में सौर उर्जा का उपयोग अनिवार्य किया जा सके। देवरॉय ने कहा ‘नए नियम निजी, सरकारी और वाणिज्यिक इमारतों पर लागू होंगे।’ उन्होंने कहा कि केंद्र ने सुझाव दिया है कि पूर्वोत्तर राज्यों की राजधानियों को देश के उन 60 शहरों में शामिल किया जाना चाहिए जिन्हें सौर उर्जा केंद्रों में बदला जाएगा। देवरॉय ने कहा कि जल्द ही अगरतला में एक सर्वेक्षण किया जाएगा। इसी बीच, भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड और त्रिपुरा तथा असम सरकार के एक संयुक्त उपक्रम त्रिपुरा नैचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (टीएनजीसीएल) ने शहर में वर्ष 2013 तक सभी वाहन सीएनजी से चलाने की योजना बनाई है। इन दिनों जो लोग अपनी फैक्टरियों में मशीनें चलाने के लिए बिजली, पेट्रोल या डीजल का उपयोग करते हैं उनके लिए भी सीएनजी उपलब्ध होगी। टीएनजीसीएल फिलहाल अगरतला में 7,416 से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं और 155 वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों, अस्पतालों, शवदाहगृहों को पाइप से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:13 PM | #20664 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एफडीए ने 40 वर्षों में पहलीबार क्षयरोग की नयी दवा को मंजूरी दी
वाशिंगटन। अमेरिका के ‘फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए)’ ने बहु-दवा-प्रतिरोधी क्षयरोग के लिए नयी दवा को मंजूरी दी है । एफडीए ने पिछले 40 वर्षों में पहली बार देश में क्षयरोग की किसी नयी दवा को मंजूरी दी है । एफडीए ने नयी दवा ‘सरतुरो’ को मंजूरी दी है । इसका उपयोग कोई अन्य विकल्प मौजूद ना होने पर वयस्कों में बहु-दवा-प्रतिरोधी फेफड़े के क्षयरोग के इलाज के लिए किया जाएगा । इसे अन्य दवाओं के साथ मिलकर दिया जाएगा । क्षयरोग ‘माइकोबैक्टेरियम ट्यूबरकोलेसिस’ नामक जीवाणु द्वारा फैलाए गए संक्रमण से होता है । यह दुनिया की सबसे जानलेवा बीमारियों में से एक है । यह हवा के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है और सामान्य रूप से फेफड़े को प्रभावित करता है । यह शरीर के अन्य अंगों जैसे मष्तिस्क और गुर्दों को भी प्रभावित कर सकता है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:14 PM | #20665 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारतीय घटक के कारण कफ सीरप से हुई मौतें : पाक अधिकारी
लाहौर। मिलावटी कफ सीरप पीने से 40 लोगों की मौत होने के कुछ ही दिन बाद पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि दवा बनाने के लिए भारत से आयातित सामग्री इस घटना के लिए जिम्मेदार है । दवा उत्पादक एसोसिएशन ने इन दावों को ‘बेतुका’ बताया है । पंजाब प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक निसार अहमद चीमा ने संवाददाताओं से कहा कि दवा बनाने में उपयोग की गयी भारत से आयातित सामग्री को लाहौर और गुजरांवाला जिले में कफ सीरप पीने से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार माना गया है । ‘टिनो’ नामक कफ सीरप पीने के बाद पिछले वर्ष नवंबर में लाहौर में 20 लोगों की मौत हो गई थी । मरने वालों में ज्यादातर लोग नशेड़ी थे । अन्य 20 लोगों की मौत दिसंबर महीने में गुजरांवाला और तोबा टेक सिंह जिले में हुई ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:15 PM | #20666 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
महाराष्ट्र के कई इलाकों से बलात्कार और छेड़खानी की खबरें आईं
