07-01-2013, 03:38 AM | #21151 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कोच्चि। दिल्ली में हुई घिनौनी वारदात की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने कहा कि लैंगिक संवेदनशीलता और महिलाओं के सम्मान जैसे पहलुओं को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। राजू ने एक समारोह से इतर आज यहां संवाददाताओं से कहा कि इस विषय को पाठ्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह एनसीईआरटी, यूजीसी प्रमुख और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा के साथ अपने इन विचारों के बारे में चर्चा करेंगे। राजू ने कहा कि लैंगिक आधारित संवदेनशीलता और महिलाओं का सम्मान जैसे विषयों और इन मूल्यों को पाठ्यक्रम से जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यूजीसी के अध्यक्ष और मंत्रालय से कहा है कि वह शैक्षिक परिसरों में महिलाओं के खिलाफ अनुचित व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त न करें और इस सम्बंध में कड़े नियम बनाएं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 03:38 AM | #21152 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
देश में उच्चस्तरीय शिक्षा मुहैया कराने पर जोर : राजू
कोच्चि। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने आज यहां कहा कि 12 वीं पंचवर्षीय योजना में बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया कराने पर जोर दिया जाएगा। यहां एक समारोह में मंत्री ने कहा कि 12 वीं पंचवर्षीय योजना में बच्चों की शिक्षा के स्तर पर पूरा जोर दिया जाएगा। ‘हमें बच्चों को एक समान शिक्षा देने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि हम कालेजों और विश्वविद्यालयों को मान्यता लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। मान्यता को अनिवार्य बनाने के लिए हमने एक विधेयक भी संसद में पेश किया है, लेकिन किन्हीं कारणों से वह पारित नहीं हो पाया। राजू ने कहा कि उच्च शिक्षा में संकायों की 30 फीसदी कमी है और इसे दूर करना जरूरी है। संकाय के स्तर के संदर्भ में हम मानक तय करेंगे। इसके अन्य पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है। इससे अनुभव व्यापक होगा। राजू ने कहा कि देश के समक्ष कई चुनौतियां और अवसर हैं। उन्होंने कहा कि 24 साल से कम उम्र के 55 करोड़ युवाओं की आबादी देश के लिए एक अवसर ही है। ये बच्चे देश के लिए और दुनिया के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं और अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी की शिक्षा में अहम भूमिका होती है और महत्वपूर्ण बात यह है कि निजी और पेशेवर वृद्धि के लिए हम प्रौद्योगिकी का किस तरह उपयोग करते हैं। राजू ने यहां सेंट टेरेसा कॉलेज में ‘विद्याज्योति एजुकेशनल एनकरेजमेंट प्रोग्राम’ का उद्घाटन किया, जिसके तहत एर्नाकुलम जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में, पिछली एसएसएलसी परीक्षा में ‘ए प्लस’ पाने वाले छात्रों को 250 टेबलेट पीसी मुफ्त वितरित किए गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 03:40 AM | #21153 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सजा की निश्चितता से रुकते हैं अपराध
न्यायमूर्ति वेंकटचलैया ने कहा, कठोर सजा जरूरी नहीं बेंगलूर। भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एम. एन. वेंकटचलैया ने कहा है कि अपराध को रोकने में सजा की कठोरता नहीं, बल्कि उसकी निश्चितता मददगार होती है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष और फिलहाल ‘फाउंडेशन आफ रीस्टोरेशन आफ नेशनल वेल्यूज’ के सलाहकार बोर्ड में कार्यरत न्यायमूर्ति वेंकटचलैया ने कहा कि कठोरतम सजा मौत की सजा या उम्रकैद हो सकती है, लेकिन अपराधियों में नैतिक भय पैदा करने में और अपराध रोकने में कठोरतम सजा नहीं, बल्कि सजा का निश्चित काम करेगा। उन्होंने आज महिलाओं के खिलाफ अपराध विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि छूट की भावना के कारण छेड़छाड़ करने वाला अपराधी दुष्कर्म की वारदात तक पहुंच जाता है। न्यायमूर्ति वेंकटचलैया ने इस तरह के मामलों में तेजी से मुकदमा चलाने के लिए देशभर में फास्ट ट्रैक अदालतों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनएचआरसी में उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की 60 हजार शिकायतों