15-01-2012, 02:34 PM | #2091 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
नई दिल्ली। एयर इंडिया प्रबंधन के बकाया वेतन और भत्ते की किस्तों में मार्च तक भुगतान कर दिए जाने के आश्वासन के बाद एयर इंडिया पायलटों ने अपना आंदोलन शनिवार को समाप्त कर दिया। एयर इंडिया के कुछ पायलटों के काम पर आने के बावजूद वेतन एवं भत्तों का भुगतान नहीं होने की वजह से विमान उड़ाने से मना करने के कारण शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक 52 उड़ानें रद्द करनी पड़ी। इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसियेसन (आईसीपीए) के अध्यक्ष ए.एस. भिंडर ने बताया कि समस्या का निदान कर लिया गया है। प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि बकाया वेतन एवं भत्तों का आंशिक भुगतान इस महीने की 20 तारीख तक और आंशिक भुगतान 20 फरवरी को होगा, उसके बाद पूरे बकाए का भुगतान मार्च तक कर दिया जाएगा। आईसीपीए पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइंस के पायलटों का संगठन है। भिंडर ने कहा कि पायलट अपनी ड्यूटी जल्द शुरू कर देंगे। एयर इंडिया पायलटों का एक वर्ग मध्यरात्रि से ‘वेतन नहीं काम नहीं’ आंदोलन पर चला गया था। इसकी वजह से कुल 52 उड़ानें रद्द हुई। इनमें से 44 उड़ानें दिल्ली और आठ उड़ाने मुंबई से रद्द हुई। इसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आईसीपीए के शीर्ष पदाधिकारियों अध्यक्ष भिंडर और महासचिव रिषभ कपूर की यहां एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित नंदन तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ दो दौर की बातचीत देर शाम तक हुई। उन्होंने बताया कि पायलटों का उत्पादकता से जुड़ा प्रोत्साहन (पीएलआई) और उड़ान भत्ता पिछले साल अगस्त से लंबित पड़ा है। पायलटों के कुल वेतन में उड़ान भत्ता उसका 80 प्रतिशत तक बैठता है। नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने आंदोलनकारी पायलटों के साथ सहानुभुति जताते हुए कहा कि कर्मचारियों के साथ समस्या है। उन्हें पिछले एक दो महीने से वेतन नहीं मिला है, जबकि भत्तों का पिछले कुछ महीनों से भुगतान नहीं किया गया। हम समस्या को समझ सकते हैं, लेकिन एयर इंडिया की स्थिति काफी खराब है। उसके खातों पर कल ही रोक लगा दी गई। सिंह ने कहा कि वह अगले सप्ताह ही एयर इंडिया मुद्दे पर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। अगले सप्ताह के अंत तक उम्मीद है कि हम भुगतान कर पाएंगे। मैं यह नहीं कहता हूं कि सभी भत्तों और वेतन का भुगतान हो जाएगा, लेकिन इसमें से ज्यादातर का भुगतान हो जाएगा। क्योंकि एयर इंडिया के साथ लंबी वित्तीय समस्या है। सूत्रों के अनुसार कुछ पायलटों के विमान नहीं उड़ाने की वजह से ज्यादातर एयरबस ए320 की उड़ानें रद्द हुई, जबकि टर्बो-प्रोप एटीआर, कनेडियन क्षेत्रीय जेट और बोइंग की उड़ानें आम दिनों की तरह उड़ीं। लंदन, न्यूयार्क, टोरंटो, टोकियो और शिकागो जैसी लंबी दूरी की ज्यादातर उड़ानें ने समय पर उड़ान भरीं, लेकिन काबुल, काठमांडो, मस्कट और आबू धाबी की उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-01-2012, 02:34 PM | #2092 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
एनएससीएन-आईएम और सरकार के बीच तनातनी
नई दिल्ली। नगालैंड में एनएससीएन-आईएम के शिविर में संगठन और सरकार के बीच तनातनी हो गई। यह स्थिति उस समय पैदा हुई जब संगठन ने सरकार से निजी सुरक्षा के साथ अपने अध्यक्ष इसाक चिशि स्वु के गृहनगर जाने की अनुमति मंगी थी लेकिन सरकार ने जवाब में कहा कि वह केवल सरकारी सुरक्षा में ही जा सकते हैं। एनएससीएन-आईएम के नेता वी एस अतेम ने केन्द्रीय गृहमंत्रालय को पत्र लिखकर अपने अध्यक्ष के गृहनगर जुनहेबोतो जाने की अनुमति मांगी थी। वह महत्वपूर्ण सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन सुमी होहो के निमंत्रण पर वहां जाना चाहते थे। सूत्रों ने बताया कि इसके जवाब में गृहमंत्रालय ने उग्रवादी समूह को जवाब दिया था कि नगालैंड में परिस्थितियां बहुत अच्छी नहीं हैं। वहां दो अन्य उग्रवादी संगठनों एनएससीएन के खापलांग धड़े और एनएससीएन के खोले-कितोवी के बीच चल रही दुश्मनी के कारण बड़े समूह का दौरा उचित नहीं है। अपनी जिद पर अड़े एनएससीएन-आईएम ने जोर दिया कि वह निजी हथियारबंद कैडर के साथ जुनहेबोतो जाएंगे। