01-01-2013, 11:18 PM | #20671 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। फिल्म महोत्सव निदेशालय ने 60वें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिये प्रक्रिया शुरू कर दी है और फिल्मकारों से इसके लिये उनकी प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं । अधिकारियों ने कहा कि साल 2012 के लिये फीचर फिल्मों, गैर फीचर फिल्मों और सिनेमा खंड में सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिये पुरस्कार आमंत्रित किये गये हैं । एक जनवरी और 31 दिसंबर, 2012 के बीच सेंसर प्रमाणन हासिल करने वाली फिल्में और फिल्मों पर किताबें, लेख और समीक्षा इसमें भाग लेने के लिये योग्य हैं । फीचर फिल्म वर्ग में 30 श्रेणियों में पुरस्कार दिये जायेंगे । इसमें सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ नवोदित फिल्म निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म, सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म, सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता आदि शामिल हैं ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:19 PM | #20672 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सहपाठी के घर में मृत पायी गयी 23 वर्षीय छात्रा
हैदराबाद। ओस्मानिया विश्वविद्यालय की एक छात्रा को ओल्ड सिटी के चतरीनाका इलाके में अपने एक सहपाठी के घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया है । पुलिस ने कहा कि ऐसा संदेह है कि छात्रा को कल रात गला दबाकर मार दिया गया है । उसके शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है । छात्रा के सहपाठी का नाम शिव कुमार है । वह विश्वविद्यालय में पीएचडी का छात्र है । पुलिस ने कहा कि घटना के बाद से शिव कुमार फरार है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:19 PM | #20673 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हनी सिंह ने झाड़ा विवाद से पल्ला
नई दिल्ली। दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच नए साल के मौके पर आयोजित किया जाने वाला अपना शो रद्द करने पर मजबूर हुए रैपर हनी सिंह ने उस पूरे विवाद से पल्ला झाड़ लिया जिसमें कहा जा रहा था कि उनके गाने आपत्तिजनक होते हैं । बॉलीवुड के कई फिल्मों में गाने गा चुके 28 साल के हनी ने कहा कि जिस गाने के बाबत आपत्ति जतायी जा रही है उसे उन्होंने नहीं लिखा है । गौरतलब है कि हनी सिंह के खिलाफ आनलाइन मुहिम शुरू करने वाले कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके एक गाने के बोल को महिलाओं के प्रति अपमानजनक करार दिया था । लखनउ में तो हनी के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है । जब हनी के प्रबंधक अनूप कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने दावा किया कि गुड़गांव में आयोजित शो विरोध की वजह से नहीं बल्कि दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई दिवंगत पीड़िता के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए रद्द किया गया । हालांकि, ब्रिस्टल होटल ने यह कहते हुए हनी सिंह के प्रबंधक के इस दावे को खारिज किया कि शो रद्द करने का फैसला प्रबंधन का था न कि रैपर का ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:20 PM | #20674 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
राजग को बहुमत मिला तो खुदरा बाजार में एफडीआई का फैसला रद्द होगा: शरद