की पड़ताल की थी। वेंकटचलैया ने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस जांच ‘न सिर्फ पूरी तरह ईमानदारी से, बल्कि उच्चाधिकारियों की कड़ी निगरानी में होनी चाहिए। इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी शीर्ष इकाइयों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण से सकारात्मकता आएगी। हाल में दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के परिप्रेक्ष्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था की असफलता है। यह सभी क्षेत्रों में सरकार की विफलता है, यह न्यायपालिका की विफलता है। न्यायमूर्ति वेंकटचलैया ने कहा कि दिल्ली में व्यापक विरोध प्रदर्शन सामूहिक दुष्कर्म की सिर्फ एक घटना के खिलाफ नहीं अभिव्यक्ति, बल्कि निराशा की पराकाष्ठा से टूटा हुआ धैर्य है। ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में 10 में से एक महिला दुष्कर्म सहित यौन उत्पीड़न की शिकार है। यह पाया गया कि 24 से 60 साल की उम्र के बीच की महिलाओं के लिए खतरा सबसे ज्यादा है। अजनबियों द्वारा किए जाने वाले इस तरह के अपराधों का प्रतिशत केवल आठ है। शेष मामलों में चिर परिचित शामिल होते हैं। यह उल्लेख करते हुए कि पुलिस द्वारा की जाने वाली 73 प्रतिशत गिरफ्तारियां ‘अनुचित’ होती हैं, पूर्व प्रधान न्यायाधीश ने जोर दिया कि पुलिस थानों में सुधार किया जाना चाहिए और सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कानून के प्रत्येक उल्लंघन को उसकी तार्किक परिणति तक पहुंचाया जाए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 03:43 AM | #21154 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बलात्कार की जगह ‘यौन उत्पीड़न’ शब्द का इस्तेमाल हो : पांडा
भुबनेश्वर। न्यायिक, पुलिस और विधायिका के कानूनों में फेरबदल को लेकर वरिष्ठ बीजद संसद सदस्य बैजयंत पांडा ने कहा कि न्यायमूर्ति वर्मा समिति को सुझाव दिया कि बलात्कार सहित सभी प्रकार के यौनाचार के लिए ‘यौन उत्पीड़न’ शब्द का इस्तेमाल किया जाए। ओडिशा के केंद्रपाड़ा से लोकसभा सदस्य पांडा ने एक पत्र लिखकर न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा से कहा है कि बलात्कार के बजाय 'यौन उत्पीड़न' शब्द के प्रयोग से सभी रूपों में किए गए यौनाचार को सजा मिल सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हर महिला के अधिकारों का सम्मान करते हुए पति द्वारा की गई जबरदस्ती को दुष्कर्म की श्रेणी से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 03:44 AM | #21155 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दिल्ली कांड: सरकारी गवाह बनना चाहते हैं दो आरोपी
नई दिल्ली। सजा से बचने की जोरदार कवायद के तहत दिल्ली में पिछले दिनों सामने आए सामूहिक दुष्कर्म के छह में से दो आरोपियों ने आज एक अदालत में कहा कि वे सरकारी गवाह बनना चाहते हैं, जबकि दो अन्य ने कानूनी मदद की गुहार लगाई। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ज्योति क्लेर के सामने पेश किए गए चार आरोपियों में से पवन गुप्ता और विनय शर्मा नाम के दो आरोपियों ने सरकारी वकील की मदद लेने से इन्कार कर दिया और लड़की से सामूहिक दुष्कर्म एवं बाद में उसकी हत्या के मामले में गवाह बनने की ख्वाहिश जाहिर की। पवन और विनय के अलावा राम सिंह और उसके भाई मुकेश को भी अदालत के सामने पेश किया गया, जिसने अपने बचाव के लिए सरकारी वकील की मदद मांगी। कानूनी जानकारों का मानना है कि कोई आरोपी सजा से बचने की कवायद के तहत सामूहिक बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध के मामले में सरकारी गवाह बनने की उम्मीद नहीं कर सकता। जानकार बताते हैं कि जिन मामलों में जांच अधिकारियों के लिए सबूत जुटाना मुश्किल होता है, उनमें वे किसी आरोपी से सरकारी गवाह बनने को कह सकते हैं और इसके एवज में आरोपी को मामूली सजा मिलती है या सजा दी ही नहीं जाती। इस बीच, मजिस्ट्रेट ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ा दी और कहा कि जारी किए गए पेशी के मुताबिक वे सात जनवरी को संबंधित अदालत के सामने पेश हों। गौरतलब है कि तीन जनवरी को आरोपियों के खिलाफ दायर आरोप-पत्र का संज्ञान लेने के बाद पेशी वारंट जारी किया गया था। अपने आदेश में मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी आरोपियों को बताया गया है कि यदि उनके पास कोई वकील नहीं