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार ने असम राइफल्स को कहा है कि वह इस यात्रा को रोकने के लिए रास्ते बंद कर दें। सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्रालय का कहना है कि वह एनएससीएन-आईएम के महासचिव थुइंगालेंग मुइवाह, स्वु और अन्य लोगों की सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त करने और वहां की जमीनी स्थिति का उचित जायजा लेने के बाद ही यात्रा करने की अनुमति देंगे क्योंकि इन लोगों को बहुत ज्यादा खतरा है। गृहमंत्रालय ने अन्य शर्तें भी रखी हैं जैसे एनएससीएन-आईएम प्रतिनिधिमंडल के साथ कोई सशस्त्र कैडर नहीं जाएगा, काफिले में 20 से ज्यादा गाड़ियां नहीं होंगी, यात्रा के दौरान कोई संवाददाता सम्मेलन नहीं किया जाएगा और उनके पास केवल सरकारी सुरक्षा होगी। सूत्रों ने बताया कि चूंकि जुनहेबोतो जाने के लिए सड़क मार्ग से पूर्ण सुरक्षा बंदोबस्त करना और जमीनी स्थिति का उचित जायजा लेने का काम एक रात में नहीं किया जा सकता गृहमंत्रालय ने एनएससीएन-आईएम से कहा है कि वह इंतजाम होने तक धैर्य रखें। इसी बीच केन्द्र ने नगालैंड में संघर्ष विराम निगरानी समूह से कहा है कि वह विरोधी उग्रवादी समूहों से बात करके यह सुनिश्चित करें कि दौरे के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं होने पाए। सूत्रों ने बताया कि यह कदम केवल एनएससीएन-आईएम के नेताओं की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे हैं। हमें आशा है कि वह इसे जल्दी और सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने में सरकार के साथ सहयोग करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-01-2012, 02:35 PM | #2093 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अज्ञात ने दिया 65 लाख रुपए का दान
नासिक। महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईबाबा के मंदिर में एक भक्त ने आज स्वर्ण तश्तरी और कटोरे के ढाई किलोग्राम का एक सेट चढ़ाया, जिसकी कीमत 65 लाख रुपए है। साईबाबा मंदिर न्यास ने कहा कि मुंबई का रहने वाला भक्त अज्ञात रहना चाहता था। सेट का इस्तेमाल रोजाना के प्रसाद वितरण में किया जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-01-2012, 02:37 PM | #2094 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
द्रमुक सांसद पहुंचे सरकारी समारोह में
धर्मपुरी। द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि से संकेत पाकर पार्टी के लोकसभा सदस्य गरीब लोगों के लिए नई स्वास्थ्य बीमा योजना वाले जयललिता सरकार के एक समारोह में शरीक हुए। अन्नाद्रमुक से पारंपरिक दुश्मनी तोड़ते हुए धर्मपुरी के सांसद आर. तमाराइसेल्वन आज प्रदेश के एक मंत्री की अध्यक्षता में हो रहे समारोह में शरीक हुए। करुणानिधि ने कल जयललिता द्वारा 11 जनवरी को शुरू बीमा योजना का स्वागत किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-01-2012, 02:37 PM | #2095 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
तटरक्षक बल ने किया खोज एवं बचाव अभ्यास
