07-03-2011, 09:44 PM | #201 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
07-03-2011, 09:59 PM | #202 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
बागई-हंसरा बने कनाडा की जीत के रचनाकार
जिम्मी हंसरा[70] और कप्तान आशीष बागई[नाबाद 64] की जूझारू बल्लेबाजी तथा चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच हुए 132रनों की साझेदारी के दम पर कनाडा विश्व कप के ग्रुप-ए के मुकाबले में केन्या को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल करने में सफल रहा|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
07-03-2011, 10:01 PM | #203 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
दो एसोसिएट देशों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा लेकिन इस मैच में जलवा भारतीय मूल के बल्लेबाजों का दिखा। केन्या के लिए तन्मय मिश्रा [51] जबकि कनाडा के लिए हंसराव बागई ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। तेज गेंदबाज हेनरी ओसिंदे[26/4] के झटकों के बाद तन्मय मिश्रा [51] और थामस ओडोयो[51] की पारियों से केन्या 50ओवर में 198रन बना सका लेकिन अंतिम गेंद पर उसकी पारी सिमट भी गई। जवाब में कनाडा ने 45.3ओवर में पांच विकेट पर 199रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बागई के लिए आज का मैच यादगार रहा। उन्होंने विश्व कप में खेले अपने 13वें मैच में पहला अर्धशतक लगाया जबकि हंसरा का करियर में यह पहला पचासा था। उसी तरह केन्या के लिए मिश्रा ने दो अर्धशतकीय साझेदारी लगाने के बाद टूर्नामेंट में अपना पहला पचासा लगाया। इसके बाद ओडयो ने विश्व कप में 22 मैच खेलने के बाद अपने 23 वें मैच में पहला अर्धशतक 60 गेंदों में ठोका|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
07-03-2011, 10:03 PM | #204 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
रैंकिंग में जिंबाब्वे से आगे निकला आयरलैंड
इंग्लैंड पर विश्व कप लीग मैच में अप्रत्याशित जीत दर्ज करने वाली आयरलैंड की टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद [आईसीसी] की सोमवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में जिंबाब्वे को पछाड़ दिया है| बेंगलूर में पिछले बुधवार को मिली सनसनीखेज जीत के बाद आईसीसी का एसोसिएट सदस्य आयरलैंड रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गया है। जिंबाब्वे आईसीसी का पूर्णकालिक सदस्य है जिसे टेस्ट और वनडे में अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्राप्त है। बाकी टीमों की रैंकिंग में बदलाव नहीं है। आस्ट्रेलिया शीर्ष पर है जबकि भारत दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्थान पर है|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
08-03-2011, 02:49 PM | #205 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
केन्या निराश, कनाडा की बंधी आस
कनाडा के खिलाफ विश्व कप के ग्रुप मैच में हार का मुंह देखने वाली केन्याई टीम के कप्तान बहुत निराश हैं, जबकि विजयी टीम को आगे सकारात्मक प्रदर्शन की आस बंध गई है। जिंबाब्वे के कप्तान जिमी कमांडे ने स्वीकार किया कि उनकी टीम कनाडा के सामने अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन करने में नाकाम रही। बगई ने केन्या पर पाच विकेट की जीत के बाद कहा, 'हमारे लिए टूर्नामेंट का पहला चरण निराशाजनक रहा लेकिन दूसरे चरण की शुरुआत सकारात्मक रही है। आशा है कि इसका असर हमारे अगले दो मैच पर भी देखने को मिलेगा और हम बेहतर परिणाम हासिल करेंगे।' कनाडा ने पहले तीन मैच में हारने के बाद पहली जीत दर्ज की। उसे अब 13 मार्च को मुंबई में न्यूजीलैंड से और 16 मार्च को बेंगलूर में आस्ट्रेलिया से भिड़ना है। बगई ने कहा कि जिंबाब्वे और पाकिस्तान के खिलाफ हार निराशाजनक रही। उनके मुताबिक, 'हम जिंबाब्वे के खिलाफ अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए जबकि पाकिस्तान के खिलाफ हमने जीत का मौका गंवाया। यह हमारे लिए बेहद निराशाजनक था लेकिन इस जीत से निश्चित तौर पर टीम का मनोबल बढ़ेगा।'