है, तो वे इस मुकदमे में सरकारी वकील की मदद ले सकते हैं। आरोपी पवन और विनय ने सरकारी वकील की मदद लेने से इन्कार कर कहा है कि वे सरकार की तरफ से गवाही देना चाहते हैं। अदालत ने कहा कि आरोपी राम और मुकेश ने किसी वकील की मदद नहीं ली है, लिहाजा वे सरकारी वकील की मदद लेना चाहते हैं। उन्हें सरकारी वकील मुहैया कराया जाए। सभी चार आरोपियों को सात जनवरी को सम्बंधित अदालत के सामने पेश होने का आदेश दिया जाता है। मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी पवन और विनय को निर्देश दिया गया है कि सरकारी गवाह बनने के लिए वे सम्बंधित अदालत में उचित आवेदन दायर करें। इस मामले में गिरफ्तार पांचवें आरोपी अक्षय ठाकुर को कल अदालत के सामने पेश किया जाएगा। वह फिलहाल नौ जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में है। मामले का छठा आरोपी एक नाबालिग है, जिसके मुकदमे पर किशोर न्याय बोर्ड सुनवाई करेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 03:45 AM | #21156 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अफगानिस्तान ने हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ा
काबुल। अफगानिस्तान में 11 वर्षों तक चले युद्ध के बाद पुनर्निमाण की पहली झलक हिरासत में लिए गए संदिग्ध अफगान उग्रवादियों की रिहाई से मिल रही है । राजधानी काबुल के पूर्व में धूल भरी सड़कों पर बने देश के सबसे बड़े कारा से करीब 80 लोगों को शुक्रवार को जेल के भीतर आयोजित समारोह ‘पुल-ए-चरखी’ के बाद रिहा किया गया । रिहाई के बाद आंखों में आंसू लिए और रुंधे गले से सभी लोग बाहर इंतजार कर रहे अपने रिश्तेदारों और चाहने वालों से मिले । इनमें से ज्यादातर लोगों को तालिबान उग्रवादियों के खिलाफ चल रहे अभियानों के दौरान अमेरिकी नेतृत्व वाले विदेशी सेना ने हिरासत में लिया गया था । अफगानिस्तान को सौंपने से पहले इन सभी को अंतर्राष्ट्रीय बल के बाग्राम स्थित एयर बेस में रखा गया था । अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने जोर दिया है कि वर्ष 2014 के अंत में विदेशी सेनाओं के वापस लौटने से पहले सभी कैदियों-बंदियों को उसे सौंप दिया जाए । करजई इस सप्ताह वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भेंट करेंगे। अपनी पहचान जाहिर करने को अनिच्छुक करीब 30 वर्ष उम्र वाले एक कैदी ने रिहाई के बाद कहा कि मैंने करीब 20 महीने जेल में गुजारे हैं । मुझे कंधार से हिरासत में लिया गया था । मुझे नहीं पता कि मेरी गिरफ्तारी की वजह क्या है, लेकिन मुझे विदेशी सैनिकों ने गिरफ्तार किया था । उन्होंने कहा कि जिन्हें रिहा किया गया है उनमें से कोई भी अपराधी नहीं है । मुझ पर तालिबान होने का आरोप लगा था लेकिन मैं निर्दोष हूं । रिहा होने वाले कई लोगों का कहना है कि उनके साथ सामान्य व्यवहार हुआ जबकि कई लोगों ने आरोप लगाया है कि अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 03:45 AM | #21157 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तीन साल बाद फिर लागू हुआ था मृत्युदंड का प्रावधान
तिरुवनंतपुरम। भारत में मौत की सजा हो या नहीं, इसको लेकर बहस बदस्तूर जारी है लेकिन केरल में एक स्थान ऐसा भी है जहां देश की आजादी से पहले मृत्युदंड के प्रावधान को खत्म कर दिया गया था। त्रावणकोर रियासत में फांसी की सजा को खत्म कर दिया गया था, लेकिन 1947 में आजादी के साथ यह व्यवस्था अतीत के आगोश में हमेशा के लिए सो गई। यह राज्य स्वतंत्र भारत का केरल प्रांत बना। त्रावणकोर अपने शासक चितिरा तिरूनल बलराम वर्मा के समय में एक ‘प्रगतिशील राष्ट्र’ था जिसने फांसी की सजा के प्रावधान को खत्म किया था। उस वक्त त्रावणकोर राज्य में मौजूदा समय के दक्षिणी केरल के अधिकांश जिले आते थे। दुनिया का शायद यह पहला स्थान है जहां फांसी का प्रावधान एक बार खत्म किए जाने के बाद फिर से अमल में आ गया। अभिलेखीय समाग्री के अनुसार चितिरा तिरूनल ने 11 नवंबर, 1944 को अपने राज्य में मौत की सजा पर रोक लगा दी थी। इससे पहले वह मंदिरों में सभी जातियों के लोगों को प्रवेश की अनुमति देकर एक बड़ा प्रगतिशील कदम उठा चुके थे। इतिहासकारों के अनुसार, त्रावणकोर के दीवान (प्रधान मंत्री) सी पी रामास्वामी अय्यर ने चितिरा तिरूनल को मौत की सजा पर रोक के लिए प्रेरित किया था और अपनी बात के पक्ष में यूरोपीय देशों जैसे नीदरलैंड, डेनमार्क, नार्वे, स्वीडन तथा स्विटजरलैंड और अमेरिका के कई प्रांतों का उदाहरण भी दिया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 03:45 AM | #21158 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मंगल मिशन में कमी, कम वजन के होंगे प्रायोगिक पेलोड