मुंबई। अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए तटरक्षक बलों ने शनिवार को मुंबई तट पर खोज एवं बचाव अभ्यास का प्रदर्शन किया। यह अभ्यास वर्ष में दो बार किया जाता है। तटरक्षक बल पश्चिमी रीजन की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस अभ्यास का आयोजन नेशनल मैरीटाइम सर्च एण्ड रेसक्यू बोर्ड के संरक्षण में किया गया था। इसमें तटरक्षक बल की सात नौकाएं, नौसेना का एक जहाज, दो डोर्नियर हेलीकॉप्टर और भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर शामिल थे। पहली बार ऐसा हुआ है जब अभ्यास को देखने के लिए मैरीटाइम सर्च एण्ड रेसक्यू बोर्ड के सभी सहयोगी एकत्र हुए थे। भारत के अलावा, जापान, इंडोनेशिया, श्रीलंका, मलेशिया और फिलीपीन्स समेत अन्य कई देशों के निरीक्षक भी अभ्यास देखने आए थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-01-2012, 02:38 PM | #2096 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अगले महीने सक्रिय होगी टीम अन्ना
लखनऊ। संसद में लोकपाल विधेयक पारित नहीं होने पर उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने का इरादा जाहिर करने वाले अन्ना हजारे की टीम अगले महीने के शुरू में उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जनसम्पर्क करेगी। इंडिया अगेंस्ट करप्शन की कोर समिति के सदस्य संजय सिंह ने बताया कि टीम अन्ना अगले महीने के शुरू में फैजाबाद जाकर वहां जनसभा और जनसम्पर्क के माध्यम से लोगों को साफ-सुथरी छवि के उम्मीदवारों को ही चुनने के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि इस जनसम्पर्क कार्यक्रम के आगामी तीन फरवरी को होने की सम्भावना है। इसमें अरविंद केजरीवाल, किरन बेदी, मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास समेत टीम अन्ना के सभी प्रमुख सदस्य शामिल होंगे। सिंह ने बताया कि फिलहाल फैजाबाद में टीम अन्ना के दौरे का निर्णय लिया गया है और विस्तृत कार्यक्रम बाद में तय किया जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-01-2012, 02:38 PM | #2097 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
न्यायपालिका को राजनीति और वाहवाही लूटने के लोभ से मुक्त रहना चाहिए : सीजेआई
मुंबई। प्रधान न्यायाधीश एस.एच. कपाड़िया ने कहा है कि न्यायपालिका को राजनीति और वाहवाही लूटने के लोभ से मुक्त रहना चाहिए तथा न्यायाधीशों को बहुमत के विचार की बजाय कानून के मुताबिक फैसला करना चाहिए। उन्होंने नानी पालकीवाला मेमोरियल ट्रस्ट लेक्चर की अध्यक्षता करते हुए यहां कहा कि यदि किसी समूह के पक्ष में कोई फैसला नहीं होता है तो न्यायाधीश को पलटवार का सामना करना पड़ता है। एक माहौल तैयार किया जाता है, जिसमें न्यायाधीश पर दबाव डाला जाता है। उन्होंने कनाडा के प्रधान न्यायाधीश के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि मजबूत समूह लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि न्यायपालिका राजनीति से बहुत अधिक अलग नहीं है। न्यायमूर्ति कपाड़िया ने न्यायिक उत्तरदायित्व के बारे में बात करते हुए कहा कि कानून नैतिकता से अलग नहीं है। हमारी सोच और बर्ताव में हमें बौद्धिक ईमानदारी की जरूरत को अहमियत चाहिए। जब लोग कहते हैं कि कानून में कई खामियां है, मैं इस बात से सहमत होता हूं, लेकिन समस्या तब खड़ी होती है जब हमारे न्यायाधीशों में भी खामियां सामने आने लगती हैं। उन्होंने कहा कि संसद में न्यायिक जवाबदेही विधेयक पेश होेने से कुछ न्यायाधीश परेशान हो गए, लेकिन जिनमें न्यायिक ईमानदारी है उन्हें इस तरह के विधेयकों से चिंतित नहीं होना चाहिए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-01-2012, 02:39 PM | #2098 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
राहुल गांधी का यूपी दौरा 17 से
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने प्रचार कार्यक्रम के अगले चरण में आगामी 17 जनवरी से पांच दिवसीय दौरे पर बुंदेलखण्ड क्षेत्र के विभिन्न जिलों में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने यहां बताया कि इस चरण में राहुल गांधी बुंदेलखण्ड के ललितपुर से अपनी मुहिम की शुरूआत करेंगे। उसके बाद वह झांसी में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। राहुल आगामी 21 जनवरी को सोनभद्र जिले के दुद्धी में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने की मुहिम में जुटे राहुल राज्य के अब तक 78 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं तथा बैठकों को सम्बोधित कर चुके हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-01-2012, 02:39 PM | #2099 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार से पाकिस्तान का दौरा करेगा