नई दिल्ली। खुदरा व्यवसायियों, किसानों, रेहड़ी पटरी लगाने वाले और छोटे उद्योगों कारोबार से जुड़े विभिन्न संगठनों ने बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के संघर्ष का आह्वान करते हुए 2013 को ‘खुदरा लोकतंत्र बचाओ’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है। कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) तथा ‘खुदरा एफडीआई विरोधी राष्ट्रीय मोर्चा’ के तत्वावधान में आज यहां एक सम्मेलन में इन संगठनों के नेताओं ने सरकार से भारतीय खुदरा बाजार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कारोबार की अनुमति देने के निर्णय को वापस लेने की मांग की गयी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक शरद यादव ने बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया। यादव ने कहा कि आंदोलन वही सफल होता है, जिसमें निरंतरता होती है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में राजग को बहुमत मिलता है तो वर्तमान अधिसूचना को रद्द कर दिया जाएगा। किसान नेता और भारतीय कृषक समाज के अध्यक्ष डा कृष्णवीर चौधरी की अध्यक्षता में पारित प्रस्ताव में पारित प्रस्ताव में इस निर्णय को देश की अर्थव्यवस्था के लिए घातक बताते हुए ‘किसी भी सूरत में भारत में रिटेल व्यापार में विदेशी निवेश को नहीं आने’ का संकल्प किया गया। सम्मेलन को कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल, भारतीय किसान मोर्चा के समन्वयक नरेश सिरोही, स्वदेशी जागरण मंच के अश्विनी महाजन आर्थिक चिंतक शेखर स्वामी, नेशनल हाकर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री शक्तिमान घोष, ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप सिंहल और अन्य संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:21 PM | #20675 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बलात्कार का आरोपी प्लेसमेंट एजेंसी मालिक बरी
नई दिल्ली। दिल्ली में नौकरी के लिए प्रयासरत एक लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी प्लेसमेंट एजेंसी मालिक को अदालत ने बरी कर दिया है। अदालत ने इस लड़की का बयान विश्वास करने योग्य नहीं पाया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने बिहार निवासी और प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले एमपी सिंह को बरी कर दिया। इससे पहले अदालत ने पाया कि दोनों के बीच पैसे के लेनदेन का मामला था। अदालत ने कहा, ‘अभियोजन पक्ष का आरोप मानने योग, सत्य या स्वीकार करने लायक नहीं लगता है। आरोपी पर इस लड़की का कुछ धन बकाया था और वह यह धन लेने के लिए ही उसके कार्यालय पहुंची थी।’ लड़की सिंह के कार्यालय में 27 जुलाई, 2008 को गई थी और उसने नौकरी मांगी थी। आरोप था कि सिंह उस लड़की को किसी दूसरे स्थान पर ले गया और धोखे से शराब पिलाकर उसके साथ दुराचार किया। सिंह से नौकरी के सिलसिले में मिलने वाली एक अन्य लड़की ने अदालत में अपने बयान में कहा कि वह 26 जुलाई, 2008 को नौकरी की तलाश में दिल्ली आयी थी। उसने कहा कि आठ अन्य लड़कियों ओर कुछ लड़कों के साथ वह भी 30 जुलाई तक हास्टल में रही थी लेकिन इस दौरान बलात्कार की कोई वारदात नहीं हुयी थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:22 PM | #20676 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
रांची राइनोज का आधिकारिक गीत कल जारी होगा
कोलकाता। हाकी इंडिया लीग की कोलकाता स्थित पूर्वी फ्रेंचाइजी रांची राइनोज कल रांची में अपना आधिकारिक गीत ‘नस नस में हाकी’ जारी करेगी। पांच टीमों की शहर आधारित प्रतियोगिता हाकी इंडिया लीग का आयोजन 14 जनवरी से 10 फरवरी तक किया जाएगा। रांची राइनोज के निदेशक सुरेश चौहान ने कहा, ‘हमारा घरेलू शहर होने के कारण कोलकाता बेशक पहली पसंद था लेकिन रांची में बेहतर बुनियादी ढांचे (बिरसा मुंडा हाकी स्टेडियम में कृत्रिम टर्फ) के कारण हमने इसे चुना। इसके अलावा इस शहर में हाकी का शानदार इतिहास रहा है।’ भारतीय मिडफील्डर बीरेंद्र लाकड़ा टीम का चेहरा होंगे लेकिन चौहान ने कहा कि उन्होंने भविष्य में टीम के प्रचार के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ करार करने की योजना है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:23 PM | #20677 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
शिंदे ने बलात्कार से जुड़े कानून की समीक्षा के लिए पार्टियों से विचार देने को कहा