कोलकाता। भारत की मंगल ग्रह पर खोज की कोशिश में कमी आएगी क्योंकि पहले से तय 25 किलोग्राम की बजाय अब यह मिशन करीब 15 किलोग्राम के प्रायोगिक पेलोड के साथ उड़ान भरेगा। मंगल ग्रह की परिक्रमा से जुड़ा मिशल इसी साल अक्टूबर के मध्य में शुरू होगा। यह अपने साथ 14.49 किलोग्राम वजन के पांच प्रयोगात्मक पेलोड ले जाएगा। मंगल ग्रह के लिए तैयार मीथेन सेंसर छह मिनट के भीतर लाल ग्रह का पूरा स्कैन करने में सक्षम होगा। इसका वजन 3.59 किलोग्राम होगा। 100वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के दौरान इसका प्रदर्शन किया गया था। मंगल से जुड़े पहले मिशन ने इस ग्रह के वातारण में मीथेन की पहचान की थी, लेकिन इस खोज की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मंगल ग्रह के इस मिशन से भारत विशेष क्लब में शामिल हो जाएगा। इस क्लब में अमेरिका, रूस, यूरोप, चीन और जापान शामिल हैं। यह देश इसी तरह के मिशन को सफतापूर्वक अंजाम दे चुके हैं। दूसरा पेलोड- थर्मल इन्फ्रारेड है। इसका वजन चार किलोग्राम है जिसका इस्तेमाल मंगल के सतही क्षेत्र का मापन करने में किया जाएगा। मंगल रंगीन कैमरे का वजन 1.4 किलोग्राम, जबकि लाइमैन-अल्फा फोटोमीटर का वजन 1.5 किलोग्राम है। मंगल ग्रह के वायुमंडल का अध्ययन करने वाले ‘मार्स एक्जोसफेरिक न्यूट्रल कम्पोजिशन एनेलाइजर’ का वजन करीब चार किलो है। इस पूरे अभियान में सभी पेलोड का कुल वजन 14.49 किलो रहेगा। मंगल का चक्कर लगाने वाला उपग्रह तीन दिन में मंगल के पास से एक बार गुजरेगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस को दिए अपने भाषण में भी मंगल अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान पर इन दिनों जोर शोर से काम चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इसके उपकरणों को मार्च तक इसरो को सौंप दिया जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 03:46 AM | #21159 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कोलोरेडो में पुलिस की गोलीबारी में चार लोगों की मौत
औरोरा (कोलोरेडो)। अमेरिकी देश कोलोरेडो के औरोरा में कल बंधक बनाए जाने के घटनाक्रम के दौरान पुलिस की गोलीबारी में एक बंदूकधारी सहित चार लोगों की मौत हो गई। कुसा टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक औरोरा शहर स्थित एक मकान में एक बंदूकधारी ने वहां रहने वाले लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें से एक व्यक्ति किसी तरह वहां से बच निकलने में सफल रहा और उसने पुलिस अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। पुलिस प्रवक्ता केसिडी कार्लसन ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूकधारी को समझाने का प्रयास किया। कम से कम छह घंटे के प्रयास के बाद पुलिस ने अश्रुगैस का प्रयोग किया और मकान में प्रवेश कर गई। इसी दौरान मकान की दूसरी मंजिल पर मोर्चा जमाए बंदूकधारी ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई । बाद में जब पुलिस ने मकान के भीतरी हिस्से में प्रवेश किया तो बंदूकधारी का शव पड़ा देखा। भीतर जाने पर वहां तीन और लोगों के शव पाए गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 03:46 AM | #21160 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तस्मानिया के जंगलों में आग लगी, कई लोगों के हताहत होने की आशंका
सिडनी। आस्ट्रेलियाई द्वीप तस्मानिया के जंगलों में लगी आग के कारण 100 से अधिक घर जल गए जबकि कई लोग लापता हैं। आग के कारण हजारों लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से हटना पड़ा है और कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। तस्मानिया पुलिस आयुक्त स्काट टिलयार्ड ने बताया कि अधिकारी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आग के कारण दर्जनों घर जल गए। उन्होंने कहा कि संभव है कि आग के कारण लोगों की मौत हुई हो। उन्होंने हालांकि कहा कि अभी तक मौत की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि करीब तीन हजार लोगों को वहां से सुरक्षित हटाया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|