नई दिल्ली। संसद का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार से पाकिस्तान का चार दिवसीय दौरा करेगा, जिसका लक्ष्य व्यापार सहित दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सम्बंधों को मजबूत करना है। विभिन्न पार्टियों के सांसदों सहित 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वहां पाकिस्तानी सांसदों से चर्चा करेगा और वहां के राजनीतिक नेतृत्व से उनके मुलाकात करने की उम्मीद है। इस दौरे का कार्यक्रम एक महीने पहले का ही था, लेकिन वहां के मौजूदा राजनीतिक संकट को लेकर इस बारे में विचार किया जा रहा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-01-2012, 02:41 PM | #2100 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पांच दिवसीय जयपुर साहित्य उत्सव 20 जनवरी से
गुलजार, जावेद, निहलानी सहित नामी गिरामी हस्तियां आएंगी जयपुर। राजधानी जयपुर में आगामी 20 जनवरी से शुरू होने वाले पांच दिवसीय जयपुर साहित्य उत्सव में साहित्यकार, लेखक, कथाकार व उपन्यासकारों और फिल्म निर्माताओं समेत अनेक नामी गिरामी हस्तियां भाग लेंगी। आयोजक सूत्रों के अनुसार, जयपुर साहित्य उत्सव में गिरीश कर्नाड, के. सच्चिदानंदन, अशोक वाजपेयी, अशोक चक्रधर, प्रतिभा राय, अरविन्द कृष्ण मेहरोत्रा, ओमप्रकाश वाल्मीकि, नंदकिशोर आचार्य, सी.पी. देवल, नन्द भारद्वाज, असगर वजाहत, अतुल कनक, कुलदीप नैयर, पुरुषोत्तम अग्रवाल, गुलजार, जावेद अख्तर, प्रसून जोशी, गोविन्द निहलानी, प्रकाश झा, विशाल भारद्वाज और इला अरुण आदि प्रमुख रूप से भाग लेंगे। सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि उद्घाटन सत्र मे पुरुषोत्तम अग्रवाल और अरविन्द कृष्ण मेहरोत्रा भक्ति काव्य पर और दूसरे दिन यतीद्र मिश्र, किरन नागरकर, महेंद्र भनावत, सुमन केशरी और एच.एस. शिवप्रकाश मध्यकाल की स्वाधीन चेतना वाली दो चिंतकों मीरा बाई ओर अक्का महादेवी के जीवन पर चर्चा करेंगे। आयोजन के दौरान कबीर, दादू दयाल और मीरा के भजन भी सुनाई देंगे। साहित्य उत्सव में अर्थशास्त्री, लेखक विजय शंकर व्यास, सी.पी देवल, हरिराम मीना, रीमा हूजा ‘राजस्थान एक खोज सत्र’ में रंग रंगीलो राजस्थान की अनूठी कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत पर मंथन करेंगे। ‘हुकारे बात आछी लागे’ सत्र में राजस्थानी भाषा में संवाद ओैर कथावाचन का जो सिलसिला रहा है उस पर चर्चा होगी। जयपुर साहित्य उत्सव में ओमप्रकाश भाटिया, रामेश्वर गोदारा, श्याम जांगिड व लता शर्मा भी शिरकत करेंगी। पांच दिवसीय आयोजन में फिल्म रेशमा और शेरा से लेकर जोधा अकबर तक राजस्थान के राग रंग, इसके रेतीले टीलों, अद्भुत वास्तुकला ओैर सिनेमा लोकेशन के बारे में पुरुषोत्तम अग्रवाल, गोविंद निहलानी, इला अरुण ओैर अन्य दिग्गज अपने विचार रखेंगे। जयपुर साहित्य उत्सव में शायर गुलजार, लेखक और राजनयिक पवन वर्मा भी एक सत्र में संबोधन देंगे। ‘बदलते समय के साथ नये परिवेश में हिंदी का तालमेल किस तरह का है’ विषय पर सत्यानन्द निरूपम, नीलाभ अश्क, प्रसून जोशी और मनीषा कुलश्रेष्ठ अपने विचार रखेंगे। आयोजकों के अनुसार, आमार बांग्ला सत्र में राधा चक्रवर्ती, फकरुल आलम ओैर अनीता अग्निहोत्री साझा विरासत की छानबीन और इसकी नई प्रवृत्तियों की मालाश्री लाल के साथ पड़ताल करेंगे। एक अन्य सत्र में गुलजार, नवदीप सूरी, मदन गोपाल सिंह, मोहम्मद हनीफ और निरुपमा दत्त पंजाबी साहित्यिक परम्पराओं पर गीतों और कथाओं के माध्यम से चर्चा करेंगे। गुलजार, जावेद अख्तर और प्रसून जोशी कहानी कहने की कला के बारे में एक विशेष सत्र मे बातचीत करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|