पुणे/मुंबई/अकोला। बलात्कार की घटनाओं पर देश भर में उमड़े आक्रोश के बावजूद आज महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों से महिलाओं से बलात्कार और छेड़खानी की खबरें सामने आना जारी है। पुणे के उपनगरीय हडापसार इलाके में छह साल की एक लड़की के बलात्कार का मामला सामने आया। उधर अकोला में एक व्यक्ति द्वारा दो साल से लगातार प्रताड़ित किए जाने से परेशान 20 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि ठाणे में एक प्रेमी ने रेजर से 25 वर्षीय महिला पर हमला करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। एक अज्ञात व्यक्ति ने हडापसार में छह वर्षीय लड़की का बलात्कार करने के बाद उसे एक मैदान में छोड़ दिया। पीड़िता को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। मामले की जांच जारी है, लेकिन अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अकोला में 30 वर्षीय चंद्रकांत बोरकर भद्दी टिप्पणियां कर 20 वर्षीय लड़की को लगातार प्रताड़ित करता था। लड़की ने अपने पिता को इस बात की जानकारी दी थी। इस लड़की ने कल रात अपने घर में पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बोरकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 एवं 506 के तहत मामला दर्ज किया है, हालांकि अभियुक्त अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। ठाणे के कोपरी इलाके में एक प्रेमी ने कथित तौर पर रेजर ब्लेड से एक महिला पर हमला करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि यह घटना कल रात की है जब 25 वर्षीय महिला दफ्तर से घर लौट रही थी। अभियुक्त नरेंद्र कावे ने उसे एक रेल पुल के पास रोक कर हमला किया। दोनों कोपरी कॉलोनी के निवासी हैं और महिला ने कुछ दिनों पहले अभियुक्त से संबंध खत्म कर लिए थे। सूत्रों ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। मुंबई में भी जुहू तट पर शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने नये साल के जश्न में शामिल 29 वर्षीय विवाहित महिला से कथित तौर पर छेड़खानी की, जिसके बाद हैदर अली नाम के इस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में अली को एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:16 PM | #20667 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इंटरनेट की 30वीं वर्षगांठ
लंदन। संचार की क्रांतिकारी तथा सस्ती प्रणाली इंटरनेट ने आज 30वीं वर्षगांठ मनाई। इंटरनेट ने पिछले 30 साल में दुनिया के अरबों लोगों के जीवन में बदलाव किया है। कंप्यूटर नेटवर्क ने आधिकारिक तौर पर अपनी प्रौद्योगिकी वाली क्रांति की शुरुआत 30 साल पहले की थी। 1 जनवरी, 1983 को इसने पुरानी नेटवर्क प्रणाली का पूरी तरह स्थान ले लिया था। इसे ‘फ्लैग डे’ के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन अमेरिका के रक्षा विभाग ने अर्पानेट नेटवर्क को चालू किया जो इंटरनेट प्रोटोकाल सुईट संचार प्रणाली के इस्तेमाल से जुड़ा। इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी पत्रिका के इलेक्ट्रानिक्स संवाददाता क्रिस एडवर्ड्स के हवाले से ‘डेली टेलीग्राफ’ ने लिखा है, ‘इंटरनेट का मतलब है कि दुनिया में कहीं भी किसी से भी आप आसानी से संपर्क कर सकते हैं। वह भी बेहद सस्ते में।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:16 PM | #20668 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सामूहिक बलात्कार मामला
सिंगापुर के डॉक्टर को गवाह के तौर पर शामिल करेगी पुलिस नई दिल्ली। सामूहिक बलात्कार की 23 साल की पीड़ित का पोस्टमार्टम करने वाले सिंगापुर के डॉक्टर को दिल्ली पुलिस गुरूवार को यहां फास्ट ट्रैक अदालत में दायर होने वाले 50 पन्नों के आरोप पत्र में गवाह के तौर पर शामिल करेगी । पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित का दोस्त मामले में मुख्य गवाह होगा जबकि पोस्ट मार्टम करने वाले डॉक्टर और उसका मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले भारतीय उच्चायोग के अधिकारी को गवाही देने को कहा जाएगा । उन्होंने कहा कि मुख्य आरोप पत्र के साथ सैंकड़ों पन्नों के संलग्नक भी होंगे । सूत्रों ने बताया कि भारतीय कानून के तहत मेडिकल कानूनी मामले में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को गवाह के तौर पर शामिल करना अनिवार्य होता है । उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को चलती बस में लड़की के साथ कू्ररतापूर्वक बलात्कार और उस पर हमला करने वाले छह आरोपियों में से किसी को भी सरकारी गवाह नहीं बनाया गया है क्योंकि पुलिस ने उनके खिलाफ पक्का मामला तैयार कर लिया है । लड़की की शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई । सूत्रों ने कहा कि सरकार के कल फास्ट ट्रैक अदालत को अधिसूचित किए जाने की संभावना है । उन्होंने कहा कि आरोप पत्र के साथ संलग्नक में केस डायरियों और करीब 30 गवाहों के बयानों को शामिल किया जाएगा ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:17 PM | #20669 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जयलिता का मौत, नपुंसक बनाने का सुझाव