नई दिल्ली। सरकार ने राजनीतिक पार्टियों से महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामलों में सख्त सजा का प्रावधान करने और त्वरित न्याय के लिए कानून में संशोधन करने को लेकर गठित न्यायमूर्ति जेएस वर्मा समिति को अपने विचार देने को कहा है। दिल्ली में चलती बस में 23 वर्षीय छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मद्देनजर सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को लिखे अपने पत्र में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि सरकार ने महिलाओं के खिलाफ क्रूर प्रकृति के यौन उत्पीड़न से जुड़े मौजूदा कानून की समीक्षा की जरूरत को लेकर अपने व्यग्र विचार प्रकट किये हैं। गौरतलब है कि सरकार ने फौजदारी कानून में संभावित संशोधन पर गौर करने के लिए 23 दिसंबर को न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) वर्मा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी ताकि इस तरह के मामलों में त्वरित सुनवाई हो और सख्त सजा मिल सके। शिंदे ने अपने पत्र में कहा है, ‘यदि आप इस मुद्दे पर अपने विचार समिति को देते हैं तो मैं आपका शुक्रगुजार होउंगा। इससे समिति अपनी सिफारिशें करने के लिए इन पर विचार कर सकेगी। मैं आपसे यथाशीघ्र अपने विचार देने का अनुरोध करता हूं क्योंकि समिति को शीघ्रता से अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने को कहा गया है।’ तीन सदस्यीय इस समिति को 30 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने को कहा गया है। समिति के अन्य सदस्य हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) लीला सेठ तथा सॉलीसीटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम हैं। न्यायमूर्ति वर्मा समिति पूरी तरह से अपने कार्य में जुट गई है और यह नयी दिल्ली में विज्ञान भवन एनेक्सी में स्थित है। इससे टेलीफोन नंबर 011-23022031 और ईमेल पता ‘जस्टिस डॉट वर्मा एट द रेट आॅफ निक डॉट इन’ पर संपर्क किया जा सकता है। मौजूदा कानून के तहत बलात्कार के मामले में अधिकतम सजा के रूप में उम्र कैद का प्रावधान है लेकिन 16 दिसंबर की घटना के चलते हुए राष्ट्रव्यापी जनाक्रोश के बाद बलात्कारियों के लिए मौत की सजा की मांग की जा रही है। इस पीड़िता ने बीते शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों पर सख्त कानून के लिए और इस घटना को अंजाम देने वालों को सख्त सजा देने के लिए सरकार को कुछ अहम सुझाव दिये हैं। भाजपा ने भी इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को मौत की सजा दिये जाने की हिमायत की है और कानून में संशोधन के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। हालांकि सरकार ने संसद का अविलंब सत्र बुलाने की विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि न्यायमूर्ति वर्मा समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मुद्दे पर कोई फैसला किया जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:23 PM | #20678 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
छात्रा की मौत के विरोध में मध्यरात्रि में बर्फीले पानी में लगाई डुबकी
शिलांग। दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता की मौत से स्तब्ध 28 पुरूषों और बच्चों ने यहां दिवंगत बहादुर छात्रा की याद में बीती रात साल 2013 की शुरूआत शून्य से नीचे के तापमान पर एक तालाब में डुबकी लगाकर की । हालांकि तालाब का तापमान पहले ही शून्य से नीचे था फिर भी बर्फ की 40 पट्टी डाली गई ताकि ठंड बढाई जा सके । भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाये जाने वाले आंदोलन मैत शफरंग मूवमेंट के समन्वयक माइकल स्यिइम ने कहा, ‘हमने मरते दम तक महिलाओं की गरिमा के लिये संघर्ष के संकल्प के साथ यह डुबकी लगाई है । हम लड़की की मौत और बस में उस पर पाशविक हमले से स्तब्ध हैं । यह हमारा विरोध है ।’ स्यिइम ने कहा, ‘तालाब के अंदर शून्य से कम तापमान में डुबकी लगाना इस बात का संकेतक है कि यदि हम नये साल की शुरूआत शरीर के लिये बेहद कठिन परिस्थितियों को मात देते हुए कर सकते हैं तो अगले 365 दिन समान रूप से हम विषम परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं और अपनी माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा कर सकते हैं ।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:23 PM | #20679 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कांग्रेस के दफ्तर में चर्चा हो सकती है तो देश की सबसे बड़ी पंचायत में क्यों नहीं : भाजपा
नई दिल्ली। महिलाओं के साथ बलात्कार की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग नहीं मानी जाने से नाराज भाजपा ने आज कहा कि जब कांग्रेस के दफ्तर में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है तो देश की ‘सबसे बड़ी पंचायत’ को बुलाने से सरकार और प्रमुख सत्तारूढ दल क्यों डरे हुए हैं। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे सब दलों को अलग अलग पत्र लिख कर महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में उनकी राय पूछ रहे हैं लेकिन वे सब दलों के साथ मिल बैठ कर इस पर विचार करने को तैयार नहीं हैं। संसद का विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक बुलाने की विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की मांगों को नहीं मानने पर उन्होंने सरकार और कांग्रेस नेतृत्व से सवाल किया कि उसे इससे आखिर नुकसान क्या है? कांगे्रस ने महिलाओं के साथ बलात्कार की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपने मसौदे के अंतिम प्रारूप में बलात्कारियों को 30 साल की सजा और रासायनिक बंध्याकरण करने के सुझाव दिए हैं। इसी पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस अपने दफ्तर में बैठ कर बलात्कार की घटनाओं पर चर्चा करने की बजाए सभी दलों के साथ मिल कर चर्चा करने से क्यों कतरा रही है। शाहनवाज ने कहा, यह अजीब बात है कि यह कांग्रेस नीत सरकार जनता और उसके चुने हुए प्रतिनिधियों से इस कदर डरी हुई है कि दोनों का सामना नहीं करना चाहती है। लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगाने के भाजपा के राजस्थान के विधायक भंवरीलाल सिंघल के सुझाव को अस्वीकार करते हुए पार्टी प्रवक्ता ने कहा, ‘पहनावा हर व्यक्ति का अपना निजी अधिकार है। किसी को इस पर बंदिश लगाने का अधिकार नहीं है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-01-2013, 11:24 PM | #20680 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के पहला बजट पेश करने पर संदेह जताया
बेंगलूर। भाजपा सरकार को अपनी चेतावनी जारी रखते हुए कर्नाटक जनता पार्टी (कजपा) प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने आज इस बात पर संदेह जताया कि मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार अपना पहला बजट पेश कर पाएंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकता कि शेट्टार इस साल बजट पेश कर पाएंगे या नहीं। इस बारे में केवल भगवान जानते हैं।’ शेट्टार नीत सरकार के बहुमत खोने का दावा करते हुए विधानसभा भंग करने की मांग करने वाले येदियुरप्पा ने कहा कि कजपा चार जनवरी को बैठक कर सरकार का भविष्य तय करेगी। येदियुरप्पा ने कहा कि बैठक में यह फैसला किया जाएगा कि भाजपा के कितने विधायक विधानसभा की सदस्यता छोड़ेंगे। कजपा सूत्रों के अनुसार, येदियुरप्पा समर्थक करीब आठ से दस विधायकों के विधानसभा से इस्तीफा देने की उम्मीद है। येदियुरप्पा ने हाल में कहा था कि भाजपा सरकार बजट पेश करने का अधिकार खो चुकी है क्योंकि यह हर दिन बहुमत खोती जा रही है। शेट्टार पहले ही कह चुके हैं कि वह फरवरी में 2013-14 बजट पेश करेंगे। येदियुरप्पा ने शेट्टार से कर्नाटक की वित्तीय स्थिति पर ‘श्वेत पत्र’ जारी करने का अनुरोध किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|