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
08-03-2011, 02:50 PM | #206 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
केन्या के कप्तान जिमी कमाडे ने कहा कि यदि उनकी टीम ने 230 रन का स्कोर बनाया होता तो फिर कहानी दूसरी होती। उन्होंने कहा, 'हमने पाच विकेट 57 रन पर गंवा दिए थे जिससे उबरना मुश्किल था। इसके बावजूद हम कुछ अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रहे। इस पिच पर हालाकि 230 रन का बचाव किया जा सकता था क्योंकि पिच पर गेंद थोड़ी नीची रह रही थी।' कमाडे ने कहा, 'यह हार काफी आहत करने वाली रही। हम बहुत निराश हैं क्योंकि हमें विश्वास नहीं था कि हमारे लिए टूर्नामेंट इस तरह से आगे बढ़ेगा लेकिन कनाडा की तारीफ करनी होगी। उसने हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया।' केन्या को अब अगला मैच 13 मार्च को बेंगलूर में आस्ट्रेलिया से खेलना है और कमाडे ने उम्मीद जताई कि वह मैच एकतरफा नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम लगातार सुधार कर रही है और आशा है कि हम उन्हें अच्छी चुनौती देंगे।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
08-03-2011, 02:51 PM | #207 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
पीटरसन के फैसले से खुश नहीं फ्लावर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच एंडी फ्लावर ने टीम के स्टार खिलाड़ी केविन पीटरसन के विश्व कप से बाहर होने पर नाराजगी जताई है। उनके मुताबिक पीटरसन को आवश्यकता के अनुसान दर्द निवारक दवाओं का इस्तेमाल कर डटे रहना चाहिए था। फ्लावर के अनुसार, 'उनका आपरेशन कराने के फैसले का समय उचित नहीं है, क्योंकि हम विश्व कप के बीच में है। हमें बताया गया था कि केविन को हर्निया की जो शिकायत है, वह इतना गंभीर नहीं है कि इससे उनको किसी तरह का खतरा हो सकता था।' उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद थी कि वह आवश्यकतानुसार दर्द निवारक दवाएं लेकर मैदान पर डटे रहेगे।' इंग्लैंड को उस समय तगड़ा झटका लगा जब पीटरसन हर्निया से पीड़ित होने के कारण आईसीसी विश्व कप-2011 के बाकी के मैचों से बाहर हो गए। पीटरसन हर्निया का आपरेशन करवाने के लिए सोमवार की रात स्वदेश लौट गए। विश्व कप के अंतर्गत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले के दौरान पीटरसन मैदान में असहज महसूस कर रहे थे और उन्होंने टीम प्रबंधन से इसकी शिकायत की थी। इस मुकाबले को इंग्लंड ने छह रन से जीता था। पीटरसन की जगह इयान मोर्गन को टीम में शामिल किया जा सकता है|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
08-03-2011, 02:54 PM | #208 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
डचों को हरा क्वाटर्स में पहुंचना चाहेगा भारत
अपने ग्रुप में सबसे आगे चल रही टीम इंडिया को सुपर आठ में पहुंचने के लिए बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर विश्व कप के ग्रुप-बी के मैच में नीदरलैंड्स की चुनौती का सामना करना है। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की टीम अगर डचों को हराने में सफल रहती है तो वह सुपर आठ में पहुंच जाएगी। भारत ने अभी तक कोई मैच नहीं गंवाया है, जबकि डचों ने अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा है। भारत अभी ग्रुप बी में पाच अंक लेकर शीर्ष पर है और नीदरलैंड्स पर जीत से उसकी क्वार्टर फाइनल में जगह तय हो जाएगी। दूसरी तरफ डच की टीम भी उलटफेर को ध्यान में रखकर मैदान में उतरेगी और उसके निशाने पर भारतीय गेंदबाज होंगे जिन्होंने अब तक लचर प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ टाई मैच और आयरलैंड के खिलाफ पाच विकेट की संघर्षपूर्ण जीत में भारतीय गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन पर सभी का ध्यान गया और अब टीम प्रबंधन जल्द से जल्द इस कमजोरी से