जयपुर पुलिस लड़कियों को करेगी प्रशिक्षित चेन्नई/जयपुर। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने बलात्कार को लेकर सख्त सजा के रूप में 13 सूत्री कार्य योजना का सुझाव दिया है जिसमें मौत की सजा और बलात्कारियों को रसायन का इस्तेमाल कर नपुंसक बनाना शामिल है । वहीं जयपुर पुलिस ने लड़कियों को मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षित करने का निर्णय किया है। दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय युवती की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए जयललिता ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र से कानून में जरूरी बदलावों का आग्रह करेगी ताकि ऐसे अपराधों में शामिल लोगों को मृत्युदंड और रसायन का इस्तेमाल कर नपुंसक बनाने की सजा दी जा सके। उन्होंने कहा, ‘ऐसे अपराध को गैरजमानती बनाया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि राज्य में गुंडा एक्ट को संशोधित करने और प्रत्येक जिले में त्वरित महिला अदालतें स्थापित करने के लिए कदम उठाएं जाएंगे। ऐसे मामलों में महिला वकीलों को शामिल किया जायेगा और दिन प्रतिदिन के आधार पर सुनवाई की जायेगी। जयललिता ने कहा कि सभी सरकारी इमारतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि महिलाओं को परेशान करने वालों की पहचान हो सके। इसके साथ ही यौन अपराधों को जघन्य अपराध माना जायेगा और शीर्ष पुलिस अधिकारी इसकी जांच करेंगे। बहरहाल, राष्ट्रीय राजधानी में सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद राजस्थान पुलिस ने हेल्पलाइन सेवा शुरू करने और जयपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय ने महिलाओं की सुरक्षा के लिये नये वर्ष से विशेष मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु करने का ऐलान किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:18 PM | #20670 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नाबालिग लड़की, मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला से बलात्कार
बेंगलूर। शहर के देवरजीवानहाली इलाके में एक सात वर्षीय नाबालिग लड़की से एक अज्ञात व्यक्ति ने तथा मचानयाकाहाली इलाके में एक 17 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की का उसके पड़ोसी ने कथित रूप से बलात्कार किया। डीसीपी (पूर्व) कृष्ण भट्ट ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति घर के पास खेल रही लड़की को सुदूरवर्ती स्थान पर उठा ले गया और चाकलेट का वादा कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया । उन्होंने बताया कि पीड़िता नववर्ष मनाने के लिये अपने ननिहाल आई थी । भट्ट ने कहा कि बलात्कार करने के बाद आरोपी ने पीड़िता को वहीं छोड़ दिया जहां से उठाया था । पीड़िता ने उस रात अपने पिता से घटना के बारे में नहीं बताया लेकिन यह अपराध उस समय प्रकाश में आया जब पीड़िता ने पेट में दर्द की शिकायत की और उसे डाक्टर अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया । उन्होंने कहा, ‘डाक्टरों ने बलात्कार के मामले की पुष्टि की है ।’ भट्ट ने कहा कि देवरजीवानहाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और दोषी को पकड़ने के लिये तीन दल बनाये हैं । इस बीच पुलिस ने आज कहा कि यहां मचानयाकाहाली इलाके में एक 17 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की का उसके पड़ोसी ने कथित रूप से बलात्कार किया। आरोपी प्रकाश एक ट्रक चालक है और उसे आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया । पीड़िता के परिवार की शिकायत पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|