पार पाने की कोशिश करेगा। भारत को फिरोजशाह कोटला के धीमे विकेट पर जीत दर्ज करने में दिक्कत नहीं आनी चाहिए लेकिन टीम यहा अगले मैचों को ध्यान में रखकर अपने गेंदबाजी संयोजन पर काम करना चाहेगी। उपमहाद्वीप की पिचों पर चार गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति की अपनी सीमाएं हैं और कामचलाऊ गेंदबाजों से बाकी दस ओवर करवाना कभी महंगा भी पड़ सकता है। यदि कोई प्रमुख गेंदबाज किसी दिन नहीं चल पाया तो फिर टीम की समस्याएं बढ़ जाएंगी। आफ स्पिनर हरभजन सिंह और लेग स्पिनर पीयूष चावला की फार्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
08-03-2011, 02:56 PM | #209 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
चावला ने अभी तक निराश किया है और इस मैच में उनके स्थान पर आफ स्पिनर आर अश्विन को टीम में लिया जा सकता है। अश्विन के आने से बल्लेबाजी को भी मजबूती मिलेगी लेकिन दो आफ स्पिनर होने से गेंदबाजी में विविधता नहीं रहेगी। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी इस बात से वाकिफ हैं कि गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और खिलाड़ियों को इन विभागों पर ध्यान देना चाहिए। धौनी ने कहा, 'गेंदबाजी में सुधार हो रहा है। हमारा क्षेत्ररक्षण भी उसी तरह का है। हमारे अच्छे क्षेत्ररक्षक बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन धीमे क्षेत्ररक्षक पहले जैसे ही रहेंगे। लंबे टूर्नामेंट में सही समय पर फार्म हासिल करना महत्वपूर्ण होता है।' पीठ की चोट के कारण अब तक कोई मैच नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अब पूरी तरह फिट हैं लेकिन यदि टीम दो स्पिनरों के साथ उतरने की रणनीति पर ही चलती है तो उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है। कोटला के धीमे विकेट को देखते हुए टीम दो विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ उतर सकती है।
गेंदबाजी जहा टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है वहीं बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, और लगभग सभी बल्लेबाजों ने अपनी तरफ से अच्छा योगदान दिया है। भारत को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से फिर विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद रहेगी जिससे कि गौतम गंभीर, युवराज सिंह, विराट कोहली, धौनी और यूसुफ पठान को आगे मनमाफिक शाट खेलने में मदद मिले। दूसरी तरफ डच अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और लगता नहीं है कि वह दूधिया रोशनी में होने वाले मैच में भारत को कड़ी चुनौती दे पाएंगे। नीदरलैंड्स नागपुर में पहला मैच इंग्लैंड से छह विकेट से गंवाने के बाद कोटला में दूसरे मैच में वेस्टइंडीज से 215 रन से हार गया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने मोहाली में उसे 231 रन से रौंदा। इन करारी हार से टीम का मनोबल गिरा होगा तथा कोटला के दर्शकों के सामने दबाव में उसके लिए अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं रहेगा। इंग्लैंड के खिलाफ 119 रन बनाने वाले रेयान टेन डजटेच उसके प्रमुख बल्लेबाज हैं और भारत उनका विकेट जल्दी निकालने की कोशिश करेगा। डच कप्तान पीटर बोरेन को हालाकि विश्वास है कि उनकी टीम भारत को कड़ी चुनौती देगी। उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए वास्तविक चुनौती होगी। हमारी टीम में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। हम वास्तव में भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है।'
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
08-03-2011, 02:59 PM | #210 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
8 मार्च - आज का मुकाबला -- पकिस्तान vs न्यूजीलैंड -- पालेकेले, श्रीलंका
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
Bookmarks |
Tags |
2011, competition, cricket, cricket cup, icc, india, world cup, world cup 2011 |
|
|